*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अंत्योदय परिवारों से संबंधित बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के निपटान के लिए हरियाणा सरकार ने शुरू की एक विशेष योजना

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत वे सभी अंत्योदय परिवार पात्र होंगे, जिनकी पीपीपी डाटा के अनुसार सत्यापित आय प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक है, बिजली का कनैक्शन चालू है या कटा हुआ है तथा पिछले 12 महीने की बिजली की औसत मासिक खपत 150 यूनिट तक है या थी तथा दो या दो से अधिक बिलिंग चक्र का बिजली का बिल न भरा हो।      
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत प्रार्थी को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा जो कि अधिकतम 3600 रुपये होगी। प्रार्थी यह राशि एकमुश्त या ब्याज रहित 6 किश्तों में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि कटे हुए कनैक्शनों की स्थिति में अगर कनैक्शन 6 महीने के अंदर-अंदर कटा है तो यह कनैक्शन पूरी राशि के भुगतान या पहली किश्त के भुगतान पर जोड़ दिया जाएगा। अगर कनैक्शन को कटे हुए 6 महीने से ज्यादा हो गए हों तो यह नया कनैक्शन माना जाएगा और इस कनैक्शन को केवल अग्रिम खपत राशि जमा करवाने पर पुनः जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विवादित बिलों की अवस्था में पात्र अंत्योदय परिवारों को विवादित राशि का 25 प्रतिशत या 3600 रुपये में से जो भी कम होगा, उसका भुगतान करना होगा। इसके अलावा, बिजली चोरी के मामले जो कि इस योजना से पहले के हैं वे भी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं, बशर्ते कि वे 100 प्रतिशत कंपाउंडिंग राशि एकमुश्त और जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत या 3600 रुपये में से जो भी कम होगा उसका भुगतान कर सकते हैं। यह योजना तब तक वैध रहेगी जब तक विभाग द्वारा वापिस नहीं ली जाएगी। उन्होंने पात्र परिवारों से अनुरोध करते हुये कहा कि वे सरकार की इस अद्वितीय योजना का लाभ उठाकर मुख्य धारा में शामिल हों।

https://propertyliquid.com