Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

रानियां में काम की नहीं रहने दूंगा कमी : रणजीत सिंह

सिरसा, 21 नवंबर।

रानियां में काम की नहीं रहने दूंगा कमी : रणजीत सिंह

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने किया रानियां शहर में धन्यवादी दौरा, लोगों ने किया जोरदार स्वागत


लोगों ने जिस भरोसे व विश्वास के साथ मुझे भारी समर्थन से जीत दिलाकर इस मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है। मैं उस भरोसे व विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा और रानियां में किसी भी काम की कमी नहीं रहने दी जाएगी।


यह बात हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने रानियां शहर में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों का आभार व्यक्त करने के दौरान कही। मंत्री का रानियां शहर में जगह-जगह स्वागत के लिए लोगों में विशेष उत्साह रहा और मंत्री ने भी उत्साहित लोगों का तहदिल से उन्हें भारी समर्थन के साथ जीत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।


उन्होंने कहा कि कई सालों से सरकार में न होने के कारण काम नहीं हो सके थे, जिससे शहर में विकास कार्य भी नहीं हो पाए थे, लेकिन अब सरकार में हिस्सेदारी हो गई तो काम की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। मुख्यमंत्री ने जिस भरोसे के साथ पावर फुल महकमें की बागडोर मुझे दी है, उस पर खरा उतरते हुए विभाग के माध्यम से विकास कार्यों की झड़ी लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि शहर में जितनी भी सड़कें जो खराब हैं या नई सड़के बनाए जाने जरूरत है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बनवाया व मरम्मत करवाई जाएगी। जो कार्य बिजली विभाग के माध्यम से होने हैं, उन्हें तो हाथों हाथ पूरा करवाया जाएगा। शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाएंगी। इसके अलावा शहर के किसी वार्ड या मोहल्ले में भी यदि बिजली या लाईट की समस्या है उसे भी तुरंत प्रभाव से करवाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि लोगों को बिजली के मामले में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। यदि कोई आधी रात को भी बिजली समस्या को लेकर शिकायत करेगा तो संबंधित कर्मचारी उसे सुनेगा, इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आप लोगों का जो काम था वो आप ने कर दिया। अब मेरा काम है, इसलिए शहर में जो भी समस्या या डिमांग है, उसे मेरे पास लेकर आओ उसे जल्द से जल्द पूरा करवाऊंगा।



Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 21 नवंबर।

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : डीसी अशोक गर्ग

डीसी ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा प्रगति की समीक्षा की।


                उपायुक्त ने बताया कि शिक्षुता अधिनियम-1961 की हिदायतों अनुसार सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है उन्हें पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रोफाईल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपना अकाउंट पुन: शुरु करवाएं। उन्होंने कहा कि एनएपीएस कार्यक्रम के तहत लंबित रिइंबर्समेंट क्लेम फार्म भरकर सहायक शिक्षुता सलाहकार को भिजवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राईवेट प्रतिष्ठïानों से सम्पर्क कर लक्ष्य को पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनएपीएस कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाएं सभी विभाग : डीसी अशोक गर्ग


                प्लेस्मेंट ऑफिसर प्रदीप कुमार भुक्कर ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 110वीं ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे एक्टिविटी शैड्यूल के अनुसार परीक्षा संबंधित कार्रवाई समय रहते पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा व इंजीनियरिंग ड्राईंग की परीक्षा अपने स्तर पर 30 नवंबर 2019 से पहले पूर्ण करवाएं। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए।


                बैठक में अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, प्राचार्य आईटीआई लालचंद रिवाडिय़ा सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सिरसा 21 नवंबर।

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


                   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को स्थानीय जिला कार्यालय में पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।

पोषण अभियान के तहत डिस्ट्रिक रिर्सोस ग्रुप को इनकरिमंटल लर्निंग अप्रोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


                   डा. दर्शना सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाडी वर्कर व आगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना तथा मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने दो दिवसीय डीआरजी प्रशिक्षण के दौरान पोषण अभियान के तहत पोषण की कमी को दूर करने के लिए संतुलित आहार लेने पर बल दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को हमारी रसोई घर में मौजूद पोष्टिïक आहारों के बारे में बताया गया।


                   प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. बालेश ने 108 नम्बर पर कोलिंग की सुविधा के बारे में बताया गया। इस सुविधा के अंतर्गत किसी भी गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अथवा 0 से 5 वर्ष के बच्चे के बीमार होने पर 108 नम्बर पर एम्बुलेस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इस ट्रेनिंग में सभी खण्डों की महिला एवं बाल विकास परियेाजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से शांति देवी, आंगनवाडी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला समन्वयक पोषण अभियान व डिस्ट्रिकट प्रोजक्ट असिस्टेंट व खंड समन्वयक व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिरसा 21 नवम्बर।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

युवा समाज के बीच में रहकर दूसरों की सेवा कर रख सकते हैं मानवता को बरकरार : डा. विजय कायत


               भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा गुरूवार को नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कायत ने किया।


                   कुलपति प्रो. विजय कायत ने रैडक्रॉस के जन्मदाता ‘सर जीन् हैनरी ड्यूनाÓ को माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित काउंसलरों तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का निर्माता युवा वर्ग ही है तथा युवा वर्ग को तराशने के लिए इस शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है तथा युवा समाज के बीच में रहकर दूसरों की सेवा कर इस मानवता को बरकरार रखते हुए अपनी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। युवा वर्ग इस शिविर के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करके अपना कर्तव्य निर्वहन करके एक अच्छे स्वयंसेवी की भूमिका निभाएं।


                   यूथ रैडक्रॉस विंग के युवा समन्वयक डा. विष्णु भगवान ने शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, सेवा व मित्रता को परस्पर बढ़ावा देना है जिससे युवा वर्ग प्रेरित होकर अपने गांव, कस्बे, शहर को साफ सुथरा रखकर एक अच्छे स्वयंसेवी का फर्ज निभा सकता है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस पंाच दिवसीय शिविर में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आदि आयोजित करवाई जाएंगी तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए हैल्थ चैकअप शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभागियों को रैडक्रॉस के इतिहास के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


                   जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि ‘यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविरÓ 21 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जिला सिरसा के 16 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर उपस्थित हुए। शिविर का मंच संचालन नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सिरसा के सहायक प्रोफैसर संदीप शर्मा ने किया।


                   इस अवसर पर सिरसा एजुकेशन सोसायटी सिरसा के प्रधान अरविंद बांसल, सचिव नौरंग सिंह एडवोकेट, सिरसा एजुकेशन सोंसायटी के सदस्य सुरेश गोयल व ठाकुर रघुबीर सिंह नैशनल कॉलज ऑफ एजुकेशन, सिरसा की प्रिंसीपल पूनम मिगलानी, रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, सहायक पवन कुमार व राहुल अरोड़ा भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राहगीरी का मुख्य उद्देश्य प्रशासन का आमजन के साथ तालमेल बनाना : ओपी सिंह

सिरसा 21 नवंबर।

राहगीरी का मुख्य उद्देश्य प्रशासन का आमजन के साथ तालमेल बनाना : ओपी सिंह


            मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि राहगीरी का मुख्य मकसद सरकार और प्रशासन का आमजन के साथ अच्छा तालमेल व लोगों के बीच रिश्तों को मधुर बनाना है। राहगीरी के माध्यम से ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है जहां आकर युवा, खिलाड़ी, बच्चे व आमजन विविध गतिविधियों में भागीदारी करके खुशी का अनुभव करें और आपस में परिचय प्राप्त कर सकें। वे वीरवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में राहगीरी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।


            उन्होंने सभी जिलों में राहगीरी को नए तरीके से आयोजित करके इसके उद्देश्य को पूरा करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में जोड़ें। इसके अलावा राहगीरी कार्यक्रम में आमजन में सड़क सुरक्षा उपायों, नशा, खेल जैसे विषयों के प्रति जागरूकता पैदा करने में भी प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि खराब जीवन शैली के कारण जीवन में अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां व एक-दूसरे से तालमेल के अभाव में आपराधिक गतिविधियों में वृद्घि हो रही है।

राहगीरी का मुख्य उद्देश्य प्रशासन का आमजन के साथ तालमेल बनाना : ओपी सिंह


राहगीरी को सफल बनाने में जिम्मेदारी निभाएं अधिकारी


            एडीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रुचि के साथ राहगीरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि राहगीरी में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ाने के लिए क्लब, योगा, खेल, चित्रकला, कलाकार, डांस एकेडमी, जिम व अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी भागीदार बनाया जाए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को अपने कोच, पीटीआई व डीपीई के माध्यम से खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले से संबंधित ट्वीटर अकाउंट बना कर राहगिरी बारे अपडेट करें। उन्होंने बताया कि लगभग 65 प्रकार के थीम पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी थीम पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जाए, उस थिम से संबंधित विभाग की भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में नशे के प्रति जागृति की झलकियां अवश्य दिखाएं।


                इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाते रहे हैं और भविष्य में भी इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी एक दिसंबर को एड्स दिवस पर प्रात: 7 से 9 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डीएसओ कृष्ण कुमार बेनीवाल, पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा

सिरसा 21 नवंबर।


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवेदन करता है तो उसकी सम्पत्ति / धन / आभूषण का नुकसान भी हो सकता है।

पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार गृह विभाग के पत्र क्रमांक 2/(14)/2019-आईपीई दिनांक 30.10.2019 के पारित निर्देशानुसार विदेश जाने वाले लोग केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में राज ग्लोबल ओवरसीज कंसलटेंट नजदीक गुलाब नर्सिंग होम हिसार रोड़ सिरसा अधिकृत एजेंट है। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हैल्पडेस्ट एट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।


                  उपायुक्त ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सभी अनाधिकृत एजेंटों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि विदेश में जाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनाधिकृत एजेंटों के बहकावे में न आए तथा केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी किए जाने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।


Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

भारी समर्थन देकर बड़ी जीत दिलाने के सम्मान का रखंूगा मान : रणजीत सिंह

सिरसा 21 नवंबर।

भारी समर्थन देकर बड़ी जीत दिलाने के सम्मान का रखंूगा मान : रणजीत सिंह

 


              जहां पूरे प्रदेश में 70 प्रतिशत सीटों पर जीत का मारजन हजार या इससे कम का रहा, वहीं आप लोगों के भारी समर्थन से इतनी बड़ी जीत मिली, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। जीत दिलाकर जो सम्मान दिया है, मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इसका पूरा मान रखूंगा और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दूंगा।

 बिजली मंत्री का गांव पन्नीवाला व खारिया में हुआ जोरदार स्वागत, घोड़ा बुग्गी में बैठाकर ले जाया गया समारोह स्थल तक


                  यह बात हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बुधवार को सायं गांव पन्नीवाला मोटा व खारिया में आयोजित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। दोनों गांवों में बिजली मंत्री का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। मंत्री ने भी लोगों के इस उत्साह को देखकर ठेठ हरियाणवी में कहा कि थामनै देखकै मेरै भी जमा घी सा गल्यगा। गांव खारिया में बिजली मंत्री को घोड़ा-बुग्गी में बैठाकर समारोह स्थल तक ले जाया गया और ढोल नंगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ग्रामीणों में श्रवण कुमार डूडी, जमल राम डूडी, बलवंत कुमार डूडी, लाला राम डूडी, साहब राम डूडी ने स्मृति चिन्ह देकर मंत्री को सम्मानित किया। इस दौरान चौधरी रणजीत सिंह के पौत्र सूर्य प्रकाश भी साथ रहे। पन्नीवाला मोटा में डॉ. गंगा राम, शंकर लाल कामरेड, डॉ. छत्रपाल, वीरेंन्द्र, प्रहलाद डूडी, नरेश डूडी ने मंत्री को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई। इस अवसर पर प्रेम ढाका, बलबीर डूडी, सरपंच सतबीर सिंह कसवा, कृष्ण कुमार डूडी, सोहन लाल लूगरिया, बेगराज भगत, बनवारी नाथ, पप्पू नाथ, जंगीर सिंह ओढ सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। गांव खारिया में ग्राम पंचायत ने चौधरी रणजीत सिंह को पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

भारी समर्थन देकर बड़ी जीत दिलाने के सम्मान का रखंूगा मान : रणजीत सिंह


                  उन्होंने कहा कि यह आप लोगों के समर्थन का ही परिणाम है कि मुझे मुख्यमंत्री ने इतने बड़े महकमें की जिम्मेवारी सौंपी है। यह पावर मेरी नहीं आप लोगों की है। मुख्यमंत्री ने जिस भरोसे के साथ ये जिम्मेवारी दी है, मैं उस पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में सभी मांगे पूरी की जाएंगी। पन्नीवाला गांव की दो मुख्य मांगे हैं, जिनमें नहरी पानी व बिजली घर की मांग है। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित नहरी व बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि नहरों को इस प्रकार से तैयार किया जाए, जिससे पानी की कोई कमी ना रहे और इनका दीर्घकालीन लाभ मिले। इसी प्रकार गांव में ही बिजली घर को आधुनिक तकनीक से बनाया जाए, ताकि गांव में बिजली की किसी प्रकार की समस्या ना रहे। उन्होंने कहा कि आप लोग मांगने वाले बनो मैं देने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दंूगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जो भी अन्य प्रोजैक्ट या विकास कार्य हैं, उनका खाका बनाकर दें, उन्हें हर स्तर पर पूरा करवाने का काम करूंगा।

आधुनिक तकनीक से तैयार होगा बिजली घर, नहरी पानी की नहीं रहेगी कमी


उन्होंने कहा कि बिजाई के समय किसान को बिजली की अधिक जरूरत रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खेतों में बिजली का समय 10 घंटे किया गया है। जरूरत के हिसाब से इसकी समय सीमा बढाई भी जा सकती है। किसानों को बिजली के संबंध में कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए है और आने वाले 15 दिन में कहीं पर भी झुकी हुई तारें, टेडे खंभे व घरों की मंडेर पर बिजली लाईन नहीं मिलेंगी।

भारी समर्थन देकर बड़ी जीत दिलाने के सम्मान का रखंूगा मान : रणजीत सिंह


दस दिन में बंद होगा नशा बिकना :


                  बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है और यह युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने पर पूर्ण रोक लगाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भी इसे लेकर गंभीर है और इसे लेकर उनसे बात की है। उन्होंने कहा कि दस दिन में सिरसा में नशा बंद होने का असर दिखाई देगा। यदि कोई नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी नशा बेचने में संलिप्त पाया जाता है या नशा बेचने वाले की पैरवी करता पाया जाता है, तो उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर ‘मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित

सिरसा,

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 'मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित


             बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय सिंगीकाट मौहल्ला में ‘मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम के तहत स्लम एरिया के बच्चों को परिवारों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 'मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित


              जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी अस्पताल में ही करवाएं ताकि बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बन सकें क्योंकि अक्सर दस्तावेजों की कमी होने के कारण परिवार में बच्चे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसके अलावा उन्होंने मौजूद महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से क्रियांवित की जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 'मेरी सुरक्षा-मेरी जिम्मेदारीÓ कार्यक्रम आयोजित


              जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा बच्चों को सुरक्षा के लिए गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल, घर आदि कहीं भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा शोषण करने अथवा इसका आभास होने मात्र पर ही अपने भरोसेमंद पारिवारिक सदस्य, अध्यापक चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने बारे बताया गया ताकि बच्चे बिना किसी डर के खुशहाल जीवन जी सके। कार्यक्रम के दौरान महिलाएं व अभिभावकों को बच्चों से समय-समय पर प्यार से घर बाहर, स्कूल आदि के बारे में पूछते रहे ताकि बच्चों को अपने अभिभावकों के प्रति विश्वास बढ़ सके और वह निडर होकर अपनी समस्याओं को खुलकर बता सके तथा समय रहते बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


संरक्षण अधिकारी विजय कुमार ने कार्यक्रम में स्पॉन्सर स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत शहरी क्षेत्र में 30 हजार से कम आय प्रमाण पत्र होने पर व बच्चे के 75 प्रतिशत स्कूल हाजरी होने पर एक परिवार के 2 बच्चों को 2 हजार रुपये मासिक लाभ दिया जाता है। इससे बच्चे की पढ़ाई व पालन पोषण उचित ढंग से हो सकता है। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ओपन शेल्टर होम का स्टॉफ, आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाईजर मौजूद थी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 व 22 नवंबर को जिला के गांव पनिहारी व पंजुआना में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सिरसा,


           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 व 22 नवंबर को जिला के गांव पनिहारी व पंजुआना में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

         जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 व 22 नवंबर को जिला के गांव पनिहारी व पंजुआना में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


               जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इन जागरूकता शिविरों में पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आमजन को बलात्कार के मामले में गर्भावस्था व चिकित्सा विषय पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर एक बजे गांव पनिहारी में एडवोकेट पुष्पा रानी मेहता व पीएलवी ज्योन सिंह तथा 22 नवंबर को एडवोकेट कृष्ण कुमार लांबा व पीएलवी नारायणी देवी आमजन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन जागरूकता शिविरों में पहुंच कर लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा,

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह


             हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने को लेकर जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर कार्य करें और आज के बाद जिला में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए।  आगजनी घटना पर पूरी तरह अंकुश के लिए कृषि, अन्य अधिकारी भी पैनी निगाहे रखें


                 मंडल आयुक्त विनय सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पराली पर आगजनी की घटनाओं पर कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करें और एफ आई आर दर्ज करने के बाद गंभीरता से कार्यवाही करें। ताकि दूसरें लोगों को भी सबक मिलें व भविष्य में पराली जलाने की घटनाएं न हो। इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरुक करें और किसानों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताना सुनिश्चित करेें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी आज से ही गांव में सरपंच, पूर्व सरपंच या मौजिज लोगों को बुलाकर बैठक करें और पराली को आग लगाने की घटना उपरांत उसके गम्भीर परिणामों के बारे में अवगत कराएं।

पराली जलाने वालों के खिलाफ लें तुरंत एक्शन : आयुक्त विनय सिंह


                 उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि पुलिस अधिकारी पराली जलाने वाले के खिलाफ गंभीरता व सख्त कार्रवाई करें ताकि दूसरे लोगों को भी इसकी गंभीरता का अहसास हो। सिरसा जिला में भविष्य में पराली आगजनी की घटनाएं न हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे, इसके लिए ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से दूषित हो रहे पर्यावरण को लेकर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय पूरी तरह गंभीर है, इसलिए किसी तरह की नरमी व लापरवाही न बरतें। कृषि विभाग किसानों को पराली प्रबंधन के लिए स्ट्रा बेलर उपलब्ध करवाएं और उन पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में बारीकी से समझाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में आगजनी के घटनाओं के मद्देनजर अबतक 46 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 4 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिला में पराली प्रबंधन के लिए इस समय 50 बेलर लगे हुए हैं।


                 इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीएसपी राजेश कुमार, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, कृषि विभाग से क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी सुखदेव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….