Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

आयुष्मान कार्ड बनाने के सभी पंचायतो की सीएससी पर 16 से 25 दिसम्बर तक लगेंगे आयुष्मान कैंप

सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed


हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना के तहत नए पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 16 से 25 दिसंबर तक जिला के सभी सीएससी पर आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे।


अटल सेवा केंद्र (सीएससी) की जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा ने बताया कि योजना के तहत जिला सिरसा में 195430 लोगों आयुष्मान कार्ड के लिए ईकेवाईसी करवा ली है जिनका कार्ड पीवीसी पर प्रिंट हो कर सीएससी सेंटर पर इस महीने के अंत तक पहुंच जायेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काम में तेजी लाने के लिए जिला के अटल सेवा के केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) के बनाने का कार्य किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लिस्ट नाम है उनकी सूची सभी जिलों के कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है व सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। जिले के सभी सीएससी वीएलई को निर्देश दिए है कि अगर कोई सीएससी वीएलई आमजन से शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं, ऐसे लोगों को 5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष का नि:शुल्क ईलाज मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस कार्य के लिए कोई पैसा न दें और यदि कोई ऑपरेटर अथवा वीएलई पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रबंधक सीएससी को करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जिन भी परिवारों व मेंबर का नाम आयुष्मान लिस्ट में है वे 16 से 25 दिसंबर तक अटल सेवा केंद्रों पर लगने जा रहे स्पेशल केंपों का लाभ उठाये व अपना कार्ड बनवाले।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्राकृतिक और जैविक खेती हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

– जैविक खेती कर रहे किसान डा. मुकेश कंबोज ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता से मुलाकात कर सांझा किए अपने अनुभव


सिरसा, 11 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक और जैविक खेती हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। हमारे पूर्वज प्रारंभ से ही जैविक खेती करते आए हैं। जैविक खेती से उत्पन्न अनाज और सब्जी के सेवन से हम स्वस्थ रह सकते हैं। राज्य सरकार स्वयं अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए जैविक खेती को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इसे और बढ़ावा दे रही है। उपायुक्त ने कहा कि अगर जैविक किसान सिरसा में साप्ताहिक बाजार लगाने के इच्छुक है तो प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।


गत दिनों जिला के गांव गांव झोरडऩाली के प्रगतिशील किसान डा. मुकेश कंबोज ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनके द्वारा की जा रही जैविक खेती, अनुभवों के बारे में चर्चा की। डा. कंबोज ने बताया कि उन्होंने 25 एकड़ खेत में से 5 एकड़ में सितंबर 2020 से प्राकृतिक जैविक खेती की शुरुआत की थी। घग्गर नदी के किनारे खेत की मिट्टी अत्यंत चिकनी होने की वजह से किसान केवल धान-गेहूं की फसल की बिजाई करते हैं जिससे लगातार पानी का स्तर गिरता जा रहा है।


पिछले 2 वर्षों से डॉ मुकेश कंबोज के खेत में करीब 25 प्रकार की सब्जियों की खेती की जा रही है, जिन का स्वाद व रंग रूप रासायनिक उत्पादों से बिल्कुल अलग है, जिन्हें नागरिक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा बेलों वाली सब्जियां, खरबूजा, तरबूज की नर्सरी की तैयारी भी चल रही है। डा. मुकेश कंबोज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के संस्थान मैनेज- हैदराबाद द्वारा जैविक प्राकृतिक खेती के प्रमाणित सलाहकार भी हैं। समय-समय पर डा. कंबोज बागवान किसानों को हानिकारक बीमारियों, कीटों  से बचाव के उपाय व बागों को जहर मुक्त बनाने के लिए जानकारी देते हैं।


किसानों को उनकी उपज का पूरा फायदा मिल सके इसके लिए डा. कंबोज सिरसा ब्लॉक के अन्य 35 जैविक किसानों के साथ मिलकर ‘जीनियस जैविक किसान उत्पादक संगठनÓ की स्थापना कर रहे हैं ताकि पी जी एस (इंडिया) सर्टिफाइड जैविक उत्पादन करने वाले किसान इक_े मिलकर अपने जैविक प्राकृतिक उत्पादों को सीधा उपभोक्ताओं को बेच सकें, जिससे वह अपने जैविक उत्पादन का सही लाभ ले सकेंगे।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद सिरसा द्वारा मतदाता सूची तैयार करने बारे 20 दिसंबर 2022 को कार्यक्रम जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करने के उपरांत दावे व आपत्तियां मांगे गए थे। रिवाइजिंग अथॉरिटी नगर परिषद एवं एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार द्वारा दावे व आपत्तियों का निपटान किया गया। इसके उपरांत नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसंबर को कर दिया गया है।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अब विवाह पंजीकरण उपरांत ही मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

– मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत सरकार की ओर से दिया जाता है 31 से 71 हजार का शगुन


सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा, जिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।


उपायुक्तने बताया कि जो पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले शादीडॉटईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। बीपीएल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।


इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बीपीएल सूची में नहीं है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनको 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल चालीस प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपये और पति-पत्नी में से एक जन चालीस प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

विकास के मामले में रानियां बन रहा अग्रणी हलका : रणजीत सिंह

-गांव पन्नीवाला मोटा में दक्ष प्रजापत समाज की धर्मशाला की आधारशिला रखी

For Detailed

सिरसा, 7 दिसंबर – हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने बुधवार को गांव पन्नीवाला मोटा में गुरू दक्ष कुम्हार सभा की धर्मशाला की आधारशिला रखी और इसके निर्माण के लिए अपने कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि प्रजापत समाज ने जो कार्यक्रम आयोजित किया, वह बहुत ही सराहनीय है। इस समाज के लोग काफी लंबे अरसे से उनसे जुड़े हुए हैं। गांव में बनने वाली इस धर्मशाला से समाज के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।


उन्होंने कहा कि रानियां हलका की जनता ने चुनाव में उनका खुलकर साथ दिया था और उन्हें भारी मतों से जितवाया था। अब उनकी जिम्मेवारी है कि रानियां हलके को विकास में आगे लेकर जाएं। इसलिए रानियां हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आज रानियां हलका विकास के मामले में अग्रणी बन रहा है। रानियां हलके की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज प्रदेश में सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में बिजली क्षेत्र में भी बहुत विकास हुआ है। आज गांवों में भी 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जा रही है। गांवों के साथ-साथ खेतों में कृषि की सिंचाई के लिए बिजली विभाग द्वारा तय शेडयूल के अनुसार पूरी बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर दक्ष प्रजापत समाज के प्रधान अनंतराम,मेघराज, प्रदीप बेनीवाल, धर्मपाल, सुरजीत गैदर, सतीश जगदीश, मोहन लिम्का, हरीचंद, रोहताश वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

दिसंबर तक मिलता रहेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ : उपायुक्त

सिरसा, 06 दिसम्बर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन  दिसम्बर माह तक मिलता रहेगा। जिला सिरसा में ऐ0ऐ0वाई0 (गुलाबी कार्ड 19616), बी0पी0एल0 (पीला कार्ड 148274) व ओ0पी0एच0 (खाकी कार्ड 46044) कुल 213934 राशन कार्डधारको को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुलाबी कार्ड, पीले कार्ड व खाकी कार्डधारको को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाऐगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज फ्री दिया जाऐगा।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के द्वारा ऐ0ऐ0वाई0 (गुलाबी कार्ड), बी0पी0एल0 (पीला कार्ड) व ओ0पी0एच0 (खाकी कार्ड) कार्डधारको को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से गुलाबी, पीले व खाकी रंग के कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण एंव डिपूधारक के व्यवहार के सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो शिकायतकर्ता अपने नजदीकी सहायक / निरीक्षक खाद्य एंव पूर्ति कार्यालय, जिला खाद्य एंव पूर्ति नियन्त्रक के कार्यालय के दूरभाष न0 01666-248422 के अतिरिक्त जिला वितरण निरीक्षक दीपक सोनी मोबाईल न0 90509-90510 पर (प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 06 व 07 दिसंबर को

सिरसा, 05 दिसंबर।

For Detailed


कृषि विभाग द्वारा 06 व 07 दिसंबर 2022 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। वर्ष 2022-23 में सीआरएम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है।


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि 06 दिसंबर को अनाज मंडी औढां में ब्लॉक डबवाली, औढां व ब्लॉक बडागुढा, 07 दिसंबर को दशहरा ग्राउंड नजदीक देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में ब्लॉक नाथूसरी चौपटा व ब्लॉक सिरसा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ टै्रक्टर वैद्य ओरिजनल आरसी लाना जरूरी है। इसके अलावा कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर पेंट से किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए, सही तरीके से मशीन सीरियल नंबर की लेजर कटिंग की होनी चाहिए।

ps://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

26 को होगा लोक अदालत का आयोजन : अनुराधा

सिरसा, 24 नवंबर।

For Detailed


जिला की अदालतों में 26 नवंबर को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपसी सहमति से विभिन्न केसों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने दी।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवंबर को जिला न्यायालय में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में हिन्दू मैरिज एक्ट, एमएसीटी मामले बिजली,वाटर सिविल, बैंक रिकवरी केस इत्यादि मामलों को रखा जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामलों को आपसी सहमति के आधार पर सुलझाया जाता है।

ps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम : किसान 28 नवंबर तक ले सकते हैं कृषि यंत्रों/मशीनों के परमिट

सिरसा, 24 नवंबर।

For Detailed


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा केंद्र सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन इन सीटू मैनेजमेंट फॉर क्रॉप रेसिड्यूज 2022-23 के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के ड्रा द्वारा अनुमोदित किसान अपना परमिट 28 नवंबर 2022 तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसान अपनी मशीन विभाग द्वारा अनुमोदित डीलर/निर्माता से खरीदकर उसका बिल, ई-वे बिल व कृषि यंत्र की तीन फोटो आदि 30 नवंबर 2022 तक कार्यालय सहायक कृषि अभियंता सिरसा दे सकते हैं। अगर किसान अपना परमिट 28 नवंबर 2022 तक नहीं लेता है तो ड्रा सूची में अंकित अगले किसान को परमिट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए अनुमोदित किसान स्वयं जिम्मेदार होगा।

ps://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

चिरायु हरियाणा योजना : गरीबों को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त कर बढाया स्वाभिमान

– गोल्डन कार्ड से चमके गरीबों के चेहरे, मनोहर सरकार को दी दुआएं


सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed


देश व प्रदेश के विकास के साथ-साथ गरीब व्यक्ति को आर्थिक रुप से मजबूत करने तथा सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का सरलता से लाभ मिले, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता से सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को मकान की सुविधा दी जा रही है। गरीब व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना लागू की गई और लगातार इस योजना का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें मरीजों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कदम बढ़ाते हुए इस योजना को चिरायु हरियाणा योजना का नाम देते हुए सराहनीय पहल की है ताकि कोई भी गरीब परिवार बीमार होने की स्थिति में खुद को लाचार न समझे और अच्छे अस्पताल में अपना उपचार करवा सके।


आयुष्मान योजना के तहत चिरायु हरियाणा कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड लेने पहुंची बेगू रोड़ वासी मुस्कान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बड़ी मुश्किल से परिवार का लालन पालन कर रही हैं। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उसे हमेशा खुद के तथा बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती थी। मुख्यमंत्री जी ने ये कार्ड देकर न केवल उन्हें चिंता मुक्त किया है बल्कि उनका स्वाभिमान भी बढ़ाया है।


इसी प्रकार सिरसा के बंद गेट निवासी महेंद्रो व मेला ग्राउंड निवासी विद्या ने बताया कि यह गोल्डन कार्ड मिलने से हम गरीबों के चेहरे पर चमक लोट आई है और वे बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों के बीमार होने पर उन्हें ब्याज आदि पर रुपये उधार लेने पड़ते थे या दूसरों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता था। कई बार तो मजबूरी में घर का सामान भी गिरवी रखने की नौबत आ जाती है। मनोहर सरकार ने गरीबों के हित में मनोहर निर्णय लेते हुए गोल्डन कार्ड की सौगात देकर गरीबों की दुआएं ली है। इसी प्रकार रानियां गेट की रिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना में जोड़ कर बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। पहले आर्थिक तंगी के कारण पहले उपचार करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना में आने से हम अच्छे अस्पताल में आसानी से बेहतर उपचार की सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर सरकार का योजना का लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

ps://propertyliquid.com/