Posts

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

सिरसा, 18 जनवरी ।         

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

फिट इंडिया मूवमेंट लोगों को कर रहा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, एक स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकता है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है, इसी कड़ी में प्रदेश भर में ग्राम स्तर पर साईकलोथॉन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।   

    वे शनिवार को गांव पतली डाबर(डिंग मोङ)के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे फिट इंडिया मुमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सरपंच प्रीत सिंह संधू, सरपंच भोलाराम, स्कूल के बच्चों व ग्रामीण मौजूद थे। तत्पश्चात गांव पतली डाबर से डिंग मौड़ तक साईकलोथॉन दौड़ (साईकिल मैराथन दौड़) को आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा में बच्चो व शिक्षको के साथ उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने स्वयं तीन किलोमीटर साइकिल भी चलाई।       उपमंडलाधीश ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आमजन अब फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे है, योग हो, कसरत हो, या फिर दौड़, फिटनेस हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं। फिट इंडिया मतलब सिर्फ दिमागी कसरत, कागजी कसरत, लैपटाप- कम्प्यूटर या मोबाइल फोन पर फिटनेस की एप देखते रहना नहीं है बल्कि पसीना बहाना और खाने की आदतें बदलना है। इस मुहीम का उद्देश्य यही है कि सभी फिट इंडिया सप्ताह मनाएं और फिटनेस की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।     

   इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अशोक पवार,मुख्य शिक्षक दीपचंद,शिक्षक रोशन लाल शर्मा,वीर सिह,संजय कुमार, सुरेश कुमार, दिलबाग, पंच मदन लाल खुराना,पंच सुभाष, संजीव शर्मा,अमन,जगतार सिंह तारा, अमरीक सिंह परूथी, धनवंत सिंह, पालाराम मिस्त्री आदि भारी संख्या में बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

सिरसा, 17 जनवरी।


              भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय हरियाणा रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।


                  जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि देशभर में 11 से 17 जनवरी तक 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर डैमो के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आपातकालीन स्थितियों में किसी रोगी/घायल व्यक्ति का जीवन बचाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थित में घायलों की सहायता करके हम पुण्य का भागी बन सकते हैं, यह अपने आप में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक हरियाणा रोडवेज केआर कौशल, एसएचओ ट्रैफिक बहादुर सिंह, आरटीए कार्यालय से प्रदीप कुमार सहायक, ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल सिरसा के इन्चार्ज भीम सिंह व रणजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

पोषण अभियान के तहत जिला रिसोर्स ग्रुप की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

सिरसा, 17 जनवरी।  

पोषण अभियान के तहत जिला रिसोर्स ग्रुप की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


                  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय जिला कार्याक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण अभियान के तहत जिला रिसोर्स ग्रुप की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।


                  डीपीओ डा. दर्शना सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मॉडयूल न. 17, 18 व 19 की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं रैफरल सेवा नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए क्या करना चाहिए आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में नवजात शिशु की देखभाल के लिए प्रमुख पहलूओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए संक्रमण के स्त्रोत की पहचान की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व हैल्पर द्वारा लोगों पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। पोषण अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। डॉ. बलेश द्वारा बच्चों व किशोरियों में खून की कमी / अनिमिया के लक्षण एंव रोकथाम के बारे में बताया गया।


                  इस ट्रेनिंग में सभी खण्डों की महिला एवं बाल विकास परियेाजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से डा. बलेश, श्रीमती शांति देवी आंगनवाडी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर पोषण अभियान व डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट असिस्टेंट व खंड कॉर्डिनेटर व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

9 फरवरी को होगा सरपंच व पंच पदों का उप चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

सिरसा, 17 जनवरी।

23 से 28 जनवरी तक नामांकन पत्र किए जाएंगे दाखिल, 31 जनवरी को अलॉट किए जाएंगे चुनाव चिन्ह


              राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार जिला में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी की गई है। उप चुनाव के लिए 23 से 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा जाएंगे। मतदान प्रक्रिया 9 फरवरी को सम्पन्न करवाई जाएगी तथा इसी दिन उप चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उप चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) व सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) की ड्यूटियां की लगाई गई है।


                  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि पंचायती राज उप चुनाव (सरपंच व पंच पद) के मद्देनजर आरओ व एआरओ की नियुक्तियां की है। उन्होंने बताया कि खंड बड़ागुढ़ा की ग्राम पंचायत कमाल के वार्ड नं. 2, रोड़ी के वार्ड नं. 9, मल्लेवाला के वार्ड नं. 8, नेजाडेला खुर्द के वार्ड नं. 4 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अलीकां के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह को पंच पदों के चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार खंड डबवाली की ग्राम पंचायत मोडी के वार्ड नं. 2 व रामपुरा बिश्रोईयां के वार्ड नं. 7 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला को, खंड ऐलनाबाद की ग्राम पंचायत ठोबरियां के वार्ड नं. 3 व काशी का बास के वार्ड नं. 6 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि शर्मा, खंड ओढ़ां की ग्राम पंचायत हस्सु के वार्ड नं. 1 व पिपली के वार्ड नं. 11 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी औढां हरमेल सिंह, खंड रानियां की ग्राम पंचायत कुस्सर के वार्ड नं. 8 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रानियां कृष्ण कुमार तथा खंड सिरसा की ग्राम पंचायत खाजाखेड़ा के वार्ड न. 8 व फरवाई कलां के वार्ड न. 7 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ओटू के प्रिंसिपल विजय कुमार को पंच पदों के चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव रंगड़ीखेड़ा के सरपंच पद के उप चुनाव के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा बुटा राम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।


                  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेंद्र सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को नोटिस का प्रकाशन किया गया है। 23 से 28 जनवरी प्रात: 10 से सांय 3 बजे तक नामांकन पत्र वितरण एवं प्राप्त किए जाएंगे। 29 जनवरी को प्रात: 10 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्रों को वापिस ले सकते हैं, इसी दिन 3 बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नï वितरित किए जाएंगे तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूचि चस्पा की जाएगी। 9 फरवरी को प्रात: 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी तथा इसी दिन मतदान प्रकिया स पन्न होने के उपरांत मतगणना की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने किया शहर के गली निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा,16 जनवरी।


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग गुरूवार को शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे गली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण सामग्री की बारीकी से जांच की। अनियमित्ता की शिकायत पर गली निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री के सैंपल भी लिए गए। उपायुक्त ने नागरिकों की गली निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमित्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शहर के वार्ड नम्बर 4, 5, 9,14 व ए,बी,सी, डी ब्लॉक आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव, ईओ एमसी अमन ढांडा, एमई श्रवण बैनीवाल सहित संबंधित अधिकारी साथ रहे।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लंबे समय तक इसका लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। गली निर्माण में नियमानुसार उच्च गुणवत्ता के साथ कोई समझोता न किया जाए और किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण से पूर्व रोलर से अच्छी से गली का जमाव किया जाए ताकि निर्माण के उपरांत गली बैठे नहीं। उन्होंने कहा कि गली निर्माण से पूर्व कालोनीवासियों की सहमति भी लें ताकि गली निर्माण कार्य बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कालोनीवासियों व शिकायतकर्ताओं  से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन शहर के विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और कोई भी शिकायत होने पर तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य तयसमय सीमा तथा बेहतर गुणवत्ता के दर पर करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

एक मुश्त टैक्स जमा कराने पर ब्याज पर मिलेगी पूरी छूट

सिरसा, 16 जनवरी।


                 कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद अमन ढांडा ने बताया कि वर्ष 2010-11 से 2018-19 का बकाया प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा वर्ष 2019-20 के प्रोपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है। उन्होंने शहर वासियों से आह्वïान किया है कि वे अपना बकाया टैक्स 31 जनवरी 2020 से पहले जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

नशे की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य करने वाले 31 तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 16 जनवरी।


                 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मद्यपान, नशीले पदार्थ और दवा दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। चयनित पात्रों को नशीले पदार्थ दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून 2020 को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मद्यपान व नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों से संस्थागत व व्यक्तिगत श्रेणियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थागत श्रेणी में शराबियों और नशीली दवा का सेवन करने वाले लोगों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए व्यवसनियों के लिए सर्वोत्तम एकीकृत पुनर्वास केंद्र चलाने वालों, मद्यपान और नशीले पदार्थ (दवा) दुरुपयोग निवारण के लिए कार्यरत सर्वोत्तम पंचायती राज अथवा नगर पालिका निकाय, मद्यपान और नशीले पदार्थ दुरुपयोग निवारण तथा जागरूकता बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वोत्तम शैक्षणिक संस्थान, मद्यपान व नशीले पदार्थ दुरुपयोग निवारण के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाला सर्वोत्तम लाभ निरपेक्ष संस्थान, सर्वोत्तम अनुसंधान अथवा नवोन्मेष और सर्वोत्तम जागरूकता अभियान चलाने वाले संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।


                 इसी तरह नशे की रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित मानदंड पूरा करने वाले संगठनों, संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में आवेदन किए जा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सौर ऊर्जा को और बढावा दिया जाएगा : दुग्गल

सिरसा, 16 जनवरी।


                 हरियाणा प्रदेश की तरफ से सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी 10ए विषय पर आयोजित बैठक में भाग लिया।


                 सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने बताया कि बैठक में अक्षय ऊर्जा, सोलर ऊर्जा, क्लीन एनर्जी, क्लीन कुकिंग के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में सौर ऊर्जा की आधुनिक तकनीकी के आधार पर काम किया जाएगा। सौर ऊर्जा के उपकरणों को बढावा देने के लिए विशेष अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में सौर ऊर्जा बेहतर विकल्प है इससे न केवल ट्यबूवैल चल सकते हैं बल्कि दैनिक जीवन के कार्यों को और अधिक सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए सौर उपकरणों पर सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा की शक्ति अतुलनीय है। जहां बिजली का उत्पादन अत्यधिक महंगा है वहां पर सौर ऊर्जा, बिजली उत्पादन के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है।


                 सांसद ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी द्वारा आयोजित सेमिनार में देश-विदेश के सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया। इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा, सौर ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा और स्वच्छ खाना बनाना के बारे विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्युत ऊर्जा, सोलर ऊर्जा, क्लीन एनर्जी, क्लीन कुकिंग के बारे में चर्चा हुई। बैठक में रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय सचिव आनंद कुमार, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, सांसद संजय जसवाल, सांसद प्रीतम मुंडे, सांसद वंदना चौहान, सांसद विंसेंट पाला, सांसद श्रीधर कोटा गिरी व अन्य मुख्य मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

शिकायत के निपटान में शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 16 जनवरी।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विभागाध्यक्षों को डीसी कार्यालय के माध्यम से भेजी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटान के दिए निर्देश


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। तय समय पर शिकायतों के निपटान न होने व शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण शिकायतकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपायुक्त कार्यालय से जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उसका उचित निपटान किया जाए।


                 उन्होंने अधिकारियों को दिए निर्देशों में कहा है कि उपायुक्त कार्यालय में जो शिकायत आती है, उसके निपटान के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायत को गंभीरता से लें और इनका निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि शिकायत का निपटान में शिकायतकर्ता की संतुष्टि होना जरूरी है। यदि किसी कारणों से शिकायतकर्ता को संतुष्ट करवाना संभव ना हो तो ऐसे में इसके कारणों का उल्लेख रिपोर्ट में अवश्य करें, अन्यथा रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्देशों की पालना कड़ाई से की जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीत लहर व गिरते हुए तापमान के चलते जिलावासियों के लिए बचाव संबंधी हिदायतें जारी की है।

सिरसा, 15 जनवरी।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीत लहर व गिरते हुए तापमान के चलते जिलावासियों के लिए बचाव संबंधी हिदायतें जारी की है।


              सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने आमजन से अनुरोध किया है कि शीत लहर के चलते गर्म कपड़ें पहनकर रखे, अधिकतर घरो मे रहे, बुजुर्गों व बच्चों का खासकर ध्यान रखे, गर्म पानी व पोष्टिक आहार का सेवन करे,सिर व पैरो को ढककर रखे, कोयले वाली अंगीठी का उपयोग खुले व हवादार कमरे मे ही करे। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान मे रखे। उन्होंने बताया कि अपने आस पास रहने वाले अकेले व निसहाय व्यक्ति का ध्यान रखे। किसी व्यक्ति में हाइपोथरमिया या फ्रोस्टबाइट के लक्षण होने पर जैसे कि शरीर का ठंडा पडऩा उँगलियो का सुन व सफेद होना, शरीर का पीला पडऩा या फिर बेहोशी जैसे लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!