Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सब्जी मंडियों में अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए अस्थाई मंडिय़ों की व्यवस्था करें संबंधित अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 23 अप्रैल।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सब्जी मंडियों में सुबह के समय रेहड़ी / फड़ी वाले सब्जी फल खरीदने व बेचने के लिए आते हैं जिस कारण मंडियों में अधिक भीड़ होती है। इससे कोरोना संक्रमण फैलाव की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम तथा मार्केट कमेटी सचिव मंडी प्रधान व व्यापारियों की सहमति से आवश्यकता अनुसार अस्थाई मंडी की व्यवस्था करें। इसके अलावा सब्जी मंडी व अस्थाई मंडियां सुबह पांच बजे से 11 बजे तक थोक / खुदरा, व्यापारी / फड़ी वालों के लिए खुली रहेगी। इस दौरान मंडियों में खुदरा बिक्री तथा मासाखोरों के बैठने व फल-सब्जी बेचने पर पाबंदी रहेगी। स्थाई व अस्थाई मंडियों में मार्केट फीस के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि सभी आढ़ती, मजदूर व कर्मचारी मास्क व दस्तानों का प्रयोग करें और बिना मास्क के मंडी में प्रवेश न करने दें। साप्ताहिक अवकाश के दिन सब्जी मंडी व अस्थाई सब्जी मंडियों को सैनिटाइज करवाना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ मार्केट कमेटी की तरफ से रेहड़ी वालों को पहचान पत्र दिया जाए और शहर व सैक्टरों के अलग-अलग क्षेत्रों में जाने के लिए रूट तैयार किया जाए ताकि नागरिकों को फल व सब्जी आसानी से मिल सके।

https://propertyliquid.com


           उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम व मार्केट कमेटी सचिव यह भी सुनिश्चित करें कि फल व सब्जी बेचने वाले रेहड़ी वाले मास्क का प्रयोग करते हुए हाथों में दस्ताने जरूर पहनें, यदि कोई रेहड़ी वाला नियमों की पालना न करें तो उसका अनुमति पत्र तुरंत रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व मार्केट कमेटी सचिव फल व सब्जी के निर्धारित रेटों पर निरंतर निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यापारी, मासाखोर या रेहड़ी वाला आमजन से अधिक वसूली न कर सके। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर और अधिक सतर्कता व सावधानी बरतें, बेवजह घरों से बाहर न निकलें और मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें। कोरोना से बचाव की मुहिम में नागरिक जिला प्रशासन का सहयोग करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

वैक्सीनेशन कार्य में लाई जाए तेजी, 30 अप्रैल से पहले सभी अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन लगवाना करें सुनिश्चित : आयुक्त चंद्रशेखर

सिरसा, 23 अप्रैल।


हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है और लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं का बचाव करते हुए टीम वर्क की भांति काम करें और संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी विभागाध्यक्षा 30 अप्रैल से पहले स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


आयुक्त चंद्रशेखर शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला में कोरोना स्थिति तथा बैड, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता बारे समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाना जरूरी है। इसके साथ ही कोविड-19 नियमों की पालना सख्ती के साथ करवाई जाए। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, मार्केट आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखते हुए वहां पर मॉस्क व एक-दूसरे उचित दूरी के नियमों की पालना करवाएं, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ तालमेल बनाकर निरीक्षण करें, ताकि किसी प्रकार की परेशान न हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें, क्योंकि आप लोगों की ड्यूटी विभिन्न कार्यों में रहती है। इसलिए स्वयं का बचाव करते हुए आमजन को संक्रमण से बचाव उपायों की पालना के लिए  प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 30 अप्रैल से पहले-पहले सभी विभागाध्यक्ष स्वयं वैक्सीन लगवाएं व अपने कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वैक्सीन का टीका लगवाएं। कर्मचारियों के वैक्सीन लेने से आमजन भी वैक्सीन के लिए प्रेरित होगा और वह वैक्सीन लगवाने के लिए स्वयं आगे आएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से घबराएं न, बल्कि इससे बचने के लिए मास्क, सेनेटाइज, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने आदि उपायों को अपनाएं।


आयुक्त ने कहा कि इस समय मंडियों में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया चल रही है। मंडियों में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार मंडियों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि आढती, पल्लेदार सहित मंडियों में आने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाए और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। मंडियों में सेनेटाइजर, मास्क आदि बचाव उपायों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि गेहूं बिक्री में किसानों को कोई परेशानी न आए, उनके लिए शोचालय, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आयुक्त को बताया कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सिरसा में अब तक एक लाख 72 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीन कार्य में तेजी लाई जाए और अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाए जागरूकता शिविर, अधिवक्ताओं ने दी आमजन को कोरोना बचाव नियमों व प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 22 अप्रैल।

For Detailed News-


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं व सक्षम युवाओं द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।


              इस कड़ी में वीरवार को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया और अधिवक्ताओं व सक्षम युवाओं द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ-साथ लगातार स्वच्छता का ध्यान रखने इत्यादि बारे जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ लोगों को शिविरों में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे भी अवगत करवाया जा रहा है ताकि लोग इन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठा सके।

https://propertyliquid.com


वीरवार को स्थानीय कोर्ट कॉम्प्लेक्स, कीर्ति नगर, बाबा भूमणशाह चौक पर शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में पैनल अधिवक्ता चंद्ररेखा, रेणु बाला, बलजीत कौर व सक्षम युवाओं ने आमजन को कोविड-19 से बचाव के तरीके बताए। इन शिविरों में अधिवक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाहर जाते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बाहर से आते ही सबसे पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से साफ करें, इससे स्वयं का तो बचाव होगा ही साथ ही परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसलिए सरकार की हिदायत अनुसार निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्ति समय पर अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आप सुरक्षित है तो परिवार सुरक्षित, परिवार सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित और समाज सुरक्षित है तो देश सुरक्षित है। इसलिए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की गंभीरता से पालना करें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हर नागरिक का सहयोग व योगदान जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 22 अप्रैल।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर नाइट कफ्र्यू की पालना के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करते हुए कोरोना बचाव उपाय व सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों को नाइट कफ्र्यू बारे जानकारी देने के साथ-साथ इसकी दृढता से अनुपालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रचार वाहन ने सिरसा में स्थानीय बस स्टैंड, बाटा कॉलोनी, गांव चत्तरगढ़पट्टïी, नेजाडेला, सहारणी, बप्पा, अलिकां, लहंगेवाला, रंगा, नागोकी आदि में पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना का आह्वïान किया।


            विभाग की ओर से प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों मास्क, स्वच्छता व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने के साथ सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं और कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि सभी एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें, ताकि इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सके और इस पर अंकुश भी लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नाइट कफ्र्यू भी इन्हीं में से एक है। नाइट कफ्र्यू नियमों की आमजन पूरी ईमानदारी के साथ पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। नाइट कफ्र्यू आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत लगाया गया है। पहले भी जिलावासियों ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया था और अब भी दोबारा से बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को रोकने के लिए प्रशासन का साथ दें और जो भी बचाव के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश व हिदायतें जारी की गई हैं, उनकी ईमानदारी से अनुपालन करें।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाएं, एक-दूसरे से उचित दूरी रखें व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन सभी आवश्यक बचाव नियमों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर संक्रमण से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोगी बन सकते हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नाइट कफ्र्यू की अनुपालना को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को कर रहा जागरूक

सिरसा, 21 अप्रैल।

For Detailed News-

-नागरिक नाइट कफ्र्यू की दृढता से करें पालना, कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने में करें सहयोग : उपायुक्त


कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला में नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर नाइट कफ्र्यू की पालना के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करते हुए कोरोना बचाव उपाय व सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों को नाइट कफ्र्यू बारे जानकारी देने के साथ-साथ इसकी दृढता से अनुपालना के लिए जागरूक किया जा रहा है।


विभाग की ओर से प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों मास्क, स्वच्छता व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने के साथ सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं और कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि सभी एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें, ताकि इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सके और इस पर अंकुश भी लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नाइट कफ्र्यू भी इन्हीं में से एक है। नाइट कफ्र्यू का समय रात 10 से सुबह 5 बजे तक का है। नाइट कफ्र्यू नियमों की आमजन पूरी ईमानदारी के साथ पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। नाइट कफ्र्यू आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत लगाया गया है। पहले भी जिलावासियों ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया था और अब भी दोबारा से बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को रोकने के लिए प्रशासन का साथ दें और जो भी बचाव के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश व हिदायतें जारी की गई हैं, उनकी ईमानदारी से अनुपालन करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाएं, एक-दूसरे से उचित दूरी रखें व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन सभी आवश्यक बचाव नियमों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर संक्रमण से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोगी बन सकते हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सावधानी व सजगता से लगेगी कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक : एसडीएम विजय सिंह

कालांवाली, 20 अप्रैल।

For Detailed News-


एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर सावधानी व सजगता से ही रोक संभव है। प्रत्येक नागरिक को कोरोना को लेकर जागरूक होना होगा और इसकी गंभीरता को समझते हुए संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करनी होगी। मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है।


उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हम सभी को गंभीर होना होगा और कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी। संक्रमण से बचाव को लेकर छोटी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरनाक हो सकती है। इसलिए संक्रमण से बचने व इसके फैलाव को रोकने की दिशा में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों तथा दिशा-निर्देशों की ईमानदारी से पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए जो भी कदम सरकार व प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं, वो आमजन की भलाई के लिए ही हैं। आमजन चालान के डर से नहीं बल्कि संक्रमण से बचने के उद्ेश्य से नियमों की पालना करें।
एसडीएम ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नागरिक ईमानदारी के साथ स्वेच्छा से बचाव उपायों की पालना करते हुए मॉस्क जरूर लगाएं और भीड़-भाड़ की जगहों पर न जाएं। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और बचाव नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि मॉस्क संक्रमण से बचने का बेहतर उपाय है बशर्ते इसका सही उपयोग किया जाए। देखने में आता है कि कई लोग मॉस्क तो लगाते हैं, लेकिन वो सही प्रकार से इसका इस्तेमाल नहीं करते। उन्होंने कहा कि मॉस्क को इस प्रकार से लगाएं कि मुंह व नाक पूरी तरह से कवर हों। इसके साथ ही मॉस्क को बार-बार हाथों से छूएं ना और दूसरों के मॉस्क को इस्तेमाल न करें। खुद भी मॉस्क पहनें और अपने आस-पास वालों को भी मॉस्क पहनने के लिए प्रेरित करें। मॉस्क के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सेनेटाइजर से साफ करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में आमजन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोगी बनें और अधिक से अधिक टीकाकरण में सहयोग करें। 45 वर्ष आयु से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में यह नि:शुल्क लगाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति टीका लगवाने के लिए आगे आएं और दूसरों को प्रेरित करें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार रात्रि शहर में किया नाइट कफ्र्यू का निरीक्षण, दुकानदारों को नियमों की पालना बारे दी सख्त हिदायत

सिरसा, 20 अप्रैल।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने गत सोमवार रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए नाइट कफ्र्यू का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने दुकानदारों को नाइट कफ्र्यू की पालना बारे सख्त हिदायत दी और कहा कि उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला में रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। नाइट कफ्र्यू का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने भूमणशाह चौक से बस स्टैंड होते हुए शिव चौक सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और दुकानदारों व जिलावासियों से आह्वान किया कि वे नाइट कफ्र्यू की पालना करें और रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाए गए कफ्र्यू के दौरान सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे और इसके साथ-साथ आवगमन भी न हो। उपायुक्त ने दुकानदारों व जिलावासियों को हिदायत दी कि रात्रि 10 बजे दुकान खुली मिलने व अनावश्यक रूप से आगमन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


उपायुक्त ने नाइट कफ्र्यू निरीक्षण के दौरान कहा कि दुकानदार रात्रि 10 बजे से कुछ देर पहले ही दुकान को बंद करने की तैयारी कर लें, ताकि रात 10 बजे तक दुकान बंद हो जाए और अनावश्यक आवगमन भी न रहे। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नाइट कफ्र्यू संक्रमण से बचाव के लिए आमजन की भलाई के दृष्टिगत लगाया गया है, इसलिए नाइट कफ्र्यू की ईमानदारी के साथ पालना करें और इस महामारी को फैलने से रोकने में अपना सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे रोकने के लिए सभी को कोरोना से बचाव उपायों व दिशा-निर्देशों की गंभीरता से अनुपालना करनी चाहिए। मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व स्वच्छता को विशेष रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ सभी को मिलकर लडऩा होगा, तभी इस पर जीत सुनिश्चित होगी।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने भी नाइट कफ्र्यू निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी नाइट कफ्र्यू की उल्लंघना करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि नाइट कफ्र्यू की सख्ती से अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। सड़क पर पैदल या वाहन में रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का अनावश्यक आवगमन नहीं होना चाहिए। यदि कोई नाइट कफ्र्यू नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार गश्त करें, ताकि नाइट कफ्र्यू की पूर्ण अनुपालना हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिलावासी व दुकानदार नाइट कफ्र्यू की अनुपालना में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, ताकि संक्रमण के फैलने पर अंकुश लग सके।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अब तक जिला की मंडियों में हुई दो लाख 41 हजार 405 मीट्रिक टन गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 20 अप्रैल।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर दो लाख 41 हजार 405 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाजमंडी में 31 हजार 254 मीट्रिक टन, ऐल

नाबाद मंडी में 26 हजार 265 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 16 हजार 971 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 12 हजार 445 मीट्रिक टन, कालांवाली में 14 हजार 199 मीट्रिक टन, डिंग में 13 हजार 856 मीट्रिक टन तथा नाथूसरी चोपटा में नौ हजार 316 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी फसल की आवक जारी है।

https://propertyliquid.com


            उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में 6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं और इस बारे अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को गेंहू बेचने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ उठान कार्य भी साथ-साथ होना चाहिए और किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें व मुंह पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता आमजन को करेंगे जागरूक, कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी

सिरसा, 20 अप्रैल।

For Detailed News-


            मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना के संबंध में जागरूक करने के लिए 27 अप्रैल तक जागरूकता कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी किया गया है। ये जागरूकता कार्यक्रम सिरसा शहर मुख्य चौक, मंदिर, गुरुद्वारों आदि मुख्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में पैनल अधिवक्ता व सक्षम युवा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि हिदायतों की पालना के प्रेरित करेंगे। साथ ही आमजन को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे। जागरूकता कार्यक्रमों में अधिवक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।


जागरूकता कार्यक्रमों का शैड्यूल :


            मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि 21 अप्रैल को परशुराम चौक पर अधिवक्ता पवन कुमार बेहरवाल व सक्षम युवा संदीप कुमार, गोल डिग्गी चौक पर अधिवक्ता धीरज बंसल व सक्षम युवा सीमा, बस स्टैंड पर अधिवक्ता कृष्ण कुमार लांबा व सक्षम युवा सुरेंद्र कुमार, 22 अप्रैल को कोर्ट कॉप्लेक्स सिरसा में अधिवक्ता चंद्र रेखा व सक्षम युवा सीमा, कीर्ति नगर में अधिवक्ता रेनू बाला व सक्षम युवा संदीप, बाबा भूमण शाह चौक में अधिवक्ता बलजीत कौर व सक्षम युवा हरजिंद्र सिंह, 23 अप्रैल को गुरुद्वारा रानियां रोड़ सिरसा में अधिवक्ता सुनीता शर्मा व सक्षम युवा सीमा, रेलवे स्टेशन सिरसा पर अधिवक्ता हिमांशु कुमार व सक्षम युवा संदीप, नागरिक अस्पताल सिरसा में अधिवक्ता वंदना मोंगा व सक्षम युवा सुरेंद्र कुमार, 24 अप्रैल को लघु सचिवालय सिरसा में अधिवक्ता पवन कुमार बेहरवाल, तारा बाबा कुटिया में अधिवक्ता धीरज बंसल, अनाजमंडी में अधिवक्ता कृष्ण कुमार लांबा, 25 अप्रैल को साईं नाथ मंदिर सिरसा में अधिवक्ता धीरज बंसल व सक्षम युवा सीमा, कीर्ति नगर में अधिवक्ता रेनू बाला व सक्षम युवा संदीप, बाबा भूमण शाह चौक में अधिवक्ता बलजीत कौर व सक्षम युवा हरजिंद्र सिंह, 26 अप्रैल को हाउसिंग बोर्ड सिरसा में अधिवक्ता सुनीता शर्मा व सक्षम युवा सीमा, चत्तरगढ पट्टïी में अधिवक्ता हिमांशु कुमार व सक्षम युवा संदीप, हरी विष्णु कॉलोनी सिरसा में अधिवक्ता वंदना मोंगा तथा 27 अप्रैल को जिला बॉर एसोसिएशन सिरसा में अधिवक्ता चंद्र रेखा व सक्षम युवा सीमा, कीर्ति नगर में अधिवक्ता रेणू बाला व सक्षम युवा संदीप कुमार तथा बाबा भूमण शाह चौक पर अधिवक्ता बलजीत कौर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की भी जानकारी देंगे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 26 अप्रैल तक दर्ज करवा सकते हैं दावे व आपत्ति : एसडीएम विजय सिंह

कालांवाली, 19 अप्रैल।

For Detailed News-


                    उपमंडल अधिकारी (ना.) एवं नगरपालिका कालांवाली के रिवाईजिंग अथॉरिटी विजय सिंह ने बताया कि कालांवाली नगरपालिका के सभी 15 वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची को लेकर कोई भी मतदाता 26 अप्रैल तक नगरपालिका कार्यालय में अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकता है।


                    उन्होंने बताया कि कालांवाली नगरपालिका मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची नगरपालिका व तहसील कार्यालय में उपलब्ध है, जहां पर मतदाता सूची में अपना नाम देख कर सकते हैं। किसी मतदाता को कोई दावा या आपति है तो 26 अप्रैल तक (21 तथा 24 अप्रैल अवकाश के दिन को छोड़कर) अपने दावे या आपति को नगरपालिका कार्यालय में प्रात: 9 से दोपहर तीन बजे तक दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com