Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन

सिरसा, 27 नवंबर।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन


           महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय परियोजना अधिकारी कार्यालय (शहरी) में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता डब्ल्यूसीडीपीओ शुचि बजाज ने की। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर मनदीप कौर व सहायक दिव्या ने आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व हैल्पर को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन


               कॉर्डिनेटर मनदीप कौर व सहायक दिव्या ने बताया कि इस योजना के तहत 5 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। योजना की लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। यह योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये दिए जाते हैं। ये सारे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं जिसका आधार से लिंक होना आवश्यक है। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित पीएमएमवीवाई योजना के तहत 2 से 8 दिसम्बर तक मातृत्व सप्ताह मनाया जाएगा जिसक ेतहत आंगनवाड़ी केन्द्रों, ब्लॉक व जिला स्तर पर आमजन को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व हैल्पर को योजना के बेहतर क्रियांवयन की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाईजरों ने घर-घर जाकर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर चिरंजीवी थे और ऐसे महापुरुष कभी मरते नहीं बल्कि अपने कार्यों की बदौलत अमर रहते हैं।

सिरसा, 27 नवंबर।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर चिरंजीवी थे और ऐसे महापुरुष कभी मरते नहीं बल्कि अपने कार्यों की बदौलत अमर रहते हैं।


               सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर चिरंजीवी थे और ऐसे महापुरुष कभी मरते नहीं बल्कि अपने कार्यों की बदौलत अमर रहते हैं। नागरिकों को अपने अधिकारियों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक होना चाहिए।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर चिरंजीवी थे और ऐसे महापुरुष कभी मरते नहीं बल्कि अपने कार्यों की बदौलत अमर रहते हैं।


               सांसद सुनीता दुग्गल मंगलवार को दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित भारत रत्न डा. अंबेडकर अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल को भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवॉर्ड से समानित किया गया। सांसद ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैले अज्ञानता रुपी अंधेरे को दूर किया जा सकता है। शिक्षित व्यक्ति समाज हित में कार्य करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपना योगदान देता है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता के लिए शिक्षित होना जरूरी है। जागरूकता से ही स्वस्थ समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण संभव है। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा है और हर नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर खेल और फिल्मी दुनिया से बहुत लोग मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एसडीएम ने कहा कि एक विद्यार्थी में असीम ऊर्जा, जुनून, सपने व आशाएं होती है तथा इनहें साकार करने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है।

सिरसा, 27 नवंबर।

एसडीएम ने कहा कि एक विद्यार्थी में असीम ऊर्जा, जुनून, सपने व आशाएं होती है तथा इनहें साकार करने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है।


           एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि एक विद्यार्थी में असीम ऊर्जा, जुनून, सपने व आशाएं होती है तथा इनहें साकार करने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है। अधिकारी अपने बेहतर अनुभवों को छात्रों से सांझा कर उनके सपनों को उड़ान दे सकते हैं।

एसडीएम ने कहा कि एक विद्यार्थी में असीम ऊर्जा, जुनून, सपने व आशाएं होती है तथा इनहें साकार करने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है।


               वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में क्लास वन अधिकारियों को राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों से संवाद विषय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में जिला परियोजना एवं शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सुथार, डीएसपी राजेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) अजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महाविद्यालयों के प्रिंसिपल व प्रोफेसर मौजूद थे।


               एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि सरकार द्वारा क्लास वन अधिकारियों को राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जोकि पिछले वर्ष बहुत ही सफल रहा था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से संवाद के समय अधिकारी उन्हें अपने सक्सैस स्टोरी व कामयाबी के पीछे की मेहनत और अनुभवों के बारे में बताएं जिससे उनमें कुछ करने का जज्बा पैदा हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के मन में अनेक प्रश्र उमड़ते हैं, इसलिए उनके भी विस्तार पूर्वक जवाब देने। प्रेरणा व उचित मार्गदर्शन उन्हें बुद्धिमान और अच्छे नागरिक बनने में मदद कर सकता है। अच्छे नागरिक से ही कुशल समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण संभव है।


               जिला परियोजना एवं शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सुथार ने कहा कि जब अधिकारी स्कूलों में विद्यार्थियों से संवाद करते हैं इससे विद्यार्थी के मानसपटल पर बहुत प्रभाव पड़ता है। इससे उनमें कुछ करने की इच्छा जागृत होती है। हमारा यह दायित्व भी बनता है कि हम राष्टï्र के भावी निर्माताओं को प्रेरित करें। उन्होंने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसे सफलता पूर्वक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अपने अनुभवों, करियर, विद्यार्थी जीवन के बारे में बताएं। आप सभी प्रेरणा स्त्रोत बन सकते हैं और विद्यार्थी को अपने लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।


               सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा ने कहा कि कम से कम आधा घंटा विद्यार्थियों को स्वयं के बारे में, प्रेरणा दायक कहानियां, वीडियो डॉक्यूमेंटी, फिल्म या अन्य माध्यमों से विस्तारपूर्वक बताएं तथा कम से कम 40 मिनट तक विद्यार्थियों से बातचीत करें। बातचीत के दौरान विद्यार्थियों से नैतिकता, राष्टï्र निर्माण, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, विकास, मेक इन इंडिया, उद्यमी बनने, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, डिजिटल इंडिया, 10वीं व 12वीं के बाद क्या करें, धर्म आदि विषयों पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर चर्चा करने से विद्यार्थियों में करियर के प्रति विजन बनेगा। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम जिला के हाई स्कूलों, सीनियर सैकेंडरी तथा मीडल स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं व पीएलवी की कार्यशाला का आयोजन

सिरसा, 26 नवंबर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं व पीएलवी की कार्यशाला का आयोजन


             हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज स्थानीय एडीआर भवन के बैठक कक्ष में संविधान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी व समझाई गई। कार्यशाला में अधिवक्ता कृष्ण कुमार लांबा ने संविधान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं व पीएलवी की कार्यशाला का आयोजन


                 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आरएन भारती ने बताया कि संविधान की प्रस्तावना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एक्ट 1987 भी संविधान के अनुच्छेद 39(ए) की ही देन है। इसके अलावा महत्वपूर्ण संविधान संशोधन, मूल अधिकारों का दायरा बहुत बड़ा एवं मूल कर्तव्यों की व्यापकता भी है। हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय व समता पर पूर्ण रूप से खरा उतरता है, इसलिए हमें संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पहले कर्तव्य में संविधान की पालना करना है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि संविधान दिवस को व्यापक रूप में मनाने व संविधान बारे में आमजन को कानूनी जागरूकता देने के लिए अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलेंटीयर की टीमों को गठन किया गया है। इसी कड़ी में आगामी 29 नवंबर को सिरसा जिले के चार स्कूल महाराजा अग्रसेन सीनियर सकेंडरी स्कूल, सैंट जेवियर स्कूल, सतलुज स्कूल व डीएवी स्कूल में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के विभिन्न गांवों के स्कूल व कॉलेज में 13 अप्रैल 2020 तक भी संविधान दिवस के रूप में विभिन्न कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों को रेडियों व टीवी के माध्यम से भी जागरूकता प्रदान की जाएगी। इस कार्यशाला में स्थाई लोक अदालत के सदस्य प्रदीप गुर, अधिवक्ता व पैरालीगल वोलंटीयर उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला द्वारा 27 अगस्त 2019 को प्रकाशित मतदाता सूचि के आधार पर पंचायती राज उप-चुनाव 2020 करवाए जाएंगे।

सिरसा, 26 नवंबर।


              राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला द्वारा 27 अगस्त 2019 को प्रकाशित मतदाता सूचि के आधार पर पंचायती राज उप-चुनाव 2020 करवाए जाएंगे। इसके मद्देनजर विधानसभा मतदाता सूचि के अंतिम प्रकाशन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।


              इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला के खंड बड़ागुढा की ग्राम पंचायत कमाल के वार्ड न. 2, रोड़ी के वार्ड न. 9, मल्लेवाला के वार्ड न. 8, नेजाडेला खुर्द के वार्ड न. 4, खंड डबवाली की ग्राम पंचात मोडी के वार्ड न. 2, रामपुरा बिश्रोईयां के वार्ड न. 7, खंड ऐलनाबाद की ग्राम पंचायत ठोबरियां के वार्ड न. &, काशी का बास के वार्ड न. 6, खंड औढां की ग्राम पंचायत हस्सु के वार्ड न. 1, पिपली के वार्ड न. 11, खंड रानियां की ग्राम पंचायत कुस्सर के वार्ड न. 8, खंड सिरसा की ग्राम पंचायत खाजाखेड़ा के वार्ड न. 8 तथा फरवाई कलां के वार्ड न. 7 के पंच पदों के लिए उप चुनाव करवाए जाने प्रस्तावित है।


उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है जो कि 5 दिसंबर तक होगा जिसके तहत जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो और उनका मतदाता सूची में नाम नहीं है उनके फार्म भरवाए जाएंगे और इसके साथ ही मतदाता सूची में दर्ज अपात्र मतदाता, जिनकी मृत्यु हो गई है या स्थान छोड़ कर गए और दो जगह नाम दर्ज है, उनकी भी जांच पड़ताल की जाएगी। जांच के बाद सभी मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 6 दिसंबर को किया जाएगा और दावे आपत्तियां 12 दिसंबर दोपहर & बजे तक प्रस्तुत की जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा प्राप्त दावे आपत्तियों का निपटान 16 दिसंबर को किया जाएगा। उसके बाद प्राप्त दावे आपत्तियों के विरुद्ध 19 दिसंबर तक डीसी के पास अपील की जा सकेगी। डीसी द्वारा अपीलों का निर्णय 22 से 2& दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन &1 दिसंबर को किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान गुरुद्वारा जाने के इ’छुक व्यक्ति 16 दिसंबर तक करें आवेदन


सिरसा, 26 नवंबर।


              जो कोई श्रद्घालु बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान गुरुद्वारा में जाने का इ’छुक है वह अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है। आवेदन 16 दिसम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे।


              यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार गृह विभाग चंड़ीगढ के निर्देशानुसार मास अप्रैल 2020 में बैसाखी के त्योहार पर पाकिस्तान गुरुद्वारा जाने के इ’छुक तीर्थ यात्रियों के आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला का कोई भी जाने का इ’छुक श्रद्घालु अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा कमरा नम्बर &1 प्रथम तल में 16 दिसम्बर तक निर्धारित प्रोफोर्मा में भर कर सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत विभाग योजना 2019-20 तैयार करने के उद्देश्य से खंड सिरसा में दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

सिरसा, 26 नवंबर।


              जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत विभाग योजना 2019-20 तैयार करने के उद्देश्य से खंड सिरसा में दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम सिरसा खंड कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।


              यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमवीर कादियान ने बताया कि 27 से 28 नवंबर को गांव भंभूर, भावदीन, चामल, चत्तरगढ पट्टïी, दड़बी, ढाणी 400, ढाणी भरोखां, ढाणी चन्नु शहीद, 29 से &0 नवंबर को ढाणी ख्योवाली, ढाणी खुहवाली, ढाणी रामपुरा, डिंग मोड़, फरवाई कलां व खुर्द, फतेहपुर वैदवाला, हांडीखेड़ा व झोंपड़ा, 2 से & दिसंबर को गांव मोरीवाला, कंगनपुर, कंवरपुरा, केलनियां, खैरेकां, खाजाखेड़ा व कोटली, 4 से 5 दिसंबर को कुसुंबी, माधोसिंघाना, मंगाला, मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, मोहम्मद सलारपुर व झोरडऩाली, 6 से 7 दिसंबर को गांव मौजुखेड़ा, मुसाहिबवाला, नरेलखेड़ा, नटार, नेजाडेला कलां व पनिहारी, 9 से 10 दिसंबर को गांव फुलकां, रंगड़ीखेड़ा, रसुलपुर, संघरसरिस्ता, शाह सतनामपुरा, शहीदंवाली व शाहपुर बेगु तथा 11 से 12 दिसंबर को गांव पतली डाबर, सिकंदरपुर, सुचान, शमशाबाद पट्टïी, थेड़ी बाबा सावन सिंह, पंचायत समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों सहित जिला परिषद सदस्य भाग लेंगे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

फिल्ड डे कार्यक्रमों से किसानों को किया जाएगा भावांतर भरपाई योजना के लिए जागरूक

सिरसा, 26 नवंबर।


              बागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की एक अनूठी योजना ‘भावांतर भरपाई योजनाÓ चलाई जा रही है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को योजना के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी सातों खंडों में एक-एक फिल्ड डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


              जिला उद्यान अधिकारी सतबीर शर्मा ने बताया कि फिल्ड डे कार्यक्रमों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी  व अन्य विभागों के अधिकारी भाग लेंगे तथा मौके पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को प्रात: 11 बजे खंड डबवाली के गांव गंगा में फिल्ड डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 28 नवंबर को खंड ओढां के गांव घुंकावाली, 1& दिसंबर को खंड ऐलनाबाद के गांव मल्लेकां में, 27 दिसंबर को खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली में, 9 जनवरी को खंड रानियां के गांव अभोली में तथा 24 जनवरी को खंड सिरसा के गांव फरवाई में फिल्ड डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया है कि वे इन फिल्ड डे कार्यक्रमों में भाग ले कर महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

सिरसा, 26 नवंबर।

पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

              भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा स्थानीय राजकीय नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ओएसडी टू वाईस चांसलर डा. राज कुमार सिवाच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न


              समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. राज कुमार सिवाच ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर से युवाओं ने जो कुछ भी सीखा है उसका अनुसरण अपने जीवन में अवश्य करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की समाज में अहम भूमिका है तथा युवा वर्ग समाज में फैली बुराईयों को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को मोबाईल का प्रयोग कम करके यही समय समाज सेवा में लगाना चाहिए ताकि देश आगे बढ़े।


              जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में जिला सिरसा के 17 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी, भाषण, सांस्कृतिक नृत्य, तथा दहेज प्रथा, नशामुक्ति, प्रदूषण नियंत्रण, रक्तदान व स्व’छता अभियान आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई भी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भिन्न-भिन्न मुख्य वक्ताओं जैसे सीआरडीएवी गल्र्ज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसीपल डा कृष्ण कांत, रोड़ सेफटी ऑफिसर सौरभ सिंह, चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा से प्रो. विष्णु भगवान, प्रो. सत्यवान दलाल, प्रो. राज कुमार, डा. अंजू,  मुख्त्यार सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज बहबलपुर (फतेहाबाद) की प्रिंसीपल डा. शिखा गोयल तथा डाईटीशिन डा. पूजा बांसल ने अपने विचार रखे।


                  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रथम, डा. बीआर अंबेडकर कॉलेज, डबवाली की टीम द्वितीय तथा लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेंसी सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विपिन ने प्रथम व पिंकी देवी ने द्वितीय तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की छात्रा निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन डबवाली की दीपिका ने प्रथम व रीतू ने द्वितीय तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की निशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। साथ ही दहेज प्रथा, नशामुक्ति, प्रदूषण नियंत्रण, रक्तदान व स्व’छता अभियान आदि विषयों पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल पीजी कॉलेज सिरसा की राशि कपूर ने प्रथम, सीडीएलएसआईईटी पन्नीवाला मोटा के राजवर्धन ने द्वितीय तथा इस कॉलेज के रितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


                  इसके अतिरिक्त शिविर की सर्वश्रेष्ठ टीम का अवार्ड रशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा, सर्वश्रेष्ण महिला काउंसलर का अवार्ड जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल पीजी कॉलेज सिरसा की सहायक प्रोफैसर श्रुति सेठी, सर्वश्रेष्ठ पुरूष काउंसलर का अवार्ड डा. बीआर अंबेडकर गोरमेंट कॉलेज डबवाली के सहायक प्रो. पाल सिंह, शिविर में सबसे अधिक सहयोग देने का अवार्ड नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के कपिल कुमार सैनी को दिया गया। शिविर के सर्वश्रेष्ठ युवा (पुरूष) का अवार्ड नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के गौरव तथा सर्वश्रेष्ठ  युवा (महिला) का अवार्ड चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा की पूजा एवं प्रिंयका व सर्वश्रेष्ठ समन्वय प्रदान करने का अवार्ड शगन कुमार को प्रदान किया गया। मंच संचालन के लिए व शिविर में अन्य सहयोग देने के लिए लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेंसी सिरसा के प्रिंसी को अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। डा. राज कुमार सिवाच ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


              रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की प्रिंसीपल पूनम मिगलानी व कॉलेज के स्टॉफ का उक्त शिविर आयोजित उनके कॉलेज में करवाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा कॉलेज को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के उप प्रधान देशकमल बिश्नोई, रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, सहायक पवन कुमार व राहुल अरोड़ा तथा रैडक्रॉस के अन्य कर्मचारीगरण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

सिरसा, 26 नवंबर।

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ


              आज स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा जयवीर यादव ने भारत के संविधान के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमिति और आत्मार्पित किया गया था।

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ


              उन्होंने भारत के संविधान की उद्देशिका के तहत हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्व प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठïा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्टï्र की एकता, अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए शपथ दिलवाई।

संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ


              इस अवसर पर जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी राजेंद्र, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक बंसल, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल, उपायुक्त कार्यालय से अधीक्षक रामचंद्र, धर्मपाल, प्रमोद, सुभाष, नरेंद्र कुमार, लेखाकार मक्खन सिंह, खजाना कार्यालय से नवीन कुमार, सहित अन्य उपायुक्त / अतिरिक्त कार्यालय के कर्मचारी, डीएफएससी कार्यालय, रोजगार विभाग, डीडीपीओ कार्यालय, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….