Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सीएम विंडो पैंडेंसी को जल्द से जल्द क्लीयर करें विभाग : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 12 दिसंबर।

सीएम विंडो पैंडेंसी को जल्द से जल्द क्लीयर करें विभाग : आयुक्त विनय सिंह

आयुक्त विनय सिंह ने पीएम विंडो, सीएम विंडो व मेरी फसल मेरा ब्यौरा की कि समीक्षा


            पीएम विंडो व सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, वो अगले दस दिनों में इसे पूरा करें। किसी भी प्रकार की कोताही का खामियाजा स्वयंं अधिकारी को उठाना पड़ सकता है, इसलिए पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।


                ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में आयुक्त विनय सिंह ने पीएम विंडो, सीएम विंडो व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा की प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


आयुक्त ने सबसे पहले पीएम विंडो व सीएम विंडो पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि इन पर आई शिकायतों का निपटान आशा के अनुरूप नहीं हो रहा है, जिस कारण सिरसा जिला की रैंकिंग में पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पूरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।


                उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत ई-खरीद पोर्टल पर किसानों की फसल के पंजीकरण का कार्य 31 दिसंबर 2019 तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों को ही भविष्य में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना का लाभ मिलेगा। जो किसान समय रहते ई-खरीद पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नही करवाएंगे, उन्हें योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के बारे में जागरूक करने के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित की जाए और शैड्यूल बना कर गांव स्तर पर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस कार्य में संबंधित गांव के नंबरदार, ग्राम सचिव व पटवारी की जिम्मेवारी तय की जाए। साथ ही किसानों को इस पोर्टल पर अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के लिए प्रेरित करें ताकि फसल बिकवाली के समय उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े।


इस बैठक में तहसीलदार मदनलाल, बीडीपीओ ओढां बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद राजेश कुमार, बीडीपीओ डबवाली सोमवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा,

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह


             हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने को लेकर जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर कार्य करें और आज के बाद जिला में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए।  आगजनी घटना पर पूरी तरह अंकुश के लिए कृषि, अन्य अधिकारी भी पैनी निगाहे रखें


                 मंडल आयुक्त विनय सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पराली पर आगजनी की घटनाओं पर कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करें और एफ आई आर दर्ज करने के बाद गंभीरता से कार्यवाही करें। ताकि दूसरें लोगों को भी सबक मिलें व भविष्य में पराली जलाने की घटनाएं न हो। इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरुक करें और किसानों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताना सुनिश्चित करेें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी आज से ही गांव में सरपंच, पूर्व सरपंच या मौजिज लोगों को बुलाकर बैठक करें और पराली को आग लगाने की घटना उपरांत उसके गम्भीर परिणामों के बारे में अवगत कराएं।

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि पुलिस अधिकारी पराली जलाने वाले के खिलाफ गंभीरता व सख्त कार्रवाई करें ताकि दूसरे लोगों को भी इसकी गंभीरता का अहसास हो। सिरसा जिला में भविष्य में पराली आगजनी की घटनाएं न हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे, इसके लिए ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से दूषित हो रहे पर्यावरण को लेकर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय पूरी तरह गंभीर है, इसलिए किसी तरह की नरमी व लापरवाही न बरतें। कृषि विभाग किसानों को पराली प्रबंधन के लिए स्ट्रा बेलर उपलब्ध करवाएं और उन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बारीकी से समझाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में आगजनी के घटनाओं के मद्देनजर अबतक 46 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 4 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिला में पराली प्रबंधन के लिए इस समय 50 बेलर लगे हुए हैं।


                 इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीएसपी राजेश कुमार, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, कृषि विभाग से क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी सुखदेव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

19 अगस्त तक सम्पन्न करें फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 8 अगस्त।


                     फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के तहत मतदाता सूचि ऑब्जर्वर एवं आयुक्त विनय सिंह ने स्थानीय उपायुक्त कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, कानूनगो व बीएलओ की बैठक ली और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।


                       आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है अथवा किसी अन्य स्थान पर विवाह हो गया है तो उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से काटें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। नए वोट बनाने के लिए फार्म नम्बर 6, वोट कटवाने के लिए फार्म नम्बर 7, मतदाता पहचान पत्र की शुद्घि के लिए फार्म नम्बर 8 भरवाएं। उन्होंने कहा कि एक ही शहर में निवास स्थान पता बदलवाने के लिए फार्म नम्बर 8ए भरवाएं। बैठक में आयुक्त ने बीएलओ द्वारा प्राप्त फार्मों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आगामी 19 अगस्त तक सम्पन्न करें।

For Sale


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मतदाता सूचियों से नाम काटने से पूर्व मतदाताओं की सूचियां समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई गई ताकि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई शंका है तो वह अपना दावा प्रस्तुत कर सके। उन्होंने निर्देश दिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समयसीमा में सम्पन्न करने के निर्देश दिए। 


                       इस बैठक में एसडीएम सिरसा शालिनी चेतल, ईओ एमसी अमन ढांढा, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र प्रशाद, तहसीलदार चुनाव राम निवास, चुनाव कानूनगो हवा सिंह सहित बीएलओ मौजूद थे।

Watch This Video Till End….