Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

– प्रधानमंत्री आवास योजना के मिसमैच डाटा को जल्द से जल्द करें दुरुस्त : उपायुक्त अनीश यादव

– उपायुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की


सिरसा, 16 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत किए गए आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मिसमैच डाटा को जल्द से जल्द दुरुस्त करके सही जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंक अधिकारियों व नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डबवाली सुरेंद्र कुमार सहित नगर पालिका सचिव मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए बैंककर्मी अपना लक्ष्य समय पर पूरा करें, ताकि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिल सकें। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है, इसलिए बैंकों के अधिकारियों से तालमेल स्थापित करके अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बैंकर्स यदि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के लिए इच्छुक व्यक्ति को समय पर लोन देते है तो वह व्यक्ति अपना काम धंधा आसानी से कर सकता है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में बैंकों का सहयोग करें और क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे आमजन मानस को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए देरी न करें और निर्धारित मापदंडों के अनुसार पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।


कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों के आवेदन किसी दस्तावेज के कारण अधूरे हैं, तो वे संबधित नगर परिषद /पालिका में पहुंच कर उन्हें दुरुस्त करवाएं ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

एचटेट परीक्षा सफल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए करें पुख्ता प्रबंध : नगराधीश गौरव गुप्ता

परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक सिस्टम, मेटल डिटेक्टर, जैमर व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करें सुनिश्चित :


एचटेट परीक्षा के लिए जिला में बनाए 14 परीक्षा केंद्र, 10 हजार 68 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 18 व 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सभी परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक सिस्टम, मेटल डिटेक्टर, जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें और के साथ-साथ कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।
नगराधीश बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 18 व 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के मद्देनजर स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के संचालक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com
उन्होंने कहा कि केंद्रों में परीक्षार्थी के प्रवेश के समय उसकी गहनता से जांच की जाए और फोटो व बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से उसकी पहचान सुनिश्चित करें ताकि फर्जी परीक्षार्थी न पहुंचे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ड्यूटी के दौरान पूरे स्टाफ के पास परीक्षा केंद्रों के संचालकों द्वारा जारी फोटो व हस्ताक्षर युक्त पहचान पत्र जरुर हो और ड्यूटी के अलावा कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में मौजूद नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में कमरों में दीवार घड़ी की व्यवस्था की जाए। परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा पहले घंटी बजायें ताकि परीक्षार्थियों को समय की जानकारी मिल सके। परीक्षा केंद्रों में महिला पुलिस की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की हिदायतों अनुसार महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र पहनने व बिंदिया लगाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करवाई जाए।


उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 18 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इन परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 68 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

28वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 व 17 दिसंबर को किया जाएगा

सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 28वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन स्थानीय रानियां रोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 16 व 17 दिसंबर को किया जाएगा।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के हॉकी प्रशिक्षक सुरिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में संगीत-शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी व कर्नाटकी), शास्त्रीय वादन, सितार, बांसुरी वीणा, हारमोनियम लाइट, गिटार, लोक गीत, लोक नृत्य, नृत्य (शास्त्रीय एवं लोक नृत्य) शास्त्रीय नृत्य मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कत्थक व कुच्चीपुड़ी, नाटक (एकांकी) व भाषण आदि प्रतियोगिताएं शामिल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि उत्सव में जिला सिरसा के स्कूलों/कॉलेजों से भी युवा/युवतियां प्रतिभागिता कर सकती है। प्रतिभागी जिस विधा में प्रतिभागिता करेंगे, उस विधा से संबंधित सामान साथ लेकर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए वाईसीओ रेखा ऊबा के मोबाइल नंबर 94164-75981 पर संपर्क कर सकते हैं।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सांसद सुनीता दुग्गल को गुजरात में होने वाले प्री-वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के लिए आठ राज्यों का बनाया प्रभारी

– सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सांसद ने आठ राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से की वर्चुअल बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश


– बाजार में मांग के अनुसार प्राकृतिक खेती अपनाकर अधिक लाभ ले सकते हैं किसान : सांसद दुग्गल


सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने तथा कृषि को बदलने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से किसान हित में केंद्र सरकार द्वारा कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है। किसान प्राकृतिक खेती को अपनाकर अधिक से अधिक लाभ कमाएं, इसके लिए 14 से 16 दिसंबर, 2021 तक गुजरात के आणंद में प्री-वाइब्रेंट गुजरात समिट-2021 का आयोजन किया जा रहा है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल संसद में लगातार किसानों के हितों की आवाज बुलंद करती हैं और धरातल स्तर पर किसानों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। सांसद की इसी कार्य कुशलता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आठ राज्यों जिसमें असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम राज्यों का प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है ताकि सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी हो और ब्लॉक स्तर पर किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का संदेश मिले।
सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांसद सुनीता दुग्गल ने सोमवार को सभी आठ राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से वर्चुवल बैठक की और सम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि राज्यों में एटीएमए नेटवर्क भी किसानों को प्राकृतिक खेती के अभ्यास और लाभों के बारे में जानने और जानने के लिए इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए जोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त, देश भर के किसान और लोग पीएमइंडियावेबकास्ट डॉट निक डॉट इन लिंक के माध्यम से सम्मेलन में भाग ले सकते हैं या इसे दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं।

https://propertyliquid.com


सांसद दुग्गल ने बताया कि सरकार ने पिछले छह वर्षो के दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि को बदलने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं। किसान बाजार की मांग के अनुसार प्राकृतिक खेती अपना कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। प्राकृतिक खेती अपनाने से न केवल फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है बल्कि मिट्टी का स्वास्थ्य भी बढ़ता है। इसके अलावा किसान भाई फसल विविधीकरण अपना कर तथा कम पानी में अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं, जिससे फसल पर कीट एवं रोगों में कमी आती है, इसके साथ-साथ यह प्रणाली पर्यावरण संतुलन में भी मददगार साबित होती है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2022-23 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी छात्र या छात्रा जिला सिरसा के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र अपने आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट cbse.itms.in अथवा www.navodaya.gov.in पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को एक प्रपत्र भी भरकर अपलोड करना होगा, जो कि वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में छात्र की फोटो, छात्र व पिता के हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे, ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात आवेदन का प्रिंट अवश्य अपने साथ रखें। यदि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी है तो किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय ओढां में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक 97281-81413 संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन वरिष्ठï भाजपा नेता गोविंद कांडा ने बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में की शिरकत

– उपायुक्त अनीश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया


सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में वरिष्ठï भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इससे पहले उपायुक्त अनीश यादव ने रिबन काट का विभिन्न विभागों व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उदï्घाटन किया। उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम डा. जयवीर यादव, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, कृष्ण लाल सैनी, इंद्रोश लक्ष्य गुर्जर, नवदीश गर्ग, हरिप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

– अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन विद्यार्थियों व कलाकारों ने जमाया रंग


– समारोह में गीता सार व भगवान श्री कृष्ण की जीवनी के विभिन्न पहलुओं पर दमदार प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

https://propertyliquid.com


जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों व छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पूरे उत्साह व जोश के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्यअतिथि गोविंद कांडा ने राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम को बेहतरीन प्रस्तुति देने पर चांदी का सिक्के देने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने ने वंदे मातï्रम से की। तत्पश्चात राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंस एंड पार्टी ने मीरा प्रेम दीवानी, ओ मीरा श्याम दीवानी, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिड़ी के बच्चों ने राधा कृष्ण नृत्य ‘वो कृष्णा हैÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर के बच्चों ने भ्रूण हत्या पर ‘न आना इस देश मेंÓ कॉरियोग्राफी प्रस्तुत की। श्री राम न्यू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बच्ची दिव्या ने ‘मैं कृष्ण की दीवानीÓ, जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने मीरा कृष्ण संवाद, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सुचान के बच्चों ने मंगलगीत ‘शुभ दिन आयो रेÓ प्रस्तुत किया।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मानव जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : रणजीत सिंह

-यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित, बिजली मंत्री ने विभिन्न ब्लड बैंकों को किया सम्मानित


सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में रक्तदान का बड़ा महत्व है। किसी जरूरतमंद को दिया रक्तदान ही उसका जीवन बचा सकता है, इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। कोविड महामारी व डेंगू के प्रकोप में जिस प्रकार से रक्तदानियों व ब्लड बैंकों ने जरूरतमंदों को रक्त देने में दिया गया सहयोग सराहनीय रहा। शहर के सभी ब्लड बैंकों ने रक्त मुहैया करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बिजली मंत्री सोमवार को देर सांय स्थानीय भाई कन्हैया आश्रम में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा द्वारा आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ये कार्यक्रम उन ब्लड बैंकों के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिन्होंने विगत समय में महामारी के दौरान रक्तदान कैंपों के माध्यम से रक्त की मांग को पूरा किया। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा, डेरा सच्चा सौदा ब्लड बैंक, शिव शक्ति ब्लड बैंक, गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा, सहारण ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था भाई कन्हैया आश्रम को पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इससे पहले बिजली मंत्री गांव देसु खुर्द में पूर्व सरपंच इंद्र सिंह के निवास पर पहुंचे और उनके परिवार कुशलक्षेम पूछा। तत्पश्चात बिजली मंत्री गांव पन्नीवाला मोटा में गौशाला में पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने कहा हर चीज का विकल्प है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को रक्तदान करके उसका जीवन बचा सकता है। मानव जीवन में रक्तदान के महत्व के कारण ही इसे महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। विभिन्न ब्लड बैंकों द्वारा महामारी में रक्तदान एकत्रित कर जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया गया, जोकि सबसे बड़ी मानव सेवा का कार्य था। इन ब्लड बैंकों का सहयोग बेहद ही सराहनीय रहा।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, बिजली मंत्री के पौत्र सूर्य प्रकाश, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र नरेंद्र यादव, जिला युथ अधिकारी नेहा कांवत, पार्षद सुमन शर्मा, एसएचओ सदर थाना सुनीता रानी, यूथ क्लब एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जगसीर सिंह चोरमार, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी से कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी, शिव शक्ति ब्लड बैंक डा. आरएम अरोड़ा, डेरा सच्चा सौदा ब्लड बैंक के स्टाफ, भाई कन्हैया आश्रम से गुरविंद्र सिंह मौजूद थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

प्रदेश में बिजली सुधार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

बिजली मंत्री रणजीत सिंह बिजली निगम के उपमंडल कार्यालय का किया उद्घाटन


सिरसा, 13 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को जिला के गांव रोड़ी की अग्रवाल धर्मशाला में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली सुधार के लिए बिजली वितरण निगम निरंतर प्रयासरत है। उपमंडल कार्यालय के बनने से रोड़ी क्षेत्र के आस पास के लोगों और किसानों को काफी फायदा मिलेगा।


बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली निगम द्वारा क्षेत्र के लोगों को बिजली के नए कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं और आमजन भी बिजली को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं जिस कारण बिजली चोरियों पर भी अंकुश लगा है। उन्होंने बिजली निगम बिजली चोरी अंकुश को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है और बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में देश भर में गुजरात के बाद हरियाणा दूसरे स्थान पर है। इसके साथ-साथ प्रदेश में 15 हजार ट्यूबवेल का कनेक्शन दिए गए है और गेहूं के सीजन के खत्म होने के बाद ट्यूबवेल लगवा दिए जाएंगे। इस कार्यालय से गांव अलीकां, भादड़ां, भीवां, देसूखुर्द, धर्मपुरा, ढोंगरांवाली, झोरडऱोही, कमाल, केवल, कुरंगावाली, लहंगेवाला, मलड़ी, मत्तड़, पक्कां, पंजमाला, फग्गु, रामपुरा, रंगा, रोहण, रोड़ी, सिंहपुरा, सुरतियां व थिराज आदि गांवों को लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आमजन को सरलता से सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में जिला व ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से पात्र गरीब व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ताकि उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक करके उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सके। मेलों के माध्यम से सभी विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को न केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवी लाल, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व सरपंच सुभाष जिंदल, हनुमान गोदारा, संदीप कड़वासरा, राम सिंह, संदीप काठपाल, राजे राम बामल, मांगेराम बामल, राजीव बागड़ी, तरसेम सिंह, रुलदू सिंह नंबरदार, बिन्दु शर्मा, हरविंद्र सिंह, जगदेव सिंह, गुरतेज सिंह, हरदयाल सिंह, बिचित्र सिंह, शाहजिंद्र, बंता सिंह, नाजर सिंह प्रेमी, अवतार सिंह, बुटा सिंह भीवां, केवल कृष्ण जिंदल, सुबा सिंह, तार कौर, छिंदर कौर, चरणजीत कौर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम कालांवाली उदय सिंह, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार सभरवाल, कार्यकारी अभियंता डबवाली गुरप्रीत सिंह संधू, एसडीओ रवि कंबोज, रोड़ी सब डिविजन के नवनियुक्त एसडीओ पुष्पिंदर शर्मा, जेई नेकी राम, जोगिंद्र सिंह, बीडीपीओ ओम प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागुढ़ा मनीषा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गीता के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें नागरिक : जगदीश चोपड़ा

– अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव दूसरा दिन : प्रदर्शनी, सेमिनार व श्रीमद्भगवद् गीता पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


– लोगों के सिर चढ कर बोला गीता महोत्सव का जादू, मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन


– पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन किया प्रदर्शनी का उद्घाटन


सिरसा, 13 दिसंबर।

For Detailed News-


वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि गीता एक ऐसा अमर ग्रंथ है, जिसमें हमारे जीवन की हर समस्या, हर कठिनाई, हर उलझन का समाधान छिपा है। यह केवल उपदेश नहीं बल्कि उपचार भी है। आस्था ही नहीं अपितु जीवन की पद्धति भी है।


वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा व उपायुक्त अनीश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठï भाजपा नेता रतनलाल बामणिया, भूपेश मेहता, मक्खन सिंह ख्योवाली, जगतपाल, सुरेंद्र आर्य, पाल सिंह, भोजराज गुर्जर, चंद्रपाल योगी, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान मनीषी भारती व चंडा भारती सहित भारी संख्या में आमजन व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।


वरिष्ठï भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के युद्घ में जब अर्जुन दो सेनाओं के बीच खड़ा था, तो उसके सामने कोई बंधु, सखा, पिता या कोई सगा संबंधी न होकर वो केवल बुराई के रूप में उसके सामने थे। श्री कृष्ण के संदेश ने अर्जुन के मनोबल को जगाया और अर्जुन ने अपने सगे संबंधियों के रूप में खड़ी बुराई को मिटाकर समाज को एक प्रेरणादायी संदेश दिया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हम बात भगवान कृष्ण, राम, महात्मा बुद्घ जैसे महापुरुषों व गुरूओं की करते हैं, लेकिन ये कभी नहीं सोचते की हमने उनके संदेशों व आचरणों को जीवन में ढालते हुए किया क्या है। उन्होंने तो अपना काम बखूबी किया और समाज को जागृत करते हुए एक नई दिशा व दशा दी, लेकिन हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनकी केवल बातें ना करें, बल्कि उनके संदेशों व सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें समाज में एक मर्यादित जीवन जीने का संदेश देते हैं और एक अच्छा व्यक्ति वहीं जो समाज की मर्यादा पर खरा उतरता है।


गीता महोत्सव के दूसरे दिन ब्रह्मा कुमारी बहन बिंदु, लेक्चरर द्रोण प्रसाद कोइराला, राजीव कुमार ने गीता के विभिन्न पहलुओं का जीवन में प्रभाव विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता की आरती से महोत्सव का समापन किया गया।


स्कूली बच्चों व कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए:
गीता महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान से की। तत्पश्चात राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने डांडिया नृत्य, गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने महारास, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की।


प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खंड रानियां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्का की टीम रही प्रथम :
इस दौरान जिला के सातों खंडों के स्कूली बच्चों की सात टीमों की गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खंड रानियां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्का की टीम प्रथम, खंड सिरसा के डीएवी स्कूल सिरसा की टीम द्वितीय तथा खंड चौपटा की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की टीम तृतीय स्थान पर रही।


गीता महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉलें :
सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता महोत्सव में 23 विभागों ने प्रदर्शनियां लगाई है, महोत्सव में विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, इन स्टॉलों पर छात्रों व नागरिकों का हुजूम उमड़ा। महोत्सव में पुलिस, स्वास्थ्य, वन, उद्यान, शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग केंद्र, सीईओ एफएफडीए, मिल्क प्लांट, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, आयुष विभाग, रोजगार विभाग अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आदि विभागों ने प्रदर्शनियां लगाई है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का हुआ हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण से हुआ आगाज

 गीता के संदेश को अपने जीवन व आचरण में उतारे नागरिक : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा


– मुख्यअतिथि ने गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों को किया अवलोकन


सिरसा, 12 दिसंबर।

For Detailed News-


गीता प्रकाश-स्तंभ की तरह मानव को जीवन की सही राह दिखाती है। गीता केवल एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन शैली है, गीता सार्वभौमिक है, सर्वकालिक है और श्रीमद् भगवद् गीता जीवन के हर मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन करती है। गीता के संदेश हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आमजन गीता के संदेश को समझें और उस पर आचरण कर गीता के संदेश को अपने जीवन में उतारें।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में समारोह के उद्घाटन उपरांत संबोधित करते हुए कही। गीता जयंती समारोह के प्रथम दिन जीयो गीता परिवार के सहयोग से हवन यज्ञ किया गया जिसमें एसडीएम जयवीर यादव सहित अधिकारी गणों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यज्ञ में अपनी आहुति दी। एसडीएम जयवीर यादव ने मुख्यअतिथि अतिरिक्त उपायुक्त का बुके भेंट कर स्वागत किया।


अतिरिक्त उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब-जब इस धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब इस धरती पर भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया है। कुरुक्षेत्र में भी भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने संदेश के माध्यम से कर्म-कर्तव्य और सच्चाई-बुराई का बोध करवाया था। उन्होंने कहा कि गीता में सभी समस्याओं का समाधान है, आज की युवा पीढ़ी को अपने सुखद भविष्य के लिए गीता ज्ञान को समझते हुए समाज को नई दिशा देने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। इसके अलावा युवा वर्ग नशे को त्यागते हुए राष्ट्रहित में अधिक से अधिक योगदान दें। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता की आरती से कार्यक्रमों का समापन किया गया।

https://propertyliquid.com


स्कूली बच्चों ने श्रीमद्भगवद् गीता पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुतियां दी :
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा वंदे मातरम से की गई तथा त्रैता एवं महाभारत काल से आजतक नारी की दशा का बेहतरीन एवं भावपूर्ण चित्रण किया। इसके उपरांत शिव आर्ट ग्रुप ने नृत्य, सैंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कोंकणी नृत्य, कर्ण लड्डïा एंड पार्टी ने नृत्य नाटिका व कॉरियोग्राफी, शाह सतनाम की गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने गरबा नृत्य, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत दर्शकों का मनमोहा। महोत्सव में स्वर्ण परी संस्था की अध्यक्षा एवं पार्षद सुमन शर्मा तथा प्रो. हनुमान प्रसाद गीता पर उद्बोधन किया। इसके अलावा महोत्सव में अधिकारियों की गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रथम, शिक्षा विभाग की टीम द्वितीय तथा आयुष विभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का आयोजन ब्रह्मïाण सभा के वरिष्ठï उप प्रधान प्रमोद मोहन गोतम व हरिओम भारद्वाज ने किया।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में दिखी आजादी के अमृत महोत्सव की झलक:
महोत्सव में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में गीता के संदेश के साथ-साथ आजादी के अमृत महोत्सव की झलक से छात्रों के साथ-साथ नागरिक भी रुबरु हुए। प्रदर्शनी में गीता के संदेश के साथ-साथ देश की आजादी में हमारे शूरवीरों की गाथाओं व उनके संदेशों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी व आमजन को गीता का ज्ञान व आजादी के लड़ाई में ज्ञात-अज्ञात शहीदों की शहादत व त्याग से अवगत करवाना है। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा महोत्सव में आने वाले हर छात्र व आमजन को गीता पुस्तक नि:शुल्क वितरित की गई।
महोत्सव में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का रहा विशेष योगदान :
महोत्सव में सनातन धर्म सभा, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, श्री ब्राह्मण सभा, प्रभु प्रेमी संघ, महात्मा बुद्ध योग संस्थान, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, जीयो गीता परिवार ने हवन यज्ञ, गीता आरती में योगदान दिया। महोत्सव में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा से लंगर सेवा लगाई गई। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से बहन मनीषा भारती, चंडा भारती, राजेश दूआ, जीयो गीता परिवार से लेखराज सचदेवा, राज कुमार मेहता, संदीप मेहता, कृष्ण कुमार, महात्मा बुद्ध योग संस्थान से नरेंद्र योगी, सनातन धर्म सभा से बजरंग पारीक, प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम शास्त्री मौजूद थे। कुशल मंच संचालन शिक्षाविद् चिमन भारतीय ने किया।
महोत्सव में बनाया गया सैल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र :
गीता जयंती महोत्सव के आयोजन स्थल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर आमजन व छात्रों का तांता लगा रहा। सैल्फी प्वाइंट की भव्यता व सजावट देखते ही बन रही थी। समारोह में आने वाला हर नागरिक खुद को सैल्फी प्वाइंट पर जाने से नहीं रोक पाया और अलग-अलग एंगल से फोटो खींचते रहे। जिला प्रशासन गीता संबंधी जानकारी से ओतप्रोत विषय पर बनाए गए इस सेल्फी प्वाइंट पर युवा वर्ग में विशेष उत्साह नजर आया। समारोह के दौरान पहले दिन यह सेल्फी प्वाइंट न केवल आकर्षण का केन्द्र रहा बल्कि चर्चा का विषय भी बना रहा। गीता जयंती महोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा तथा एसडीएम जयवीर यादव ने भी अधिकारियों के आग्रह पर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई और सेल्फी प्वाइंट की बनावट विषय की प्रशंसा की।