गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

गीता महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉलें

गीता महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉलें

सिरसा, 6 दिसंबर। जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के पहले दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाई गई स्टॉलों पर छात्रों व नागरिकों का हुजूम उमड़ा। विशेषत: छात्रों ने स्टॉलों पर कृषि, बागवानी, अक्षय ऊर्जा तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा गीता सार से जुड़ी पुस्तकों को देखा और उनसे अन्य पहलुओं पर जानकारियां हासिल व जमकर खरीददारी की। गीता जयंती महोत्सव में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 25 से अधिक स्टॉलें लगाई गई हैं जिनमें संबंधित विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। यह प्रदर्शनी महोत्सव के तीनों दिन नागरिकों के लिए खुली रहेगी।

सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित गीता महोत्सव में पुलिस विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से सुरक्षित यातायात, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग व मनोहर ज्योति योजना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने प्रदर्शनी के माध्यम से जल संरक्षण, जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभाग द्वारा करवाए जाने वाले तकनीकी कोर्सों, सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा नशा, स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी बिमारियों से बचाव के तरीके, जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जिला उद्यान अधिकारी नींबू वर्गीय फसलों व विभाग द्वारा बागवानी पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही वन मंडल अधिकारी द्वारा सिटी प्लांटेशन प्रोग्राम व पर्यावरण संरक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा छात्रवृति योजना व अन्य सुविधाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व गीता पर आधारित बनाई गई पेंटिंग का प्रदर्शन किया जा रहा है। मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालकों के लिए योजनाएं एवं अनुदान, मिल्क प्लांट द्वारा खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा दूध उत्पादकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल संरक्षण के लिए नियमों की जानकारी दी जा रही थी। प्रदर्शनी में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सरस्वती नदी के मार्ग पर आधारित मॉडल तथा सुक्ष्म सिंचाई, टपका प्रणाली, मिट्टïी जांच तथा देशी खाद के प्रयोग पर बारीकी से जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा पराली को आमदनी का माध्यम बनाने के लिए भी नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बिल ब्याज माफी योजना, बिजली बचाओ और बिजली का सही उपयोग, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं व अन्य पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इसके अलावा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कार्यालय द्वारा अंत्योदय सरल केंद्र व अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया तथा एक ही छत के नीचे दी जा रही विभिन्न समयबद्ध सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा ऋण सुविधाओं, जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपकरणों, जिला आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा, जिला रोजगार अधिकारी द्वारा सक्षम योजना व बेरोजगारी भत्ता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना, मकान रिपेयर, अंतर्राजातिय विवाह योजना व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!