Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना वायरस : आवश्यक वस्तुओं संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

सिरसा, 26 मार्च।

पैट्रोल-डीजल,गैस,खाद्य पदार्थ व सब्जियों के संबंध में शिकायत हैैल्प लाइन नम्बर- 01666-248422 पर कर सकते हैं


          उपायुक्त रमेश चंद बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व इसे फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुगमता से नागरिकों को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पैट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य पदार्थ व सब्जियों से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 01666-248422 बनाया गया है। कोई भी नागरिक उक्त वस्तुओं के सप्लाई से संबंधित शिकायत कर सकता है।


              उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पैट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य पदार्थ व सब्जियां न मिलने या दुकानदार द्वारा अधिक राशि लेने या कम वजन आदि की शिकायतों के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 01666-248422 है। जिला का कोई भी नागरिक इस हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी शिकायत कर सकता है, जिसका तुरंत समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन पर प्रात: 8 से रात 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें तथा घरों में रहकर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना वायरस : भ्रामक प्रचार करने या अफवाह फैलाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 26 मार्च।

कोरोना वायरस : भ्रामक प्रचार करने या अफवाह फैलाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीसी बिढ़ान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी तरह की गलत जानकारी, भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी नागरिक अगर गलत सूचना या अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिक हित में अफवाओं की सत्यत्ता जानने तथा कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी पाने के लिए सिरसा एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01666-247345 पर कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार या अफवाह की सत्यतता जान सकता है।


                 उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए सभी नागरिक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व निवारण हेतू किए गए प्रबंधों व तैयारियों में अपना सहयोग करें। कोरोना वायरस से आम नागरिक घबराएं नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना करें और स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतें।

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज


                 जिला में कोरोना वायरस से बचाव करने तथा फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। आमजन को जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता के बारे में भी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने और सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने बारे आह्वïान किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा दमकल वाहनों के माध्यम से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से छिड़काव किया जा रहा है। सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा 4 दमकल विभाग की गाडिय़ों व 10 ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना से डर लगता है तो फोन पर मनोवैज्ञानिकों से ले सकते हैं नि:शुल्क परामर्श

सिरसा, 26 मार्च।


               कोरोना वायरस और इससे उत्पन्न रोग को लेकर डरे लोगों के मन से इसका भय निकालने के लिए मनोवैज्ञानिक डॉ. रविंद्र पुरी (9416091610) व मनोवैज्ञानिक डॉ. दलजीत सिंह (9416289087)  आमजन को फोन पर नि:शुल्क परामर्श देंगे। आमजन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोबाइल नम्बर पर अपनी परेशानी के बारे में बात कर सकतेे हैं।

अपना व परिवार का रखें ध्यान : डा. दलजीत सिंह


                मनोवैज्ञानिक डॉ. दलजीत सिंह डा. दलजीत सिंह ने आमजन से आह्वान किया है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ सावधानियां बरतने और अपने परिवार का ध्यान रखने की आवश्यकता है। पहले भी इस प्रकार की त्रासदियों आईं हैं लेकिन मानव ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से उन पर काबू पाया है। इसी प्रकार हम सरकार और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों व निर्देशों की अनुपालना करके अपने साथ साथ दूसरों को भी इस बीमारी से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी बीमारी विशेष के संबंध में आसपास व मीडिया में चल रहे समाचारों को देखकर कई लोगों के मन में डर बैठ जाता है जिससे उबारने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक के माध्यम से परामर्श देने की आवश्यकता होती है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना को लेकर भयभीत लोगों के फोन आ रहे हैं जिन्हें मनोवैज्ञानिक ढंग से इस डर से बाहर निकाला जा रहा है।

बच्चों के भय से नहीं बल्कि प्यार से हाथ धुलवाएं : डा. पुरी


                मनोवैज्ञानिक डा. रविंद्र पुरी ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने या डरने की आवश्यकता नहीं है। केवल सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने शहर वासियों को सचेत करते हुए कहा कि घर का वातावरण सारा दिन टीवी या सोशल मीडिया पर कोरोना से संबंधित बाते कर कर के माहौल को भयानक मत बनाएं। विशेष रूप से छोटे बच्चों को साफ सफाई का हवाला दे कर हाथ साफ करना सिखाएं न कि उनको कोरोना के भयानक रूप से भयभीत करके हाथ धोना सिखाएं। क्योंकि यह समय तो निकल जायेगा कहीं बच्चा गलत डर को गले न लगा ले। उन्होंने कहा कि दिन में दो तीन बार से ज्यादा कोरोना सम्बन्धी खबरे मत देखें। सोशल मीडिया पर हर बात सच नही होती, इस लिय इन्हें परिवार के साथ शेयर मत करें। सचेत रहें, जागरूक रहें किंतु भयभीत व डरें नहीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जागरूकता अभियान : लोगों को बताया, खुद सुरक्षित रहें-दूसरों को भी सुरक्षित रखें

सिरसा, 26 मार्च।

लोक सम्पर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से की जा रही है कोरोना वायरस से बचाव व लॉकडाउन में सहयोग की अपील


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार आमजन को कोरोना वायरस से बचाने और उन्हें जागरूक करने को लेकर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला में जागरूकता वाहन चलाए गए हैं। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं।


                    विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों से दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की ज रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।


                    गुरूवार को जागरूकता वाहनों ने सिरसा शहरी क्षेत्र, गांव रघुआना, मीरपुर, झोंपड़ा, नेजाडेला कलां, नरेलखुर्द, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द, दड़बी, बरूवाली, भरोखां, भावदीन, जोधकां, कसुंबी, शेरपुरा, सूचान, कोटली, थेड़ बाबा सावन सिंह, थेड़ बाबा सतनाम सिंह, छतरियांवाली, ढाबा, बीरुवाला गुढा, बड़ागुढा, बुर्ज भंगु, साहरणी, सुबाखेड़ा, सुखचैन, कालांवाली, जगमालवाली, पिपली, पाना, खाखर, नौरंग, तिगड़ी, च_ïा, फुल्लो, देसूजोधा, जोगेवाला, डबवाली, अलीकां, मसीतां, मौजगढ, मट्टï, झु_ïीखेड़ा, गोरीवाला, बिज्जुवाली, दारेवाला, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, पन्नीवाला मोटा, साहुवाला, बेगु, कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, शेरपुरा, गदली, डिंग, दड़बा, चौपटा, ताजिया, नेजिया आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लॉकडाउन : रेहडिय़ों के माध्यम से गली मोहल्लों में पहुंचेगी फल व सब्जियां : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 26 मार्च।

कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने उठाए जरूरी कदम


               उपायुक्त रमेश चंद बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव फैलाव को रोकने तथा दुकानों पर भीड़ न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। नागरिकों को जरूरी सामान मिलने में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए वार्ड वाइज व गली मोहल्लों में रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी व फल भिजवाए जाएंगे। इसके लिए रेहड़ी चालक के नाम व मोबाइल नम्बर सहित सूची जारी की गई है।


                   उन्होंने बताया कि चतरगढ पट्टी में रेहड़ी चालक प्रवीण(9729101001), जगदीश कुमार(9416085794), अशोक कुमार (9812802699) व विकास (9728835908), प्रेम नगर, जन कल्याण कोलोनी, जैन कालोनी, विशाल नगर, अग्रवाल कालोनी चावला कालोनी, शक्ति नगर, पुलिस लाइन एरिया में रामबिलास साहनी (8795465215), अजय कुमार (9306509116), सतीश कुमार (9996128098), मुकेश(9519030618), श्याम सुंदर(9996454360) फल व सब्जियां वितरित करेंगे। इसी प्रकार न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बाटा कालोनी, हुडा सैक्टर-20, ईरा ग्रुप, ढाणी प्लांटा में अनिल यादव(7870800363), गणेशी लाल(9812928765), कन्हैया लाल(9017258308), अन्सीक (9729812996), जितेंद्र (9729819388), फिरोज आलम (9729669183), अजय साहनी(7090533258), गांव खैरपुर एरिया, हुडा सैक्टर-19, महाबीर कालोनी, फ्रेडस कालोनी, जीटीएम में राजन सिंह(6394759423), वकील(9724635245), जितेंद्र(9729819388), सुरेश कुमार(8295877360), राजेंद्र कुमार(8607426442), चंद्र देव यादव(8569829171), पंकज कुमार(7988310754), राजपती यादव(8252290310), राकेश कुमार(7015555170) सब्जी वितरित करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि डीसी कालोनी, कनाल कालोनी, राम कालोनी, बैंक कालोनी, एमआईटीसी कालोनी, एडीसी कालोनी, गुरू नानक नगर में अमन(9896493882), अजय कुमार(9896029088), मोहन लाल(9896435970), शिव करण(6389498150), राकेश कुमार(7627611455), धीरज(8081753230), राकेश(7015555170), वेद प्रकाश(7508052011), भगत सिंह कालोनी, बंसल कालोनी, कोर्ट कालोनी, रेलवे कालोनी, ले आऊट कालोनी, सुभाष बस्ती-1 मेें प्रमोद यादव(8873111266), सुनील यादव(8809290041), अखिलेश(9306980554), शंभू (8708015767), हिनेश(9991891636), अमरपीत (8295468610), रणजीत(8529124481), लक्ष्मण(8307114101), अधिक लाल(9518445431), राजकुमार(7082254867), उमेश कुमार(9896593633), राजेंद्र(9350540451), गिरधारी लाल(9812781082), राजेंद्र कुमार(9416112305) फल व सब्जी वितरित करेंगे। इसी प्रकार एमसी कालोनी-1, खन्ना कालोनी, गोविंद नगर, अग्रसेन कालोनी में पवन(7357459531), विजय(9203312647), विकास यादव(8814977942), वाहिद(8059489484), प्रेम कुमार(8760522223), अशोक कुमार(9896833636), खन्ना कालोनी, बाटा राम कालोनी, खैरपुर न्यू, दयाल ङ्क्षसह नगर में शिवकरण(6389498150), राजेंद्र सिंह(9996294854), मनसर(7082246927), अनूज(7082246927), संदीप(8901109173), कीर्ति नगर, ऑटो मार्केट, हरिवंशु कालोनी, भारत नगर, परशु राम नगर, गणेश विहार में पिंटू(8571097196), खिवा राम(8708610001), ललित कुमार(8053169069), भागेश्वर(9467752223), राजदेव यादव व अमनेश(8572845359), बंधु यावद(9518632823) फल व सब्जी वितरित करेंगे।


                   उन्होंने बताया कि कल्याण नगर, शांति नगर, डेरा सच्चा सौदा एरिया, प्रीत नगर, परमार्थ कॉलोनी में संदीप (97286-48403), राम चंद्र, अर्जुन (98962-15050), विनोद (93507-05268), लालजीव (89693-86739), सुनील (82951-88903), सुभद (93505-33760), अजय यादव (95231-52812), नीरज (89051-43995), नंदू यादव (89870-31850), मेला ग्राउंड, जगदम्बे कॉलोनी, मोहला सिंगिकाट, एमसी कॉलोनी -2 में जय देव (9812947821), रामू (98297-58659), बंटी (97286-22420), तंवर फ्रूट जूस कॉर्नर (98132-24790), जोगिंदर (94300-43742) को, पटेल बस्ती, भीम कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, मोहल्ला जंडवाला, भादरा एरिया में संजय कुमार (74840-33467), सूबेदार यादव, सौरभ (93158-62349), सतेंद्र यादव (82951-84625), सुदर्शन यादव (74948-08068), बबलू (83,073-38,707)  फल व सब्जी वितरित करेंगे। इसी प्रकार कीर्ति नगर कुछ भाग, ग्रेवाल बस्ती, अग्रसेन कॉलोनी भाग-दो, नंदन वाटिका में रिंकू (93068-53584), ओम प्रकाश (83078-6458), तारा चंद (9729-16716), सैनी (97296-16716), पिंटो (97949-48099) व प्रदीप कुमार (63,866-96,329) को, काठ मंडी, लोहिया बस्ती, भादरा बाजार, गांधी मार्केट एरिया, रोड़ी बाजार, मोहल्ला जेल गार्डन, गुरु तेग बहादुर मार्केट में बहादुर (74828-29420), संतोष (98968-18790), अमरजीत (80025-38068), नवीन यादव (85728-14559), राज कुमार (90344-12542), ब्रह्मानंद (82954-66206) को, मोहल्ला तेलियान, पुराना सिविल अस्पताल बाजार, द्वारका पुरी, मोहल्ला धोबियान, गली चोपड़ा वाली एरिया, मोहल्ला धानक में उपेंद्र यादव (87087-77684), सुनिल यादव (96312-17150), सागर (97290-58688), आकाश सिद्धू (92558-99990), बाबू लाल (94992-15788), मुरारी लाल (94161-68405) फल व सब्जी वितरित करेंगे।


                   उन्होंने बताया कि आरएसडी कालोनी, शिवाजी कॉलोनी, मुल्तानी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, सुभाष बस्ती-2, अनाज मंडी, सिरसा में ब्रह्म देव (95239-09724), मनोज यादव (62054-71454), विनय यादव (97291-21240), मनोज कुमार (80841-68354), देवा नंद (70918-40923), रमेश (98965-43785) को, कच्चा बास, मोहल्ला इंद्रपाल, मोहल्ला लखी तालाब, भगत सिंह पार्क क्षेत्र में सुशील (97284-98851), रमेश कुमार (92546-76465), रिंकू (97294-47658), अजय (97291-47658), प्रमोद (99967-81599), गणेश (77598-67828) को, गुरुद्वारा क्षेत्र, रानिया बाजार, नोहरिया बाजार वीज साइड, मोहल्ला डोकोत, सूरतगढिय़ा बाजार वेस्ट साइड में मनोज यादव (98176-64802), सुधीर यादव (95186-00573), संजीव कुमार (86018-70617), रुही (70270-94998), राम प्रकाश (93061-50012), कृष्ण लाल (98125-79356), जगमोहन (8221843820) को फल व सब्जी वितरित करेंगे।  उन्होंने बताया कि नोहरिया बाजार पूर्व की ओर, सूरतगरिया बाजार पूर्व साइड, थाना बाजार से लक्कड़ मंडी, भादरा बाजार पश्चिम की ओर, मोहल्ला दफ्तरीया में पप्पू (71558-06072), मुकेश कुमार (81687-22780), विष्णु यादव (97280-96252), पवन (93062-27501), गोविंद राम (98960-26828), ओम प्रकाश सेतिया (98132-29944), प्रवीन, सोनम, बजरंगी लाल (95885-87008) को, मोहल्ला गौशाला, मोहल्ला कुछ भाग में प्रहलाद (95881-45715), देव कुमार (90270-77268), वधवा (94162-48003), सुखमणी (94164-14137) को, पीर बस्ती, कच्चा थेड़, गली मुख्तयार सिंह थानेदार वाली में जवान (98135-19802), काला (94666-16922), अखिलेश (83075-26224), प्रवेश (89011-09173) फल व सब्जी वितरित करेंगे।  


                   उन्होंने बताया कि मोहल्ला थेड़ में तिलक राज (83075-92134), गिरधारी (83077-64804) व रोहित (98125-07838), मोहल्ला कुछ भाग, गली रविदास मंदिर क्षेत्र, भाखड़ा कॉटन मिल क्षेत्र, सरस्वती कॉलोनी, रेगर बस्ती में राम प्रकाश (93079-93912), मेनपाल (73578-41201), रिंकु (70823-50031), अमरजीत (93158-62349), मुकेश (74949-63962) को, मोहल्ला गुजरान, चंगेरिया मोहल्ला, गांधी कॉलोनी, भाट मोहल्ला, नई सब्जी मंडी में राज कुमार (80595-16261), राज कुमार (कालू) (99967-78093), सत्य पाल (90051-04824), ज्ञानचंद (83071-51904), सुधीर कुमार (96217-14250), राजपाल (70568-33103) को, जनकल्याण कॉलोनी, गुरु नानक नगरी, गुरु तेग बहादुर नगर, बाजीगर बस्ती, सिविल अस्पताल रोड़, राम नगरिया, श्याम कालोनी, तारा बाबा कुटिया क्षेत्र में मनीष यादव, विनोद कुमार (70156-26632), सुनील कुमार (94728-23619), नीरज कुमार (97949-48097), सोलिक राम (70076-48341), अवनीश कुमार (83186-60659), बबलू (83071-51904) को, नाथ मोहल्ला, जेजे कॉलोनी, लार्ड शिवा कॉलेज क्षेत्र में मुकेश कुमार (83071-37539), राजेश कुमार (92558-32710), जोगिंदर यादव (97295-83742), चंद्र प्रकाश (98174-23614) फल व सब्जी वितरित करेंगे।


                   उन्होंने बताया कि ए-ब्लॉक एकता नगर, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, ई-ब्लॉक में राकेश कुमार (70565-24407), पवन कुमार (82218-74052), नरेश कुमार (81682-33548), संदीप कुमार (70828-42899), महेंद्र प्रताप सिंह (99920-69727) को, ए-ब्लॉक, अतिरिक्त मंडी कुछ हिस्सा, संजय कॉलोनी में रमेश (86074-43075), अजय कुमार (62048-89757), धर्मेंद्र/वेद (99962-69170), श्रवण कुमार (88149-77942), रमेश कुमार (62879-77519) को, अतिरिक्त मंडी, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र -1 में सुचित यादव (70611-70327), सुधीर यादव (98178-62006), संतोष यादव (74949-63794), सुनील (62058-91361) को तथा पुरानी चत्तरगढ़ पट्टी, विष्णु पुरी कालोनी, ढाणी सोरगर, ढाणी ठकरान में बालू साहनी (95883-58760), दिनेश (80026-94933), भगवान दास (93546-36016), कैलाश यादव (89220-66716), प्रमोद (77598-67828) फल व सब्जी वितरित करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त बिढ़ान ने बैठक के दौरान की सोशल डिस्टेंस की अनुपालना

सिरसा, 25 मार्च।

उपायुक्त बिढ़ान ने बैठक के दौरान की सोशल डिस्टेंस की अनुपालना


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बुधवार को बैठक के दौरान आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के महत्व का संदेश देते हुए सोशल डिस्टेंस अपनाया। इस दौरान डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है और अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस रखें व सुरक्षित रहें। उपायुक्त बिढ़ान ने आह्वïान किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग घरों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखें तथा दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें


उपायुक्त ने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की गंभीरता से पालना करें और लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा जरूरी घरेलु वस्तुए खरीदने के लिए निर्धारित किए गए समय शैड्यूल के अनुसार ही घर से निकलें। घर वापस जाने पर आमजन अच्छी प्रकार से अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गद्दीनशीन डेरा बाबा भूमणशाह ब्रह्मïदास ने कोरोना राहत कोष में दिया पांच लाख का चैक

सिरसा, 25 मार्च।

गद्दीनशीन डेरा बाबा भूमणशाह ब्रह्मïदास ने कोरोना राहत कोष में दिया पांच लाख का चैक

बाबा ब्रह्मïदास ने उपायुक्त बिढ़ान को सौंपा पांच लाख का चेक


डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मïदास ने बुधवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान को कोरोना वायरस से पीडि़त और प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया। बाबा ब्रह्मïदास ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वे जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे और उपायुक्त महोदय जनहित में जो भी जिम्मेवारी उन्हें सौंपेगे उसमें सहयोग करेंगे। इसके अलावा डेरा भूमणशाह द्वारा प्रभावितों के मदद के लिए सूखा राशन भी दिया जाएगा। बाबा ब्रह्मïदास ने कहा कि जिलावासी कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी सावधानियों के बारे में जागरूक करें।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना पीडि़त लोगों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना राहत कोष बनाया गया है। इस रिलीफ फंड की राशि से कोरोना पीडि़त और प्रभावित लोगों के परिजनों की मदद की जाएगी। उपायुक्त ने जिला के उद्योगपतियों, समाजसेवियों और साधन संपन्न लोगों से भी इस कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना रिलीफ फंड में दी जाने वाली राशि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस रिलीफ फंड का बैंक खाता नंबर 39234755902 (आइएफएससी कोड 0013180) है, जो पंचकूला के सेक्टर दस में है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना वायरस : आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानों के खोलने का शेड्यूल जारी

सिरसा, 25 मार्च।

कोरोना वायरस : आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानों के खोलने का शेड्यूल जारी

 प्रात: 6 से प्रात : 9 बजे व सायं 6 से 8.30 बजे तक दूध डेयरी, प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक फल-सब्जी तथा प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक किरयाणा की दुकान रहेंगी खुली


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव फैलाव रोकने के प्रबंधों के तहत लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जिला में खाद्य पदार्थों जैसे कि दवाईयां, फल सब्जियां, दूध तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिलावासी किसी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहओं पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन द्वारा नागरिक हित व एहतियात के तौर पर आवश्यक वस्तुओं की सेप्लाई सुचारू रूप से सुनिश्चित रहे इसके लिए प्रतिदिन प्रात: व सायं काल के हिसाब से शैडयूल निर्धारित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि जरूरी होने पर ही आवश्यक वस्तु लेने के लिए जरी किए गए शैड्यूल के हिसाब से निकलें ताकि दुकानों पर भीड़ न हो। कोरोना वायरस से से सावधानियां ही बचाव का बेहतर उपाय है। इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


                   उन्होंने बताया कि लोकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें और जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि लोकडाउन मेंं लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अति अतिआवश्यक सेवाओं की लगातार सप्लाई के लिए प्रशासन द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि दूध डेयरियां प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे व सायं 6 से 8.30 बजे तक खुली रहेगी। फल व सब्जियों की दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा किरयाणा दुकाने खोलने का समय प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


                   उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल हाल, फल व सब्जी विके्रता, किरयाणा दुकानदार, दूध विक्रेता आदि अपने-अपने स्थानों पर सामाजिक दूरी (तीन फीट / एक मीटर) के मापदंडों का सख्ती से पालन करेंगे, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन आदेशों को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताई सावधानियां, लॉकडाउन के दौरान की सहयोग की अपील

सिरसा, 25 मार्च।

आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताई सावधानियां, लॉकडाउन के दौरान की सहयोग की अपील

लोक सम्पर्क विभाग के जागरूकता वाहन ने दर्जनों गांवों व शहरी क्षेत्रों में किया आमजन को जागरूक


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव फैलाव को रोकने के लिए जिला में प्रचार प्रसार तेज किया जाए और प्रचार के दौरान नागरिकों को सावधारियां व बचाव के बारे में बारीकी से समझाएं। इसके अलावा नागरिकों से आह्वïान करें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों व एडवाइजरी की पालना करें और बचाव मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान नागरिकों को एक जगह एकत्रित न हो व आपस में सामाजिक दूरी बना कर रखने बारे जागरूक करें।

आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताई सावधानियां, लॉकडाउन के दौरान की सहयोग की अपील


                   जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करने बारे भी अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जागरूकता वाहनों द्वारा बुधवार को गांव खैरेकां, बनसुधार, चामल, ढाणी 400, धोतड़, सुलतानपुरिया, रानियां, नानुआना, मंगालिया, खारिया, मेहनाखेड़ा, ढुढियांवाली, पट्टïीराढावास, गिदड़ां, घोड़ांवाली, चक्का भुन्ना, खाई शेरगढ़, पन्नीवाला मोटा, साहुवाला, कर्मगढ़, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, पंजुआना, चत्तरगढ़ पट्टïी, साहरणी, मल्लेवाला, नेजाडेला, बुर्ज, मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, ओढां, डबवाली शहर, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, सिरसा शहर सहित दर्जनों गांवों में आमजन को जागरूक किया जा चुका है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त

सिरसा, 24 मार्च।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव व  फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। अभी तक जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 254 व्यक्ति बाहर से आए, जिनमें से 251 को ट्रेस कर लिया गया है तथा 3 ट्रेस नहीं हुए हंै। इनमें से 53 ने अपना 28 दिन का अपना निगरानी का समय पूरा कर लिया है। साथ ही 13 लोगों को सैंपल लिए गए जिसमें से 8 की रिपोर्ट नगेटिव आई है तथा 5 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि कुल 254 में से 5 व्यक्ति में लक्षण पाए गए जिनमें से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक लंबित है।


उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!