Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

सिरसा, 10 जनवरी।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में।


               स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में जिला स्तरीय 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक गर्ग की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।


               इस बैठक में समारोह को भव्य बनाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समारोह की तैयारियों बारे जिम्मदारियां निर्धारित की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्टï्रीय पर्व है और हम सबकी यह जिम्मेवारी बनती है कि इस पर्व को गरिमापूर्व तरीके से हर्षाेल्लास, उमंग व उत्साह के साथ मनाएं और जन मानस की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने सुरक्षा प्रबंध, साफ सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, जलपान, बिजली, साज सज्जा, वाहन पार्किंग, स्वागत द्वार, झंडे, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य प्रबंधों बारे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मार्च पास्ट, पीटी शो, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तैयारियां करने के के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च गुणवत्ता के हो और देशभक्ति से ओत प्रोत इन कार्यक्रमों में विविधता झलकती हो।


               उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को सीएम क कॉलेज के आडीटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त, डीडीपीओ, डीईओ, डीआईपीआरओ व डीआईओ द्वारा किया जाएगा। तथा  22 व 23 जनवरी को चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जाएगी।  फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की विकास योजनाओं से ओत प्रोत झांकियों प्रदर्शित की जाएगी जो  आकर्षण का केंद्र होगी।  उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी से हटकर उत्कृष्टïï / उल्लेखनीय कार्य किया हो, वे विभागाध्यक्ष 15 जनवरी तक नगराधीश सिरसा के पास ऐसे उत्कृष्टï अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के नाम भेजना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें इस समारोह में सम्मानित किया जा सके।


बैठक में  एसडीएम सिरसा जयवीर यादव द्वारा सभी विभागो के अधिकारियोंं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी डियुटिया निर्धारित कर उन्हें उनके कार्यो के बारे में बताया।  इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

सिरसा ़10 जनवरी।  उपायुक्त श्री अशोक गर्ग ने बताया कि  जिला प्रशासन द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।  मैराथन दौड में सभी अधिकारी व कर्मचारी भी भाग लेंगे।


               उन्होने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अब तक 9 हजार से भी अधिक व्यक्ति अपने रजिस्ट्रेशन कर चुके है।  मैराथन दौड़ का आयोजन 12 जनवरी को प्रात  7.00 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ 3, 5 व 10 किलोमीटर की आयोजित की जाएगी तथा विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 3 किलोमीटर की दौड़ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर बस स्टेंड से होते हुए वापिस बरनाला रोड़ होते हुए भूमण शाह चौक पर सम्पन्न होगी। 5 किलोमीटर की दौड़ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर बस स्टेंड, हिसार रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक- हुड्डा रोड – मिनी बाईपास रोड होते हुए भूमण शाह चौक पर सम्पन्न होगी। 10 किलोमीटर की दौड़ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर बस स्टेंड, हिसार रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक – दिल्ली पुल – मिनी बाईपास रोड होते हुए भूमण शाह चौक पर सम्पन्न होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों  व कर्मचारियों से भी कहा कि मैराथन में भाग ले व अपने आस पडोस के लोगों को भी मैराथन में शामिल होने के लिए कहे।


               उन्होंने बताया कि मैराथन संपन्न होने के बाद पंचायत भवन में दस बजे यूथ अचीवर का कार्यक्रम होगा, जिनसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा, खेल, समाजसेवा या अन्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों, स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इस अवसर पर अनेक वक्ता स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे।


               इस अवसर पर एसडी एम जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद स्ंायम गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार,एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर तुरंत करे। अगर ऐसा नही किया तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सिरसा, 10 जनवरी।


           सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर तुरंत करे। अगर ऐसा नही किया तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


               यह बात आज उपायुक्त अशोक गर्ग ने स्थानीय पंचायत भवन में सीएम विंडो व मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान जल्द से जल्द किया जाए।


               उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबे समय से सीएम विंडो पर लंबित हैं उनका निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। सीएम विंडो पर कोई भी शिकायत आए तो उसे तुरंत  निपटाए तथा  उसकी रिपोर्ट की एक प्रति नगराधीश कार्यालय मे दें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, वो अगले 15 दिनों में इसे पूरा करें। किसी भी प्रकार की कोताही के लिए स्वयंं अधिकारी जिम्मेवार होंगे, इसलिए पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।


               उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं को कार्य भी पूरा करें। यदि विकास कार्यों में कोई अड़चन आती है तो उसे अपने स्तर पर दूर करें या उपायुक्त कार्यालय में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ढील सहन नहीं की जाएगी। सभी विभाग इन्हें समयबद्घ रह कर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट को अपडेट करवाएं। यदि कोई कार्य लंबित है, तो उसमें तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित पड़े हैं, उसके लिए उनसे डीओ लेटर लिखवाएं ताकि सीएम घोषणा का कार्य लंबित ना रहे। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। विकास कार्यों की गुणवत्ता को समय-समय पर चैक करवाएं। अगर किसी भी विभाग को विकास कार्यों संबंधी किसी प्रकार की कोई अनुमति लेनी है, तो शीघ्र लें। लापरवाही व कोताही बरतने वाले विभागों के खिलाफ नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बैठक में सभी विभागों से सम्बंधित कार्यो की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों का लाभ आमजन तक पहुंच सके। इस अवसर पर एसडी एम जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद स्ंायम गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

लाखों रुपयों की नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ दो काबू

लाखों रुपयों की नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ दो काबू

सिरसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिलाभर में नशा तस्करों के  खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन सिरसा के नजदीक से दो युवकों के कब्जा से लाखों रुपये कीमत की नशीली ट्रामाडोल गोलियों के साथ काबू किया है। आरोपियों की पहचान करनैल सिंह उर्फ कैलू पुत्र बंता सिंह निवासी गांव वनावन जिला अलवर (राजस्थान) व सोनू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मंडापुर जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि एक पुलिस टीम एएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुरानी कचहरी रोड पर रेलवे पार्क के नजदीक मौजूद थी कि लालबती चौक की तरफ से दो नौजवान लड़के बैग लिए आते दिखाई दिए जो दोनों युवक सीआईए की टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे तो सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों को बैग सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी रामकुमार एसडीओ पंचायती राज अधिकारी सिरसा को बुलाकर बैग की तलाशी ली तो बैग से 61 डिब्बे कुल 12,200 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई। आरोपियों से सप्लायरों के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़ी गई नशीली गोलीयों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.25 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों द्वारा नशीली गोलियों की सप्लाई सिरसा व कालांवाली क्षेत्र में की जानी थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

डीसी अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी मासिक बैठक

सिरसा 8 जनवरी।


                नगराधीश जयवीर यादव ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे।


                उन्होंने बताया कि 10.30 बजे सीएम विंडो व अन्य शिकायत पार्टल पर आई शिकायतों के निपटान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि 11.30 बजे जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पीसी एवं पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार की रोकथाम, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बंधुआ मजदूर, दवाओं के डेडडिक्शन मुद्दे, जिला स्तरीय मंजूरी समिति, जिला स्तरीय शिकायत समिति आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।


                उन्होंने बताया कि 12.30 बजे राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में भू-राजस्व, अबियाना आदि की बकाया राशि वसूल करता, म्यूटेशन की पेंडेंसी, कोर्ट केस, स्टांप ड्यूटी अधिनियम 147-एक केस, ऑडिट पैरा, सरप्लस केस, क्षतिपूर्ति का वितरण, अंत्योदय सरल केंद्र / सरल केंद्र / हैलरिस आदि की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर एक बजे  जिला में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं / कार्यक्रमों आदि के बारे में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मनरेगाा, एमपी लैंड, पीएमएवाई(आर), एचआरडीएफ, शिव धाम योजना, व्यायामशाला आदि की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे उपायुक्त अर्बन लोकल बॉडिज, मार्केट कमेटी व डी प्लान के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रोपर्टी सर्वे, राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के मद्दों, कोर्ट केस, रैन बसेरा व डी-प्लान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे उपायुक्त सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत बैठक लेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

स्वास्थ्य दृष्टि से हर बच्चे को पोलियो की खुराक लेना जरूरी : एडीसी

सिरसा 8 जनवरी।


   जिला में 19 से 21 जनवरी तक चलेगा सघन पोलियो अभियान         

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले सघन पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए एक एक्शन प्लान बनाएं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। इसके अलावा सघन पोलिया अभियान आरंभ होने से पहले एसडीएम अपने स्तर पर अधिकारियों से बैठक कर एक्शन प्लान अनुसार क्षेत्र वाइज योजना बनाएं।

जिला टास्क फोर्स की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश


                  अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर बुधवार को सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक के दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार भी मौजूद थे।


                  एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए इस अभियान के दौरान जीरो से पांच साल का एक बच्चा पोलियो की खुराक से छूटने न पाए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला में 5 वर्ष आयु तक के एक लाख 42 हजार 694 बच्चों को पोलिया की खुराक दी जाएगी। अभियान की सफलता के लिए टीमें गठित की गई हैं व 773 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार दूर दराज व ईंट-भटठों तक पहुंचने के लिए मोबाइल टीम गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 143 सुपरवाइजर व 2912 वैक्सीनेशन बूथ मैम्बर उपस्थित रहकर पोलिया की खुराक देंगे। अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, बस स्टैंड आदि पर पोलिया की दवा पिलाई जाएगी। इसके अलवा स्लम ऐरिया, हाई रिस्क ऐरिया (ईंट भटï्ठों और घुमंतू आदि) को तथा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान के दौरान हरियाणा रोडवेज की बसों में भी मोबाइल टीमों द्वारा बच्चों को खुराक पिलाइ जाएगी।


                  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सघन पोलियो अभियान को पूर्णत: सफल बनाने के लिए पंच, सरपंचों का सहयोग लिया जाए और गुरूद्वारों, मंदिरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवा कर आमजन को पोलियो अभियान की जानकारी दी जाए। इसके अलावा समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से सघन पोलियो अभियान का विशेष प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों के मुखियाओं को हर बच्चे को उक्त खुराक देने में पूर्ण सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस अभियान में सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर कार्य करेगी तथा सीडीपीओ द्वारा लगातार मॉनेटरिंग की जाएगी।


                  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विरेश भूषण व उप सिविल सर्जन डा. बलेश कुमार ने सघन पोलियो अभियान की कार्य योजना विस्तार से बताई। इस दौरान पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित ईंट भ_ïा एसोसिएशन, जन स्वास्थ्य विभाग, डिस्ट्रिक टाउन प्लानिंग अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

यातायात नियमों की दी जानकारी

सिरसा। जिला यातायात पुलिस सिरसा द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया जिसके तहत जिला सिरसा दिल्ली पब्लिक स्कूल मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नि.बहादुर सिंह प्रबन्धक थाना यातायात द्वारा की गई, जिसमे शिक्षण संस्थान के अध्यापकों और स्कूली वाहनों के चालक तथा परिचालकों ने भाग लिया, जिन्हे यातायात नियमों की जानकारी दी गई जैसे स्वयं सुरक्षित रहें और सहमोटर चालक भी सुरक्षित रहें तथा उनसे आवहान किया गया कि स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों के प्रति अवगत कराएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

8 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव अलींका क्षेत्र से युवक को 8 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जसबीर सिंह पुत्र बबू सिंह निवासी अलींका के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र  सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव अलींका क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे  युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

लाखों रुपये की 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहिंत मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति काबू

लाखों  रुपये की 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहिंत  मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव गोसाईआना क्षेत्र से दो व्यक्तियों को लाखो रुपये  कि 1 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मुकेश पुत्र निंयामत निवासी गोगामेड़ी व शुभम पुत्र हरिराम निवासी रामोड़ी मध्यप्रदेश के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इस्पैंक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना नाथुसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव घोषाआईणा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियो ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 1 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

बीपीएल परिवार स्वरोजगार अपनाने के लिए बैंक से ले सकते ऋण : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 7 जनवरी।


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


               उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 283 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 15 लाख 69 हजार रुपये सब्सिडी, 5 लाख 5 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 48 लाख 26 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


               उपायुक्त ने बताया कि 194 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल एक करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 9 लाख 20 हजार रुपये सब्सिडी, 97 लाख 60 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भैड़ व सूअर पालन स्कीम के लिए 13 व्यक्तियों को कुल 11 लाख 70 हजार रुपये प्रदान किए जिनमें 1 लाख 20 हजार रुपये सब्सिडी तथा 9 लाख 91 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 66 व्यक्तियों को 50 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें 5 लाख 19 हजार रुपये सब्सिडी, 5 लाख 5 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 40 लाख 26 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि लघु व मध्यम उद्योग के लिए 10 व्यक्तियों को 19 लाख 50 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया।


               उन्होंने ने अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!