Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

सैंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन पर दिया जाए जोर : एसीएस राजीव अरोड़ा

सिरसा, 05 अगस्त।

For Detailed News-

– संभावित कोरोना संक्रमण लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ किया जा रहा है सुदृढ : उपायुक्त अनीश यादव
एसीएस राजीव अरोड़ा ने वीडियो कॉफ्रेंस की कोविड संभावित तीसरी लहर के चलते की तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव व इससे निपटने के लिए सैंपलिंग के साथ-साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। जिस लाभार्थी को पहली डोज लग चुकी है, उसे दूसरी डोज अवश्य लगाना सुनिश्चित किया जाए। पुलिस, स्वास्थ्य, फ्रंट लाइन वर्कर या सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें।


अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बुधवार को देर सांय वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रबंधों की समीक्षा की और वैक्सीनेशन कार्य की रिपोर्ट ली। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, सिविल सर्जन डा. रोहताश, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय पंघाल सहित स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक मौजूद थे।


एसीएस राजीव अरोड़ा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज तथा रेहड़ी व ठेला संचालकों, सब्जी विक्रेताओं आदि के सैंपल लिए जाएं और संक्रमण को रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में से कहां-कहां पर पॉजिटिव रेट अधिक है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ चिकित्सा के अन्य जरूरी संसाधन भी अस्पतालों में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड सुनिश्चित करने के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बेड की संख्या सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा होम आइसोलेट लोगों के लिए मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने के साथ-साथ वैक्सीनेशन बढ़ाई जाए तथा जिन्हें पहली डोज लग चुकी है, उनको दूसरी डोज लगाई जाए।

https://propertyliquid.com


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल आंगनवाड़ी वर्कर, पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दूसरी डोज शीघ्र लगाई जाए, इसके लिए विशेष कैंप लगाएं जाएं। इसके साथ ही सभी बीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि जन प्रतिनिधियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें और कोविड नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सैंपलिंग के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पॉजिटिव रेट का आंकलन करें और यदि कहीं भी हॉटस्पॉट बन रहा है तो वहां पर विशेष रुप से कार्य योजना बना कर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे मास्क, सामाजिक दूरी व हाथों की साफ सफाई आदि कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग पुरुष सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के नजदीक लगाई धारा 144

सिरसा, 04 अगस्त।

For Detailed News-


जिलाधीश अनीश यादव ने जिला में हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सात आठ अगस्त को को पुरुष सिपाही (जीडी) की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक और नकल रहित संपन्न करवाने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों के नजदीक अपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।

https://propertyliquid.com


पुरुष सिपाही (जीडी) की लिखित परीक्षा को नकल रहित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत उक्त आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा होने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव : स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं प्रत्येक खंड में लगाएंगी एक हजार पौधे

सिरसा, 04 अगस्त।

For Detailed News-


हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक खंड पर एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव मेहना खेड़ा, मसीतां, मौजगढ़, मटदादू, डबवाली, असीर, चोरमार, पन्नीवाला मोटा, खोखर, मेहनाखेड़ा, नरेलखेड़ा, भावदीन, लंबी, गंगा, तरकांवाली, राजपुरा, डिंग, कुकरथाना, मौचीवाली व बरासरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधारोपण किया।


हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने मार्गदर्शन में यह कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आमजन को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताएंगी तथा आमजन को बरसाती मौसम के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है, सभी में पौधारोपण करेंगी तथा पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना पूर्ण योगदान दे रही है।


पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी : राजेश कुमार

https://propertyliquid.com


जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और ऑक्सीजन देते हैं। हरियाली से न केवल वातावरण स्वच्छ होता है बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी हरियाली बेहद जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का भी प्रण लें। पौधारोपण न केवल हमारे बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए लाभकारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना बाल कल्याण परिषद का लक्ष्य : प्रवीण अत्री

सिरसा, 04 अगस्त।

– हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को किया सम्मानित


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि परिषद का लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो। कोरोना काल के दौरान बच्चे किसी भी प्रकार के तनाव में न रहे तथा उनकी गतिविधियों जारी रहे, इसी उद्देश्य को लेकर परिषद द्वारा ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और परिषद इसमें सफल भी रहा है।

For Detailed News-


वे मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, सहायक प्रेम कुमार सहित जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य दलीप जैन, ललित मोहन जैन, प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा के पांच विजेता बच्चों तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ के विजेता 88 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, शेष विजेताओं को बाद में सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने स्थानीय प्रयास मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल, बाल भवन स्थित संग्रहालय व ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण किया।


महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करके राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में परिषद द्वारा 17 मई से छह जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 36 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश के दो लाख 12 हजार 837 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते इन प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था, भविष्य में परिषद का प्रयास रहेगा कि प्रतियोगिताओं को पुन: फिजिकल माध्यम से आयोजित किया जाए।


इसके अलावा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के मुहिम में परिषद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल ड्रग्स डे पर परिषद द्वारा दूध-दही का खाना-नशा मुक्त हरियाणा मुहिम की शुरुआत की गई तथा साइकिल यात्राएं भी निकाली गई। परिषद द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्रों में नशे के ग्रस्त व्यक्तियों को उपचार व काउंसलिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केवल व्यक्ति की इच्छा शक्ति से ही संभव होता है। नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार व समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बाल मजदूरी, नशा व भीख से मुक्ति दिलाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इस के साथ ही परिषद द्वारा करनाल में 12 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा तथा उन्हें हरियाणा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।


उन्होंने कहा कि बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया भी जारी लगातार जारी है। शिशु घरों के माध्यम से 553 बच्चों को गोद दिए जा चुके हैं, इनमें से 134 बच्चे विदेशों में गोद दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 14 नवंबर को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बच्चों को गुरुग्राम में बन रहे सबसे बड़े बाल भवन को समर्पित किया जाएगा तथा भविष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाल भवन सिरसा बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com


जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा परिषद की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की गई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से उन्हें एक मंच मिला और कुछ नया करने का प्रोत्साहन मिला। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं। शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत तथा प्रयास स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सॉंग प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर मनाया जाएगा अन्न उत्सव, लाभार्थियों को थैलों में वितरित की जाएगी खाद्य सामग्री

सिरसा, 04 अगस्त।

-जिला के 562 डिपुओं पर उत्साह के साथ मनाया जाएगा अन्न उत्सव कार्यक्रम : उपायुक्त अनीश यादव
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से की अन्न उत्सव कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम जिला के सभी डिपुओं पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दोनों दिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थैलों में लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी। जिला के 562 डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे और 2 लाख 80 हजार राशन सामग्री थैलों का वितरण होगा।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस से अन्न उत्सव तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में उपायुक्त अनीश यादव, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सैनी व जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्तरा उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं, ताकि अन्न उत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो। सभी डिपूओं को पर उत्सव कार्यक्रम मेंं किसी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी या प्रबुद्ध व्यक्ति को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी डिपुओं पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उत्सव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग से थैलों में खाद्य सामग्री वितरित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिले में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

कैंप लगाकर किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने बारे किया प्रेरित

सिरसा, 03 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार एमआई काडा विभाग द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला के गांव हंजीरा की गौशाला में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एमआई काडा विभाग के एसडीओ मुकेश सुथार, सौरभ चौहान, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर सहित विभाग के जेई, जिलेदार, पटवारियों ने भाग लिया।


एमआई काडा विभाग के एसडीओ मुकेश सुथार ने मौजूद किसानों को एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसान समूह पानी की डिग्गी बनाते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा व्यक्तिगत किसान को 70 प्रतिशत तक तथा सोलर सिस्टम पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि माइक्रो इरीगेशन उपकरणें पर विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कम पानी में सूक्ष्म सिंचाई बेहद कारगर है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाएं, यह पद्दति जल संरक्षण में बेहद कारगर है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अगर किसी किसान या सीएससी संचालक को सूक्ष्म सिंचाई योजना या ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वे विभाग के जेई विकास कुमार (99919-28001), नरेश कुमार (94666-97997), उमेश सेठी (99969-96609) या लिपिक संदीप कुमार (93517-22467) से संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान किसी भी सीएससी या कॉडा कार्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए स्थानीय जिला न्यायालय में फ्रंट ऑफिस, लीगल एड क्लीनिक स्थापित

सिरसा, 03 अगस्त।

For Detailed News-

– कानूनी परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर कर सकते हैं संपर्क


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए स्थानीय जिला न्यायालय में फ्रंट ऑफिस, लीगल एड क्लीनिक स्थापित किया गया है।


सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क किया जा सकता है। फ्रंट ऑफिस, लीगल एड क्लीनिक में विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता कंवरजीत सिंह गिल की 31 अगस्त तक ड्यूटी लगाई गई है। पैनल अधिवक्ता जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कानूनी परामर्श देंगे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

रेडक्रॉस में सहायक पवन राणा को कोरोना महामारी में सराहनीय सहयोग के लिए नगराधीश ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

सिरसा, 03 अगस्त।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी में होमआईसोलेट संक्रमण पीडि़त व गंभीर बीमारी के मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने में रेडक्रॉस सोसायटी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा मॉस्क, सेनेटाइजर आदि संक्रमण बचाव सामग्री वितरित कर लोगों को जागरूक करते हुए उनका सहयोग किया। इसी कड़ी में अब रेडक्रॉस वैक्सीनेशन कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।

https://propertyliquid.com


नगराधीश ने अपने कार्यालय में महामारी में सराहनीय सहयोग के लिए रेडक्रॉस में सहायक पवन राणा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और रेडक्रॉस सोसायटी टीम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास व आपसी सहयोग से ही संक्रमण की पहली व दूसरी लहर से निपटने में सफलता मिली है। कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का योगदान अहम रहा है। नागरिक भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोविड नियमों की पालना करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे टीकाकरण शिविर में जाकर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। जिन लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

नकद ईनाम से वंचित खिलाड़ी 25 अगस्त तक करें आवेदन

सिरसा, 03 अगस्त।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग लाजवंती ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपलब्धियां प्राप्त की है और किसी कारणवश नकद ईनाम से वंचित रह गए हैं, ऐसे खिलाड़ी नकद ईनाम के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ियों को ईनाम एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर दिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नकद ईनाम के लिए पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ प्रतियोगिता के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव नहीं पाया गया का हलफनामा लगाना होगा। इसके अलावा खेल प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की ओर से खेलने के प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियां आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी। खिलाड़ी बैंक खाता पासबुक के प्रथम पेज जिसमें खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो की फोटो प्रति एवं यूनिक कोड की प्रति के साथ लगाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में संपर्क किया जा सकते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

सिरसा, 03 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है, योजना के तहत फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज निशुल्क दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में एएवाई-गुलाबी के राशनकार्डों की संख्या 20 हजार 678 है, बीपीएल-पीला राशनकार्डों की संख्या 44 हजार 554 व ओपीएच-खाकी राशनकार्डों की संख्या 55 हजार 211 है।


उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत गुलाबी (एएवाई) कार्ड पर 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 प्रति किलो प्रति कार्ड व एक किलो नमक 4.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा पीले (बीपीएल) राशन कार्ड पर पांच किलो गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रति सदस्य, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड व एक किलोग्राम नमक 4.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जाएगा। साथ ही खाकी (ओपीएच) राशन कार्ड धारकों को राष्टï्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत पांच किलोग्राम गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248422 में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से कहा कि माह जून 2021 में लाभार्थियों को सरसों के तेल पर दिए जाने वाला अनुदान/सब्सिडी (250 रुपये प्रति 2 लीटर) एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को सीधे तौर पर अपने बैंक खातों में जमा करवाई जाएगी। परंतु जिला सिरसा में अभी तक 38 हजार 169 कार्डधारकों को अनुदान/सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई है जिसका मुख्य कारण परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता दर्ज न होना अथवा अकाउंट नंबर गलत दर्ज करना है। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे किसी भी सीएससी/अटल सेवा केंद्र पर जाकर व डिपूधारक की मदद से अपना बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं, ताकि सरसों के तेल की अनुदान/सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।