पुलिस विभाग की ओर से दिसंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 414 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 8 लाख 80 हजार 50 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 6 अभियोग दर्ज किए जिसमें 2704 बोतल शराब ठेका देसी, 39.75 बोतल शराब नाजायज, 10 बोतल बीयर बरामद की गई। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 45 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 26.800 किलो ग्राम चूरापोस्त, 0.144 ग्राम अफीम, 0.100 ग्राम गाजा, 737 ग्राम 291 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 1 पिस्तौल, 19 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 12 हजार 540 रुपये की राशि बरामद की गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-07 11:39:202020-01-07 11:39:23पुलिस की 9 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति बरामद
ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टियां गांव – गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रही है। संतोष एंड पार्टी के कलाकारों जिला के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल, खेल नीति ने किया कमाल, खिलाडिय़ों ने देश विदेश में मचाया धमाल, भ्रष्टïाचार पर लगाई लगाम, नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवा दिया आराम, स्वच्छता की मुहिम को लगे पंख, अज्ञानता का मिटाया दंश आदि भजन व रागणियों के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को न केवल सरकार की नीतियों से अवगत करवाया बल्कि सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेज आदि को मिटाने का संदेश भी दिया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक हर घर में नल व जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और हर घर में नल व जल पहुंचे इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेवारी भी तय की गई है।
कलाकारों ने जिला के गांव नेजिया, चाडीवाल, साहुवाला द्वितीय, नगराना, साहपुरिया, शक्करमंदोरी, रुपाणा, कागदाना, चाहरवाला, कुतियाना आदि गांवों में गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार किया। प्रचार अभियान के दौरान कलाकारों द्वारा गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, किसान सम्मान योजना, श्रमिक योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा भजन पार्टियां ग्रामीणों को सरल व अंत्योदय केंद्रों के माध्यम से सीधे सभी विभागों की स्कीमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधाओं के बारे में भी जागरूक कर रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-07 11:28:562020-01-07 11:28:59जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल
सिरसा। जिलाभर में चला जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गश्त व चैकिंग के दौरान पांच युवकों को 32 ग्रम हेरोइन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रामपुरा बिश्नोईयां से दो युवको को 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान अरविंद्र सिंह पुत्र मुकेश व रविंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासियान जंडवाला बिशनोईया के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान रामपुरा बिशनोईया क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त दोनो युवको को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । वही एक अन्य घटना में सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव पन्नीवाला मोरिंका क्षेत्र से तीन युवको को 12 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवको की पहचान मेवा सिंह पुत्र गुरमित सिंह , किरणदीप सिंह जुगनू पुत्र काका सिंह व गुरप्रीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासियान पन्नीवाला मोरिकां के रुप में हुई है । सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर कि तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान पन्नीवाला मोरिंका क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त तीनों युवको को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसी दिन मुख्यमंत्री हरियाणा युवाओं से विडियो कोन्फ्रैसिंग के माध्य से विचार विमर्श करेगेंसिरसा। जिला पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा । स्वामी विवेकान्द के जन्म दिन 12 जनवरी को हर वर्ष विभिन्न गतिविधियो के माध्य से युवा दिवस मनाया जाता है। जिला पुलिस द्वारा इस संबधं में तैयारीयां शुरु कर दी गई है और सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये गए है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से सम्पर्क कर जिला पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्यादा लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित रन फार यूथ में भाग लेने के लिए 3 जनवरी से 9 जनवरी तक website www.nationalyouthday.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है । हरियाण सरकार राष्ट्रीय दिवस पर जिला मुख्यालयों व अन्य स्थानो पर 3,5 व 10 किलोमीटर दूरी का ‘’रन फार यूथ’’ का आयोजन कर रही है थीम होगा ‘’यूथ फार नेशन’’ । इसी दिन 10 बजे ‘’यूथ टाऊनहाल’’ भी होगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा उच्च नेतृत्व क्षमता वाले प्रत्येक जिले के 300 किशोरो और नवयुवकों से विडियो कोन्फ्रैसिंग के माध्य मे विचार विमर्श करेगें ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-06 18:05:072020-01-06 18:05:11आगामी 12 जनवरी को मनाया जाएगा ‘’राष्ट्रीय युवा दिवस’’
किसान गेहूं, धान, कपास जैसी परंपरागत खेती से न तो अधिक उत्पादन ले सकता है और न ही अधिक मूल्य लिया जा सकता है। इसके साथ-साथ आधुनिक खेती, बागवानी व अन्य खेती से जुड़े व्यवसाय को अपनाकर अपने आय में बढोतरी कर सकता है। प्रदेश सरकार इस दिशा में किसानों को प्रेरित करने के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर रही है, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसान की आय दोगुनी के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूरा किया जा सके।
यह बात कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को जिला बागवानी कार्यालय में आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला में उपलब्ध सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं का बारिकी से निरक्षण किया तथा अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चौपड़ा,भाजपा नेत्री रेणू शर्मा, एसडीएम जयवीर यादव, मिशन निदेशक हरियाणा राज्य बागवानी विकास मिशन डा. बी.एस सहरावत, जेडीएस डा. धर्म सिंह यादव, सहित किसान व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंत्री के यहां पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान को अपनी परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी को भी तरजीह देनी होगी, ताकि वह अपनी आय में बढोतरी कर सके। गेंहू, कपास, धान जैसी फसलों से किसान न तो अधिक उत्पादन ले सकता है और न ही अधिक मूल्य प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा पशुपालन, मच्छली पालन आदि व्यवसाय को भी अपनाकर किसान आर्थिक रूप से सुदृढ हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को बागवानी की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इसी कड़ी में यह आधुनिक गुणवता नियंत्रण प्रयोगशाला किसानों के लिए नये साल के तोहफे के रूप में समर्पित की गई है। राज्य के किसान इस प्रयोगशाला से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक फर्टिलाइजर व पेस्टिसाइड के होने से अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में हमारे प्रोडेक्ट स्वीकृत नहीं हो पाते हैं। प्रयोगशाला में किसान अपने फल व सब्जियों के उक्त कंटेंट को कम करके अपने प्रोडेक्ट की अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां फसलों में बहुत अधिक फर्टिलाईजर, पैस्टिसाइड आदि कीटनाशक दवाओं का प्रयोग हो रहा है, जोकि न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति को खत्म करता है, वहीं कैंसर जैसी भयानक बीमारियों में सहायक हो रहा है। इसलिए किसान भाईयों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के लिए प्रदेश सरकार अनेक कदम उठा रही है। इसी कड़ी में विभाग में अलग से प्राकृतिक खेती विंग बनाई गई है, जोकि पदमश्री पारलेकर की विधि पर काम करते हुए किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए प्रत्येक गांव से एक किसान को प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जोकि आगे वो अन्य किसानों को इसके लिए प्रशिक्षण देगा।
डा.बीएस सहरावत ने बताया कि यह प्रयोगशाला राज्य की दूसरी गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला है। प्रयोगशाला का उद्ेश्य फल व सब्जियों के नमूने में कीटनाशक अवशेषों की उपलब्धता की जांच, कीटनाश अवशेषों की मोनटरिंग के साथ-साथ किसानों को कीटनाशक दवाओं का समुचित उपयोग व प्रबंधन के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि 194 लाख रुपये की लागत से स्थापित इस प्रयोगशला का राज्य के किसानों को लाभ होगा और किसानों को उनके फल व सब्जियों में प्रयोग किए जा रहे फर्टिलाइजर व पेस्टिसाइड के मात्रा का पता चलेगा। जिससे किसानों को अहसास होगा कि उन द्वारा किए जा रहे कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से स्वास्थ्य व भूमि की कीतनी हानी हो रही है।
कृषि विभाग की सीआरएम योजना के तहत जिन किसानों ने वर्ष 2019-2020 के दौरान कृषि यंत्र अनुदान पर लिए है उन किसानों के पराली प्रबंधन कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 8 व 9 जनवरी को किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि 8 जनवरी को प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक खंड सिरसा, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा, रानियां, बड़ागुढा के किसान अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन उप निदेशक कृषि सिरसा कार्यालय में तथा खंड औढां व डबवाली के किसान 9 जनवरी को उपमंडल कृषि अधिकारी डबवाली कार्यालय में प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में सीआरएम स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर/ श्रेडर / मल्चर, शर्ब मास्टर / कट्टर कम स्प्रेडर, रिवर्सिबल एमबीप्लो, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, रोटावेटर व समैम स्कीम के तहत स्ट्रा बेलर यूनिट, हे रेक आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन जिन ग्राम पंचायतों ने स्ट्रा बेलर, हे रेक अनुदान पर लिए हैं, वे भी अपने खंड अनुसार भौतिक सत्यापन करवाए। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा व अनुदान राशि की पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-06 17:12:352020-01-06 17:12:38कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 8 व 9 को
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिलावार जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अशोक गर्ग एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकार मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत वर्ष 2022 तक हर घर तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अवैध कनेक्शनों को वैध करना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पेयजल आपूर्ति करना तथा प्रत्येक घर में जल पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल की मात्रा के साथ गुणवत्ता की ओर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री भी कर रहे हैं। बैठक में उन्होंने जिलावार योजना की प्रगति की समीक्षा भी की।
वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सक्षम युवाओं के माध्यम से जिला में सर्वे करवाया जा रहा है तथा इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र में किस गांव में कितने कनेक्शन वैध और कितने अवैध है, यह जानकारी जुटाई जाएगी। इन कनेक्शनों को सर्वे के बाद वैध किया जाएगा। जिला में हाउस होल्ड सर्वे का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है शेष को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 62 प्रतिशत घरों के कनेक्शन स्वीकृत है शेष घरों का एफएसटीसी के माध्यम से जल्द ही स्वीकृत किए जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 337 गांवों में ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटियों बनाई जा चुकी है जिसमें प्रत्येक कमेटी में 11 सदस्य शामिल है। इन कमेटियों में 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी में चेयरमैन सरपंच, सदस्य आशावर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, महिला मंडल की प्रधान, साक्षर महिला समूह, महिला पंच, पुरुष पंच, चोकीदार,जनस्वास्थ्य व पंचायती राज विभाग के जेई व ग्राम सचिव बतौर कनवेनर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में कनेक्शन या पाइपलाइन नहीं पहुंची है उनका विभाग द्वारा एस्टीमेट बना कर कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा पंचायतों को उनकी भूमिका व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि प्रत्येक घर में कनेक्शन वैध किया जा सके तथा जल सप्लाई सुचारु की जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला में तीन चरणों में विशेष अभियान के तहत शत-प्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य प्राप्त करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
वीडियो कॉफ्रेंस में अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप पूनिया, कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह, तरुण गर्ग, जिला सलाहकार डब्ल्यूएसएसओ राकेश सोगलान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-06 17:06:162020-01-06 17:06:19मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने की जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
-सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा दशमी पातशाही में नवाया शीश।
-‘राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर दिया संदेश
-किया आह्वान, गुरुओं की शिक्षा को जीवन में उतारना जरूरी।
-दशमी पातशाही गुरु गोबिंद सिंह का व्यक्तित्व, दर्शन अनुकरणीय
– सांसद दुग्गल।-नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पैदल मार्च के बाद गुरुद्वारा साहिब पहुंची सांसद
-सेवकों ने सिरोपा भेंट कर किया सांसद दुग्गल का अभिनंदन।
सिरसा- सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री दशमी पातशाही में आज शीश नवाया और अरदास की। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने भाग लिया। उन्होंने संगतों को संबोधित किया और गुरु महाराज की जयंती की शुभकामनाएं दीं। सांसद दुग्गल ने स्वयं शब्द गायन कर उपस्थित संगतों को गुरुओं की शिक्षा जीवन में उतारने का आह्वान किया।सिरसा में आज नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा के जन जागरण अभियान की शुरुआत करने और पैदल मार्च निकालने के बाद सांसद दुग्गल ने गुरुद्वारा दशमी पातशाही पहुंची।इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान गुरुवाणी पाठ का श्रवण किया। स्वयं सांसद सुनीता दुग्गल ने ‘ राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर आध्यत्मिकता के उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए समर्पित भक्ति के महत्व पर जोर डाला। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने अपनी वाणी और संदेशों के जरिये जीवन का सार समझाया। उसे आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने संगतों को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बधाई दी। सांसद ने आह्वान किया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान, त्याग, तपस्या के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण कर हम बहुत कुछ पा सकते हैं।गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने सांसद सुनीता दुग्गल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।इस मौके पर पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, निजी सचिव मुकेश कुमार , मुनीश जांगड़ा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।
सिरसा। रविवार सुबह पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा शहर के सुभाष चौक पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में अनेक खेलों का आयोजन किया गया। डीएसपी आर्यन चौधरी ने इस मौके पर कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए। इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे।
यह जानकारी देते हुए खाद्य तकनीशियन लाल चंद बेनीवाल ने बताया कि किसानों द्वारा फल एवं सब्जियों के उत्पादन में अंधाधुंध प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के कारण फल एवं सब्जियों में जहर का लेवल काफी बढ़ गया है जिसके कारण मनुष्यों में कैंसर जैसी जानलेवा रोगों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला में किसान अपने फल एवं सब्जियों में रासायनिक कीटनाशकों एवं खादों के लेवल की जांच करवा सकते हैं। साथ ही किसानों को फल एवं सब्जियों उत्पादन में कीटनाशकों एवं खादों के प्रयोग बारे आवश्यक सलाह दी जाएगी ताकि वे रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें तथा मनुष्य को स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को से बचाया जा सके।
उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे 6 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय राजकीय बाग एवं नर्सरी नजदीक पुरानी कचहरी में पहुंचकर किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करके उत्पादन बढाएं। तत्पश्चात कृषि मंत्री दोपहर 2 बजे फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में तृतीय फ्रूट एक्सपो के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-05 12:07:432020-01-05 12:07:45कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल आज करेंगे गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ