Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बीपीएल परिवार कारोबार के लिए बैंक से ले सकते ऋण : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 11 दिसंबर।

विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए 242 लोगों को दिलवाया 1 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये का ऋण


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


              उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 242 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 62 लाख 70 हजार का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 19 लाख 50 हजार रुपये डायरेक्ट लोन, 13 लाख 44 हजार रुपये सब्सिडी, 4 लाख 18 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 25 लाख 58 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


              उपायुक्त ने बताया कि 166 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल 91 लाख 40 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया जिसमें निगम द्वारा 7 लाख 89 हजार रुपये की सब्सिडी व 83 लाख 51 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भैड़ पालन स्कीम के लिए 11 व्यक्तियों को कुल 10 लाख रुपये प्रदान किए जिनमें एक लाख 10 हजार रुपये सब्सिडी तथा 8 लाख 90 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 55 व्यक्तियों को 41 लाख 80 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें 4 लाख 45 हजार हजार रुपये सब्सिडी, 4 लाख 18 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 33 लाख 17 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। इसी प्रकार विभाग द्वारा एनएसएफडीसी योजना के तहत 10 व्यक्तियों को 19 लाख 50 हजार का ऋण स्वरोजगार के लिए दिलवाया गया है।


              उन्होंने ने अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण

सिरसा, 11 दिसंबर।

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण

संसद का भ्रमण कर बच्चे हुए उत्साहित, सांसद का किया धन्यवाद


              सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कालांवाली के गांव चोरमार व ओढा के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को  संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण करवाया। बच्चों ने न केवल संसद भवन का भ्रमण किया बल्कि संसद की कार्यवाही को भी प्रत्यक्ष रूप से देखा व जाना भी। इस भ्रमण का उद्ïेश्य बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत करवाना था।

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण


              सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने सभी छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण करवाया। इस दौरान बच्चों को संसद की कार्यवाही भी दिखाई गई। बच्चों ने बड़े उत्साह से संसद की कार्यवाही को देखा और जाना कि किस प्रकार सरकार और विपक्ष के सांसद विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं और चर्चा करते हैं। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान छात्रों ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत कंपनी कर संशोधन बिल पर हुई चर्चा को भी ध्यानपूर्वक सुना।

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण


              सांसद दुग्गल ने भी बच्चों से कहा कि आप सब भी  सांसद बन कर यहां पहुंचे। संसदीय कार्यवाही के बारे में अपने विचार बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्होंने जब कम्पनी कर संसोधन बिल पर सांसद में हुई चर्चा के बारे में पूछा तो बच्चों ने बड़ी ही उमंग और जोश के साथ जवाब दिए। स्कूल के प्रबंधक कमेटी ने सांसद को अपना कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि विद्यालय के इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में ज्ञानवर्धन हुआ है।


              संसद भवन के भ्रमण पर कालांवाली के गांव चोरमार से और गांव ओढा के सरकारी स्कूल के काफी सारे बच्चे आए। सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा स्वयं पार्लियामेंट दिखाने से बच्चे काफी खुश नजर आए और सांसद से मिलकर उनमें काफी उत्साह था।  बच्चों ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें पहली बार पार्लियामेंट देखने अवसर मिला और इसके लिए उन्होंने सांसद सुनीता दुग्गल का धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।

सिरसा, 10 दिसंबर।

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।


हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा आज स्थानीय महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 10 से भी अधिक प्राईवेट नियोजकों ने भाग लिया और 117 प्रार्थीयों को प्राथमिक चयन किया।

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।


सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस मेले में पुखराज हैल्थकेयर, डीसीएम टेक्सटाईल्स, एसपीएस होस्पिटल, पुनियां होस्पिटल, दी टाईम्स प्रिंट मीडिया, गर्ग मोटर्स, एचडीएफसी इंश्योरेंश, एसबीआई इंशोयरेंश, गणपति बायोटैक, पुखराज बायोटैक व महाराजा अग्रसैन स्कूल आदि ने अपनी स्टाल लगाकर आए हुए प्रार्थीयों के साक्षात्कार लिए और रोजगार के लिए मौका दिया। इस मेले में लगभग 165 प्रार्थीयों ने भाग लिया जिसमें से 117 प्रार्थीयों को प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार अधिकारी पंकज ने आए हुए कंपनी के प्रतिनिधियों व प्रार्थीयों का स्वागत व धन्यवाद किया।

युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में

सिरसा, 9 दिसंबर।

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में


              जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला के सभी खंडों में बाल फिल्म महोत्सव मनाया जा रहा है। बाल फिल्म महोत्सव के तहत परिषद द्वारा जिला के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धक के लिए बाल फिल्में दिखाई जा रही है।

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में


              यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन, स्वच्छ वातावरण, देश-पे्रम व सामाजिक सदभावना तथा आत्मविश्वास से जुड़े विषयों पर बाल फिल्में दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला सिरसा के सातों खण्डों में किया जा रहा है। बच्चों को बाल फिल्में दिखाने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल फिल्मों को लेकर बच्चों में भारी उत्साह के देख्ेाने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ये बाल फिल्में बाल चित्र समिति, भारत के सौजन्य से दिखाई जा रही हैं। बाल चित्र समिति द्वारा जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों हेतू 150 बाल फिल्म शो स्वीकृत किए गये हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के उत्साह को देखते हुये निकट भविष्य में ये बाल फिल्में जिला के प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को दिखाने बारे भी विचार किया जा रहा है।

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को दिखाई गई प्रेरक बाल फिल्में

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार

सिरसा, 9 दिसंबर।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


          प्रदेश सरकार की योजनाओं व विकासात्मक नीतियों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के उद्ेश्य से  सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियां प्रचार-प्रसार कर रही हैं। भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दे हैं। इस प्रचार कार्य में विभागीय व अनुबंध आधार पर रखी भजन पार्टियां लगी हुई हैं।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


              मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला के गांवों में विभागीय व अनुबंध भजन पार्टियों द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की विकासात्मक योजनाओं व नीतियों की जानकारी देने हेतू प्रचार अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विभागीय व अनुबंधित भजन पार्टियंा निर्धारित शैडयूल अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। इस कार्य के लिए चार विभागीय व चार अनुबंध आधारित भजन पार्टियों का लगाया गया है।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


              प्रचार अभियान का उद्ïेश्य सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत करवाना है। भजन पार्टियां भाषण, गीत, नाटक के माध्यम से शिक्षा, महिला व बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत, समाज कल्याण, खेल सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं। इसके अलावा बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई, कृषि जैसे क्षेत्रों में शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत व भविष्य में होने वाले उनके लाभ के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है।

प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय भजन पार्टी कर रही प्रचार-प्रसार


              ये भजन पार्टियंा लोगों को योजनाओं व नीतियों को मनोरंजनपरक तरीके से अवगत करवा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग भजन पार्टियों को चाव से सुनते हैं तथा उन द्वारा कही गई बात पर विश्वास करते हैं। यह सब दर्शाता है कि प्रचार के आधुनिक माध्यमों के बीच गीतों व भजनों से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार की प्रासंगिता बनी हुई है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले प्रचार-प्रसार अभियानों में बढ़चढ़कर भाग लें, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं व स्कीमों की विस्तार से जानकारी मिल सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है गीता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 8 दिसंबर।

जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है गीता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


              उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गीता एक ऐसा पावन ग्रंथ है जिसकी नींव हरियाणा की पावन धरा पर रखी गई है। उन्होंने कहा कि जब हम भगवान श्री कृष्ण की बात करते हैं तो गीता की बात अपने आप जा जाती है। हमें गीता को अपने जीवन में प्रेरणा के साथ उतारने का काम करना चाहिए। जिनता ज्यादा इस ग्रंथ को हम समझते हैं उनती ही अधिक हमें खुशहाली व प्रगति मिलती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का मतलब ही हरी का आना है। उन्होंने कहा कि ज्ञान हमेशा बांटने से बढता है न की रखने से और गीता हमें जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है। इस महोत्सव से हमें संकल्प लेना चाहिए कि इस पावन ग्रंथ को जीवन में उतारने का काम करें।

जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है गीता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


                  उपमुख्यमंत्री रविवार को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थितगण को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व मुख्यअतिथि ने रिबन काट का विभिन्न विभागों व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उदï्घाटन तथा बारीकी से अवलोकन किया। इसके उपरांत मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, जजपा शहरी प्रधान रोहित गनेरीवाला, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है गीता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


                  अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गीता विश्व में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला ग्रंथ है, किंतु गीता को गहराई से समझने की आवश्यकता है। गीता हमें शास्त्र और शस्त्र का मर्यादित तथा अनुशासित प्रयोग सिखाती है। गीता ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की तमाम परेशानियों और समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र मानव मात्र को दिया है। उन्होंने कहा कि हम गीता ग्रंथ का अध्ययन करें तो हमें जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान इसके माध्यम से प्राप्त हो सकता है। हर व्यक्ति के लिए जीवन में गीता का ज्ञान प्राप्त करना बहुत जरूरी है। आमजन तक गीता ज्ञान को पहुंचाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने इसे अंतर्राष्टï्रीय स्वरूप प्रदान किया है। उन्होंने बच्चों ने आह्वïान किया कि वे इसी आयु से गीता का अध्ययन और मनन करना शुरू करें। जीवन में अच्छी आदतों का विकास और अगली पीढ़ी में इनका स्थानांतरण गीता मनन से संभव हो सकता है। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ही नहीं पूरी मानवता को कर्म करने का संदेश दिया। यह भारत की समृद्घि का प्रतीक है और गीता के उपदेश हर समय और हर काम के लिए प्रासंगिक है। यह ग्रंथ केवल धर्मग्रंथ ही नहीं है अपितु जीवन जीने की शैली है, इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है गीता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


                  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गीता महोत्सव से सभी युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर संस्कारमयी शिक्षा लेनी चाहिए ताकि भविष्य में सभी सत्य के मार्ग पर चलते हुए सभ्य समाज की स्थापना कर सके। सभी को गीता के सिद्घांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। गीता जीवन के लिए एक पे्ररणा स्त्रोत है, जिसका अनुसरण करके इंसान भली प्रकार से अपना जीवन यापन कर सकता है। गीता का सार है कि कर्म करो, फल की इच्छा मत रखो। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का अमर संदेश देकर समस्त मानव जाति को जीवन जीने की राह दी है।

जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है गीता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


                  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गीता से कर्म करने की शिक्षा मिलती है। गीता हमें बताती है कि हमें अपने कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाया जाए। इसी उद्देश्य से प्रदेशभर में गीता महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गीता बच्चों में संस्कार भरती है, जो उनके जीवन निर्माण का कार्य करते हैं। गीता इंसान को संस्कारवान बनाती है। गीता प्रत्येक आयु व हर वर्ग के लिए है। गीता को जितनी बार पढ़ा जाए, उतनी बार ही बार यह नवीन नजर आती है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि गीता का संदेश कुरूक्षेत्र की भूमि से दिया गया है, जो पूरे विश्व में गया है। गीता इंसान को आत्मसात करवाती है।


                  जिला प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर दिया गया गीता का संदेश मानव मात्र को निष्काम कर्म की ओर प्रवृत करता है। गीता केवल एक गं्रथ न होकर संपूर्ण जीवन दर्शन है। इसका संदेश न केवल जीवन के विकारों को दूर करती है बल्कि रोजमर्रा की भागदौड़ भरे जीवन को सुगम बनाने का रास्ता भी सुझाती है। गीता में मानव जीवन की सभी शंकाओं का समाधान भी मिलता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बुलेट से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का विशेष अभियान

चालान के साथ-साथ मौके पर परिजनों को भी बुलाया जाएगा….

सिरसा। साइलेंसर बदलवा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट बाइक सवारों के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है और एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि बुलेट से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।  इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत ट्रैफिक थाना पुलिस सहित सभी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और अब तक करीब 20 बुलेट चालकों के चालान काटे गए है तथा भारी जुर्माना भी किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि बाइक के साइलेंसर बदल कर तेज और पटाखों जैसी आवाज निकालने और आमजन में दहशत फैलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल व कॉलेजों के आस-पास गश्त बढ़ाए तथा बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर कोई बुलेट बाइक चालक साइलेंसर में ऐसे पटाखे लगे होने से मना करता है तो पुलिसकर्मी खुद उसकी जांच कर रहे हैं। खुद बाइक की रेस देकर पता लगाते हैं कि पटाखे लगे हुए हैं या नहीं। बाइक में सबसे अधिक जिस पार्ट को बदलवाया जाता है, वह है साइलेंसर या एग्जॉस्ट सिस्टम। बाइक के एक्जॉस्ट की आवाज में ज्यादा थंडर लाने के लिए लोग कंपनी के असली साइलेंसर हटवा कर अलग किस्म के पार्ट लगवा लेते हैं, जोकि यातायात नियमों का उल्लंघन होने के साथ-साथ अपराध की श्रेणी में भी आता है। ऐसे अपराध करने वाले चालकों के खिलाफ अभियोग भी दर्ज किया जा सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट से पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों का न केवल चालान काटा जाएगा, बल्कि उनके अभिभावकों एवं परिजनों को भी मौके पर बुलाया जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि  वे अपने बच्चों को ऐसा करने से रोके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सांसद दुग्गल ने की कुरुक्षेत्र अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत

सिरसा, 8 दिसंबर।

सांसद दुग्गल ने की कुरुक्षेत्र अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत


           सांसद सुनीता दुग्गल ने कुरुक्षेत्र में अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत की और आरती में भाग लिया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि गीता ज्ञान का भंडार है और हर व्यक्ति को गीता का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। गीता का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अंतर्राष्टï्रीय स्तर, राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि जीवन में कामयाबी के लिए मानव को निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। निस्वार्थ भाव से कार्य करने से ही मनुष्य को आत्मिक संतुष्टिï मिलती है।

सांसद दुग्गल ने की कुरुक्षेत्र अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत


               उन्होंने कहा कि गीता में सभी समस्याओं का समाधान है, आज की युवा पीढी को अपने सुखद भविष्य के लिए गीता ज्ञान को समझते हुए समाज को नई दिशा देने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। जब-जब इस धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब इस धरती पर भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया है। गीता एक धार्मिक ग्रंथ होने के साथ-साथ एक जीवन दर्शन है, जिसको अपनाकर कोई भी राष्ट्र अपना विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि संसार की सभी समस्याओं का हल इसी अदभुत ग्रंथ में है। गीता महोत्सव से सभी युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर संस्कारमयी शिक्षा लेनी चाहिए ताकि भविष्य में सभी सत्य के मार्ग पर चलते हुए सभ्य समाज की स्थापना कर सके। सभी को गीता के सिद्घांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। गीता जीवन के लिए एक पे्ररणा स्त्रोत है, जिसका अनुसरण करके इंसान भली प्रकार से अपना जीवन यापन कर सकता है। गीता का सार है कि कर्म करो, फल की इच्छा मत रखो। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का अमर संदेश देकर समस्त मानव जाति को जीवन जीने की राह दी है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Dharminder Sabharwal ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Sirsa:

News 7 World :-

08-12-2019

Dharminder Sabharwal ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Dharminder Sabharwal ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उप-मुख्यमंत्री बन पहली बार गांव पहुंचे दुष्यंत, ग्रामीणों को आई ताऊ की याद

चौटाला/सिरसा-8 दिसंबर।

ग्रामीण बोले-दुष्यंत चल रहा है अपने परदादा की राह पर

उप-मुख्यमंत्री बन पहली बार गांव पहुंचे दुष्यंत, ग्रामीणों को आई ताऊ की याद

उप-मुख्यमंत्री बन पहली बार गांव पहुंचे दुष्यंत, ग्रामीणों को आई ताऊ की याद


                      जब-जब चौ. देवीलाल परिवार का सदस्य देश-प्रदेश की सियासत में चमका-तब-तब वह पैतृक गांव चौटाला में पहुंच कर इस धरा को नमन करने पहुंचा। उन्होंने हमेशा अपने गांव को याद रखा और गांव वासियों के साथ मिलकर आगे बढ़ते रहे। दुष्यंत चौटाला ने भी अपने पड़दादा स्व. देवीलाल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए परम्परा को बढ़ाया है। हमें गर्व है कि गांव चौटाला के इस युवा लाडले को सबसे कम उम्र में उप-मुख्यमंत्री के रूप में हरियाणा की सेवा करने का मौका मिला है। यह कहना है गांव चौटाला के बुर्जूगों का। जननायक स्व. देवीलाल के जमाने को याद करते हुए चौटाला वासी हनुमान ने बताया कि देवीलाल जब भी आते थे पूरे गांव के लोग उनके सम्मान में उनसे मिलने पहुंचते थे। उन्होंने गांव के मध्य आयोजन स्थल के साथ वाली गली की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां पीछे ही एक मकान है जहां कमरे में बैठकर चौ. देवीलाल बैठ कर गांव वासियों का दुख-दर्द सुनते थे। वे हर किसी की सुनते थे और हर कोई उसने मिलने आता था।

उप-मुख्यमंत्री बन पहली बार गांव पहुंचे दुष्यंत, ग्रामीणों को आई ताऊ की याद

बेशक दुष्यंत उम्र में छोटा हो, पर सियासत में काम करेगा मोटा

बेशक आज जमाना बदल गया है पहले जैसा कुछ नहीं रहा पर आज गांव वालों ेन दुष्यंत के लिए जो अभिनंदन समारोह किया जा रहा है उसे देख कर हमे ताऊ के जमाने की याद दिला दी है। करीब डेढ़ दशक के बाद गांव में दीपावली जैसा त्यौहार मनाने का मौका आया है। गांव के पिरथी सिंह ने बताया कि 2004 तक जब चौ. ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब चौटाला गांव में बहुत से सरकारी, सांस्कृतिक व खेलों के कार्यक्रम होते थे, लाल बत्ती की गाडिय़ां गांव की सड़कों पर खूब दौड़ती थी। 15 सालों के बाद अब फिर से वो दिन देखा है जब गांव की गलियों में वही लाल-नीली बत्ती वाली गाडिय़ों का काफिला सायरन बजाता हुआ घूम रहा हॅ, गर्व है हमे हमार लाल दुष्यंत पर। गांववासी गौरीशंकर व रामसिंह ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दुष्यंत बेशक उम्र में अन्य सियासतदानों के मुकाबले में छोटा है, पर प्रदेश की सियासत को यौ म्हारा छौरा नई उचाईयां देगा।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!