प्ंाचकूला 20 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर किसी प्रकार के बड़े स्तर के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस सूर्यग्रहण के दौरान लोगों को कुरुक्षेत्र में ना आने की अपील की जा रही है। सूर्यग्रहण के दौरान लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर 21 जून को सायं 6 बजे तक कफ्र्यू लगाया गया है। इसके साथ नाकाबंदी की गई है। इसलिए लोगों को अपने घर पर रहकर ही पूजा पाठ करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस सूर्यग्रहण के अवसर पर किसी भी जिले से लोग कुरूक्षेत्र न पहंुचे इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा जिलों के सरपंचों के माध्यम से भी लोगों को अपने-अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूर्यग्रहरण का लाईव प्रसारण कई चैनलों के माध्यम से लोगों तक पहंुचाया जाएगा। इसलिए जिला के लोगों से अनुरोध है कि वे सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरूक्षेत्र न जाएं और अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें।
Related Posts
Add A Comment
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.
© 2025 News 7 World. Hosted at Server Plugs.
