Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

सिरसा, 29 नवंबर।

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त ने समारोह के लिए विभिन्न विभागों की लगाई ड्यूटियां


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला सिरसा में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अधिकारी व सामाजिक संगठन मिलकर व कर्तव्य निष्ठïा से कार्य करें। यह आयोजन केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहे बल्कि जिला के विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थान तथा समाज के हर वर्ग की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाए।

जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त गत सांय स्थानीय पचंायत भवन में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों व प्रबंधों के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम से सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम जयवीर यादव होंगे। समारोह से जुड़े अन्य कार्यों व प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की कमेटियां भी गठित की गई।


उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह में गीता संबंधित ज्ञान के साथ-साथ नशे से व्यक्तिगत व सामाजिक नुकसान पर आधारित नाटक तथा स्किट का मंचन भी करवाया जाए ताकि युवा पीढी इस जहर से बच सके। इसके अलावा गीता जयंती समारोह को इनोवेटिव तरीके से आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करके गीता ज्ञान व इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय गीता महोत्सव भी आयोजित किए जा रहे हैं। सिरसा में 6 से 8 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव का आयोजन चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसके तहत प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 दिसम्बर को नगर शोभा यात्रा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्घ वक्ता व विद्वानजन आमजन को गीता ज्ञान के रहस्य व उपदेशों का मर्म समझाएंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में शैक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक व गीता पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हों और गीता की झलक दिखनी चाहिए। गीता जयंती महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाला प्रत्येक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन अथवा गीता के ज्ञान व उपदेश पर आधारित हो जिससे आमजन को सार्थक संदेश मिले।


उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के लिए पुलिस विभाग की मदद से सुरक्षित व बाधारहित रूट निर्धारित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में गीता जयंती समारोह स्थल पर अपनी-अपनी स्टॉल लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि इन स्टॉलों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी हासिल करें। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, रंगोली, मॉडल, प्रश्रोत्तरी, पार्किंग, बिजली, पानी व शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पर्याप्त तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व स्टाल में लोगों को अपने द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करने का मौका मिलेगा वहीं इनकी गतिविधियों का प्रचार भी आमजन में हो सकेगा।


बैठक में डीएसपी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, सीएमजीजीए अनाहिता सागर, डीएफएससी अशोक बंसल, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह

सिरसा 29 नवंबर।

हलके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में नहीं रहेगी बिजली संबंधी कोई समस्या, नशा बिक्री करने वालों के खिलाफ कसा जाएगा शिकंजा

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह



हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आप लोगों ने 32 साल मेरे संघर्ष में जो साथ दिया है, मैं उसे कभी नहीं भूला सकता। विधानसभा चुनाव में जीत और बिजली मंत्री के रूप में मिला सम्मान मेरा नहीं आपका है। आप लोगों ने मुझे जीता कर अपना काम कर दिया अब काम करने की बारी मेरी है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हलके के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह


बिजली मंत्री शुक्रवार को रानियां हलके में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव शेखुपुरिया, फतेहपुरिया नियामतखां, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, भागसर, खाई शेरगढ सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। धन्यवादी दौरे के दौरान बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। विकास कार्यो में तेजी व विभागीय कार्यप्रणाली में बदलाव एक महीने में देखने को मिलेगा।


बिजली मंत्री ने कहा कि हलके में बिजली व नहरी पानी की समस्या नहीं रहेगी और 10 दिनों के अंदर बिजली के लटके तार व टेडे खंभों को बदला जाएगा। इसके अलावा बिजली शिकायत केन्द्रों से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी विकास कार्य के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करें और अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत उन्हें अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरेंगे और पूरे प्रदेश में बिजली संबंधी कोई भी समस्या नहीं रहेगी। प्रदेश सरकार ने किसान हित में फैसला लेते हुए बिजाई के दिनों में किसानों को 8 की बजाय 10 घंटे बिजली देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली घर बनाने की आवश्यकता है वे ग्राम पंचायतें अपना प्रस्ताव भेजें, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आपने अपना काम कर दिया, अब काम करने की बारी मेरी : रणजीत सिंह


बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है और यह युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने पर पूर्ण रोक लगाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में चिट्टा की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी और इसमें किसी भी तरह की कोताही व लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जो अधिकारी नशा बेचने में संलिप्त पाया जाता है या नशा बेचने वाले की पैरवी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।


चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें जो महकमे दिए गए है, उनमें पूरे हरियाणा के लोगों के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा, किसी को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। जेलों में भी व्यवस्था सुधार के लिए बहुत जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लोगों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि मुझे इतनी बड़ी जीत मिली है और बाकी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें


बिजली मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल तक विकास कार्यों के मामले में मेरी कलम नहीं रुकेगी और हलके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी गलत काम नहीं करुंगा और सही काम के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे आपके लिए खुले हैं। गांवों में विकास कार्य को लेकर कोई भी समस्या न रहे, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। बिजली के साथ-साथ अक्षय ऊर्जा को बढावा दिया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा बढिया सब्सिडी भी दी जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि हलके में भाईचारा बढाएं और गलत काम करने वालों के खिलाफ पंचायत स्तर पर उसका निपटान करें। इस दौरान सभी पंच, सरपंच व अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

15 ग्राम हेरोइन सहिंत मोटर साईकिल सवार तीन युवक काबू

सिरसा,29 नबम्बर………

जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की सीआईए स्टाफ सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान बालासर रोड़ राणियां क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार तीन युवकों को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान नरेंद्र सिहं पुत्र जसपाल सिंह,गुरदास सिंह उर्फ गोरा पुत्र ज्ञान सिंह व राजबीर उर्फ कालू पुत्र श्याम लाल वासियान राणियां के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर  रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर चार लोगों के खिलाफ थाना राणिंया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण के नेतृत्व में गस्त व चैकिंग के दौरान बालासर रोड़ राणियां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल पर सवार तीनो युवक को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवको को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

एक दिसंबर को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

सिरसा 29 नवंबर…….

एक दिसंबर को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

विश्व एड्स दिवस पर आमजन को किया जाएगा जागरूक

आगामी एक दिसंबर को जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर है राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यायल में एक बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया । उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक होगा । उन्होंने यह भी बताया कि यह राहगिरी कार्यक्रम का इस बार का थीम होगा विश्व एड्स दिवस पर लोगों को एड्स जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना ।अ इस अवसर पर लॉर्ड शिवा कॉलेज, राजेंद्रा स्कूल एवं ए.एन.एम स्कूल  सिरसा के विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता रैली भी  इस संबंध में निकाली जाएगी और यह रैली सुभाष चौक सिरसा से शुरू होकर भगत सिंह चौक,परशुराम चौक व आर्य समाज रोड व सदर बाजार से होते हुए वापिस सुभाष चौक पहुंचेगी । डीएसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए । इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भाग दौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी । इस अवसर पर विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा । डीएसपी राजेश कुमार कहा कि प्रोग्राम कि तैयारियों को अतिंम रुप दिया जा रहा है तथा उन्होने आमजन व सामाजिक संगठनों से भी आवाहन किया है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं क्लीयरैंस कमेटी की मासिक बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग लगाने के लिए आने वाले आवेदन पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करें।

सिरसा, 28 नवंबर।

जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं क्लीयरैंस कमेटी की मासिक बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग लगाने के लिए आने वाले आवेदन पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करें।


                उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव ने जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं क्लीयरैंस कमेटी की मासिक बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग लगाने के लिए आने वाले आवेदन पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने वाली फर्म के कोई भी कागजात कम है तो उन्हें तुरंत बताएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि उद्योग विभाग के पोर्टल पर आने वाले आवेदन पत्रों पर संबंधित विभाग तुरंत जवाब दें। अगर प्रार्थी का आवेदन सही है व सभी नियम व शर्तें पूरी करता है तो उसे तुरंत एनओसी या सीएलयू उपलब्ध करवाएं।

जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं क्लीयरैंस कमेटी की मासिक बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग लगाने के लिए आने वाले आवेदन पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करें।


                एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय कमेटी में डीएलसीसी तथा डीएलजीसी के कंपोजिट प्रार्थना पत्रों पर चर्चा की गई। उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि समस्याओं का समाधान तुरंत करें तथा आगामी मासिक बैठक तक उक्त आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आवेदक हरियाणा इंटरप्राईज प्रमोशन पॉलिसी के तहत ऑनलाइन इंवेस्टर हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करते हैं। यह सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम है, जिसके तहत विभागों द्वारा 30 दिनों के अंदर-अंदर आवेदन को क्लियर करना होता है। उन्होंने बताया कि एक एकड़ व 10 करोड़ तक के प्रोजेक्ट की स्वीकृति डिस्ट्रिक लेवल पर एक एकड़ अधिक व 10 करोड़ से उपर के प्रोजेक्ट की स्वीकृति इंपावर कार्यकारी समिति पंचकूला द्वारा स्वीकृत किए जाते हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपनी अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करें।


                उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से कहा कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगे टावरों की विस्तृत रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि यह अवश्य सुनिश्चित करें कि कोई भी टावर जिला में कहीं भी लगता है तो ग्रामीण क्षेत्र में डीडीपीओ व शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के ईओ यह सुनिश्चित करें कि नए टावर जहां लगें उससे संबंधित पूरी रिपोर्ट (सरकारी, पंचायती अथवा प्राईवेट जमीन पर हो) पहले ले लें, उसके बाद टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान करें।


                उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह ने बताया कि किसी भी विभाग को उद्योग विभाग द्वारा आवेदन भेजे जा रहे हैं। अगर वे उनके पोर्टल पर विजिबल नहीं हो रहे हैं तो वे उद्योग विभाग में आकर चैक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले आवेदन पत्रों में जो भी कार्यवाही हो रही है, उसकी रिपोर्ट में जरुर टिप्पणी करें। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा उद्योगों के लिए सहुलियत प्रदान करने के लिए समय-समय पर आमजन को जागरुक किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं।

सिरसा, 28 नवंबर।

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं।


            मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में जोड़ें। इसके अलावा राहगीरी कार्यक्रम में आमजन में सड़क सुरक्षा उपायों, नशा, खेल जैसे विषयों के प्रति जागरूकता पैदा करने में भी प्रयोग किया जाए।


                वे वीरवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में राहगीरी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि राहगीरी का मुख्य मकसद सरकार और प्रशासन का आमजन के साथ अच्छा तालमेल व लोगों के बीच रिश्तों को मधुर बनाना है। राहगीरी के माध्यम से ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है जहां आकर युवा, खिलाड़ी, बच्चे व आमजन विविध गतिविधियों में भागीदारी करके खुशी का अनुभव करें और आपस में परिचय प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी जिलों में राहगीरी को नए तरीके से आयोजित करके इसके उद्देश्य को पूरा करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उन्होंने कहा कि खराब जीवन शैली के कारण जीवन में अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां व एक-दूसरे से तालमेल के अभाव में आपराधिक गतिविधियों में वृद्घि हो रही है।

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं।


                एडीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रुचि के साथ राहगीरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि राहगीरी में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ाने के लिए क्लब, योगा, खेल, चित्रकला, कलाकार, डांस एकेडमी, जिम व अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी भागीदार बनाया जाए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को अपने कोच, पीटीआई व डीपीई के माध्यम से खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले से संबंधित ट्वीटर अकाउंट बना कर राहगिरी बारे अपडेट करें।


                वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाते रहे हैं और भविष्य में भी इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी एक दिसंबर को एड्स दिवस पर प्रात: 7 से 9 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

युवा कौशल विकास कार्यक्रम कम मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन

सिरसा, 27 नवंबर।

युवा कौशल विकास कार्यक्रम कम मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन


              हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरको फेड) पचंकूला द्वारा बुधवार को स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में युवा उत्थान-सहकारिता समाधान विषय पर सस्ंथान के विद्यार्थियों के लिए युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरकोफेड के निरीक्षक सहकारी समितियां जितेंद्र वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

युवा कौशल विकास कार्यक्रम कम मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन


              कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र वर्मा ने युवाओं को सहकारी समितियां बनाकर सहकारी आदोंलन से जुडऩे का आहावान किया। उन्होंने युवाओं से सहकारी सस्थाओं तथा सहकारी बैकों की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सहकारिता को आवश्यक बताते हुए कहा सहकारिता के बिना मानव जीवन अधूरा है बेंकों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार सबधिंत अनेक योजनाओं से अवगत करवाया तथा सहकारिता आर्थिक समाजिक विकास का सतंभ बताया।


              राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने अपने अध्यक्षीय सबोधन में कार्यक्रम को सफल बताते हुए हरकोफेड के प्रयास की सराहना की। उन्होंने छात्रों को विभागीया योजनाओं लाभ उठाते हुए आगे बढऩे का आह्वान किया। अप्रेटिसशिप/प्लेसमेंट अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार भुक्कर ने मुख्य अतिथि व अन्य विभागों के अधिकारियों को स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों से युवा कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा इन स्कीमों का फायदा उठाकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके।


              सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी हरकोफेड रोहतक से आयोजक अधिकारी मनोज कुमार गोयल ने हरकोफेड की गतिविधियों एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सहकारिता की विस्तृत परिभाषा बताई। उन्होंने सहकारिता को सफल जीवन का मूल मत्र बताया। उन्होंने युवा शक्ति को सहकारी समिति के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वारे विस्तार से जानकारी दी।


                  डीडएम नाबार्ड कार्यालय से विनित छावड़ा ने युवा शक्ति को विभिन्न बैंकिंग योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन में बचत की आदत को अपनाए व लिए गए ऋण को उत्पादक कार्य में लगाकर जीवन मे आगे बढ़े। उन्होंने युवा शक्ति को बैंक में खाता खुलवाने व विभिन्न योजनाओं से जुडऩे की जानकारी देते हुए ऋण लेने व उत्पादक कार्यों में लगाने वारे पे्ररित किया।


              जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए युवा शक्ति को स्वयं सहायता समूह व आजिविका कौशल विकास योजना के तहत जुड़कर अपना स्वयं रोजगार प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को बागवानी व अन्य वित्तिय मामलों की जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


              जिला उद्योग केन्द्र से प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देेेते हुए युवा शक्ति को ऋण लेकर अपना रोजगार प्रारम्भ करने व सब्सिडी की जानकारियां दी। जिला रोजगार अधिकारी पंकज कुमार ने युवा शक्ति को अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने उपरांत रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करते हुए अपने क्षेत्र में जीवन में आगे बढऩे की पे्ररणा दी।


              कार्यक्रम में आयोजक अधिकारी मनोज कुमार गोयल, सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, प्रवेश कुमार व अनुदेशक रजनी शिक्षा, विनित छावड़ा, जिला रोजगार अधिकारी पकंज डाढ़ा, निरीक्षक अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत सिंह व संस्थान के प्लेसमेंट सैल के व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

850 ग्राम चुरा पोस्त सहित व्यक्ति गिरफ्तार

सिरसा, 27 नवंबर।


जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली थाना  पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव आसाखेड़ा क्षेत्र एक व्यक्ति को 850 ग्राम चुरा पोस्त के साथ काबू  किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरमित सिंह पुत्र संदुरा सिंह वासी ख्योवाली पंजाब  के रुप मे हुई है। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े  गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।  उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव आसाखेड़ा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की शक कि बिनाह पर उक्त व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 850 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस  नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जावेगी

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लाखों रुपये की 205 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन सहिंत चार युवक काबू

सिरसा, 27 नवंबर।


जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिंन क्षेत्रों से गस्त व चैकिंग के दौरान चार युवकों से लाखों रुपये की 205 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन बरामद कि है । प्रथम घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से दो युवकों को 100 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार वासी गली न.5 भारत नगर सिरसा व संदीप सोनी पुत्र हंसराज सोनी वासी मेन गली किर्ती नगर सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवको को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 100 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।


वहीं एक अन्य घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 90 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान नरेश कुमार उर्फ नेशी पुत्र कश्मीरी लाल वासी गऊशाला मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।


वहीं एक अन्य घटना में सीआईए  सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बिल्लू सिंह उर्फ गगू पुत्र हरभजन सिंह वासी गांव कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Parveen Khunger को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World:

Parveen Khunger को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Parveen Khunger को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Watch This Video Till End….