Posts

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

अब तक जिला की मंडियों में हुई एक लाख 23 हजार 884 मीट्रिक टन गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 अप्रैल।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर एक लाख 23 हजार 884 मीट्रिक टक गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाजमंडी में 22 हजार 130 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 19 हजार 580 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में आठ हजार 795 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में सात हजार 455 मीट्रिक टन, डिंग में छह हजार 748 मीट्रिक टन, कालांवाली में पांच हजार 712 मीट्रिक टन तथा नाथूसरी चोपटा में पांच हजार 529 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी फसल की आवक जारी है।

https://propertyliquid.com


            उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में 6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं और इस बारे अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को गेंहू बेचने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ उठान कार्य भी साथ-साथ होना चाहिए और किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें व मुंह पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क जरूर लगाएं : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 15 अप्रैल।

-मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता संक्रमण से बचाव के अचूक उपाय

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले बढ रहे हैं, ऐसे में नागरिकों को कोरोना को लेकर सजग व सतर्क होना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क प्रमुख उपाय है। सभी नागरिक मॉस्क का प्रयोग अवश्यक करें, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।


उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आमजन प्रशासन का सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण में क्षेत्रवासी अपनी भागीदारी निभाएं।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें। संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता(बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही है। पात्र व्यक्ति वैक्सीन स्वयं भी लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। 

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

टैस्टिंग व वैक्सीनेशन कार्य में लाएं तेजी, कोरोना से बचाव नियमों की अनुपालना करवाना करें सुनिश्चित: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 अप्रैल।


            कोविड-19 के फैलाव पर पूर्ण रोक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्ेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों व संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफें्रस में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला में कोरोना की स्थिति बारे मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और संक्रमण फैलाव पर रोक को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों व तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। वीसी में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डीएसपी संजय बिश्रोई, आर्यन चौधरी, जगत सिंह, धर्मवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण आदि उपस्थित थे।

For Detailed News-


            मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है। जीवन चक्र भी चलता रहे और कोरोना से लड़ाई के साथ-साथ उस पर अंकुश भी लगे, इसके लिए सभी विभाग गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। इसके अलावा पुख्ता तैयारियों के साथ कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करवाएं और नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाते हुए टैस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन के कार्यों में भी तेजी लाई जाए। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाए और कोरोना बचाव उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर पूरी तरह से अंकुश लग सके।


            वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फिलहाल लॉकडाऊन की कोई योजना नहीं है। आम नागरिक मास्क व सैनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करते रहें और संक्रमण से खुद को बचाएं तथा नाइट कर्फ्यू की पालना सख्ती से की जाए। इसके साथ-साथ मेडिकल स्टोर पर निगरानी की जाए और यह भी ध्यान दें कि अनावश्यक दवाई या मास्क आदि का स्टॉक न किया जाए।

https://propertyliquid.com


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। अभी तक जिला में एक लाख 46 हजार 635 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 43 (32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ आमजन को मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 से बचाव नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाने के दृष्टिगत उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं, जिसमें डीएसपी व मेडिकल ऑफिसर को भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ये टीमें लगातार कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण के साथ-साथ आमजन को कोविड के नियमों की पालना व मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सार्वजनिक स्थानों, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस आदि स्थानों पर कोविड के नियमों की गंभीरता से अनुपालना हो। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए 20 वेंटिलेटर व 394 बैड उपलब्ध है। प्रतिदिन 1100 व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही है। जिला में कुल 724 कोरोना संक्रमित हैं जिनमें 54 कोरोना संक्रमितों का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है, शेष कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।


            उपायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि गठित कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए नियमित रूप से शहर व गांवों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखें और जो भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ निर्धारित नियमों के तहत उचित कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क वालों पर विशेष तौर पर नजर रखते हुए उनके चालान किएं जाएं। उन्होंने मॉल, सिनेमा, फैक्ट्री, कारखानें, मैरिज पैलेस, सार्वजनिक स्थलों के संचालकों से अपील की है कि वो एसओपी की गाइडलाइन की अनुपालना अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने गठित कमेटी को भी निर्देश दिए कि वे उक्त स्थानों पर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

नाइट कर्फ्यू नियमों की दृढ़ता से की जाए अनुपालना, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 अप्रैल।

For Detailed News-


               उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए केसों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आगामी आदेशों तक प्रतिदिन रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ‘नाइट-कर्फ्यू लागू किया है। नाइट-कर्फ्यू में लोगों की गैर-आवश्यक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। आमजन सडक़ या किसी सार्वजनिक स्थान पर अनावश्यक रूप से न तो घर के बाहर पैदल और न ही गाड़ी से घुम सकते। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि नाइट कर्फ्यू नियमों की दृढता से अनुपालना की जाए। दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


                उन्होंने बताया कि नाइट कफ्र्यू के दौरान लोगों की परेशानियों को समझते हुए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है। जिन लोगों के लिए छूट का प्रावधान किया गया है उनमें कानून और व्यवस्था/आपात स्थिति तथा नगरपालिका सेवाओं/ड्यूटी में कार्यरत कार्यकारी-मजिस्ट्रेट, पुलिस कर्मियों, वर्दी में सेना/सीएपीएफ बल के जवान, स्वास्थ्य, बिजली, अग्निशमन विभाग, मान्यता प्राप्त पत्रकार और कोविड-19 से संबंधित कार्यों के लिए लगाई गई सरकारी मशीनरी से जुड़े लोग शामिल हैं। इन सभी को पहचान-पत्र रखना होगा। उन्होंने बताया कि ऑथोराइज़्ड अधिकारी द्वारा दिए गए स्पेशल कफ्यऱ्ू-पास वाले लोगों को भी आवागमन में छूट रहेगी।

https://propertyliquid.com


                उपायुक्त ने बताया कि आवश्यक और गैर आवश्यक वस्तुओं के अंतर-राज्य और राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन इस दौरान सभी वाहन चालकों को अपना मूल व गंतव्य स्थान बताने और सत्यापन करवाने के बाद ही अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, दवाई की दुकानें और ए.टी.एम. खुला रहने की अनुमति रहेगी। गर्भवती महिलाओं और रोगियों को चिकित्सा/स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए भी आने-जाने की अनुमति होगी। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट जाने या वहां से लौटने वाले यात्रियों को भी आवागमन की अनुमति होगी।


                उन्होंने पुलिस व सभी एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू के तहत जारी आदेशों की दृढता से अनुपालना करवाना सुनिश्चित करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी यदि आदेशों की उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा,14 अप्रैल।

For Detailed News-


बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय अंबेडकर चौक पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी जयंती के अवसर पर बाबा साहेब को माल्यार्पण कर नमन भी किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम गौरव गुप्ता, तहसीलदार गुरदेव सिंह, जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, मेघवाल सभा के प्रधान रामनारायण, रामकुमार मेघवाल, बलराज चालिया, कैलाश चंद्र, सुभाष मेहरा, अजय पातलान, भूषण बरोड़, मांगे राम माढिया, पंकज चौहान, सतपाल छपरवाल, धर्मपाल बटीर, वकील चंद पिलानिया आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने तथा आमजन के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने समाज सुधार तथा संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर हम सबको एकजुटता के साथ समाज को सुदृढ बनाने का संकल्प लेना चाहिए। डा. भीरामव की शिक्षाएं सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय हैं, जिन्हें युवाओं को अपने जीवन में धारण करते हुए देश व समाजहित में योगदान देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर लोगों के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य किया, जोकि हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत्र है। डा. भीमराव अंबेडकर का शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का नारा व्यक्ति को आगे बढने के लिए जीवन प्रयंत प्रेरित करता रहेगा  और इन शब्दों से ही हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। आज के दिन हम सब प्रण लें और डा. भीमराव के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाजहित में कार्य करें। बाबा साहेब ने भारत का संविधान लिखकर अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि सभी को बाबा साहेब के जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लेना चाहिए।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी सरकार की जनहितैषी सोच का परिचायक : कृष्ण बेदी

सिरसा, 13 अप्रैल।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेक ऐेतिहासिक निर्णय ले रही है, जिसका सीधा लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढौतरी करने का फैसला भी प्रदेश सरकार की जनहितैषी सोच को दर्शाता है।


कृष्ण बेदी मंगलवार को स्थानीय रैस्ट हाऊस में सफाई-कर्मचारियों के साथ मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, सदस्य चंद्र प्रकाश भी उपस्थित रहे। इसके अलावा इस दौरान जिला अध्यक्ष बीजेपी आदित्य देवीलाल, प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज, अमन चौपड़ा, सुनील बामणिया, सुनील बहल, तेलू राम, हरिकृष्ण, तुरूण गुलाटी, महेंद्र सिंह, पार्षद सुमन शर्मा सहित अन्य बीजेपी नेता भी उपस्थित थे। यहां पहुंचने पर सफाई कर्मचारियों की ओर से कृष्ण बेदी का जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों/सफाई मित्र के वेतन में बढ़ौतरी करके जन हितैषी सरकार का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में आई है, तब से लेकर समय-समय पर सफाई-कर्मचारियों के वेतन में बढोतरी के साथ-साथ अनेकों सुविधाएं देने का काम किया गया है। उपस्थित सफाई-कर्मचारियों ने भी उनके वेतन में बढोतरी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

https://propertyliquid.com


कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को नवीनत्तम तकनीक के उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं ताकि उनकी जान को किसी प्रकार का जोखिम न बने। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार सफाई-कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और इनके समाधान के लिए अनेक ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सफाई-कर्मचारियों को भी चाहिए कि वे भी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय भाव के साथ कार्य करते हुए प्रदेश के हर वर्ग व क्षेत्र का बिना भेदभाव से समान रूप से विकास कर रही है।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित

सिरसा, 12 अप्रैल।

For Detailed News-


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी व सुरक्षित है तथा इसका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह के बारे में ध्यान न देते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग जैसी प्रमुख सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। नागरिक वैक्सीन लगवाकर व बचाव उपायों की पालना करके जिला को कोरोनामुक्त बनाने में सहयोग करें।


                      उपायुक्त ने सोमवार को सामान्य अस्पताल में बनाए वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, डा. बालेश बंसल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं है। कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियांवयन के लिए जिलावासियों का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 24 हजार 369 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

https://propertyliquid.com
                      उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी आगे आकर वैक्सीन लगवाकर आमजन के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएं।  उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि वे अपने कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग में जरूर करवाएं ताकि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सके।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस विभाग ने कई चोरियों की गुत्थी सुलझाई, साढे 25 लाख रुपये से अधिक की चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद

सिरसा, 12 अप्रैल।

For Detailed News-


                    पुलिस विभाग की ओर से मार्च माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 422 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 25 लाख 56 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

https://propertyliquid.com
                    पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 9 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 302 बोतल शराब ठेका देसी, 142 बोतल शराब अवैध, 50 किलोग्राम लाहण, 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 41 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 152 किलो 950 ग्राम चुरापोस्त, 12 ग्राम स्मैक, पांच किलो 944 ग्राम अफीम, एक किलो 25 ग्राम गांजा, 708 ग्राम 280 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 21 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 59 हजार 895 रुपये की राशि बरामद की गई है।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

अब तक जिला की मंडियों में हुई 29,832 मीट्रिक टन गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 12 अप्रैल।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर 29,832 मीट्रिक टक गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाज मंडी में 5465 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 5343 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 4476 मीट्रिक टन, डिंग में 3345 मीट्रिक टन तथा डबवाली मंडी में 770 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी फसल की आवक जारी है।


                    उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में 6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं और इस बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को गेंहू बेचने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ उठान कार्य भी साथ-साथ होना चाहिए और किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें व मुंह पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।

https://propertyliquid.com

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कलाकारों ने गांव गंगा में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय अपनाने का दिया संदेश

सिरसा, 12 अप्रैल।

For Detailed News-


                    सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, हिदायतों की पालना व वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर जुगती राम व अमरजीत सिंह ने गांव गंगा में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


              कलाकारों द्वारा आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों व जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वïान किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडइफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वïान किया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


              कलाकारों ने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनाएं तथा जिन व्यक्तियों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं, वे अपना डाटा नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में इनकम वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल – अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं।