Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पोषण अभियान के तहत खंड माधोसिंघाना के गांवों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

सिरसा, 14 मार्च।


                       महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसके तहत विभाग विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को पोषण पुरक आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


                       सीडीपीओ माघोसिंघाना चरणजीत कौर ने बताया कि पोषण अभियान के तहत खंड माधोसिंघाना के विभिन्न गांवों में विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, संबंधित गांवों के सरपंचों, पंचों व आमजन ने बढचढ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र से सफाई अभियान की शुरुआत कर के गलियों चौराहों की सफाई की गई और घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। इसके अलावा खंड के गांवों में महिलाओं व युवा लड़के लड़कियों की साईकिल रैली भी निकाली गई। इस रैली के माध्यम से गांव में पौषण के महत्व को लेकर जागरुकता फैलाई गई। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान ग्रामीणों को कुपोषण से होने वाले दुष्परिणामों व पौष्टिक आहार की आवश्यकता के बारे में व्यापक जानकारियां दी जा रही है। विशेषकर महिलाओं द्वारा स्वयं के लिए आहार में बरती जाने वाली लापरवाही के कारण अनेक बीमारियां होने का खतरा होता है, इस बारे भी उन्हें अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को कुपोषण के प्रति, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं बारे जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप की प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें मॉडयूल 20 की ट्रेनिंग दी गई जिसमें प्रसवपूर्व तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बीपीएल परिवार कारोबार के लिए बैंक से ले सकते ऋण : डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 14 मार्च।

विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए 357 लोगों को दिलवाया 2 करोड़ 37 लाख रुपये का ऋण


                   अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा चालू वित्त वर्ष में 2 करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपये की राशि से 357 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करवाया गया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से सब्सिडी सहित ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिससे वे अपने स्वयं को रोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने बताया कि चालु वित्त वर्ष 2 करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपये की राशि जिसमें 24 लाख रुपये का डायरेक्ट लोन, 19 लाख 84 हजार रुपये की सब्सिडी, 6 लाख 30 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 87 लाख 81 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


                       उपायुक्त ने बताया कि 242 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल एक करोड़ 33 लाख 45 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया जिसमें निगम द्वारा 11 लाख 46 हजार रुपये की सब्सिडी व एक करोड़ 21 लाख 99 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भेड़ पालन स्कीम के लिए 18 व्यक्तियों को कुल 15 लाख 90 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया जिनमें एक लाख 64 हजार रुपये सब्सिडी तथा 14 लाख 26 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। इसके अलावा एक व्यक्ति को सूअर पालन के लिए 60 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया जिसमें 10 हजार रुपये सब्सिडी तथा 50 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एवं लघु व्यवसाय के लिए योजना के अंतर्गत 84 व्यक्तियों को 64 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें 6 लाख 64 हजार रुपये सब्सिडी, 6 लाख 30 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 51 लाख 6 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि एनएसएफडीसी योजना के तहत 12 व्यक्तियों को 24 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया।


                       उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होंने अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों से कहा कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

सिरसा, 13 मार्च।

ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में अधिकारी सीएम घोषणा के तहत जारी निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और इस दिशा मेंं गंभीरता से कार्य करें। इसके अलावा विभाग सीएम घोषणा से संबंधित कार्यों की प्रगति की पूरी डिटेल पोर्टल पर जरूर अपडेट करवाएं। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


                  उपायुक्त शुक्रवार को लघुसचिवालय के सभागार में आयोजित मासिक बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम घोषणा, सीएम विंडो, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. वीनेश कुमार, सिटीएम कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सीएम घोषणा कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी में महज औपचारिकता न निभाएं और गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान करें तथा लंबित शिकायतों को सात दिन के अंदर निपटा कर उनके कार्यालय में रिपोर्ट करें। निशानदेही को लेकर सीएम विंडों पर लंबित पड़ी शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले दस दिन में निशानदेही कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी मासिक बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी तथा विभागीय जानकारी से अपडेट होकर पहुंचे ताकि नागरिकों की समस्याओं का समाधान सरलता से हो सके। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी संबंधित बीमा कंपनी को दी जाए। इसके अलावा प्रभावित गांव के किसानों की बर्बाद फसल संबंधी आवेदन स्वीकार करने के लिए अलग से कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए।


                  उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाटर वर्कस टैंकों की नियमित रुप से सफाई करवाएं और पेयजल की समुचित सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला के लिंगानुपात में सुधार के लिए लगातार रैड करें ताकि जिला को लिंगानुपात में प्रदेश में अग्रणी बनाया जा सके। इस प्रकार नशा पर पूर्णत: अंकुश के लिए व्यापक कदम उठाए जाए। इसके साथ-साथ मेडिकल स्टोर की भी समय-समय पर चैकिंग की जाए। इसके अलावा उपायुक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री घोषणा, लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम, राईट टू सर्विस, जनगणना 2021 आदि योजनाओं की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, पूछताछ में पांच वारदातें कबूली

डबवाली क्षेत्र में हुई ट्रक लूट की गुत्थी सुलझी

सिरसा। जिला की सीआईए स्टाफ डबवाली पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 23 फरवरी 2020 को डबवाली क्षेत्र से प्लास्टिक के दानो से भरे हुए ट्रक की लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में डीएसपी डबवाली कुलदीप बैनीवाल व सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिहं पुत्र गिरधारा सिंह निवासी धारड़ थाना जंडवाला गुरु, अंग्रेज सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी गली न.4 बाबा जोध सिंह कालोनी ,सुखराज सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी वरयाम मंगल, सोनू उर्फ इंद्रजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी मैहता रोड़ मकबूलपुरा जिला अमृतसर पंजाब व बलकार सिंह पुत्र बलदेव सिहं निवासी काजी गोड़ जिला तरनतारन पंजाब के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान पता लगा है कि पकड़े गए आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ पंजाब के ब्यास थाने में लूट व शस्त्र अधिनियम के दो मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया है तथा उनके कब्जा से 315 बोर देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने पंजाब व हरियाणा में करोड़ो रुपये की लूट की अन्य वारदातें भी कबूली है । पूछताछ में आरोपियो ने बताया है कि उन्होने वर्ष 2018 को शहर बटाला जिला गुरदासपुर से एक लकड़ी का ट्रक छिना था। वर्ष 2018 में गांव सरहोली जिला तरनतारन के पास चावल का ट्रक छिना था। वर्ष 2019 को मखु के पास जिला तरनतान में चावल का ट्रक छिना था। वर्ष 2019 को जिला फतेहाबाद हरियाणा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छीना था और वर्ष 2020 को डबवाली जिला सिरसा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छिना था । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता ।उन्होने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर लूटा गया ट्रक बरामद किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

64 ग्राम 105 मिलीग्राम हेरोइन सहित चार लोग काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से गस्त व चैकिंग के दौरान चार लोगों को 64 ग्राम 105 मिलीग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र से एक व्यक्ति को 40 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मक्खन सिंह पुत्र प्रताप सिंह वासी दादू के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 40 ग्राम 50 मिलीग्राम  हेरोइन बरामद हुई ।


वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 15 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भगवंत सिंह, वीरा सिंह उर्फ गोसा पुत्र साधू सिंह व अवतार सिंह उर्फ टोटा पुत्र पाला सिंह वासियान ग्याना (पंजाब) के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर चार लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम 10 मिलीग्राम  हेरोइन बरामद हुई ।


वही एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान परमार्थ कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 9 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान गौरव उर्फ गोरू पुत्र जगदीश निवासी परमार्थ कॉलोनी बेगू रोड सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारोकटिक्स सैल की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान परमार्थ कॉलोनी क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम 45 मिलीग्राम  हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

सिरसा, 12 मार्च।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।


                 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोष्टिïक भोजन की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।


                 सीडीपीओ माधोसिंघाना चणजीत कौर ने बताया कि पोषण अभियान के तहत खंड माधोसिंघाना के सभी गांवों में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन व गृह भेंट के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारियां देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े का मकसद कमजोर बच्चों की देखभाल व गर्भवती महिलाओं की समुचित देखरेख करना है ताकि आने वाले बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि आज माधोसिंघाना खंड के हर गांव में 0 से 6 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं व किशोरियों का ब्लड टेस्ट करवा कर हीमोग्लोबिन चैक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें एनीमिया रोग के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।


                 उन्होंने बताया कि भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शामिल करना चाहिए। पखवाड़े के दौरान सुपरवाईजरों द्वारा एनीमिया ग्रस्त महिला के लक्षण जैसे कमजोरी महसूस करना, जल्दी थकना, सांस फूलना, मानसिक तौर पर सुस्त महसूस करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खाना बनाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मासिक बैठक 13 मार्च को, उपायुक्त करेेंगे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

सिरसा 12 मार्च।

 नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि 13 मार्च को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान करेंगे।


नगराधीश ने बताया कि मासिक बैठक में सभी विभागों की सीएम विंडो व अन्य शिकायत पार्टल पर आई शिकायतों के निपटान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम, सक्षम हरियणा (शिक्षा) योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वाटर स्टोरेज टैंकों व सीवरेज सिस्टम, जिला स्तरीय शिकायत समिति निगरानी समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी, बंधुआ मजदूर, जनगणना 2021, पीसी एवं पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र, राईट टू सर्विस एक्ट आदि की भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पोषण स्तर में जिला सिरसा राज्य भर में द्वितीय, पोषण पुरस्कार से सम्मानित

सिरसा, 12 मार्च।

पोषण स्तर में जिला सिरसा राज्य भर में द्वितीय, पोषण पुरस्कार से सम्मानित


अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरूग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला सिरसा को पोषण स्तर में द्वितीय स्थान पर आने पर पोषण पुरस्कार व एक लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने यह चैक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह को सौंपा।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि पोषण पुरस्कार में मुख्य तौर पर 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों में जनवरी 2019 की पोषण स्तर रिपोर्ट का दिसम्बर 2019 की रिपोर्ट से तुलना की जाती है, जिसमें सिरसा जिला में पोषण स्तर 1.54 प्रतिशत में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला पोषण अभियान के तहत समय-समय पर रिसोर्स ग्रुप की कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा विभाग की सुपरवाईजरों व आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को एनीमिया रोग के कारणों में उपचार के बारे में जागरूक किया जाता है। साथ ही कम खर्च में पोष्टिïक भोजन बनाने के बारे में भी जागरूक किया जाता है।


जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरसा को बिजली, जेल एवं ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने सीडीएलयू में मनाये गए अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर प्रशंसा पत्र देकर भी सम्मानित किया। डा. दर्शना सिंह ने बताया कि ये सम्मान उपायुक्त द्वारा दिए गए सही मार्गदर्शन की वजह से ही सम्भव हो सका है। उन्होंने बताया कि जिला के खंड डबवाली की आंगनवाड़ी वर्कर सुखपाल कौर को बेस्ट आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 21 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, उपमण्डल अधिकारी सिरसा डा. जयवीर यादव व एसडीएम कालांवाली कालांवाली निर्मल नागर भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मई माह में विभिन्न चोरियों के आरोप में 465 पर केस

सिरसा, 11 मार्च।


                पुलिस विभाग की ओर से मई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 465 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 13 लाख 71 हजार 650 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


                पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज चार अभियोग में 1567 बोतल शराब ठेका देसी, 89.75 बोतल बीयर, 100 किलोग्राम लाहण व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 86 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 185 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त, एक किलो 480 ग्राम अफीम, 914 ग्राम 039 मिली ग्राम हिरोईन बरामद की गई।


                पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया जिसमें एक पिस्तोल बरामद की गई। जुआ अधिनियम के तहत 32 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 5 लाख 39 हजार 225 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा

सिरसा, 11 मार्च।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवेदन करता है तो उसकी सम्पत्ति / धन / आभूषण का नुकसान भी हो सकता है।


                उपायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार गृह विभाग के पत्र क्रमांक 2/(14)/2019-आईपीई दिनांक 30.10.2019 के पारित निर्देशानुसार विदेश जाने वाले लोग केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में राज ग्लोबल ओवरसीज कंसलटेंट नजदीक गुलाब नर्सिंग होम हिसार रोड़ सिरसा अधिकृत एजेंट है। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हैल्पडेस्ट एट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।


                उपायुक्त ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सभी अनाधिकृत एजेंटों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि विदेश में जाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनाधिकृत एजेंटों के बहकावे में न आए तथा केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेशों में जाए। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी किए जाने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।