Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 15 जनवरी तक करवाएं पंजीकरण

सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed


डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं को लाभ लेने एवं अपने कृषि उत्पादों को अपने आसपास की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सभी रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, जौ एवं फल-फूल, सब्जियों इत्यादि) के पंजीकरण के लिए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल खोल दिया है। किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 15 जनवरी तक अवश्य करवा लें।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपने गांव में स्थित अटल सेवा केंद्रों पर जाकर सभी फसलों का पंजीकरण करवा लेवें। किसान स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ पर कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला सिरसा में रबी फसलें लगभग 9 लाख 60 हजार एकड़ में बिजी जाती है जिनमें से अभी तक 4 लाख 43 हजार एकड़ (46%) में ही 53 हजार 83 किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है तहसील रानियाँ व कालांवाली में 50% पंजीकरण हो चुका है जबकि तहसील ना, चोपटा 36% पंजीकरण के साथ सबसे निचे है। अतः सभी किसान अपनी अपनी फसलों का पंजीकरण 15 जनवरी तक अवश्य करवा लें।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय सड़़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

सिरसा- 13 जनवरी।

For Detailed


भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रेडक्रॉस भवन के प्रांगण तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कॉलेज में मनाया गया ।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पूरे देश में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर डैमो के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने के लिए एक कुशल प्राथमिक सहायक की समाज में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि केवल एक प्रशिक्षित कुशल प्राथमिक सहायक ही मौका पड़ने पर आपातकालीन स्थितियों में किसी रोगी/घायल व्यक्ति का जीवन बचाकर पुण्य का भागी बन सकता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन न करना है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलवाई ।


इस अवसर पर ‘‘दी रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्टस ट्रस्ट सिरसा’’ के प्रधान तथा अर्जुन अवार्डी मनदीप जांगड़ा व इसमें प्रशिक्षण ले रहे छात्र, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कॉलेज, नजदीक जे.सी.डी.विद्यापीठ सिरसा के प्रिंसीपल डा. बाबू लाल जांगिड़, मैनेजमैंट को-ओर्डिनेटर रवि कम्बोज व फैषन डिजाईनिंग तथा टेलरिंग का प्रषिक्षण ले रही महिलाएं, पुलिस विभाग से जगजीत सिंह तथा रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हर युवा दे अपना योगदान: मक्खन सिंह  

सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लेखाकार मक्खन सिंह ने कहा कि ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत जिला को नशे की बीमारी से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा और अपना पूर्ण योगदान देकर जिला को नशा मुक्त बनाना होगा। नशे से एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है। नशा एक ऐसी बीमारी है जो मनुष्य के जीवन को खत्म कर देती है, जिस प्रकार घर में गंदगी हो जाती है, उसे बाहर निकाला जाता है, उसी प्रकार नशा रुपी गंदगी को अपने शरीर से बाहर निकालने की जरूरत है, इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है, लेकिन इसमें समाज का भी योगदान जरूरी है।
वे रानियां में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम में पंचों, सरपंचों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्करों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा एक मीठा जहर है, जो एक व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार के लिए समस्या बन जाता है। शुरू में इस बुराई को युवा शौक पर तौर पर लेते हैं, जिसकी बाद में इतनी बुरी लत लगती है कि इससे बचना मुश्किल हो जाता है। अतः युवा इस बुराई से स्वयं को अवश्य बचाएं। नशा एक बीमारी है तथा इसका उपचार भी संभव है।


उन्होंने पंचों, सरपंचों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्करों से कहा कि सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि विभाग द्वारा नशा के सौदागरों पर कार्रवाई हो। विभाग द्वारा नशा बेचने वालों की सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाता है। इसके अलावा नशे की गर्त में पडे़ व्यक्तियों को नशा मुक्ति केंद्रों में भिजवाएं ताकि उनका नशा छुड़वाया जा सके और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।


उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में अधिक से अधिक भाग लें, हर युवा कम से कम एक खेल को अपने जीवन में अवश्य अपनाएं ताकि नशे जैसी बुराईयों से दूर हो तथा आपका स्वास्थ्य को अच्छा हो। 

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अटल भूजल योजना के तहत गांव खारी सुरेरा में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 04 जनवरी।

For Detailed


सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के तहत जिला के गांव पंचायत खारी सुरेरा में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण व पानी की उपयोगिता को लेकर चर्चा की गई।


अटल भूजल योजना के सचेतक संजीत और पारुल ने बताया कि खंड ऐलनाबाद और रानियां को डार्क जोन में शामिल किया गया है। इस संबंध में खंड रानियां और ऐलनाबाद कि सभी ग्राम पंचायतों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूजल स्तर की स्थिति में सुधार के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा देव ऋषि एजुकेशन सोसायटी, देहरादून ग्रामीणों को 6 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश को मापने के लिए वर्षा मापी यंत्र भी हर ग्राम पंचायत में स्थापित किए गए हैं। खंड रानियां और ऐलनाबाद के किसान सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई पद्धति मिनी स्प्रिंकलर, टपका सिंचाई, सामुदायिक टैंक, जल संरक्षण के लिए तालाब आदि का निर्माण विभागों के माध्यम से अनुदान पर करवा सकते हैं।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत खारी सुरेरा से सरपंच जसवंत सिंह, ग्राम से पवन कुमार, बृजलाल, रमेश, सुरेंद्र कुमार, शांति, नीलम, रानी, सावित्री आदि तथा अटल भूजल सिरसा से संजीत सिंह, नेकी राम, अर्शदीप, ट्रेनर जगजीत सिंह और संदीप आदि मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद इनाम प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 02 जनवरी।

For Detailed


खेल विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद इनाम प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के बास्केबॉल प्रशिक्षक खजान सिंह ने बताया कि पात्र खिलाड़ी इस अवधि के दौरान प्राप्त की गई खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 02 से 31 जनवरी 2023 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय शहीद भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणस्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन बेहद जरूरी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 31 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर कड़ी प्रतिस्पर्धा का है, लिहाजा लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अनुशासन बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे कठोर परिश्रम करें। ईमानदारी और निष्ठा से की जाने वाली मेहनत से सफलता निश्चित तौर पर उनके कदम चूमेगी। पढ़ाई के साथ ही उन्हें खेलों और अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।


उपायुक्त स्थानीय श्रीराम बी.आर. ग्लोबल स्कूल के मैजिकल म्यूजियम थीम आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोटरी 3090 से गुलबहार सिंह रेटोली ने विशिष्ठï अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रेसिडेंट भूपेश मेहता, चेयरमैन भीष्म मेहता, वाइस चेयरमैन गीतांशु मेहता, डायरेक्टर राधा रानी मेहता, अनन्य मेहता, मधु मेहता, अनामिका मेहता, पलक मेहता, प्रांजल तथा स्कूल प्रिंसिपल मीनू तहिलयानी तथा वाइस प्रिंसिपल जीना धुरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपायुक्त ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
उपायुक्त ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है। विद्यार्थी के विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि ऐसे आयोजन का उद्देश्य है विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के बच्चो ने बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, तत्पश्चात विभिन्न देश विदेश के नृत्य जैसे बारबि डांस, मिक्की माउस डांस, ऑस्ट्रैटिलियन डांस, फ्लेमिंगो डांस, ब्राजील डांस, कोटोंन ऑय जॉय डांस, चायनीज डांस, अफ्रीकन डांस, स्पेन डांस, हिप हॉप, इंडो जैज तथा भारतीय सांस्कृतिक नृत्यों ने सब का मन मोह लिया। अंत में छात्रों द्वारा पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मीनू तहिलयानी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने बताया अल्पकालीन अवधि में स्कूल ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की व सफलता हासिल की है। प्रेसिडेंट भूपेश मेहता ने आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के समारोह का आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मीडियाकर्मियों ने किया संसद दर्शन

टीवी मीडिया एसोसिएशन का दल पहुंचा संसद 

लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई देखी

सांसद सुनीता दुग्गल के साथ संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की मुलाकात

संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री से चाय पर की चर्चा

संसद की कार्रवाई सहित अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा

कई सांसदों और वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

For Detailed

सिरसा, 23 दिसंबर सिरसा के मीडियाकर्मियों ने विगत दिवस संसद दर्शन किया। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई देखी। सांसद सुनीता दुग्गल के साथ टीवी मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने लोकसभा की कार्रवाई का अवलोकन किया। साथ ही केंद्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। टीवी मीडिया एसोसिएशन ने मीडियाकर्मियों के ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया था। इस कड़ी में संसद दर्शन कार्यक्रम रखा गया। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने संसद दर्शन की व्यवस्था करवाई। प्रधान अमित तिवाड़ी के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल दिल्ली पहुंचा। इस दल में संरक्षक डॉ. गुलाब सिंह, अनुशासन समिति के प्रमुख नकुल जसूजा, उपप्रधान विक्रम भाटिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सावंत, वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार और सहयोगी सदस्य पंकज ढींगड़ा शामिल थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी मीडिया कर्मियों का अपने आवास पर स्वागत किया। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई दिखाई। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति में प्रश्न काल चल रहा था। पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपने प्रश्न रखे। जिनका जवाब सदन में मौजूद संबंधित मंत्रियों ने दिया। करीब पौने घंटे की सत्र की कार्रवाई पत्रकारों ने देखी। बाद में सांसद सुनीता दुग्गल के साथ सभी पत्रकारों ने केंद्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। संसदीय कार्य मंत्री को पत्रकारों ने बुके भेंट किया और जलपान किया। साथ ही संसद की कार्रवाई और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। विशेष रूप से सांसद सुनीता दुग्गल और पत्रकारों ने सिरसा के विभिन्न धार्मिक स्थलों से संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अवगत करवाया। संसदीय मंत्री ने सासंद सुनीता दुग्गल की लोकसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति और निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित व अन्य देशहित के मुद्दों को उठाने को लेकर सराहना भी की।

मीडिया कर्मियों ने उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, सांसद चिराग पासवान सहित अन्य सांसदों से भी मुलाकात की। मीडिया कर्मियों ने सांसद सुनीता दुग्गल का संसद दर्शन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

शिक्षा से ही खुशहाल समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण संभव : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया विभिन्न गांवों का दौरा, विकास कार्यों का किया उद्घाटन


सिरसा, 19 दिसंबर।

For Detailed


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना खुशहाल समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण संभव नहीं है। उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं और परिवार के नाम के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सकते हैं। खारियां का डा. एपीजे कलाम कोचिंग सैंटर बच्चों को आगे ले जाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। यहां के बच्चे प्रदेश के अनेकों संस्थानों में कार्यरत हैं और इनके बेहतर भविष्य के लिए संस्थान को सुविधाओं आदि के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं।


बिजली मंत्री सोमवार को खारियां के राजकीय हाई स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले बिजली मंत्री का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता का जमाना है और पूरी दुनिया तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रही है। शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान के माध्यम से युवा निश्चित रुप से अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा उच्च व तकनीकी शिक्षा की दिशा में बेहद कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों को शिक्षा के अलावा खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। समय-समय पर बच्चों से सकारात्मक संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने चक्कां में 25 लाख रुपये की लागत से बनी मैन गली व नथोर में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनी गली का उद्घाटन किया। इसके अलावा बिजली मंत्री ने गांव नाइवाला में एचजीवीवाई योजना के तहत 13 लाख रुपये की लागत से बने मैन रोड़ से ढाणी अवतार सिंह खेतों के रास्ते का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सरलता से आमजन को मिले इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा है जिससे उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पारदर्शिता व गुणवत्ता के लिए करवाए जाएंगे ई-टेंडर के माध्यम से विकास कार्य : देवेंद्र सिंह बबली

-विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नव-नियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों से किया सहयोग करने का आह्वान


सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed


प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नव-निर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे शहरों की तर्ज पर गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। गांवों के विकास कार्यों में धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विकास कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव पास करके उनके पास में भेजें। गांवों में भले ही एक रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य ई-टेंडर के माध्यम से हों, लेकिन वे सभी सरपंचों की देखरेख में ही होंगे। पंचायतों के हकों का किसी भी तरह से हनन नहीं होने दिया जाएगा।


कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन (जन-संवाद) कार्यक्रम के तहत स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला के नव-निर्वाचित जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य व पंच-सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले जिला पार्षद एवं पूर्व सरपंच नंदलाल बेनीवाल ने कैबिनेट मंत्री को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया और अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, डीडीपीओ राजेश कुमार, विनोद बबली, सर्वजीत मसितां, मंजीत सिंह, हरसिमरन सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुखविंद्र ढिल्लो, सुखविंद्र सिहाग, नंदलाल सहित सभी बीडीपीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृशिता की सोच व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गांवों का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। प्रदेश की पंचायतों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को दी गई है, जो कि महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण हरियाणा सरकार ने दिया है। सरकार की दूरगामी सोच के तहत ही प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायतें बनी हैं, जिसमें युवाओं की खासी भागीदारी सामने आई है। प्रदेश सरकार भी गांवों की स्वच्छता के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांवों की फिरनी पर लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदेश भर की तीन लाख किलोमीटर फिरनी में से पहले चरण में एक लाख किलोमीटर फिरनी पर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार से सरकार ने गांवों में जलभराव की समस्या से निपटान के लिए ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत कार्य शुरू किया है, जिसमें जलभराव वाले चिन्ह्ति किए गए 3500 गांवों में से 1000 गांवों में कार्य शुरू हो चुका है। जलभराव की समस्या से निजात पर सरकार द्वारा 18 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहरों की तरह गांवों में घरों से डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महज गली व नालियों का निर्माण करवाना ही गांवों का विकास नहीं होता। पंचायत मंत्री ने कहा कि एक दायित्व और जिम्मेवारी के अहसास को लेकर ही पंचायत प्रतिनिधियों को गांवों में ही सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में शपथ दिलाने का कार्य सरकार द्वारा करवाया गया है ताकि ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच एक-दूसरे में विश्वास कायम हो। उन्होंने कहा कि भले ही पंचायतों को छोटी सरकार के रूप में माना जाता है लेकिन उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है, ऐसे में नव-नियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व व फर्ज बनता है कि वे पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ गांवों का विकास करवाएं।
बॉक्स
सार्वजनिक संपत्ति के रख-रखाव पर ध्यान देने का आह्वïान :
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी आह्वान किया कि वे गांव के सामुदायिक केंद्र व स्कूल आदि सार्वजनिक संपत्तियों के रख-रखाव पर पूरा ध्यान दें। सरकार द्वारा पुरानी ईमारतों व भवनों का जीर्णोद्धार व नव-निर्माण किया जा रहा है। गांवों में डिजीटल लाइब्रेरी खोली जा रही है, जहां पर गांव के युवा यूपीएसई आदि प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी कर सके। कैबिनेट मंत्री बबली ने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य को लेकर गांवों में आधुनिक उपकरणों से युक्त जिम खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही समय में जहां एक तरफ गांवों की तस्वीर बदलती नजर आएगी, वहीं दूसरी तरफ युवाओं का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे पानी को नालियों में व्यर्थ न बहाएं। जोहड़ों का ओवर फ्लो होने के पीछे पानी को व्यर्थ बहाना भी एक मुख्य कारण है। इसके साथ-साथ गलियों में कीचड़ का आलम न बने। इसी प्रकार से उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने भी अपील की और कहा कि सरकार द्वारा भी गांवों में उपयुक्त जगह पर पौधारोपण करवाया जा रहा है।
बॉक्स
जनप्रतिनिधियों से संवाद के दौरान मल्लेकां के सरपंच सुखदेव ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली का आभार जताते हुए कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है कि मंत्री और सरकार हमारे बीच पहुंची है जिससे हमारा मान सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें पंच-सरपंच बनाया है उसी प्रकार हम सरकार पर विश्वास जताते हुए अपने गांव के विकास के बारे में आगे आना होगा। इसके साथ-साथ गांव का पूर्ण एवं चहुंमुखी विकास कैसे हो, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए मंत्री जी का सहयोग करना होगा।

s://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं फसलों का बीमा

– जो ऋणी किसान योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे बैंक को दें सूचना

For Detailed

सिरसा, 17 दिसंबर।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को रबी 2022-23 के लिए बीमा को लेकर हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी को लिया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति एकड़ निर्धारित राशि वहन करनी होगी।उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 की रबी फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 429.99/- रुपये, चना के लिए 214.99/- रुपये, जौ के लिए 281.14/- रुपये, सरसों के लिए 289.41/- रुपये व सूरजमुखी के लिए 281.14/- रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा तथा गेहूं के लिए 28,665.53/- रुपये, चना के लिए 14,332.36/- रुपये, जौ के लिए 18742.63/- रुपये, सरसों के लिए 19293.81/- रुपये व सूरजमुखी के लिए 18742.63/- रुपये प्रति एकड़ बीमित राशि देय होगी। उन्होने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वह 24 दिसंबर 2022 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाना निर्धारित करें यदि कोई किसान अपनी फसल बदलना चाहता है तो वह 29 दिसंबर 2022 तक सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर सकता है।उन्होंने बताया कि ऋणी किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी बैंक शाखा व सीएससी के माध्यम से 31 दिसंबर 2022 तक रबी फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी से भी संपर्क कर सकते हैं।

s://propertyliquid.com