Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिरसा 21 नवम्बर।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

युवा समाज के बीच में रहकर दूसरों की सेवा कर रख सकते हैं मानवता को बरकरार : डा. विजय कायत


               भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा गुरूवार को नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कायत ने किया।


                   कुलपति प्रो. विजय कायत ने रैडक्रॉस के जन्मदाता ‘सर जीन् हैनरी ड्यूनाÓ को माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित काउंसलरों तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का निर्माता युवा वर्ग ही है तथा युवा वर्ग को तराशने के लिए इस शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है तथा युवा समाज के बीच में रहकर दूसरों की सेवा कर इस मानवता को बरकरार रखते हुए अपनी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। युवा वर्ग इस शिविर के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करके अपना कर्तव्य निर्वहन करके एक अच्छे स्वयंसेवी की भूमिका निभाएं।


                   यूथ रैडक्रॉस विंग के युवा समन्वयक डा. विष्णु भगवान ने शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, सेवा व मित्रता को परस्पर बढ़ावा देना है जिससे युवा वर्ग प्रेरित होकर अपने गांव, कस्बे, शहर को साफ सुथरा रखकर एक अच्छे स्वयंसेवी का फर्ज निभा सकता है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस पंाच दिवसीय शिविर में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आदि आयोजित करवाई जाएंगी तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए हैल्थ चैकअप शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभागियों को रैडक्रॉस के इतिहास के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


                   जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि ‘यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविरÓ 21 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जिला सिरसा के 16 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर उपस्थित हुए। शिविर का मंच संचालन नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सिरसा के सहायक प्रोफैसर संदीप शर्मा ने किया।


                   इस अवसर पर सिरसा एजुकेशन सोसायटी सिरसा के प्रधान अरविंद बांसल, सचिव नौरंग सिंह एडवोकेट, सिरसा एजुकेशन सोंसायटी के सदस्य सुरेश गोयल व ठाकुर रघुबीर सिंह नैशनल कॉलज ऑफ एजुकेशन, सिरसा की प्रिंसीपल पूनम मिगलानी, रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, सहायक पवन कुमार व राहुल अरोड़ा भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

पंचकूला, 29 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-3 पंचकूला में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञ भाग ले रहे है। सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेगा।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाॅल के मुताबिक योगासनो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग न केवल भारत बल्कि विश्व की सबसे प्राचीन शारीरिक अभ्यास प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भौतिकवाद की दौड़ में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है, ऐसे समय में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शारीरिक शिक्षा से जुड़े अध्यापकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से योगाभ्यास के साथ जोड़ सके। 

शिविर में प्रतिभागियों को शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, बज्रासन, शशकासन, उत्तांमंडकूासन, भुजांगासन, शलभासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी और प्रणायाम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा योग विशेषज्ञों ने योग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुष विभाग के डाॅ0 नरेश सैनी, डाॅ0 अजय कुमार, रितु मितल, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि सत्यपाल, शिक्षा विभाग के रघुबीर, रमेशचंद्र, भगतसिंह मोर, ओमप्रकाश, देवेंद्र, राजेंद्र, सुशीला, सुनीता, सरेंद्र शिव चरण, अनिता, डाॅ0 शमशेर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्ंाचकूला 27 मई।  

जिला रैडक्रास सोसायटी के श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र की ओर से रायपुर रानी में प्राथमिक जांच सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रास के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी ने इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को विशेषकर गर्मी के मौसम में होने वाले संक्रमण एवं रोगों के प्राथमिक उपचार के बारे में अवगत करवाया।

प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने गर्मी के मौसम में बच्चों को नकसीर चलना, हाथ व पैर में चोट लगना, पट्टी बांधना, सांप के काटने का उपचार करना, आग लगने व एलपीजी सिलेण्डर में आग लगने से बचाव बारे जानकारी दी। इसके अलावा बेहोश आदमी को कृत्रिम स्वांस देने तथा मिर्गी के दौरे में उपचार एवं हृदय घात होने पर छाती पर प्रेशर करने संबधी विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

केन्द्र की सहायक श्रीमती सीमा ने रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।