Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

हेपेटाइटिस का इलाज संभव, प्राथमिकता के आधार पर करवाएं ईलाज : डा. रोहताश कुमार

सिरसा, 28 जुलाई।

For Detailed News-

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर नागरिक अस्पताल सिरसा में जांच शिविर का आयोजन


विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर स्थानीय नागरिक अस्पताल में जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. रोहताश कुमार ने किया।


सिविल सर्जन ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस (काला पीलिया) का इलाज नागरिक अस्पताल में नि:शुल्क किया जा रहा है जिसके लिए दवाओं व टेस्ट के लिए कूपन मरीजों को नि:शुल्क में उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि  समय-समय पर इसके संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार व स्क्रीनिंग केंपों का आयोजन किया जाता है।


सीनियर कंसलटेंट डा. सूरजभान कंबोज ने बताया कि हेपेटाइटिस बी व सी का इलाज संभव है तथा इसका इलाज मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर लेना चाहिए। इस दिवस के अवसर पर जिला कारागार सिरसा तथा सभी सीएचसी/पीएचसी में भी जांच कैंप का आयोजन किया गया और काला पीलिया बीमारी के लक्षण, बचाव एवं इलाज बारे जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com


उप सिविल सर्जन डा. विपुल गुप्ता ने बताया कि जून, 2021 तक कुल 1629 मरीज पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 1519 मरीजों द्वारा अपना ईलाज पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष मरीजों का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला जेल कैदियों का भी इस कार्यक्रम के तहत ईलाज किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिला जेल में जाकर कैदियों की स्क्रीनिंग कार्य करती हैं। अब तक जिला जेल में 90 स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा चुके हैं तथा चार हजार 90 जेल कैदियों की हेपेटाइटिस हेतु जांच करते हुए 587 कैदियों को इस बीमारी से ग्रस्त पाया गया है जिनमें से 96 जेल कैदियों का इलाज पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष मरीजों का इलाज जारी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

आरटीए पासिंग ग्राउंड में कोविड-19 निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर 28 जुलाई को

सिरसा, 27 जुलाई।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 28 जुलाई को स्थानीय हुड्डïा स्थित आरटीए पासिंग ग्राउंड में कोविड-19 निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


आरटीए हीरा सिंह ने बताया कोविड-19 निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे से सांय छह बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में वाहन पासिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ आमजन भी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण के उपरांत भी आमजन बचाव नियमों की गंभीरता से पालना करें और मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे वैक्सीनेशन शिविर में पहुंच कर कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए किसानों को किया जाए जागरूक, विशेष कैंप लगाकर योजना के बारे में दें जानकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 27 जुलाई।

For Detailed News-

-उपायुक्त अनीश यादव ने सूक्ष्म सिंचाई योजना को लेकर ली जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है, किसानों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए एमआई काडा, कृषि व बागवानी व सिंचाई विभाग आपसी तालमेल से काम करें। जानकारी के अभाव में कोई भी किसान योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए प्रगतिशील किसानों व सीएससी संचालकों की वर्कशॉप का आयोजन किया जाए ताकि योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित किया जा सके।


उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने बैठक में जिला सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत क्रियांवित की जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, कार्यकारी अभियंता काडा मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, एलडीएम पीएनबी सुनील कुकरेजा, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़ मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम करें तथा प्रचार माध्यमों से किसानोंं को जागरूक करें। इसके लिए शेड्यूल बनाएं तथा ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंप लाएं तथा योजना के अनुसार दी जा रही सब्सिडी के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए पानी की कमी को दूर करने व जल बचाव के उद्देश्य से सूक्ष्म सिंचाई योजनाएं लिए चलाई जा रही है। अधिकारी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रेरित करें। इसके लिए प्रगतिशील किसानों व सीएससी संचालकों की वर्कशॉप आयोजित की जाए ताकि प्रत्येक पात्र किसान को योजना का लाभ मिल सके।


उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजना में तीन योजनाएं शामिल है जिनमें पहली योजना के तहत वे किसान शामिल होंगे, जो अपनी कृषि भूमि में शत प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई करने के लिए तैयार है तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अथवा नहर के माध्यम से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें विभाग द्वारा वॉटर कोर्स, खेत में तालाब और खेत में सूक्ष्म सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि दूसरी योजना में खेत में तालाब, पाइप खाला, सोलर पंप और खेत में सूक्ष्म सिंचाई तकनीक की स्थापना के साथ-साथ नहर आधारित परियोजनाओं के लिए है। तीसरी योजना उनके लिए है, जहां सिंचाई के लिए ट्यूबवेल या किसी अन्य स्त्रोत जैसे तालाब या बावड़ी के पानी का उपयोग किया जाता है, यहां भी किसान की आवश्यकता अनुसार उसे सोलर पंप या सूक्ष्म सिंचाई आदि के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो किसान अपने आवेदन को पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पा रहे हैं या उनके आवेदनों में कमियां है तो संबंधित विभाग उनकी सहायता करें और उनकी सभी औपचारिकताएं पूरी करवा कर आवेदन करवाएं।

https://propertyliquid.com


बैठक में कार्यकारी अभियंता काडा मंदीप सिंह ने योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसी किसान या सीएससी संचालक को सूक्ष्म सिंचाई योजना या ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वे विभाग के जेई विकास कुमार (99919-28001), नरेश कुमार (94666-97997), उमेश सेठी (99969-96609) या लिपिक संदीप कुमार (93517-22467) से संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान किसी भी सीएससी या कॉडा कार्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी, हर व्यक्ति पर्यावरण सरंक्षण में बने सहयोगी : सीएम मनोहर लाल

सिरसा, 25 जुलाई।

For Detailed News-

-वन महोत्सव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ई-पौधशाला एप का शुभारंभ
-भावी पीढ़ी के खुशहाल भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करना होगा भ्रसक प्रयास : उपायुक्त
-नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाने का लें संकल्प : आदित्य देवीलाल
-मानव का समूचा जीवन पेड़ों पर निर्भर, पौधारोपण के साथ-साथ पालन-पोषण भी करें : जगदीश चौपड़ा
-72वें वन महोत्सव पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का ऑनलाइन किया गया प्रसारण, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को दिया पर्यावरण बचाव का संदेश


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाली पीढी की खुशहाली व विरासत में भरपूर पानी देने के लिए हमें पर्यावरण को लेकर आज ही सजग होना होगा और संकल्प लेना होगा कि न केवल अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे बल्कि उनकी रक्षा व देखभाल भी करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संतुलन की दिशा में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, इसके साथ-साथ छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए भी किया जा रहा है। छात्रों को पौधा लगाने व उसकी देखरेख के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जिससे छात्रों में हरियाली के प्रति लगाव बढा है।


यह बात मुख्यमंत्री ने 72वें वन महोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को अपने संबोधन में कही। उन्होंने प्रदेशवासियों को वन महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-पौधशाला एप का भी शुभारंभ किया। इस ई-पौधशाला एप के माध्यम से कोई भी नागरिक घर बैठे ही नजदीकी नर्सरियों से पौधे मंगवा सकते हैं। यहां लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अनीश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, जजपा के जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीता, प्रदीप रातुसरिया, सीटीएम गौरव गुप्ता, जिला वन अधिकारी रामकुमार जांगड़ा, डीईओ संत कुमार, डीआईओ रमेश शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, अध्यापक व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम से पहले उपायुक्त अनीश यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, जजपा के जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीता व सीटीएम गौरव गुप्ता ने लघुसचिवालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पार्क में फलदार पौधे रोपित किए और वन विभाग की तरूयात्रा को भी हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपायुक्त अनीश यादव ने वन सरंक्षण पर आधारित जिला स्तरीय पेंटिंग व क्वीज प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों में नुहियांवाली की सोनम, नेजाडेला कलां की शिल्पा व बड़ा गुडा की हीना सम्मानित हुई। इसी प्रकार क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं में मोटा पन्नीवाला का विनोद, शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की गरिमा व हरमनदीप को सम्मानित किया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में वन क्षेत्र को बढावा देने के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। इनमें ऑक्सी वन, ई-पौधशाला, वन मित्र इत्यादि शामिल हैं। खुशहाल जीवन के लिए विकास व पेड़ों का संतुलन बेहद जरूरी है। पेड़ों का जहां विकास में योगदान है, वहीं पर्यावरण को बनाएं रखने में भी पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए पर्यावरण सरंक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। उन्होंने का कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकताभर न हो, बल्कि इनकी सुरक्षा व देखभाल भी बहुत जरूरी है। हमारे प्रचीन संस्कृति में भी पेड़-पौधों का महत्व बताया गया है। उन्होंने वेदों में पेड़ों के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि एक पेड़ लगाने से दस संतान के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन हमारे लिए चुनौती है, जिसके कारण न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वहीं भू-जल स्तर भी कम हो रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के साथ-साथ पानी की बचत व सरंक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी(बड,पीपल व नीम) का मानव जीवन के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठïानों में भी बड़ा महत्व है। बड़ व पीपल जहां रात व दिन दोनों समय में ऑक्सीजन देते हैं, वहीं नीम औषधीय रूप से उपयोगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल सरंक्षण को लेकर कई प्रभावी योजनाएं लागू की हैं। पानी बचत व किसानों की आमदनी बढाने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत योजना लागू की है, जिससे न केवल कम पानी की फसलों की काश्त करने पर किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में इस साल 18 लाख 66 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा, ताकि हम अपने जिला को हरा-भरा व स्वच्छ बना सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे भी छात्रों को पौधारोपण मुहिम से जोड़ें और स्कूल परिसर व अन्य स्थानों पर छात्रों से पौधारोपण भी करवाएं।
बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में कितना महत्व है, इसका कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की आवश्यकता से पता चलता है। हर नागरिक पेड़ों के महत्व को समझते हुए अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण सरंक्षण को लेकर पूरी तरह से संजीदा है और इस दिशा में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पौधों के साथ जोड़ा जाए और उन्हेें पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पुरस्कृत भी करना चाहिए। स्कूलों में विशेष तौर से फूलों के पौधे लगाएं जाएं तो और बेहतर होगा, जिससे बच्चों में पौधों के प्रति लगाव बढ़ेगा।
पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि वन महोत्व को त्यौहारों की भांति मनाएं। मानव का समूचा जीवन पेड़ों पर निर्भर है। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर हम यदि समय  रहते नहीं चेते तो पूरे विश्व की मानवता खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए आज से ही हम पौधे लगाने का संकल्प लें और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। जहां हरियाली होती है, वहीं खुशहाली होती है। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसका सरंक्षण भी करें। जजपा जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने वन महोत्सव पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पेड़ों से जहां हमारी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, वहीं जीवन के लिए ऑक्सीजन भी मिलती है। उन्होंने कहा कि आमजन पौधारोपण के साथ-साथ अपने घरों में भी गमले में लगने वाले पौधे जरूर लगाएं और उनकी देखभाल भी करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

संभावित बाढ़ के दृष्टिïगत सतर्क रहें अधिकारी व कर्मचारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 24 जुलाई।

For Detailed News-

-उपायुक्त ने संभावित बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-उपायुक्त अनीश यादव ने संभावित बाढ़ क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देेश
-ग्राम सचिव व पटवारी अपने-अपने संभावित बाढ़ क्षेत्रों में लगातार रखें निगरानी, ग्रामीणों से बनाएं रखें तालमेल


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखें और सभी आवश्यक प्रबंधों को समय रहते पुख्ता कर लिया जाए। कोई भी असामान्य परिस्थिति होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित किया जाए, ताकि समय रहते उस स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।


ये निर्देश उन्होंने आज लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में संभावित बाढ को लेकर आयोजित बैठक में संंबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सिंचाई, बिजली, पंचायत विभाग के अधिकारियों के अलावा ग्राम सचिव व पटवारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसई सिंचाई विभाग एआर भांभू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। बैठक उपरांत उपायुक्त ने मुसाहिबवाला, नेजाडेला, फरमाई खुर्द, मीरपुर सहित घग्घर के साथ लगते तटबंधों व पुलों का निरीक्षण भी किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित संभावित बाढ़ को लेकर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बाढ़ नियंत्रण कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने को कहा।


उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव व पटवारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित बाढ़ को लेकर सतर्क रहें और लगातार निगरानी बनाएं रखें तथा ग्रामीणों से तालमेल रखें। वे घग्घर के तटबंधों व अन्य सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रखें, जहां कही भी उन्हें तटबंधों पर तट व पाईपों की लीकेज का पता चलें तो तुरन्त अधिकारियों के नोटिस में लाएं, ताकि समय रहते उस कार्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी उन्हें घग्घर तटबंधों पर कट आदि दिखाई दे या मुख्य बांधों में किसी प्रकार की कमियां नजर आए तो तुरन्त संबंधित अधिकारी को सूचित करें ताकि समय रहते इस प्रकार की कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों पर विशेष फोकस रखें तथा बढ़ते जल स्तर के बारे में उच्च अधिकारियों को अपडेट करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित बाढ़ बचाव कार्यों की समय-समय पर मोनिट्रींग करते रहें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सर्व प्रथम मुसाहिबवाला में घग्घर लिंक नहर में आ रहे पानी बहाव का निरीक्षण किया। उन्होंनेे सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि समय-समय पर घग्घर में बढ़ रहे जल स्तर की निगरानी रखें और इसकी सूचना समय पर प्रशासन को दें। उन्होंने घग्घर के आसपास के गांवों के नागरिकों से भी अपील की है कि वे घग्घर नदी की निगरानी रखें और कहीं से बहाव की शिकायत है तो तुरंत प्रशासन की नजर में लाया जाए। पानी में रुकावट पैदा न हो इसके लिए पानी में तैर कर आ रहे जलखुंब को निकाल दें या उन्हें पुल के नीचे इक_ïा न होने दें। उन्होंने कहा कि फील्ड की टीमों का बाढ़ नियंत्रण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए वे पूरी तरह से अलर्ट रहें।


उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित पंप, बलियां व अन्य चीजों का पूरा प्रबन्ध रखें और जिन गांवों में संभावित बाढ़ का खतरा होता है उन गांवों में पहले से ही संबंधित सामान रखवा दें। उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन व गांवों में ट्रेक्टर, ट्रालियों आदि का उचित प्रबंध रखें। जिस गांव में पानी भरने की संभावना हो, उस गांव के लोगों को पहले से ही अवगत करवाएं।  उन्होंने तहसीलदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीन पटवारी, ग्राम सचिव आदि को एक्टीवेट रखें तथा गांव की चौपालों, गुरुद्वारों व धर्मशालाओं की पहले से ही सफाई करवाएं। इसके साथ ही गांवों के सरपंचों व नंबरदारों से तालमेल रखें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे भी अपने विभाग से संबंधित तैयारी पूर्ण रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिया जा रहा है 100 प्रतिशत तक का अनुदान : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 22 जुलाई।

-उपायुक्त ने किसानों से की बागवानी फसलों को अपनाने की अपील

For Detailed News-


प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत बागवानी फसलों पर 25 से 100 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।
उपायुक्त अनीश यादव ने किसानों से बागवानी फसलों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा वे कम पानी का इस्तेमाल कर बागवानी फसलों से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए किसान बागवानी अपनाकर प्रदेश सरकार की  योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।


उपायुक्त ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों के खेतों पर सामान्य दूरी पर पौधारोपण हेतू नींबू, अमरूद, अनार व बेरी के बाग लगाने हेतू 50 प्रतिशत अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है जो कि नींबू पर 12002 रुपये, अमरूद पर (6मीटर&6मीटर) 11502 रुपये, अमरूद पर (3मीटर&6मीटर) 14495 रुपये, अनार पर 15900 रुपये व बेर पर 8502 रुपये प्रति हैक्टेयर की दर से दिए जाने का प्रावधान है। हाईब्रिड सब्जी उत्पादन तहत किसानों के खेतों में हाईब्रिड सब्जी लगाने के लिए 20 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर की दर से 40 प्रतिशत अनुदान राशि किसानों को दी जाती है। पोली हाऊस व नैट हाऊस स्थापित करने हेतू 65 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि प्रदान की जाती है। पोली हाऊस व नैट हाऊस में हाई वैल्यू सब्जियों के अनुदान इस मद् में ज्यादा मूल्य वाले हाईब्रिड सब्जी बीजों जैसा कि खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च इत्यादि सब्जियों के पोली हाऊस/नैट हाऊस में उत्पादन करने पर 70 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से अनुदान राशि दी जाती है। आईपीएम व आईएनएम मद् में सब्जियां तथा बागों के तत्व प्रबंधन हेतू 1200 रुपये प्रति हैक्टेयर की दर से 30 प्रतिशत अनुदान राशि के रूप में किसानो को दी जाती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि मधुमक्खी पालन में प्रति किसान अधिकतम 50 मधुमक्खी के बक्से व 400 फ्रेम दिए जा सकते हंै। इस योजना के तहत किसानों को 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। बागवानी मशीनीकरण इस मद में छोटे टैक्ट्रर (20 बीएचपी तक), पावर टिलर, पौधों पर स्प्रे करने का यंत्र इत्यादि (500 से 1000 लीटर ट्रैक्टर लिफ्टिड पॉवर स्प्रे पम्प), बैटरी चालित स्प्रै पम्प, इंजन चालित स्प्रै पम्प इत्यादि पर किसानों 25 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा सकता है। पैक हाऊस इस मद में किसानों को दो लाख रुपये प्रति इकाई 50 प्रतिशत अनुदान रूप में अनुदान राशि दी जाती है। कोल्ड स्टोरेज में किसानों को एक करेाड़ 75 लाख रुपये प्रति इकाई 35 प्रतिशत अनुदान रूप में दी जाती है। उन्होंने बताया कि एकीकृत खुंभ उत्पादन कंपोस्ट मैकिंग में 40 प्रतिशत अनुदान के साथ 8 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से पुराने बागों का सुधार और नवीनीकरण करने के लिए 20 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

उपायुक्त अनीश यादव ने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर गणमान्य व्यक्तियों से विस्तार से की चर्चा

सिरसा, 21 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय कैंप कार्यालय में शहर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन भी मौजूद थे। बैठक में पिछले लगभग 10 दिनों से किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन व शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने व रोष प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इससे आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रख सकते हैं, परंतु वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रोष प्रदर्शन को लेकर जो भी रणनीति बनाएं, उसके कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की तरफ से बातचीत के द्वार हमेशा खुले हैं। इसके साथ-साथ किसान रोष प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे।


बैठक में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर सहमति जताई कि शहर में अमन व शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है और इसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में वे पूरा सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com


बैठक में समाजसेवी डा. वेद बेनीवाल, सुरेंद्र भाटिया, अरूण मेहता, जनता भवन चैरिटेबल ट्रस्ट / शिवपुरी ट्रस्ट से बाबूलाल फुटेला, गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट से सुरेंद्र सिंह वैदवाला, एडवोकेट संजीव जैन, आढतियांन एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह सरकारिया, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट से गुरविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन रमेश मेहता व सुरेश मेहता, लॉयंस क्लब से चंद्र शेखर मेहता, व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, केदार पहवा, श्री गौशाल सिरसा से प्रेम कंदोई, सिरसा एजुकेशन सोसायटी से अरविंद बंसल मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

टीकाकरण शिविर में 400 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

For Detailed News-

सिरसा, 20 जुलाई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसी कड़ी में  एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय एकता चौक स्थित श्री राम टावर में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 लाभार्थियों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और वैक्सीनेशन स्वयं भी करवाना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण उपाय है, यह पूरी तरह से प्रभावी एवं सुरक्षित है। इसलिए नागरिक अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के उपरांत भी नागरिक कोविड-19 नियमों की दृढ़ता से पालना करें ताकि संक्रमण पर पूरी तरह से रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

कोरोना की संभावित लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं का जल्द करें विस्तार : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 20 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने संसाधनों को और अधिक मजबूत करें ताकि संभावित कोरोना लहर से निपटने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैड, इक्यूपमेंट, दवा, मैनपॉवर आदि की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, अगर ऐसी कोई डिमांड है तो उसे मुख्यालय तुरंत भिजवाएं। इसके अलावा संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए  चिकित्सकों, आयुष, वेटरनरी चिकित्सकों, नर्सिंग विद्यार्थियों की शैड्यूल बनाकर सैंपलिंग व अन्य कार्यों की ट्रेनिंग करवाई जाए तथा उनकी सूची तैयार करें ताकि जरूरत के समय उनकी सेवाएं ली जा सके।


उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग केसी कंबोज व एसडीई कुलदीप सिंह राणा, एसडीई रणबीर सिंह मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपना एक्शन प्लान तैयार करें तथा उसकी रिपोर्ट भिजवाएं और समुचित मात्रा में कोविड मेडिकल किट को इंतजाम रखें। सिविल अस्पताल स्थित वॉर रूम में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें ताकि संभावित लहर के दौरान होम आइसोलेट रोगियों की लगातार निगरानी हो और समय-समय पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य सुधार व जरूरतों के बारे में लगातार जानकारी लेते रहें, इस संबंध में उच्च अधिकारी भी समय-समय पर निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कम से कम 400 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैयार करना सुनिश्चित करें और उनकी ड्यूटियां सीएचसी में लगाई जाए ताकि आपदा की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने रानियां में 30 बैड के अस्पताल के भवन निर्माण कार्य को लेकर कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि यह कार्य को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को सुविधा मिलनी शुरु हो जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में बैड, इक्यूपमेंट, मैनपॉवर आदि जरूरतों को समय पर पूरा करें। इसके अलावा उन्होंने नागरिक अस्पताल सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली व अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन पाइपलाइन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल सिरसा के ऑक्सीजन प्लांट को जल्द में शुरु करने के लिए तेजी से कार्य करें तथा आईसीयू का शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने ओढां, कालांवाली, रानियां, चौपटा, माधोसिंघाना व चौटाला अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने के कार्य को जल्द शुरु करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग से तालमेल करके निर्माण कार्यों को पूरा करवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

कोविड-19 टीकाकरण शिविर में 550 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

सिरसा, 19 जुलाई।

For Detailed News-


जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय रानियां गेट स्थित सेठी धर्मशाला एकता चौक स्थित श्री राम टावर में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और 550 लाभार्थियों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। सेठी धर्मशाला में आयोजित टीकाकरण शिविर में 400 तथा श्री राम टावर में आयोजित टीकाकरण शिविर में 150 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

https://propertyliquid.com


उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।