Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सिरसा में गुरु महाराज के 550वां प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह बड़े हर्षाेल्लास व उत्साह से मनाया जा रहा है।

सिरसा, 02 अगस्त।


                 सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं युगों-युगों तक समस्त मानवता का पथ प्रशस्त करती रहेगी और उनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। सिरसा में गुरु महाराज के 550वां प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह बड़े हर्षाेल्लास व उत्साह से मनाया जा रहा है। समारोह में देश, प्रदेश से लाखों श्रद्घालुओं के शिरकत करने की संभावना है। श्रद्घालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए हैं। 


                   वह शुक्रवार को सुरखाब पर्यटन केंद्र के सभागार में प्रैसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। समारोह के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री सरों ने कहा कि प्रकाश पर्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वाणी श्रवण के माध्यम से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री वीडियो लिंक के माध्यम से कैथल में स्थापित की जाने वाली भाई संतोख सिंह चूड़ामणि की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा पौधारोपण व गुरु नानक देव जी के जीवन व कार्यों पर लिखी पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार अगस्त को प्रकाशपर्व की शुरुआत प्रात: 7 बजे चिल्ला साहब गुरुद्वारा से नगर कीर्तन के साथ शुरु होगी। यह यात्रा भगत सिंह चौक से सुभाष चौक होते हुए समारोह स्थल पर पहुंचेगी। प्रकाश पर्व को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गुरु नानक देव जी से जुड़ी प्रदर्शनी ‘रबाब टू नगाड़ाÓ लगाई जाएगी। इसके अलावा ‘गगन में थालÓ नाटक का मंचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सैंड आर्टिस्ट द्वारा नानक देव जी के जीवन से जुड़ी भव्य प्रस्तुति, हरियाणा में गुरु नानक देव जी के द्वारा जिन स्थानों का भ्रमण किया गया। उन स्थनों पर बने गुरूद्वारों से जुड़ी डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रसिद्घ रागी निर्मल सिंह खालसा व गुरमीत सिंह शांत द्वारा गुरू जी का गान व ढाडियों द्वारा गुरू का गुणगान किया जाएगा। इसके अलावा भाई हरपाल सिंह, सुखविंद्र सिंह, बलराम, गुरू नानक अकेडमी के बच्चों, कुलविंद्र सिंह व अकाल अकादमी के बच्चों द्वारा भव्य व आकर्षक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने बताया कि गतका टीम द्वारा प्रदर्शन व स्कूली बच्चों द्वारा वाद्य यंत्रों के माध्यम से गुरू जी का गुणगान किया जाएगा। 


                   महानिदेशक समीर पाल सरों ने समारोह की तैयारियों के बारे में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। समारोह स्थल अनाजमंडी में श्रद्घालुओं के लिए तीन बड़े अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा। यह तीनों लंगर चिल्ला साहब गुरुद्वारा, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला व बाबा कश्मीरा जी के आशीर्वाद से लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्रद्घालुओं के लिए 50 खाद्य पदार्थों की स्टॉलें लगाई जाएगी। समारोह में आने वाली संगत के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एडिशनल मंडी, कपास मंडी व रेलवे प्लेटफार्म शैड पर की गई है। इसके अलावा संगत के लिए समुचित जौड़ा घरों की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता के लिए एक डिस्पैंसरी बनाई गई है। प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों के लिए समारोह स्थल पर मीडिया सैंटर स्थापित किया गया है। मीडिया सैंटर में पत्रकारों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट के अलावा 20 & 12 की एलईडी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आठ से अधिक विभिन्न मुख्य चैनलों पर गुरू पर्व का लाईव प्रसारण किया जाएगा। 


                   महानिदेशक ने कहा कि 550वें गुरू पर्व को भव्य रूप देने के लिए शहर को साफ व सुंदर बनाया जा रहा है। इसके अलावा चौक-चौराहों व गुरूद्वारों को सुंदर लाईटों से सुसज्जित किया जा रहा है। देश-प्रदेश से आने वाले लाखों श्रद्घालुओं के लिए सिरसा जिला में मुख्य प्रवेश सड़कों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा समारोह स्थल में भी श्रद्घालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को यादगार बनाने के लिए राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करें और यथासंभव प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, संयुक्त निदेशक पंकज सेतिया, संयुक्त निदेशक कुलदीप सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

समारोह में लाखों श्रद्घालुओं का किया जाएगा भव्य स्वागत : डीसी

सिरसा, 1 अगस्त।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा है कि सिरसा की अनाज मंडी में 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की तैयारियां राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अनुरूप ही की जा रही है। समारोह में प्रदेशभर से लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसलिए प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां उच्च स्तर पर की जा रही है। समारोह में आने वाले श्रद्घालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। वे वीरवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। 

साध-संगत स्वयं करेगी लंगर की व्यवस्था


उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक लाख से भी अधिक संगत आने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है। राज्य स्तरीय समारोह में लंगर की व्यवस्था स्वयं साध संगत द्वारा ही की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह व जोश है। कार्यक्रम में महान संतो को भी निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम 4 अगस्त को सुबह गुरूद्वारा श्री चिल्ला साहिब से शुरू होने वाली नगर कीर्तन से होगा। यह कार्यक्रम रात्रि 7 बजे तक चलेगा। समारोह में गुरू नानक देव जी के जीवन पर आधरित संदेश पे्ररक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रखे गए है। उन्होंने बताया कि उनके जीवन पर अधारित लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। गुरू जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के संदेश को दर्र्शाती प्रर्दशनी भी सुबह से लेकर रात्रि तक लगाई जाएगी। विभिन्न कलाकारों कलाओं द्वारा गुरू जी के चित्रों के दर्शाया जाएगा।

Watch This Video Till End….


कार्यक्रम में आने वाली साध संगत को समारोह स्थल पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। साध संगत के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ठï अतिथियों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। यातायात सुचारू रहे इसके लिए भी पुलिस कर्मचारियों के साथ -साथ अन्य अधिकारियोंं की डियुटी लगाई गई है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

‘गगन में थालÓ नाटक मेें दिखेगा गुरू नानक का जीवन चित्रण, प्रकाशोत्सव पर होगा आयोजन

सिरसा, 1 अगस्त।


गुरू नानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में जहां श्रद्धालु नानक जी की गुरबाणी से निहाल होंगे, वहीं रंग बिरंगी लाइटों व मधुर संगीत से रचाबसा ‘गगन में थालÓ नाटक की रंगत भी देखेंगे। यह मंचन 4 अगस्त को सुबह प्रदर्शनी स्थल और शाम को समारोह स्थल मंच पर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर उच्च स्तर की तैयारियां की जा रही है। समारोह को भव्य व आकर्षित बनाने के उद्ेश्य से समारोह में 4 अगस्त को सुबह और सायं के समय लाइड एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन समारोह स्थल पर लगी प्रर्दशनी पर सुबह और मुख्य मंंच पर सांय को होगा। यह कार्यक्रम बड़ा ही प्रेरक व उपदेशक रहेगा, जिसमें गुरू नानक जी के जीवन का संजीव चित्रण प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा।


Watch This Video Till End….

उन्होंने बताया कि लाइड एंड साउंड कार्यक्रम में ‘गगन में थालÓ नामक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक का आयोजन समारोह स्थल पर लगी प्रदर्शनी पर सुबह और मुख्य मंच पर सांय को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाटक का निर्देशन केवल धालीवाल करेंगे। उनके निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक में कुल 17 कलाकार (महिला व पुरूष)अलग-अलग किरदार निभाकर गुरू नानक जी के जीवन चित्रण को संजीव रूप देने का काम करेंगे। 

केवल धालीवाल के निर्देशन में 17 कलाकार देंगे प्रस्तुति


निर्देशक केवल धालीवाल ने नाटक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह नाटक पूरी तरह से गुरू नानक जी के जीवन चित्रण पर आधारित होगा, जोकि साध संगत के लिए बड़ा ही प्रेरणादायी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि नाटक में जाने-माने 17 कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति देगी,जिसमें महिला व पुरूष दोनों कलाकार होंगे। उन्होंने बताया कि नाटक में गुरू नानक जी के जन्म, एक ओंकार की शिक्षा, सच्चा सौदा, दा कॉन्सैप्ट ऑफ तेरा-तेरा, पंजा साहिब साखी, भूमिया चोर साखी, बाबर ऐपिसोड तथा गुरू नानक जी की करतारपुर साहिब की अंतिम यात्रा को बड़े ही सहज रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को इस नाटक को अवश्य ही देखना चाहिए, क्योंकि ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरू नानक जी के जीवन चित्रण को पर्दे पर देखने का सौभाग्य प्राप्त करें और उनके प्रेरणादायी उपदेशों को सुनने का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बराला – जनता के सहयोग तथा प्यार से ही उनकी सरकार के लिए राष्ट्रहित में कड़े निर्णय लेना आसान

सिरसा:

 भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि जनता के सहयोग तथा प्यार से ही उनकी सरकार के लिए राष्ट्रहित में कड़े निर्णय लेना आसान हो जाता है।

इसीलिए राष्ट्र निर्माण में जुटे समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोडऩा संगठन पर्व एवं सदस्यता अभियान-2019 का मुख्य लक्ष्य है। टोहाना वेलफेयर एसोसिएशन, पंजाब मूल के समस्त अग्रवाल समाज व अन्य पार्टियों को छोडऩे वाले लोगों को भाजपा में शामिल करवाते हुए उन्होंने यह बात कही।

इसी प्रकार से गांव सिधानी व गांव लहरियां में भी दर्जनों परिवार अन्य पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए।

Watch This Video Till End….

टोहाना विधानसभा के गांव इंदाछोई में भी गांव के सरपंच रामकुमार अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए, वहीं पवन ग्रोवर और सोनू ग्रोवर सहित 25 से अधिक परिवारों ने जजपा छोड़ भाजपा का दामन थामा। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सभी को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर देश के पुनर्निर्माण में सहभागी बनें।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन में हरियाली का विशेष ध्यान रखें अधिकारी : डीसी

सिरसा, 31 जुलाई।


                   उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय अनाजमंडी में 4 अगस्त को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें राज्य स्तरीय समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी वाणी से जनता को निहाल किया, उन्होंने मानवता का पाठ पढाया। जीवों के प्रति प्रेम और अधिक से अधिक हरियाली का संदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग बाबा नानक के इस संदेश को आत्मसात करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उपायुक्त ने कहा कि समारोह स्थल के आसपास हरियाली की पूर्ण रक्षा करते हुए तैयारियां करें। इसके अलावा किसी भी पेड़ को न काटा जाए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की छंटाई कर उन्हें सुंदर शेप दी जाए।

Watch This Video Till End….


                     इसके अलावा समारोह स्थल के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही शहर को भी साफ किया जाएगा। उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेड़ों की छंटाई का कार्य अपनी देखरेख में करवाए। उपायुक्त ने कहा कि इन निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाए।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मतदाता सूचि के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण-2019 में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूचि से हटाने के लिए आए हैं।

सिरसा, 31 जुलाई।


                 मतदाता सूचि के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण-2019 में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूचि से हटाने के लिए आए हैं। यदि किसी मतदाता को आपत्ति है तो वह अपने नाम मतदाता सूचि में शामिल करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार सुनवाई में शामिल हो सकते हैं।

Watch This Video Till End….      

         यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची से नाम काटने हेतु फार्म 7 प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरजीत कौर, प्रवीन बाई, गगनदीप कौर, सतबीर कौर, वीरपाल कौर, शीला, निर्मला देवी, चांदनी, सुखविंद्र कौर, बिरबल सिंह, देव नारायण, सरोज रानी, धर्मेंद्र सिंह, सुनीता रानी, भगवान सिंह, उशा रानी, वेद प्रकाश, रमनदीप, गगनदीप, सिमरजीत, किरण कौर, रामेश्वर, लक्ष्मण, जयदेवी, रंजीत सिंह, सुरजीत कौर, अर्जुन सिंह, शीला देवी, कौशल्या देवी, सुभाष चंद्र, शीशपाल, नंद सिंह, प्रीतम सिंह, बिमला देवी, राम निवास, गगनदीप कौर, इंद्र सिंह, अनिता रानी, सुरजीत सिंह, बिल्लु सिंह, परमजीत कौर, राजविंद्र कौर, सतेंद्र कौर, सिमरजीत कौर, जगतार सिंह, नवजोत कौर, कृष्ण लाल, संदीप कौर, संतोष बाई, किरण रानी, शैलजा रानी, कुलदीप, मनप्रीत, जोगा सिंह, शबनम रानी, प्रितिका के नाम काटने हेतु फार्म प्राप्त किये गए हैं।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डीसी ने प्रकाश पर्व के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से किया भागीदारी का आह्वïान सिरसा, 31 जुलाई।

सिरसा, 31 जुलाई।


               गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जनसंपर्क अभियान चलाया।  इसदौरान उपायुक्त ने गुरूद्वारों, सिख संगत के अलावा आम नागरिकों से भी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेने का आह्वान किया हैं। 

Watch This Video Till End….


                 उपायुक्त ने बुधवार को गुरूद्वारा तिलोकेवाला पहुंचकर सिरसा में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य मनाने तथा उसमें भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों को गुरू नानक देव जी प्रकाश पर्व के पोस्टर और स्टीकर भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि गुरू जी के संदेश को हर घर तक पहुंचाया जा सके। उपायुक्त ने ऐलनाबाद और डबवाली के गुरू घरों में संगत से विचार विमर्श किया और तैयारियों की समीक्षा की।


                 उपायुक्त ने बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में  जिला के हर गांव से संगत शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि न केवल सिख संगत भाग लेगी अपितु जिला के आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रदेश भर से आने वाली संगत का जहां भव्य स्वागत किया जाएगा, वहीं उनके जलपान और लंगर की व्यवस्था भी होगी, समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए  अनेक सामाजिक-धार्मिक संगठनों के साथ साथ नागरिकों से भी संपर्क किया गया है।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डीसी ने प्रकाश पर्व के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से किया भागीदारी का आह्वïान

सिरसा, 31 जुलाई।


गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जनसंपर्क अभियान चलाया।  इसदौरान उपायुक्त ने गुरूद्वारों, सिख संगत के अलावा आम नागरिकों से भी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेने का आह्वान किया हैं। 

Watch This Video Till End….


उपायुक्त ने बुधवार को गुरूद्वारा तिलोकेवाला पहुंचकर सिरसा में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य मनाने तथा उसमें भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों को गुरू नानक देव जी प्रकाश पर्व के पोस्टर और स्टीकर भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि गुरू जी के संदेश को हर घर तक पहुंचाया जा सके। उपायुक्त ने ऐलनाबाद और डबवाली के गुरू घरों में संगत से विचार विमर्श किया और तैयारियों की समीक्षा की।


उपायुक्त ने बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में  जिला के हर गांव से संगत शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि न केवल सिख संगत भाग लेगी अपितु जिला के आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रदेश भर से आने वाली संगत का जहां भव्य स्वागत किया जाएगा, वहीं उनके जलपान और लंगर की व्यवस्था भी होगी, समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए  अनेक सामाजिक-धार्मिक संगठनों के साथ साथ नागरिकों से भी संपर्क किया गया है।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

तय समय सीमा में पूरी करें समारोह की तैयारियां : सरो

सिरसा 31 जुलाई।

डीपीआर समीरपाल सरो ने राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव समारोह स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियोंं का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश 


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बुधवार को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 


श्री सरो ने कहा कि समारोह की तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही न बरतें और सभी कार्य तय समय सीमा में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर सभी द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी की सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए व सीवरों की जल्द सफाई करवाई जाए ताकि बरसाती पानी जमा न हो।

Watch This Video Till End….

महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के लिए समारोह स्थल पर अलग से ग्रीन हाऊस बनाया जाए और अन्य वीवीआईपी के लिए विश्राम स्थल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के लिए मंच के साथ मीडिया सेंटर बनाया जाए और एलईडी के अलावा कम्प्यूटर व लैपटॉप की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में आने के लिए मीडिया के लिए अलग से गेट बनाया जाए। 


हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएं। दूसरे जिलों से सिरसा आगमन की मुख्य सड़कों पर समारोह स्थल पर जाने के सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं। समारोह में श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

प्रकाश पर्व में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आने वाली संगत के लिए पुख्ता प्रबंध किये जाए।

सिरसा, 30 जुलाई।


               प्रकाश पर्व में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आने वाली संगत के लिए पुख्ता प्रबंध किये जाए। सभी विभागों को वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सके। 

Watch This Video Till End….


                 यह बात अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिक से अधिक लोगों को प्रकाश पर्व में आने के लिए प्रेरित करें और उन्हें लाने के लिए वाहनों की संख्या भी बताएं ताकि उन्हें उचित संख्या में वाहन उपलब्ध करवाए जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, राजस्व विभाग आदि अपने-अपने अधिनस्थों से आह्वïान करें कि वे अन्य आमजन को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए प्रेरित करें ताकि गुरु महाराज के वचनों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जल्द से जल्द वाहनों की रिक्वायरमैंटर उनके कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें समारोह से पूर्व वाहन उपलब्ध करवाए जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उपलब्ध वाहनों की सूचि बनाएं और साथ ही अधिक से अधिक लोगों को समारोह में आने के लिए प्रेरित करें। बैठक में डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, जीएम रोडवेज खुबीराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….