Posts

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-26 स्थित कमेटी सेंटर में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-26 स्थित कमेटी सेंटर में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगराधीश नवीन अहूजा ने बताया कि जनता की शिकायतों के निवारण के लिये इस जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

ऐलनाबाद, 25 नवंबर।

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक


                 उपमंडल अधिकारी ना. संयम गर्ग ने सोमवार को उपमंडल कार्यालय प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जल शक्ति अभियान के तहत इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी


                 एसडीएम संयम गर्र्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को जल के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। यात्र के दौरान गांवों में सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है, दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल बचाओ व संरक्षण में सहयोग करें।


                 उन्होंने बताया कि सोमवार को यह यात्रा गांव किशनपुरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालिया, बेहरवाला खुर्द व तलवाड़ा खुर्द, 26 नवंबर को गांव ठोबरियां, मिर्जापुर, अमृतसर खुर्द व कलां, संतनगर जीवन नगर तथा ममेरा कलां, 27 नवंबर को गांव मौजुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, हुमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़, कोटली, केशुपुरा में जाएगी तथा गांव मल्लेकां में जल बचाओ साइकिल यात्रा सम्पन्न होगी।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

सिरसा, 25 नवंबर।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।


             सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डा. भजन, सरपंच निशान सिंह, सुमित कुमार, धर्मवीर सिंह, मांगराम, महिपाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद ने अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए आमजन की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे तथा चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

कल 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सोनीपत में कंडम सामान की नीलामी की जाएगी।

सिरसा, 24 नवंबर।


   कल 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सोनीपत में कंडम सामान की नीलामी की जाएगी।

कल 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सोनीपत में कंडम सामान की नीलामी की जाएगी।


           

 यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कंडम सामान में यूपीएस, प्रिंटर व अन्य सामग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी के नियम व शर्तें मौके पर ही बताई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us

http://www.propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

विद्यालय शिक्षा में पुस्तकालयों की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित

सिरसा, 23 नवंबर।

विद्यालय शिक्षा में पुस्तकालयों की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि ज्ञान व्यक्ति की असली ताकत होती है और पुस्कालय ज्ञान अर्जन का सबसे बढिया माध्यम है। किताबें व्यक्ति के जीवन में अंधविश्वास व भ्रांतियों को दूर करती है तथा व्यक्ति का बौद्धिक विकास करती है।


                  वे शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिंग द्वारा विद्यालय शिक्षा में पुस्तकालयों की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने की। कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक पवन सुथार, खंड शिक्षा अधिकारी बुटाराम, जसपाल सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के पुस्तकालय प्रभारी, बीआरपी, एबीआरसी व डिंग डाईट के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यालय शिक्षा में पुस्तकालयों की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित


उपायुक्त ने कहा कि किताबों से हमें पता चलता है कि दुनिया में भिन्न-भिन्न संस्कृतियां है लेकिन भावनाएं एक जैसी होती है। किताबें व्यक्ति के मस्तिष्क में ज्ञान का सृजन करती है, हमारे सवालों के सभी जवाब किताबों में मिलते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं होता, शिक्षा विद्यार्थी के सर्वांंगिण विकास, बेहतर समाज के निर्माण का एक औजार होती है। विद्यार्थियों की कामयाबी में सबसे बड़ी भूमिका एक अध्यापक की होती है। अध्यापक भविष्य के समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक के पेशे की खास बात यह है कि इससे समाज बनता, समाज में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के दिमाग में पैदा हो रहे सवालों को दबाए नहीं बल्कि उन्हें पैदा होने दें और उनका समाधान करें। इससे विद्यार्थियों में प्रश्र पूछने की झिझक खत्म होगी और उनका ज्ञान वर्धन होगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय अथाह ज्ञान का भंडार होते हैं, पुस्तकें व्यक्ति की जिज्ञासाओं को शांत करती है। इसलिए विद्यालयों के पुस्तकालयों में विविध प्रकार के इतिहास, महापुरुषों, ज्ञान, नवीनतम सूचनाओं, सेवाओं से संबंधित उपलब्ध करवाएं ताकि छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की जानकारियां मिले और उनका ज्ञान वर्धन हो। उन्होंने कहा कि महासावित्री बाई फुले ने महिलाओं की शिक्षा के लिए बड़े प्रयास किए, आज उन्ही के प्रयासों की बतौदल महिलाओं की शिक्षा का स्वपन साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार अध्यापक अपने काम के महत्व को कम आंकते हैं, जोकि गलत है। विद्यार्थी अपना अधिकतर समय अपनी कक्षा में ही गुजारते हैं, इसलिए अध्यापक की जिम्मेवारी भी अभिभावक जैसी ही होती है।  


                  कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिला में गत 14 से 21 नवंबर तक पुस्तकालय सप्ताह मनाया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों को पुस्तकालय में शिक्षाप्रद कविता, कहानियां व विद्वानों की जीवनियों के बारे में बताया गया। उन्होंने विद्यालय में पुस्तकालय के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।


इस अवसर पर डा. अमित देवगुण ने समग्र शिक्षा, पुस्तकालय को आगे बढाने के लिए उठाए जाने वाले कदम तथा पुस्तकालयों में साहित्य का सृजन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाए तथा उस समिति में कम से कम 6 सक्रिय विद्यार्थियों को भी शामिल करें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर पुस्तक मेलों का भी आयोजन किया जाता है तथा इन पुस्तक मेलों में विभिन्न लेखकों की अच्छी किताबें भी मुहैया करवाई जाती है ताकि विद्यार्थियों को हर प्रकार की जानकारी मिल सके।


                  विषय विशेषज्ञ चंद्र प्रकार ने कार्यशाला ने कार्यशाला में विद्यार्थियों में पढने की आदत को बढाने, शब्दों के ज्ञान में वृद्धि, मोटिवेशन, सहयोग आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का सबसे बड़ा उद्देश्य ज्ञान अर्जित करना है। कक्षा की किताबों में सीमित ज्ञान होता है और पुस्तकालय ज्ञान का अपार भंडार होते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को पुस्तकालयों में लाएं। विद्यार्थियों के लिए एक अलग रिडिंग कॉर्नन बनाए जहां वे पुस्तकें पढने के साथ-साथ उन मद्दों पर चर्चा भी कर सकें। उन्होंने कहा कि आज स्कूलों में सभी सुविधाएं है, अब आवश्यकता है तो केवल विद्यार्थियों को विजन देने की। उन्होंने कहा कि बच्चे कल्पनाशील बनें, यह केवल किताबों के माध्यम से ही संभव है।


                  इस अवसर पर नोडल ऑफिसर डा. गार्गी मुंजाल ने प्लास्टिक से महिलाओं में बांझपन एवं पर्यावरण पर पड़ रहे दुषप्रभाव आदि विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एलीमेंट्री हेड ओम प्रकाश, आरती, अध्यापक चिरंजीलाल, रशपाल सिंह, संदीप कुमार, कुलदीप सिंह, मुल्क सिंह, कृष्ण कायत ने पुस्तकालयों के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने अनुभव सांंझा किए। उन्होंने पुस्तकालय का विद्यार्थियों पर प्रभाव, स्कूलों में पुस्तकालय क्लब का गठन, बाल सभा में कविता वाचन, शब्द ज्ञान, किताबें चुनने में विद्यार्थियों की मदद, बच्चों की शिक्षा में रूचि पैदा करना आदि बिंदुओं पर अपने अनुभव सांझा किए। जिला परियोजना समन्वयक पवन सुथान ने कार्यशाला में आए सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यशाला में अध्यापक परामानंद शास्त्री ने कुशल मंच संचालन किया। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में 16 महाविद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं व काउंसलर ने लिया भाग

सिरसा, 22 नवंबर।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में 16 महाविद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं व काउंसलर ने लिया भाग


              भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तेजा सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में 16 महाविद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं व काउंसलर ने लिया भाग


                  प्राचार्य डा. तेजा सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए रैडक्रॉस के चिन्ह, पर्यावरण, स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में रैडक्रॉस चिन्ह जरूरतमंद लोगों के प्रति एक निष्पक्ष और गैर पक्षपातपूर्ण सेवा का प्रतीक रहा है। इस चिन्ह का इस्तेमाल किसी भी दशा में किसी भी तरह के फायदे के उद्देश्य से नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस चिन्ह का प्रयोग केवल युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को सहायता प्रदान करने के लिए रैडक्रॉस के स्वयंसेवियों द्वारा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने पर बल दिया तथा युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए फास्ट-फूड का त्याग कर अपने भोजन में हरी सब्जियों का उपयोग अत्यधिक करें।


                  जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि इस शिविर में जिला के 16 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर भाग ले रहे हैं। जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के जिला प्रशिक्षण अधिकारी  गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर डैमो के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने हेतु एक कुशल प्राथमिक सहायक की समाज में अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवल एक प्रशिक्षित कुशल प्राथमिक सहायक ही मौका पडऩे पर आपातकालीन स्थितियों में किसी रोगी/घायल व्यक्ति का जीवन बचाकर पुण्य का भागी बन सकता है जो कि अपने आप में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पोर्ट फोलियो के हिसाब से आगामी मंत्री मंडल विस्तार के दौरान जननायक जनता पार्टी से भी एक मंत्री बनाया जाएगा।

सिरसा, 22 नवंबर।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पोर्ट फोलियो के हिसाब से आगामी मंत्री मंडल विस्तार के दौरान जननायक जनता पार्टी से भी एक मंत्री बनाया जाएगा।


           हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पोर्ट फोलियो के हिसाब से आगामी मंत्री मंडल विस्तार के दौरान जननायक जनता पार्टी से भी एक मंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा पार्टी के अन्य विधायकों को भी को भी अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, ताकि विकास कार्यों में ओर तेजी लाई जा सके।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पोर्ट फोलियो के हिसाब से आगामी मंत्री मंडल विस्तार के दौरान जननायक जनता पार्टी से भी एक मंत्री बनाया जाएगा।


               उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सिरसा निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों के अंदर-अंदर गांव से शराब के ठेके बाहर करने की दिशा में उठाए गए कदमों के परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि वायदेे के मुताबिक हमने 50 किलोमीटर के दायरे में एचटैट की परीक्षा का सफल आयोजन करवाया। यह तो महज एक शुरूआतभर है, प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने की दिशा में निरंतर काम किया जाएगा।


               पत्रकारों द्वारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बारे पूछे सवाल के जवाब में कहा कि सरकार द्वारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विकासात्मक घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है जिसमें मंत्री अनिल विज, राज्य मंत्री अनूप धानक व पूर्व तीन विधायक शामिल हैं। कमेटी घोषणाओं के क्रियान्वयन पर विचार करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों के साथ बातचीत करके आगे का रोडमैप तैयार करेगी।


उप मुख्यमंत्री ने धान की खरीद पर विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लक्ष्य से अधिक धान की खरीद की गई है। धान खरीद का लक्ष्य 50 लाख टन था, जबकि सरकार द्वारा 63 लाख टन से अधिक की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को बताना चाहिए वे आखिर वो प्रदेश के बारे में क्या सोच रखते हैं और प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी की योजना बनाई गई है और बहुत से किसानों ने अपना मूल भरकार इसका लाभ भी उठाया है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे अपना मूल भरकर अपने कर्ज माफी करवाएं।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आग्रह पर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें संवैधानिक चीजों पर चर्चा की जाएगी। यह एक सकारात्मक चर्चा होगी और सभी विधायक संवैधानिक पार्टस पर अपने विचार रखेंगे। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

आलू, प्याज, टमाटर व गोभी उगाने वाले किसान ले सकते हैं भावांतर भरपाई योजना का लाभ

सिरसा, 22 नवंबर।


                  प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए भावांतर भरपाई योजना में किन्नू व अमरूद फल तथा सब्जियों में गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन फसलों को नई ओर शामिल की गई है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत केवल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी फसलें शामिल थी। अब दो फलों किन्नू व अमरूद और आठ सब्जी फसल आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन कुल दस फसलें इस योजना में शामिल हो गई है।


                  उद्यान विकास अधिकारी सतबीर शर्मा ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना हरियाणा में 30 दिसंबर 2017 को करनाल जिले के गांव घंग्घर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुभारम्भ किया गया था। उस समय इस योजना में 4 फसल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी को शामिल किया गया था। अब हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना में 2 फल किन्नू व अमरूद तथा 4 सब्जी फसल गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन को इस योजना में शामिल किया गया है।

आलू, प्याज, टमाटर व गोभी उगाने वाले किसान ले सकते हैं भावांतर भरपाई योजना का लाभ


                  विभाग द्वारा आलू, गोभी, गाजर, मटर, मटर व किन्नू के लिए 30 नवंबर तथा प्याज, टमाटर के लिए 15 फरवरी 2020, शिमला मिर्च व बैंगन के लिए 15 मार्च 2020 तथा अमरूद के लिए 15 मई 2020 पंजीकरण की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आलू, बैंगन व टमाटर फसल के लिए 500 रूपये प्रति क्विंटल, गोबी के लिए 750, गाजर के लिए 700, मटर व किन्नू के लिए 1100, प्याज के लिए 650, शिमला मिर्च के लिए 900, अमरूद के लिए 1300 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है।


                  इस स्कीम में किसान स्वंय ऑनलाइन फसलएचआरवाई डॉट इन/मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान बागवानी विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालय के साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला सिरसा में आलू फसल में 161 किसानों ने 664 एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवा चुकें हैं तथा गोभी फसल में 28 किसानों ने 50 एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाएं तथा योजना का लाभ लें।  

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हिसार में 29 को लगेगी पैंशन अदालत

सिरसा, 22 नवंबर।


                  रक्षा पेंशन भोगियों के पेंशन से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटान के लिए रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय हिसार की ओर से 29 नवंबर को लघु रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जवाहर नगर की गली नंबर एक स्थित कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


                  रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि 29 नवंबर को कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लघु रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेंशन अदालत में केवल नियमानुसार देय पेंशन से संबंधित मामलों व निवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। विधिक व नीति निर्धारण से संबंधित मामले विचारणीय नहीं होंगे। उन्होंने रक्षा पेंशनभोगियों से आह्वान किया कि वे अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इस आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अगले सीजन के लिए अभी से बनाएं लॉग टर्म प्लान : मुख्य सचिव

सिरसा, 22 नवंबर।

अगले सीजन के लिए अभी से बनाएं लॉग टर्म प्लान : मुख्य सचिव


              पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण रोक व इसके संपूर्ण प्रबंधन के लिए आगामी सीजन के लिए अधिकारी अभी से लॉग टर्म प्लान की तैयारी में जुट जाएं, ताकि अगली बार पराली जलाने की एक भी घटना ना हो सके।

अगले सीजन के लिए अभी से बनाएं लॉग टर्म प्लान : मुख्य सचिव


                  ये निर्देश हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों से फसल अवशेष आगजनी व पराली प्रबंधन कार्य की समीक्षा करने के दौरान कही। उन्होंने इन सीटू मैनेजमेंट, एक्स सीटू मैनेजमेंट, आगजनी के मामलों, फसल अवशेष प्रबंधन कर रहे किसानों को एक हजार रुपये अदायगी आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अगले फसल कटाई सीजन के लिए लॉग टर्म प्लान बनाएं, इसके लिए एक राज्य स्तरीय योजना भी बनाई जाएगी ताकि पराली जलाने पर पूर्णत: लगाम लगाई जा सके।

अगले सीजन के लिए अभी से बनाएं लॉग टर्म प्लान : मुख्य सचिव


                  वीडियो कॉफ्रेंस में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला में 2250 एकड़ एक्स सीटू मैनेजमेंट हो चुका है जिसमें से 343 एकड़ की वैरिफिकेशन की जा चुकी है। इसके अलावा 10540 एकड़ इन सीटू मैनेजमेंट हो चुका है जिसमें से 1243 एकड़ की वैरिफिकेशन की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले छोटे व सीमांत किसानों के खाते में जल्द ही एक हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अदायगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक पराली जलाने वाले 48 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है तथा 5 लाख 22 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जिला में इस समय 102 स्ट्रा बेलर पराली की गांठे बनाने में लगे हुए हैं जिसमें से 71 सब्सिडी पर दिए गए हैं तथा 15 पंचायती शामिल हैं।


                  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने वीडियो कॉफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक गीता जयंति महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए होर्डिंग्ज व अन्य प्रचार सामग्री को लगाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक महोत्सव के आयोजन संदेश को पहुंचाया जा सके। जिला में भी गीता जयंति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते गीता महोत्सव से संबंधित तैयारियों को अभी से मूर्तरूप देना शुरू कर दें, ताकि गीता जयंति महोत्सव का भव्य तरीके से आयोजन किया जा सके।


                  वीडियो कॉफ्रेंस सिरसा कक्ष में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, जिला न्यायवादी दीपक लेगा, डीएसपी राजेश कुमार, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर सुखदेव, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….