Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस

सिरसा, 22 फरवरी।

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस


              वायुसेना स्थल स्थित केंद्रीय विद्यालय-एक में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया। स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन विश्व चिंतन दिवस के रूप में हर वर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने पावेल दंपति की तस्वीर पर पुष्पगुच्छ चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


                  प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियां विद्यार्थियों को विश्व नागरिक बनाने और किसी भी परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्काउट-गाइड की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत समूह गीत और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश भी विद्यार्थियों द्वारा दिया गया।


                  कार्यक्रम में स्काउट-गाइड के राज्य कैंप प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय एकता शिविर के प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी प्राचार्य द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर गणित, विज्ञान और अंग्रेजी ओलंपियाड के विजेताओं को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट-गाइड के प्रभारी रिंकु खरेरा ने किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

माओवादी गतिविधियों मेंं संलिप्त व्यक्ति काबू

कालांवाली के डीएसपी नर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

माओवादी गतिविधियों मेंं संलिप्त व्यक्ति काबू

सिरसा। जिला पुलिस ने माओवादी गतिविधियों में संलिप्त एक व्यक्ति को कालांवाली क्षेत्र से काबू किया है। इस सिलसिले में आज सीआईए सिरसा में कालांवाली के डीएसपी नर सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए और पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीएसपी नर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिला पुलिस ने लगभग 50 वर्षीय दशरथ यादव पुत्र प्रयाग यादव निवासी खाफिया टोला जिला गया बिहार को काबू किया है और उसने पूछताछ में कबूला है कि वह पहले एक किसान था और वे कुल 6 बहन-भाई है। वर्ष 1993 में उसकी शादी पनवा पुत्री लोधी उर्फ लोहारी यादव के साथ हुई थी । शादी के बाद उसके 4 बच्चे हुए । वह 7 वीं कक्षा तक पढा हुआ है । पूछताछ मे दशरथ ने बतलाया कि वह वर्ष 1997-1998 में माओवादी संगठन के संपर्क मे आया जब सगंठन के सदस्य उसके गांव मे आते थे। उन्होंने बताया कि दशरथ एक बार विष्णु यादव वासी डामछुआ की हत्या के मामले मे वर्ष 1997-1998 मे गिरफ्तार हुआ था । एक बार दशरथ बारा चट्टी थाना क्षेत्र मे हुए बम्ब ब्लास्ट मे भी गिरफ्तार हुआ था और उसे करीब 10 माह बाद जमानत मिली थी और उसके बाद वह अदालत मे दोबारा हाजिर नहीं हुआ। पूछताछ में दशरथ ने यह भी कबूल किया है कि उसके खिलाफ उसके गृह क्षेत्र के थाना मे मारपीट के दो मामलों मे भी वह वांछित है ।  डीएसपी नर सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान माओवादी सगंठन से संपर्क संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

खारियां रैली में उमड़गी रिकॉर्ड भीड़ : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 22 फरवरी।

खारियां रैली में उमड़गी रिकॉर्ड भीड़ : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह


      बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को नाथूसरी चौपटा की संत हरीश धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 8 मार्च को खारियां रैली के लिए निमंत्रण देते हुए रैली को सफल बनाने के लिए ड्यूटियां लगाई।


      बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि 8 मार्च को खारियां में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रैली भीड़ के मामले में रिकॉर्ड बनाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रैली में जिला के विकास के लिए अनेक सौगात देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली का निमंत्रण देते हुए भारी संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।


      उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मैंने जनसभा करवाने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री को भरोसा दिया है कि यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी, जोकि भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि 8 मार्च की खारिया रैली में भारी संख्या में पहुंचना है और रैली को कामयाब बनना है। खारिया रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के विकास के लिए कई सौगात देंगे, वहीं उनसे जिला के विकास के लिए जो भी मांगे होंगी, उन्हें मंजूर करवाया जाएगा। इसलिए रैली में सभी विधानसभा क्षेत्र के गांव से लोग बढचढ़कर भाग लें और जिला के विकास में अपना योगदान दें।


      बिजली मंत्री ने कहा कि आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का ही है, दूसरी पार्टियां मुकाबले में भी नहीं हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर प्रदेश के विकास में सहयोग करें। कैबिनेट में मुझे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पावर फुल महकमे की जिम्मेवारी सौंपी है। प्रदेश सरकार में मेरी जो कुछ भी आज अहमियत है, वो आपके सहयोग की ताकत व मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्र मेरे हैं और यहां के लोगों से हमारा कई पीढिय़ों से पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में किसी से कोई भेदभाव नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सौ दिन के ही कार्यकाल में अनेकों निर्णायक फैसले लिए है, जिनका लाभ आमजन को मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार विकास की गति को बढाने में प्रयासरत है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सीएम की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 22 फरवरी।

सीएम की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने ली अधिकारियों की बैठक


                मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री  चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए तथा अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई।


                    बिजली मंत्री  चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि खारियां रैली में 70 हजार से भी अधिक लोग पहुंचेंगे। उन्होंने अधिकारियों को रैली के लिए बिजली, पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, हैलीपैड एवं अन्य इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस दिन जिला के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि रैली की तैयारियों को लेकर लगाई गई ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। इस रैली में लोगों के बैठने के लिए टैंट व कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, महिलाओं व आमजन के बैठने के लिए अलग-अलग सैक्टर बनाए जाएंगे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनाई जाएगी और वीआईपी पार्किंग अलग से होगी। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों से सड़कों की मुरम्मत, नगर पालिका के अधिकारियो को सफाई व्यवस्था दुरुस्थ करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत निगम के अधिकारियों को सुचारु बिजली व्यवस्था, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था व महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हैलीपैड एवं अन्य विभागों को भी आवश्य व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि रैली की तैयारियेां में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।


                    बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग रणबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चैहान, जीएम रोडवेज खुबी राम, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, बीडीपीओ बलराज सिंह, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश, नगर पालिका, मार्केट कमेटी के अधिकारी आदि उपस्थित थे  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

करीब सवा तीन लाख रुपए की 31 ग्राम हेरोइन सहित महिला गिरफ्तार

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव बणी क्षेत्र से एक महिला को करीब सवा तीन लाख रुपए की 31 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला  की पहचान  जीत कौर  पत्नी  सुखदेव सिंह  निवासी बणी के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि गिरफ्तार  की गई महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।

उन्होने बताया कि रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान रानियां क्षेत्र के बणी गांव में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर खिसकने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 31 ग्राम हैरोइन बरामद की। थाना प्रभारी साधू राम ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

अखिल भारतीय सिविल सेवा खेल प्रतियोगिता के तहत ट्रायल 25 फरवरी व 16 मार्च को

सिरसा 20 फरवरी।


                     खेल विभाग हरियाणा द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा खेल प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों के लिए 25 फरवरी व 16 मार्च को ट्रायल लिए जाएंगे।


                     जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मैहता ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा पॉवर लिफटिंग, वेट लिफटिंग तथा बेस्ट फिजिसक्यू व लॉन टेनिस (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पॉवर लिफटिंग खेल व वेट लिफटिंग तथा बेस्ट फिजिस्कयु के लिए भीम स्टेडियम भिवानी में 25 फरवरी को तथा लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता के लिए 16 मार्च को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पंचकूला में ट्रायल लिए जाएंगे।


                     उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में बोर्ड, कॉर्पाेरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के अधिकारी, कर्मचारी भाग नहीं ले सकते। इस चयन स्पर्धा के लिए जो भी अधिकारी, कर्मचारी जाएंगे उन्हें टीए व डीए उनके संबंधित विभाग द्वारा ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी अधिकारी, कर्मचारी ट्रायल देना चाहते हैं वे विभाग का मूक प्रमाण पत्र अवश्य लेकर प्रात: 10 बजे तक रिपोर्ट करेंगे

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मत्स्य पालन अपनाकर लोग बन रहे आत्मनिर्भर

सिरसा, 20 फरवरी।

मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित स्वरूप प्रदेश सरकार दे रही है 40 से 60 प्रतिशत की अनुदान राशि


             मत्स्य पालन को अपनाकर न केवल लोग अपने आपको आर्थिक रूप से सुदृढ बना रहे हैं, बल्कि पंचायतों को भी इससे राजस्व प्राप्त हो रहा है। किसानोंं को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्ïेश्य से नीली क्रांति योजना के तहत अनेक लाभकारी अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि चालु वित्त वर्ष की बात की जाए तो जिला के 7 लोगों ने नीली क्रांति योजना का लाभ उठाया है। इन लाभार्थियों को मत्स्य विभाग के माध्यम से लगभग 6 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान स्वरूप प्रदान की गई है। योजना में सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत और महिला तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन से जुड़े 20 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को लीज मनी व नोटिफाईड वाटर के लिए 18 लाख रुपये अनुदान वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा राजकीय मत्स्य बीज फार्म ओटू पर आईएमसी व सी.क्रॉप का मछली बीज उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालु वर्ष में अबतक लगभग 17 लाख फिंगर्लिंग उत्पादन किया जा चुका है।


                 उपायुक्त ने बताया कि किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन जैसे लाभकारी व्यवसाय अपनाकर अपने आपको आर्थिक रूप से सुदृढ बना सकते हैं। प्रदेश सरकार ने मत्स्य पालन व्यसाय को बढावा देने के उद्ïेश्य से नीली क्रांति योजना के तहत अनुदान दी रही है। अनुदान योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मत्स्य विभाग के माध्यम से दिया जाता है। योजना से न केवल पात्र व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से लाभ पहुंच रहा है अपितु ग्राम पंचायतें को अपना राजस्व बढाने में मदद मिल रही है। ग्राम पंचायतों को किराय पर दिए गए तालाब से आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। गत वित्त वर्ष जिला के 820 तालाबों से ग्राम पंचायतों को किराए पर देने से लगभग 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष का राजस्व प्राप्त हुआ है।


                 उन्होंने बताया कि नये तालाबों, टैंकों के निर्माण पर 7 लाख रुपये प्रति हैैक्टेयर खर्चा आता है, जिस पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। ताजे पानी की मछली पालन की खाद-खुराक पर भी एक लाख 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर की लागत पर तथा मिशन फिंगर्लिंग के तहत तालाबों और टैंकों के निर्माण पर 6 लाख रुपये प्रति हैक्टेयर के खर्चे पर निर्धारित अनुदान दिया जाएगा। मिशन फिंगर्लिंग के तहत मछली बीज, फीड, खाद आदि के लिए भी किसानों को 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर के खर्चे पर 40 से 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।


                 उपायुक्त ने बताया कि जलमग्न क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने व जलमग्न क्षेत्र का विकास करने के लिए किसान को अनुदान दिया जाता है। यह अनुदान राशि सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, महिला और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट की लागत 5 लाख रुपये प्रति हैक्टेयर है तो उस पर भी निर्धारित 40 और 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि लवणीय भूमि जल में मत्स्य पालन के लिए नये तालाबों और टैंकों के निर्माण पर प्रति हैक्टेयर 7 लाख रुपये खर्च होते हैं, इस पर भी किसान को निर्धारित अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। रि-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम के तहत एक यूनिट लगाने के लिए 50 लाख रुपये का खर्च आता है और लवणीय भूमि में झिंग्गा पालन के लिए यूनिट की लागत 10 लाख रुपये है, तो ऐेसी योजना पर भी सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत और महिला तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 60 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।


                 उपायुक्त ने बताया कि तालाबों के प्रथम वर्ष के पट्टा राशि पर 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया जाता है जो 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर से कम और 2 लाख रुपये प्रति हैक्टेयर से ज्यादा न हो। खाद, खुराक पर भी 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मत्स्य पालकों को प्रति दिन 100 रुपये प्रशिक्षण के लिए भी दिए जाते है। जाल खरीदने के लिए अधिकतम 15 हजार रुपये पर 50 प्रतिशत की दर से 7500 रुपये दिया जाता है। जिस गांव में अनुसूचित जाति की आबादी 40 प्रतिशत से अधिक है, उन गांवों में तालाबों के सुधार के लिए पंचायत के लिए 2 लाख रुपये प्रति हैक्टेयर वित्तीय सहायता दी जाती है।


                 उपायुक्त ने कहा कि किसान कृषि के साथ-साथ उससे जुड़े हुए दूसरे व्यवसायों को अपना कर अपनी आजीविका को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि के अलावा किसान स्वयं बैंक द्वारा भी ऋण लेकर काम शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर अथवा जिला मत्स्य अधिकारी सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर योजना बारे जानकारी लेकर लाभ उठाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।

डबवाली, 19 फरवरी।

महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।


            शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के सभी अधिकारियों के साथ-साथ नगर पार्षदों सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को एक-एक कर एसडीएम के समक्ष रखा।


            एसडीएम डा. विनेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर पार्षद चुने हुए नुमाइंदें हैं और किसी भी कार्य के लिए आने वाले पार्षद को एक जनप्रतिनिधि का सम्मान देते हुए उनकी बात को गंभीरता से सुने और समस्या का समाधान करने में विशेष रूचि लें। बैठक में शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने, मृत पशुओं को उठाने का ठेका देने सहित घर-घर से कूड़ा उठाने, बंदर पकडऩे का ठेका देने के अतिरिक्त कूड़ा निस्तारण व गलियों के पुन: निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।


            एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि उक्त सभी कार्यो के लिए नगर परिषद के अधिकारी तुरंत प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया को जारी करें। इसके अतिरिक्त इस बैठक में गलियों की मरम्मत करवाने के लिए प्रत्येक वार्ड को 10-10 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की जिन सरकारी विभागों पर प्रोपर्टी टैक्स बकाया है उन सभी विभागों को नोटिस जारी कर प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी करवाने की ओर कदम उठाया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एसपी जैन को शहर सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की दिशा में तेजी लाने का आदेश दिया। एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को नई सब्जी मंडी को आाबाद करवाने की जल्द कार्रवाही अमल लाने का आदेश दिया तो वहीं मार्केट कमेटी के अधीन आने वाली पुरानी इमारतों का जो वह प्रयोग में नहीं ला रही उन इमारतों को नगर परिषद को सौंपने को कहा ताकि नगर परिषद पुरानी इमारतों का नवीनीकरण कर उन्हें प्रयोग में ला सके। शहर से कूड़ा उठाने के लिए जिन वाहनों की जरूरत है उनकी ारीद करने की प्रक्रिया को अपनाने के आदेश दिए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सके। इस बैठक में विशेष रूप से दो फुट ब्रिज व एक अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एसडीएम ने यातायात पुलिस के प्रभारी व नगर परिषद के अधिकारियों को शहर के विभिन्न बाजारों व चौटाला रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के आदेश दिए तो वहीं गत दिवस निरंकारी भवन के सामने के कट खोलने के आदेश दिए। इस अवसर तहसीलदार अजय चौधरी, सुरेन्द्र मेहता, कृषि विभाग के एसडीओ अजय यादव, पब्लिक हैल्थ एसडीओ एसपी जैन, एएसफओ करण सिंह, मार्केट कमेटी सहायक सचिव शशि मोहन, विद्युत विभाग के जेई गुरब श सिंह, नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी, एक्सियन मनदेव, एमई, जेई सुशील कुमार, नगर पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, युद्धवीर रंगीला, रविन्द्र बिंदू, रविन्द्र बबलू, मधु बागड़ी, बलजीत सिंह, शाम लाल कक्कड़, कृष्ण लाल बॉबी, रेखा, अंजु बाला, आत्माराम, रामकिशन आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

शिविर लगाकर लोगों को कानूनी पहलूओं बारे किया जाएगा जागरूक

सिरसा, 19 फरवरी।


                  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में विभिन्न गांवों में दूरस्थ ग्रामीण एवं स्लम ऐरिया में कानूनी जागरूकता / साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन जागरूकता शिविरों में पैनल एडवोकेट द्वारा विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।


                  यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 20 फरवरी को गांव भावदीन में, 24 फरवरी को गांव बनसुधार, दड़बी, सिकंदरपुर में, 25 फरवरी को गांव भंभूर, ढाणी 400, बड़ागुढा व कंगनपुर में, 26 फरवरी को गांव भरोखां, पनीहारी में, 27 फरवरी को गांव चामल, ढाणी खुवाली, पंजुआना में, 28 फरवरी को गांव ढाणी रामपुरा, डिंग, 29 फरवरी को गांव फरवाई कलां व नाथुसरी कलां में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


                  उन्होंने बताया कि पैनल एडवोकेट द्वारा मध्यस्थता जागरूकता शिविर, फसल अवशेष न जलाने बारे, सामाजिक न्याय, कदम मिला कर चलना होगा, मानसिक रुप से बीमार और मानसिक रुप से अक्षम व्यक्तियों के लिए ‘कदम मिलाकर चलना होगाÓ आदि विषयों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

करीब दस लाख रुपये की 105 ग्राम हेरोइन के साथ मां बेटा गिरफ्तार

सिरसा। जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार मां-बेटे को  करीब दस लाख रुपये की  105 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हन्नी उर्फ गेज्जू पुत्र प्रेमनाथ व उसकी मां कमलेश पत्नी प्रेमनाथ निवासियान कीर्तिनगर सिरसा के रूप में हुई है। इस संबध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगो से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगो के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम दौरान नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र मे मौजूद थी ।  सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमलेश पत्नी प्रेमनाथ व उसका लड़का हन्नी उर्फ गेज्जू निवासी कीर्ति नगर सिरसा दोनों दिल्ली से चिट्टा लेने गए हुए हैं। कुछ समय बाद आई-20 कार में दिल्ली से चिट्टा लेकर आने वाले हैं । थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने अपनी कार से सीआईए टीम को कुचलने की कोशिश की, लेकिन सीआईए पुलिस टीम ने रोड से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। कार सवार तस्करों ने अपनी कार पुलिस की पीसीआर गाड़ी में ठोक दी जिससे पीसीआर चालक को चोट लग गई । फिर आरोपियों ने गाड़ी बैक करके वापिस फतेहाबाद की तरफ गाड़ी भगा दी लेकिन सीआईए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी से तस्करों का पीछा किया और पतली डाबर मोड़ पर तस्करों की आई 20 कार घेरकर आरोपी महिला तस्कर व उसके लड़के को कार सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर डीएसपी सिरसा  दिनेश यादव की हाजिरी में आरोपियों की व कार की तलाशी ली तो उनके कब्जा से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गऐ लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । वहीं पड़ताल मेंं सामने आया है कि दोनो मां बेटा के खिलाफ तीन मामलें मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजाब के सरदूलगढ ,मानसा व शहर थाना सिरसा में दर्ज है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!