*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन

सिरसा, 27 नवंबर।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन


           महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय परियोजना अधिकारी कार्यालय (शहरी) में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता डब्ल्यूसीडीपीओ शुचि बजाज ने की। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर मनदीप कौर व सहायक दिव्या ने आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व हैल्पर को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन


               कॉर्डिनेटर मनदीप कौर व सहायक दिव्या ने बताया कि इस योजना के तहत 5 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। योजना की लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। यह योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये दिए जाते हैं। ये सारे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं जिसका आधार से लिंक होना आवश्यक है। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित पीएमएमवीवाई योजना के तहत 2 से 8 दिसम्बर तक मातृत्व सप्ताह मनाया जाएगा जिसक ेतहत आंगनवाड़ी केन्द्रों, ब्लॉक व जिला स्तर पर आमजन को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व हैल्पर को योजना के बेहतर क्रियांवयन की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाईजरों ने घर-घर जाकर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। 

Watch This Video Till End….