Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन व किसान आंदोलन प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत

सिरसा, 19 जुलाई।


उपायुक्त अनीश यादव तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता की और आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से करने का आह्वान किया। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे। बैठक में किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों ने अपना मांगपत्र भी उपायुक्त को दिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि 11 जुलाई को डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर पथराव व तोड़फोड़ करना गलत था, पुलिस द्वारा पूरी जांच व तथ्यों के आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की गई है। किसान न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार अपनी बाते रखें ताकि मामले का समाधान भी हो और जनसाधारण को परेशानी का सामना न करना पड़े। राष्टï्रीय राजमार्ग को बाधित करना गलत है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और नागरिकों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्थान उपलब्ध करवाया गया है, वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधि अपनी पांच सदस्यीय कमेटी बना कर प्रशासन को जानकारी दें ताकि बातचीत का दौर जारी रहे। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि आंदोलन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।

https://propertyliquid.com


पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि टोहाना एवं हिसार में भी किसान आंदोलन के प्रमुख नेताओं ने यह भरोसा दिलाया था कि भविष्य में वे शांतिपूर्ण पूर्वक आंदोलन करेंगे और आंदोलन के दौरान कोई हिंसा नहीं होगी, लेकिन 11 जुलाई की घटना निंदनीय थी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता व जांच के उपरांत ही दोषियों पर कार्रवाई की है, इसलिए किसान न्यायिक प्रक्रिया के तहत अपना पक्ष न्यायालय के समक्ष रखें। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी निर्दाेश व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर सकते हैं।
बैठक में किसान नेता, लखविंद्र सिंह, मंजीत सिंह, प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा, स्वर्ण सिंह विर्क, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा व कमलजीत कौर मौजूद थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

664 लाभार्थियों ने करवाई वैक्सीनेशन

सिरसा, 18 जुलाई।

For Detailed News-


उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि रविवार को 664 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में चार लाख 12 हजार 39 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के एक लाख 29 हजार 376 लाभार्थियों को पहली तथा 4452 लाभार्थियों को दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 92 हजार 279 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 26 हजार 473 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख एक हजार 444 लाभार्थियों ने पहली तथा 40 हजार 402 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा आगामी 26 जुलाई तक रहेगा प्रभावी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 18 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 26 जुलाई, 2021 प्रात: पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नई हिदायतें जारी की गई है।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह के सभी दिनों में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि होटल व मॉल में स्थित रेस्टोरेंट व बार अथवा अन्य स्थानों पर स्थित रेस्टोरेंट व बार सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खोले जा सकेंगे। इन्हें भी कोविड-19 हिदायतों की पालना व 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गयी है। साथ ही रात्रि 11 बजे तक खाद्य पदार्थों की रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की जा सकती है। गोल्फ कोर्स के क्लब हाउस, रेस्टोरेंट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। गोल्फ कोर्स में सामाजिक दूरी तथा कोविड-19 की हिदायत अनुसार ही मेंबर व आगुंतक गोल्फ कोर्स मैनेजमेंट की अनुमति उपरांत ही खेलने के लिए मान्य होंगे। जिम सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता एवं कोविड-19 की हिदायतों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी।


उन्होंने बताया कि शादी समारोह में व अंतिम संस्कार के लिए 100 व्यक्ति सभी हिदायतों के साथ एकत्रित हो सकेंगे। खुले स्थान पर 200 लोगों के एकत्रित होने की संख्या सीमित की गई है। स्पा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 6 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। स्वीमिंग पुल केवल एथेलेटिक्स/स्वीमिर्स के लिए कंपीटिशन इवेंट की प्रेक्टिस के लिए खुले रहेेंगे। सिनेमा हॉल अधिकतम 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खुल सकते हैं। आईटीआई, यूनिवर्सिटी/कॉलेज केंपस शोध आदि कार्य प्रैक्टिकल क्लास तथा डाउट क्लियर करने के लिए के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी, कोविड के उचित व्यवहार की जारी हिदायतों की पालना करते हुए हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट मिशन के तहत चलाए जा रहे ओपन ट्रेनिंग सेंटर तथा कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय व ट्रेनिंग संस्थान (सरकारी व प्राइवेट) खोले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक, सभी मॉल सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी, मास्क व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट कार्यालय शत-प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना होगा। सभी निर्माण एवं औद्योगिक इकाइयों तथा संस्थाओं को कार्य करने के लिए अनुमति रहेगी हालांकि कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना अनिवार्य रहेगा। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स तथा स्टेडियम केवल खेल गतिविधियों के लिए खुले रहेंगे और दर्शकों को वहां पर जाने की अनुमति नहींं होगी। खेल अधिकारियों की देखरेख में सामाजिक दूरी एवं अन्य हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।


उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में आदेशों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंगे। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई

सिरसा,18 जुलाई।

For Detailed News-

-धान की फसल छोड़ अन्य फसल की खेती पर मिलेंगे सात हजार रुपये प्रति एकड़


प्रदेश में धान की खेती को छोड़कर फसल विविधीकरण के तहत अन्य फसल उगाने वाले किसानों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मेरा पानी-मेरी विरासत की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते हुए धान के क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष भू-जल स्तर में गिरावट आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि धान की खेती सबसे ज्यादा पानी का दोहन मांगती है। ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से वैकल्पिक फसल के रूप में मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, बागवानी की फसलों और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासतÓ योजना की शुरुआत की गई है।

https://propertyliquid.com


मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत राज्य सरकार ने मक्का, कपास, खरीफ तिलहन, खरीफ दालें, चारा वाली फसलों एवं बागवानी की फसल लगाने पर सात हजार रुपये प्रति एकड़ देने का प्रावधान किया है। इस योजना के लाभ पात्र वही किसान होंगे जिनके द्वारा पिछले वर्ष धान की खेती की गई हो। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके, इसके लिए सरकार ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि को बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान पार्टल फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (http://fasal.haryana.gov.in) पर जाकर 31 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। योजना के विषय मे अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2571553, 2571544 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी, आय वेरिफिकेशन के कार्य में जनता करे सहयोग : अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा,18 जुलाई।

For Detailed News-

परिवार पहचान पत्र में आय वेरिफिकेशन का 93 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा : एडीसी


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र में आय वेरिफिकेशन का 93 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है। जिला के 8351 परिवारों के परिवार पहचान पत्र में आय वेरिफिकेशन का कार्य किया जाना है, जिनमें से 7812 परिवारों की आय वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।


एडीसी ने बताया कि इस कार्य में चयनित लोकल कमेटी लगी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे परिवार पहचान पत्र में आय वेरिफिकेशन के कार्य में सहयोग दें। इसके अतिरिक्त जिन्होंने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाएं हैं वो अपना पीपीपी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें और जिसका पहचान पत्र बन चुका है वह उसको अपडेट कर लें। अब सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ सभी लोगों को परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही मिलेगा।


उन्होंने बताया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना हर परिवार को समृद्ध और खुशहाल बनाने में मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि अब सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है। इससे उन्हें न तो कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही किसी कर्मचारी की जी-हुजूरी करनी पड़ेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र एक विस्तृत डेटाबेस है जिसमें नागरिकों की सभी प्रकार की जानकारी शामिल होती हैं। इसमें परिवार की आर्थिक स्थिति सहित परिवार के सदस्यों की आयु, जाति, शिक्षा, रहन-सहन व संसाधनों आदि का पूरा विवरण जुटाया जा रहा है। इसी जानकारी के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ, वास्तव में हकदार लोगों को समय पर मिल सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि 60 साल की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन और 18 साल की आयु होने पर मतदाता पहचान-पत्र जैसी योजनाओं का लाभ निर्धारित समय पर अपने-आप ही मिल जाएगा। इससे सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ेगी, प्रभावशाली लोगों का हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा और केवल पात्र व्यक्ति ही योजना का लाभ उठा सकेंगे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

गुरुद्वारा पाकिस्तान जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 26 जुलाई से पहले करें आवेदन

सिरसा, 17 जुलाई।

For Detailed News-


श्री गुरू नानक देव जी के अवतरण दिवस पर गुरुद्वारा पाकिस्तान जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 26 जुलाई 2021 से पहले उपायुक्त कार्यालय में अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नवंबर माह में श्री गुरु नानक देव जी के अवतरण दिवस पर गुरुद्वारा पाकिस्तान में मनाए जाने वाले गुरु पर्व में भाग लेने के इच्छुक तीर्थ यात्री अपना प्रार्थना पत्र निर्धारित तिथि से पहले उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा में कमरा नंबर 31 प्रथम तल में जमा करवाएं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

किसान 31 जुलाई तक करवा सकते हैं खरीफ फसल का बीमा : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 17 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 के दौरान खरीफ सीजन में धान, मक्का, बाजरा व कपास फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 है। खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान, मक्का, बाजरा व कपास के लिए क्रमश: 714 रुपये, 357 रुपये, 335.99 रुपये तथा 1732.50 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि फसल की बीमित राशि धान, मक्का, बाजरा व कपास के लिए क्रमश: 35,699.78 रुपये, 17,849.89 रुपये, 16,799.33 रुपये तथा 34,650.02 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि यह योजना सभी किसानों के लिए वैकल्पिक है, इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई, 2021 तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर हो सकते हैं। यदि ऋणी किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तय तिथि तक संबंधित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान ग्राहक सेवा केंद्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले (29 जुलाई तक) फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियों ने भी किसानों की सहायता के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर अपने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। स्कीम में किसानों की शिकायतों के निपटान के लिए राज्य व जिला स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर अथवा अपनी बैंक शाखा या बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा योजना का पूरा विवरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर उपलब्ध है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 17 जुलाई को लगेगा कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 17 जुलाई को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन शिविर सुबह व शाम दो चरणों में लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की कड़ी में सोसायटी की ओर से कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 17 जुलाई को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तथा शाम को 6 से 8 बजे तक लगाया जाएगा।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

ग्रामीणों को स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के त्याग व बलिदान सेे प्रेरणा लेने का संदेश दे रहे हैं कलाकार

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को आजादी अमृत महोत्सव, जल शक्ति अभियान तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।


लाला राम एंड पार्टी ने शुक्रवार को जिला के गांव सहारणी आमजन को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के बारे में बताते हुए गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में अवगत करवाया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। हम सभी को उनके बलिदान का महत्व समझना चाहिए और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के त्याग व बलिदान के बारे में युवाओं को बताना चाहिए ताकि वे सभ्य नागरिक बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं तथा अपनी ऊर्जा को देश व समाज हित में लगाएं। कलाकारों ने बताया कि युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।

https://propertyliquid.com


कलाकारों ने गीतों के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कलाकारों द्वारा बताया जा रहा है कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पौधारोपण आदि योजनाओं की भी जानकारी दी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मॉनसून के मौसम में जल जनित रोगों की आशंका के मद्देनजर एडवाइजरी जारी

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा मॉनसून के मौसम में अतिसार, हैजा, पीलिया, पेचिश, टाइफाइड आदि जैसे जल जनित रोगों की आशंका के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। जल जनित रोगों के प्रकोप से बचाव के लिए निवारक उपायों को अपनाना बहुत महत्वपूर्ण है।


उपायुक्त अनीश यादव स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ द्वारा निगरानी और आईईसी गतिविधियों को मजबूत करें और जल जनित रोग रोगों के प्रत्येक मामले की अच्छी प्रकार से निगरानी की जाए। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम सभी प्रकार के प्रकोप का पता लगाने के लिए सक्रिय होनी चाहिए और किसी भी प्रकार के मामले के संज्ञान में आते ही संबंधित टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दें। उन्होंने कहा कि अगर पानी की पाइप लाइन में कोई रिसाव पाया जाता है तो जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की टीम के साथ समन्वय करके उसे ठीक करवाया जाए।


उन्होंने कहा कि सभी जल स्रोतों में उचित और प्रभावी क्लोरीनीकरण सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने एकत्रित करें और ऑर्थोटौलिडीन और बैक्टीरियोलॉजिकल जांच भी की जाए। जांच के लिए मल और पानी के नमूने एकत्र करें तथा इसकी रिपोर्ट राज्य आईडीएसपी (एसएसयू) को सांझा करें। इसके अलावा जल जनित रोग के निवारण और नियंत्रण उपायों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सुरक्षित पेयजल के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाए, लोगों को क्या करें और क्या न करें, पानी को उबाल कर उपयोग करें, पीने के पानी को ढक कर रखें आदि के बारे में जानकारी दी जाए। जिला में क्लोरीन/हैलोजन टैबलेट/ओआरएस पैकेट का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करें और जहां कहीं आवश्यक हो, विशेष रूप से शहरी मलिन बस्तियों में वितरित करें। अस्पतालों और औषधालयों में अन्य दवाओं यानी एंटीबायोटिक्स, पैरासिटामोल आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।