कुमार शानू की वीडियो अल्बम दिल नशीन का टीजर लांच 15 फरवरी को
हिमाचल की हसीन वादियों में पिछले कुछ दिनों से भारत के हरमन प्यारे गायक कुमार शानू की वीडियो एल्बम दिल नशीन की शूटिंग ,शिमला, नालदेहरा, कुफरी में चल रही है , बॉलीवुड /पालीवुड के जाने माने डायरेक्टर बाबी बाजवा के निर्देशन में इस रोमांटिक एल्बम की सारी टीम यही डेरा डाले है , गौरतलब है कि काश्मीर की वादियों के साथ साथ हिमाचल की हसीन वादियाँ भी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई हैं ,व सारा कार्तिक स्टारर लव आजकल 2 किन्नौर की हसीन वादियों में ही शूट हुई थी , 15 फरवरी को दिल नशीन की पूरी कास्ट ,वरदान फिल्म्स के रूबरू कार्यक्रम के तहत शूटिंग के एक्सपेरिएंस शेयर करेगी व दिल नशीन का टीजर लांच करेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!