Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम 28 को

सिरसा,


                   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 28 नवंबर को प्रात: 10 बजे जिला के गांव शाहपुर बेगु में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम 28 को


                   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में एडवोकेट विक्रम सिंह यादव द्वारा पैनल एडवोकेट व सरकारी अधिवक्ताओं को मध्यस्थता की महत्ता के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता कार्यक्रम दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों को निपटाया जाता है जिससे न केवल लोगों के धन की बचत होती है बल्कि समय की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले कर लाभ उठाएं।  

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

सिरसा, 20 नवंबर।

डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक


                   उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।


                   उपायुक्त अशोक गर्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना की और इसे सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है। दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल संरक्षण में सहयोग करें।


                   जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि यह यात्रा सात दिन चलेगी जो कि सिरसा से चलकर तीन दिन में 25 गांवों को कवर करते हुए 22 नवंबर को खंड चौपटा में सम्पन्न होगी। यात्रा का दूसरे चरण में ऐलनाबाद के गांव किशनपुरा से शुरू होकर विभिन्न गांवों को कवर करते हुए 27 नवंबर को मल्लेकां में संपन्न होगी।


                   जल बचाओ साइकिल यात्रा का संचालन खंड चोपटा व ऐलनाबाद के बीआरसी हरि सिंह द्वारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ साथ खंड रानियां के बीआरसी बलदेव राज सहयोगी रहेंगे। यह पूरी 11 सदस्यीय टीम खंड चौपटा और ऐलनाबाद को 40 किलोमीटर में कवर करेगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को पानी के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। इस इस कार्यक्रम में हर गांव के अंदर ग्राम सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा।


                   इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह, डब्ल्यूएसएसओ से सिरसा खंड के राजेश कुमार, खंड बड़ागुंडा से प्रेम सहारन, खंड ओढां से प्रदीप बेनीवाल तथा खंड सिरसा के सक्षम मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

सार्वजनिक कार्यों की रहेगी प्राथमिकता, महीने भर में दिखेगा काम का असर : रणजीत सिंह

सिरसा, 20 नवंबर।

सार्वजनिक कार्यों की रहेगी प्राथमिकता, महीने भर में दिखेगा काम का असर : रणजीत सिंह


               हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उनके विभागों से संबंधित कोई शिकायत नहीं रहने दी जाएगी। समस्याओं का जल्द व सरलता से समाधान हो, इस उद्ेश्य के साथ कार्य किए जाएंगे। सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। विकास कार्यो में तेजी व विभागीय कार्यप्रणाली में बदलाव एक महीने में देखने को मिलेगा।


वे बुधवार को सिरसा में अपने निवास स्थान पर लोगों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए आदेश दिए। लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


                   बिजली मंत्री ने कहा कि उनके काम करने का तरीका अलग है और इसका अंदाजा महीने भर में आने वाले बदलाव से लोगों को लग जाएगा। अधिकारियों को आगाह कर दिया है कि या तो वो काम करने का अपना ढंग बदल लें नहीं तो उनको बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए कार्य किया जाएगा और सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।


दस दिन में बंद होगा नशा बिकना :

नशा बेचने वालों व इसमें संलिप्त अधिकारी को नहीं जाएगा बख्शा, दस दिन में दिखेंगे परिणाम


                   बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है और यह युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने पर पूर्ण रोक लगाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भी इसे लेकर गंभीर है और इसे लेकर उनसे बात की है। उन्होंने कहा कि दस दिन में सिरसा में नशा बंद होने का असर दिखाई देगा। यदि कोई नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी नशा बेचने में संलिप्त पाया जाता है या नशा बेचने वाले की पैरवी करता पाया जाता है, तो उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

15 दिन बाद नहीं दिखेंगी ढिली तारें व झुके हुए खंभे :

15 दिन बाद नहीं दिखेंगी ढिली तारें व बिजली के झूके खंभे, शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई


                   उन्होंने कहा कि बिजली की ढिली तारें, मकानों से गुजरने वाली तारें व टेडे खंभे सहित अनेकों बिजली से संबंधित समस्याएं हैं, जिन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। अधिकारियों को 15 दिन की अवधि का समय दिया गया है, जिसमें उन्हें ढिल्ली तारों को ठीक करने, मकानों से गुजरने वाली लाइनों को बदलने तथा टेडे खंभे को सीधा करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि कहीं से उक्त समस्याओं बारे शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

खेतों को मिलेगी 8 की बजाए 10 घंटे बिजली :


                   बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि यह समय बिजाई का है, इसलिए किसान को बिजली की अधिक जरूरत रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खेतों में बिजली का समय 10 घंटे किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से इसकी समय सीमा बढाई भी जा सकती है। किसानों को बिजली के संबंध में कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है।

हरियाणा में उनके महकमों से संबंधित नहीं रहेगी कोई शिकायत :
                 

चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें जो महकमे दिए गए है, उनमें पूरे हरियाणा के लोगों के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा। किसी को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। जेलों में जो व्यक्ति नेक व उसका व्यवहार ठीक है, उसे रिलिफ देने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

लोगों की मेहनत से मिली बड़ी जीत :


                   उन्होंने कहा कि यह लोगों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि मुझे इतनी बड़ी जीत मिली है और बाकी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि आज यह मेरा पहला दौरा है। इस दौरान लोगों का धन्यवाद किया जाएगा व उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

एमएड परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी

सिरसा 19 नवंबर।


                जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की ओर से जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में 19 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली एमएड के दूसरे व चौथे स्मेस्टर की परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू की है। आदेशों की अवहेलना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एमएड परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी


                    जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की ओर से 19 से 29 नवंबर तक जन नायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में एमएड के दूसरे व चौथे समैस्टर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नकल रहित परीक्षाएं आयोजित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की जाती है। इसके तहत परीक्षार्थियों, ड्यूटी पर तैनात स्टाफ व पुलिस कर्मियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। जिलाधीश ने बताया कि परीक्षा के दिनों में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में सभी प्रकार की फोटोस्टेट दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। इन आदेशों की अवहेलना के दोषी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

एसडीएम ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक

डबवाली 19 नवंबर।

एसडीएम ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक


                उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में  उपमंडल के प्राईमरी व मिडल स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के लर्निग लेवल में सुधार लाने के लिए ईमानदारी से कार्य करे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के आदेशों की पालना में बच्चों को शिक्षा में अव्वल बनाए। इसके लिए अवकाश रविवार को भी  बच्चों की कक्षाएं लगाना सुनिश्चित किया जाए।

एसडीएम ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक


                उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा के स्तर में किसी भी प्रकार की गिरावट न हो, इसके लिए कक्षानुसार लर्निग लेवल और लेखन कार्य की भी योजना तैयार करे। सभी  एबीआरसी, सीआरसी व बीईओ समय समय पर स्कूलो का निरीक्षण भी करे। एसडीएम ने कहा कि बच्चों को हिंदी वर्णमाला और अंग्रेजी की शब्दावली पर विशेष ध्यान दिया जाए। भाषायी ज्ञान के बेहतर होने से बच्चों का लर्निग लेवल में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि अभिभावक-अध्यापक मीटिग भी होनी चाहिए ताकि अभिभावकों को बच्चों के बारे में पता लग सके और अध्यापक को भी बच्चे का फीडबैक प्राप्त हो सके।

एसडीएम ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक


                उन्होंने कहा कि होशियार बच्चों का समूह बनाया जाए और उस समूहों में विषयानुसार वाद-विवाद व चर्चा करवाई जाए, इससे जहां बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा वहीं दूसरे बच्चों के ज्ञान को ग्रहण भी कर पाएंगे।  उन्हें प्रोत्साहित करे और दूसरे बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी तथा वे अपने प्रदर्शन को अच्छा सिद्ध कर पाएंगे। इस मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर संबंधित बच्चे का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाए और उसमें जो कमियां रह गई है, उन्हें पूरा भी किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्य अध्यापक भी समय-समय पर बच्चों की कक्षा लें व बच्चों के साथ संवाद करे। टीचर डायरी भी चैक करें, टीचर डायरी अध्यापक का दर्पण है इस पर विशेष ध्यान दें। टीचर डायरी में प्रत्येक बच्चे की परर्फोमेंस भी दर्ज हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एक ऐसी प्रश्रावली तैयार करे, जिसमें बच्चों के कक्षानुसार लर्निंग लेवल को जांचा जा सके।

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

जल बचाओ साइकिल यात्रा 20 से

सिरसा 19 नवंबर।


                जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से खंड स्तर पर जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जल बचाओ साइकिल यात्रा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में यात्रा 20 से 22 नवंबर तक सिरसा से नाथूसरी चोपटा में संपन्न होगी तथा दूसरे चरण में यात्रा 25 से 27 नवंबर तक ऐलनाबाद खंड में आयोजित की जाएगी।

जल बचाओ साइकिल यात्रा 20 से


                जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि इस जल बचाओ साइकिल यात्रा के दौरान गांव में ग्रामीणों की बैठकें व स्कूलों में स्कूल कैबिनेट आयोजित करके बच्चों व ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को यात्रा सिरसा से शुरू होकर गांव चौबुर्जा, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडिया, ढुकड़ा, जमाल, बरासरी, रुपावास, 21 नवम्बर को गांव लूदेसर, रुपाणा, रंधावा, नेजिया, अली मौहम्मद, चाडीवाल, दड़बा व नाथूसरी चौपटा तथा 22 नवंबर को नाथूसरी कलां, तरकांवाली, शाहपुरिया, कागदाना, रामपुरिया, जोगीवाला से होते हुए चाहरवाला में संपन्न होगी।


                उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद खंड में 25 नवंबर को ऐलनाबाद से शुरू होगी। तत्पश्चात यात्रा गांव किशनपुरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालिया, बेहरवाला खुर्द व तलवाड़ा खुर्द, 26 नवंबर को गांव ठोबरियां, मिर्जापुर, अमृतसर खुर्द व कलां, संतनगर जीवन नगर तथा ममेरा कलां, 27 नवंबर को गांव मौजुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, हुमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़, कोटली, केशुपुरा व मल्लेकां में जल बचाओ साइकिल यात्रा सम्पन्न होगी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने मंगलवार को धान की पराली आगजनी घटनाओं को लेकर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सिरसा, 19 नवंबर।


            मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने मंगलवार को धान की पराली आगजनी घटनाओं को लेकर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने जिलेवार पराली आजगनी की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि धान की फसल की कटाई अंतिम चरण पर है, इसलिए अधिकारी और सजग रह कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण फसल अवशेष से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर गंभीर है। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पराली जलाने वाले व्यक्ति पर तुरंत एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करें तथा जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही सहन नहीं की जाएगी।

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने मंगलवार को धान की पराली आगजनी घटनाओं को लेकर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


                वीडियो कॉफ्रेंस में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला में आगजनी के घटनाओं के मद्देनजर अबतक 46 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 4 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिला में पराली प्रबंधन के लिए इस समय 50 बेलर लगे हुए हैं तथा पिछले वर्ष के मुकाबले पराली में इस वर्ष 80 फीसदी कम आग लगी है। इसके अलावा सभी नोडल अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है। जहां भी आगजनी की घटना सामने आती है, तुरंत संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कालांवाली व डबवाली क्षेत्र में लगभग पराली प्रबंधन किया जा चुका है तथा ऐलनाबाद, रानियां व सिरसा क्षेत्र में फसल कटाई व प्रबंधन जारी है। जिला में 20 हजार हैक्टेयर धान की कटाई बाकी है।


                तत्पश्चात उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर फसल कटाई व प्रबंधन हो चुका है, उन अधिकारियों की ड्यूटियां बचे हुए क्षेत्रों में लगाएं। उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि नोडल अधिकारियों, सरपंचों व पटवारियों की बैठक लें तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में फसल कटाई तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दें।


                इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, जिला न्यायवादी दीपक लेगा, डीएसपी राजेश कुमार, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, कृषि विभाग से क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी सुखदेव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रोजगार विभाग हरियाणा के कुशल निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा संजीवनी होस्पिटल, पुनिया होस्पिटल, दी टाइम्स प्रिंट मीडिया व याशि कन्सलटिंग सर्विस प्रा0 लि0 के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

सिरसा, 18 नवंबर।  निदेशक रोजगार विभाग हरियाणा के कुशल निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा संजीवनी होस्पिटल, पुनिया होस्पिटल, दी टाइम्स प्रिंट मीडिया व याशि कन्सलटिंग सर्विस प्रा0 लि0 के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 प्रार्थियों ने भाग लिया व उनमें से 38 प्रार्थियों का  चयन किया गया ।

 रोजगार विभाग हरियाणा के कुशल निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा संजीवनी होस्पिटल, पुनिया होस्पिटल, दी टाइम्स प्रिंट मीडिया व याशि कन्सलटिंग सर्विस प्रा0 लि0 के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

इस प्लेसमेंट ड्राईव में संजीवनी होस्पिटल से एचआर अजीत, पूनिया होस्पिटल के एचआर अतरी, दी टाइम्स प्रिंट मीडिया से महेन्द्र जैन व याशि कन्सलटैंसी से श्री जसवंत व स्वपनिल जोशी जी ने प्लेसमेंट ड्राइव में आए हुए प्रार्थियों को अपनी कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर सहायक रोजगार अधिकारी के अतिरिक्त जिला रोजगार कार्यालय सिरसा का स्टाफ  भी मौजूद रहा ।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिले के सभी विभागों के विशेष तौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

सिरसा 17 नवंबर।


              हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिले के सभी विभागों के विशेष तौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।   इससे पूर्व पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिले के सभी विभागों के विशेष तौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।


                  चौ. रणजीत सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले में जितने भी बिजली की ढिली तारें हैं उसे एक सप्ताह के अंदर – अंदर ठीक करवाएं अन्यथा बदलवा दें। उन्होंने कहा कि घरों की छतों से जाने वाली बिजली की तारों का भी बदलवाएं। बिजली से संबंधित खंबों पर लगे बिजली मीटर व अन्य बिजली से संबंधित लगे बॉक्स के ढक्कनों को भी बंद करवाएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग से कहा कि फसल बुआई के समय गांवों व ढाणिया में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्थ रखें ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से कहा कि बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत आती है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएं, 24 घंटे हैल्पलाईन नम्बर को चालु रखें।


                  उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा तस्करी पर लगाम लगाएं, कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नशा से संबंधित कार्यों में संलिप्त पाया गया या ढील करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा जिले की युवा पीढी को खत्म कर रहा है इसलिए हमें नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आपस में तालमेल बना कर एक टीम के रूप में कार्य करें, भ्रष्टïाचार को भूल जाएं तथा एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करें। उन्होंने जेल अधिकारी से कहा कि जेल में बंदियों के लिए भी सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्थ रखें। कोई भी जेल कर्मचारी बंदियों को नशा या अन्य वस्तु जिससे जेल के नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सिरसा जिले को विकास की ओर ले जाने के लिए सरकार का सहयोग करें।


                  इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी अधिकारियों से कहा कि एक टीम वर्क के रूप में कार्य कर सिरसा में आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य एक पारदर्शी प्रशासन लागू करना है, उसमें अपनी आहुति दें।


                  इस बैठक में उपायुक्त ने सांसद व कैबिनेट मंत्री को आश्वासन दिया कि वे उनके दिशा निर्देशानुसार सिरसा के विकास कार्यों प्राथमिकता के तौर पर पूरा करवाएंगे।


                  इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दूड़ा राम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व सांसद मक्खन लाल सिंगला, बलवान जांगड़ा, कार्यकारी पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

चौ. रणजीत सिंह रविवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने दशहरा ग्राउंड में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सिरसा 17 नवंबर।


          हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बिजली संबंधित कोई भी परेशानी न हो, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। बिजली की तारों को लेकर किसी तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए एक सप्ताह के भीतर बिजली के लटके तार और घरों के उपर से गुजरने वाली तारें बदली जाएगी। भ्रष्टï और लापरवाह अधिकारी या तो अपनी कार्यशैली बदल ले अन्यथा उन्हें बदल दिया जाएगा।


          बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह रविवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने दशहरा ग्राउंड में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंच पर कार्यकर्ताओं द्वारा चौ. रणजीत सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व चौ. रणजीत सिंह के काफिले का सिरसा जिला में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल व फतेहाबाद के विधायक दूड़ा राम व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी साथ थे।

चौ. रणजीत सिंह रविवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने दशहरा ग्राउंड में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।


चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि सिरसा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि नशे की बिक्री पर पूर्णत: अंकुश के लिए पुलिस विभाग सजगता से कार्य करें और नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में ढिलाई न बरतें। किसी भी क्षेत्र में नशा बिक्री की शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा को नशे से मुक्त करने में मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। उन्होंने उपस्थित जन समूह से कहा कि ढाणियों में रहने वालों के लिए बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए अक्षय ऊर्जा सिस्टम सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे वे पंखे व लाईटें जला सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अब अपनी मनमानी नहीं कर पाएगा उसे सीमित समय सीमा में जनता की समस्याओं को सुलझाना होगा।


          कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो भरोसा उन पर जताया है वे उस पर खरा उतरेंगे और जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। प्रदेश के लोगों को बिजली संबंधी कोई समस्या न हो और वे चैन से सोएं इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन माह के अंदर-अंदर प्रदेश में बिजली संबंधी सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं खाने या कमाने नहीं आया, मैं तो सिर्फ सुधारने आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले और हर समय सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को मेहनत को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।


इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आपके बीच में एक ईमानदारी व्यक्ति को भेजा है। पिछले एक दशक से सिरसा के रुके हुए विकास के कार्य अब पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि आपने लोकसभा चुनाव में मुझे चुनकर दिल्ली पर अपना कब्जा किया है उसी प्रकार चौ. रणजीत सिंह का चुनाव कर पूरे प्रदेश पर अपना कब्जा कर लिया है, अब सिरसा जिला दौगुनी तेजी से विकास करेगा।


          इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, आदित्य देवीलाल, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, मुनीष सिंगला, मक्खन लाल सिंगला, प्रदीप रातुसरिया व चौ. रणजीत सिंह के पुत्र गगनदीप, पौत्र सूर्य प्रकाश व गायत्री ने भी अपने विचार रखे तथा उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।


          अभिनंदन समारोह में चौ. रणजीत सिंह की धर्मपत्नि श्रीमति इंदिरा, पूर्व चेयरमैन शेर सिंह, बनवारी गांधी, कुलदीप भांभू, मुकेश मेहता, बलवान जांगड़ा, श्याम लाल मेहता, देवेंद्र सोनी, सुखचैन भंडारी सहित अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….