Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

कोविड से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं: नीतू सोनी

वार्ड 19 के सैंकड़ों लोगों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी

For Detailed News-

सिरसा, 11 मई। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने लोगों का आह्वान किया है कि वे कोविड-19 से बचाव की वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यहां जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी तक 6 शिविर लगवाकर वार्ड में रहने वाले लोगों की वैक्सीनेशन करवाई है। इसके अलावा 18 से 45 साल की आयु के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई परेशानी आ रही है, ऐसे लोगों की रजिस्ट्रेशन में मदद की जा रही है।    

https://propertyliquid.com

        पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने बताया कि अब तक 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु के सैंकड़ों लोगों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई गई है। अमित सोनी ने बताया कि वार्ड में रहने वाले जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में दिक्कतें आ रही हैं, ऐसे लोगों को रजिस्टे्रेशन करवाने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। इसके साथ साथ एमरजेंसी कार्यों के लिए अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को ई-पास रजिस्ट्रेशन करवाने में भी मदद की जा रही है।      

  पार्षद प्रतिनिधि ने वार्ड के लोगों से आग्रह किया कि 45 वर्ष के जिन लोगों ने अब तक अपनी वैक्सीनेशन नहीं करवाई है, वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा लें। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, ऐसे लोग भी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एसडीएम दिलबाग सिंह ने शहर में पैदल मार्च निकाल लिया लॉकडाउन नियमों का जायजा

ऐलनाबाद, 10 मई।

For Detailed News-

-नागरिक लॉकडाउन व बचाव नियमों की पालना कर कोरोना संक्रमण चेन तोडऩे में करें सहयोग : एसडीएम दिलबाग सिंह
-महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से 17 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, नियमों की उल्लंघना करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई


एसडीएम दिलबाग सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में पैदल मार्च करते हुए लॉकडाउन नियमों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने बिना मास्क वालों को मास्क लगाने की नसीहत दी और बेवजह घुमने वालों को लॉकडाउन की पालना करने की बात कही। दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों बारे अवगत करवाते हुए निर्धारित समय पर ही दुकानों को खोलने व बंद करने के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार व एसएचओ औमप्रकाश आदि अधिकारी भी साथ थे।


उन्होंने पैदल मार्च के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को बढाया गया है। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से 17 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। कुछ नई गाइडलाइन के साथ लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढाया गया है। नई गाइड लाइन में अब शादी समारोह में 11 से ज्यादा लोगों को इक_ा होने की अनुमति नहीं होगी। शादी घर पर या अदालत में हो सकती है और अधिकतम 11 लोग मौजूद रह सकते हैं तथा बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 11 लोग शामिल हो सकते हैं। नागरिक लॉकडाउन व कोरोना से बचाव उपायों की पालना करते हुए उपमंडल में संक्रमण की कड़ी को तोडऩे में सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि नागरिक लॉकडाउन की सभी दिशा-निर्देशों व नियमों की दृढता से पालना करें। दुकानदार प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही दुकानों को खोलें व बंद करें और दुकान पर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर आदि बचाव उपायों की पालना करें और ग्राहक को भी नियमों की पालना के लिए कहें। उन्होंने कहा कि दुकानदार सामान का वितरण करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। आमजन लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न घुमें। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर नागरिक लापरवाह बिल्कुल भी न हों। आमजन की छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोग स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना को लेकर बहुत ही गंभीर है। यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन की उल्लंघना करता है या मास्क आदि बचाव उपायों की पालना नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव में संक्रमण का फैलाव चिंता का विषय है। इसलिए ग्रामीणों से आग्रह है कि वे मास्क लगाएं और हाथों बार-बार धोयें तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा खांसी, जुकाम व बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपना टेस्ट करवाएं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आवश्यक खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग की टीम ने किरयाणा दुकानों पर की जांच

सिरसा, 10 मई।

For Detailed News-

– निर्धारित रेट से अधिक रेट वसूलने वाले दुकानदार के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानसुार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमों द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए किरयाणा की दुकानों पर जांच की। टीम द्वारा सोमवार को स्थानीय न्यू हाउसिंग बोर्ड, अजय विहार, भादरा बाजार में किरयाणा रिटेल की दुकानों पर आवश्यक खाद्य पदार्थों की जांच की गई।


                  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक प्रदीप कुमार ने बताया कि टीम द्वारा किरयाणा दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित रेटों की सूची भी चस्पा की गई और दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित रेटों से अधिक रेट न वसूलें। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार खाद्य पदार्थों के निर्धारित रैट से अधिक रेट वसूल करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम ने जांच के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर दुकानदारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी की पालना करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ-साथ दुकानों पर आने वाले ग्राहकों भी कोविड-19 हिदायतों की पालना करने के लिए कहें।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

संक्रमण फैलाव पर अंकुश को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा कार्य : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 10 मई।

-लॉकडाउन व बचाव उपायों की पालना से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन : उपायुक्त
-महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन से संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है और इसी के चलते महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से लॉकडाउन को 17 मई तक बढाने का निर्णय प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया है। जिलावासी लॉकडाउन व बचाव उपायों की पालना करके कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में सहयोगी बनें।


उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण बीमारी पर अंकुश लगाने व कोविड-19 मरीजों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। कोरोना स्थिति के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाओं की अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में युद्ध स्तर पर कोरोना को हराने के लिए अथक प्रयास जारी हैं। जहां जिला-प्रशासन की संपूर्ण टीम सक्रियता के साथ सेवाभाव को अपनाते हुए अपनी सेवाएं दे रही हैं, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है।


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधी जानकारी हो या फिर कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन, बैड या अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क किया जा सकता है।


लॉकडाउन व बचाव उपायों की पालना तोड़ेगी संक्रमण चेन :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की कड़ी तोडऩे के लिए जिला के नागरिकों को सजग व सतर्क होना होगा। संक्रमण फैलाव पर अंकुश के लिए लगाए गए लॉकडाउन नियमों की कड़ाई से पालना की जाए और मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग, हाथों को बार-बार धोना आदि उपायों की नियमित तौर पर पालना करें, तो निश्चिय ही कोरोना की कड़ी को तोड़ा जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान नागरिक अनावश्यक ही बाहर न घुमें। जरूरी होने पर बाहर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं। घर रहकर स्वयं व अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव में सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन :


उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन से संक्रमण फैलाव पर पड़े प्रभाव के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉकडाउन को 17 मई सुबह 5 बजे तक बढाया गया है। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से लॉकडाउन की अवधि को बढाया गया है, जिसमें कुछ नई गाइडलाइन को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अब शादी समारोह व अंतिम संस्कार में केवल 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।   

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन की अवधि 17 मई प्रात: पांच बजे तक बढ़ार्ई

सिरसा, 10 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई प्रात: पांच बजे तक कर दिया गया है। आमजन की सुविधा को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने का समय निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित समय अनुसार ही अपनी दुकानों को बंद करेंगे व खोलेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करेंगे। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि दूध व दुग्ध उत्पाद व फल सब्जियों की दुकानें सुबह के समय प्रात: पांच से प्रात: दस बजे तक तथा सांय पांच बजे से सांय आठ बजे तक खुली रहेंगी। उक्त समयावधि के दौरान वेंडर भी घर-घर जाकर दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे। किरयाणा दुकानों के लिए प्रात: दस बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का समय निर्धारित किया गया है, होम डिलिवरी को प्राथमिकता दी जाए। इसी प्रकार कनफैक्शनरी / बैकरी की दुकानें प्रात: छह बजे से प्रात: 9 बजे तक तथा सांय पांच बजे से सात बजे तक खोली जा सके। उन्होंने बताया कि मेडिकल हाल, केमिस्ट, फार्मेसिज तथा कृषि उत्पादों के खरीद केंद्र (केवल उठान के लिए) 24 घंटे खुले रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि खाद, बीज व कीटनाशक, पशु चारा की दुकानें प्रात: 10 बजे से सांय 3 बजे तक खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप प्रात: 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगी।


महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नए नियम लागू :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नए नियम लागू किए गए हैं जिसके तहत जिला प्रशासन व नगर पालिका को ईंधन की लकड़ी की जरूरत अनुसार वन विभाग व हरियाणा वन विकास निगम को सूखे पेड़ों की कटाई की अनुमति होगी। इसके अलावा शादी समारोह में 11 से ज्यादा लोगों को इक_ा होने की अनुमति नहीं होगी। शादी घर पर या अदालत में हो सकती है और अधिकतम 11 लोग मौजूद रह सकते हैं तथा बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 11 लोग शामिल हो सकते हैं।


उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के दौरान दुकानों के लिए समय की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रैडक्रॉस सोसायटी ने कीर्ति नगर निवासी चंदा देवी व गांव रंधावा निवासी बलराम को घर पर पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर

सिरसा, 10 मई।

For Detailed News-

होम आइसोलेट मरीजों को अब घर पर ही उपलब्ध हो रही ऑक्सीजन, पहले ऑनलाइन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अब कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रैडक्रॉस सचिव द्वारा स्थानीय कीर्ति नगर निवासी 60 वर्षीय चंदा देवी व गांव रंधावा निवासी 60 वर्षीय बलराम को जिला रैडक्रॉस द्वारा उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए गए। अबतक चार कोविड/गंभीर बीमारी से पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा चुके हैं।


                उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।


                उन्होंने बताया कि जरूरतमंद कोविड संक्रमितों (होम आइसोलेट) व गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मुहैया करवाने के लिए पीडि़तों को ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी संयुक्त रूप से इस कार्य कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com


ये होगी ऑक्सीजन की प्रक्रिया :


               जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार कोविड / गंभीर बीमारी से पीड़ितों को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद संबंधित संस्था द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज व उनके अस्पताल में उनके परिजनों की सुविधा के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कमी न हो, इसके लिए समुचित मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही जेसीडी अस्पताल में अतिरिक्त बैड की व्यवस्था भी की गई है।


             उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 682 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 510 बैड उपयोग में तथा 172 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 196 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 120 बैड उपयोग में तथा 76 बैड खाली है। इसके अलावा 350 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 264 बैड उपयोग में तथा 86 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 86 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 84 बैड उपयोग में हैं तथा 2 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 42 वैंटिलेटर उपयोग में तथा 8 वेंटिलेटर खाली है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रविवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 429 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


             उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में रविवार को 429 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2208 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 20 हजार 156 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 19 हजार 647 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 14 हजार 330 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 339 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। जिला में रविवार को 701 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 279, डबवाली शहरी क्षेत्र में 34, ऐलनाबाद में 72 तथा कालांवाली में 48 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 49, नाथूसरी चौपटा में 66, माधोसिंघाना में 18, रानियां में 43, चौटाला में 70 तथा बड़ागुढ़ा में 22 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

कोविड-19 अपडेट : होम आइसोलेट मरीजों को अब घर पर ही उपलब्ध हो रही ऑक्सीजन, पहले ऑनलाइन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-

– अग्रसेन कॉलोनी निवासी कविता जैन व गांव साहुआला-2 निवासी रविंद्र को घर पर पहुंचाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर


                  कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अब कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसके तहत आज रैडक्रॉस सचिव द्वारा स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी कविता जैन जोकि गंभीर बीमारी से पीडि़त है, को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। कविता जैन ने शनिवार को दोपहर 12 बजे पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए अपनी रिक्वेस्ट डाली थी ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इस पर प्रशासन द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए रैडक्रॉस सोसायटी सचिव के माध्यम से कविता जैन को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमित गांव साहुआला-2 निवासी 55 वर्षीय रविंद्र जोकि होम आइसोलेट है, को भी रैडक्रॉस द्वारा उनके घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया। इन्होंने भी पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डाली थी।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।

https://propertyliquid.com


                  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रैडक्रॉस सचिवों से बातचीत की थी और निर्देश दिए कि वे जरूरतमंद कोविड संक्रमितों (होम आइसोलेट) व गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मुहैया करवाएं। इसके लिए पीडि़तों को ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी संयुक्त रूप से इस कार्य को करेंगे।

ये होगी ऑक्सीजन की प्रक्रिया :


                 जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद संबंधित संस्था द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लॉकडाउन हटते ही शुरू की जाएगी गेहूं खरीद प्रक्रिया : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 08 मई।

किसान बनाएं रखे धैर्य, गेहूं की एक-एक दाने की जाएगी खरीद

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक के दृष्टिगत जिला में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के चलते गेहंू खरीद प्रक्रिया नहीं की जा रही है। इस दौरान केवल गेहूं उठान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन के हटते ही फिर से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि किसान भाई धैर्य बनाएं रखें। खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही, शेष बचे सभी किसानों की गेहंू की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी बातचीत हुई है। उन्होंने भी दोहराया है कि लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद गेहंू की खरीद शुरू की जाएगी और जो किसान अपनी गेहंू की फसल बेचने से रह गए थे, उन किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी पर अंकुश के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन से सरकार व प्रशासन के अनेक कार्य प्रभावित हुए है। लेकिन आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा करना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण की खिलाफ लड़ाई में नागरिक अपना सहयोग करें और प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों व नियमों की पालना करें। संक्रमण से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। 

https://propertyliquid.com