उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी न हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से वार्ड वाइज व मोहल्ला वाइज सब्जी व फल की सप्लाई रेहडिय़ों के माध्यम से करवाई जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी नागरिक हित में सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देकर लोगों की मदद करना चाहता है। वह इस वेबसाइट सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन पर जाकर अपना पर पंजीकरण कर सकता है। स्वयं सेवकों को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संघर्ष सेनानी का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें और बहुत अधिक जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर न निकलें। आमजन को लॉकडाउन के दौरान जरूरत की हर चीज उनके घर पर ही मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से घरों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले स्वयंसेवकों सहित दुकानदारों का भी पंजीकरण किया जा रहा है। आपात स्थिति में यात्रा करने को दी गई ई-पास की सुविधा, ऑनलाइन करें आवेदन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा संबंधी गंभीर स्थिति जैसी हालत में नागरिक ऑनलाइन ई-पास बनवा सकते हैं। नागरिकों को वेबसाइट सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (https://saralharyana.gov.in) से ई-पास जारी किए जाएंगे। ई-पास बनवाने के लिए सबसे पहले दी गई वेबसाइट के लिंक को ओपन करना होगा। इसके कॉविड-19 पास लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर एक फारमेट खुलेगा। जिसमें मांगी गई सभी जरूरी सूचनाएं भरनी होंगी व जरूरी कारण भरना होगा। अगर आपकी समस्या जायज है तो आपको आपका ई-पास जारी करके आपके पास एसएमएस द्वारा या ई-मेल के माध्यम से आपके पास भेज दिया जाएगा। अगर समस्या इमरजेंसी नहीं है तो आपको ई-पास जारी नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा द्वारा भी सभी पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपना ई-पास दिखाता है तो उसको रोका न जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-30 15:08:222020-03-30 15:08:25लॉकडाउन : आमजन के सहयोग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं स्वयंसेवी व दुकानदार
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, लिफ्ट टेक्नीशियन, एयर कंडीशनर मैकेनिक, व्हीकल मैकेनिक, जेनरेटर मैकेनिक, टेलीविजन मैकेनिक, डिश टीवी / केबल / सीसीटीवी मैकेनिक, इंटरनेट सेवा, एलपीजी तकनीशियन, सैनिटेशन वर्कर, उपकरणों के रखरखाव / मुरम्मत आदि अतिआवश्यक प्रकृति वाले कार्यों के लिए आमतौर पर विभिन्न आवासों, अपार्टमेंट्स, भवनों में मैकेनिक की आवश्यक रहती हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान इन तकनीशियनों / यांत्रिकी व्यक्तियों को पैदल या वाहनों द्वारा आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है ताकि नागरिकों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। आदेशों के अनुसार केवल दो ही तकनीकी व्यक्ति आवासों, अपार्टमेंट्स, भवनों में प्रवेश कर सकेंगे और प्रवेश से पहले उन्हें स्वयं को व अपने औजारों को सैनिटाइज करना होगा ताकि कोरोना वायरस के बढने की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके। मुरम्मत कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती से करना होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-30 15:02:232020-03-30 15:02:26तकनीकी व यांत्रिक कार्य करने वाले व्यक्तियों के आने जाने पर दी गई छूट
दुकानदार लॉकडाउन के दौरान दी गई गाइडलाइन की गंभीरता से करें अनुपालना : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम व इसके फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी तभी इस दिशा में सफलता हासिल की जा सकती है। लॉकडाउन की दृढता से अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने के समय में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब किरयाणा की दुकानें प्रात: 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगी। इसी प्रकार दूध या डेयरी उत्पादन की दुकानें प्रात: 6 से 8 बजे व सायं 6 से 8 बजे तक, वेंडर के लिए प्रात: 6 से 9 बजे व शाम को 6 से 8.30 बजे का समय रहेगा। उन्होंने बताया कि फल व सब्जियों की दुकान खुलने का समय प्रात: 9 से 4 बजे तक का समय रहेगा। मेडिकल हाल का समय प्रात: 10 से सायं 5 बजे तथा पैट्रोल पंप प्रात: 7 से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे।
लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व आपूर्ति सुगमत से आमजन को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इनकी अनुपालना गंभीरता से करें, ताकि लॉकडाउन को सफल बनाया जा सके। दुकानदार ध्यान रखें कि ग्राहक बाहर खड़ा हो और 2 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ उचित फासले के साथ रहेंगे । इसके लिए दुकान के बाहर 4 फुट की दूरी के साथ गोल सर्कल बनाये जाए ताकि ग्राहक उसमे खड रहे और बारी बारी से अपना सामान लेते रहे। ध्यान रहे कि दुकान पर ग्रहकों की संख्या 5 या 6 से ज्यादा ना हो। दुकानदार स्वयं व दुकान पर कार्य करने वाला व्यक्ति मास्क, दस्ताने व सैनिटाइजर के साथ रहे। दुकान के बाहर फिटकरी डेटोल का घोल पंप के साथ रखना जरूरी है । दुकानदार नाजायज रेट के साथ कालाबाजारी ना करे। निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। कोई भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-30 14:42:322020-03-30 14:42:36दुकानें खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगी किरयाणा की दुकानें
किसी भी व्यक्ति को ढाबों पर जाने की नहीं होगी अनुमति
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला में लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा शहर के ऐसे ढाबों को चिन्हित किया गया है, जो कम से कम दर में सीधे घर पर भोजन पहुंचाएंगे। किसी भी व्यक्ति को इन ढाबों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त ने बताया कि ये ढाबा मालिक मात्र 20 रुपये में सीधे घर पर ही भोजन मुहैया करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आमजन भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए जनता भवन रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब में कशिश (7015837143) व अमित (8059388666), डबवाली रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब पर सुमित (9050600690, 9466743667) व राजू (9416846923), पुराना बस स्टेंड नजदीक जाट धर्मशाला स्थित होटल शंटी पर शंटी (9992224075) व प्रिंस (9991120081) तथा हिसारिया बाजार स्थित शर्मा भोजनालय पर विकास (7988961980) व योगेश (9588371732) पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर सम्पर्क करके सीधे अपने घर पर ही भोजन मंगवा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 15:40:402020-03-29 15:40:41भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए ढाबे चिह्निïत
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी की लड़ाई में आमजन सहयोग करें और लॉकडाउन में जारी हिदायतों का पालन करें। ग्रामीण एक साथ न बैठें और एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें। सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए ग्रामीण ताश खेलना, एकत्रित होकर बैठना आदि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों का बार-बार धोएं और परिवर के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गांव में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दें। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है।
लॉकडाउन में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेगी। इसलिए लॉकडाउन में आमजन संयम बरते और घरों में ही रहे। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में घर में रहकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई व आमजन तक इनकी पहुंच सुगमता से हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलावासियों को उनकी रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए नागरिक विचलित न हो और लॉकडाउन तक अपने घरों में ही रहकर इस वैश्विक महामारी की खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना सहयोग करें।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी प्रबंधों की जानकारी की हासिल
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी राजेश कुमार, एमडी हैफेड संदीप पुनिया, डीईटीसी आलोक पाशी से सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए मुलाकात की और जिला में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी किए गए प्रबंधों व तैयारियों की जानकारी हासिल की।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान आमजन को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था की जाए। जिला में बिजली, पानी की समुचित सप्लाई के साथ-साथ लोगों को अपने घर द्वार पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि पशु पालकों को पशु चारा आसानी से मिले और थोक विक्रेताओं तक सामान पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बिजली मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गली वाइज सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए ब्लीचिंग पाउडर से तैयार घोल का छिड़काव करवा कर सैनिटाइज किया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिला में सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा गंभीरता से कदम उठाते हुए सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को खाद्य पदार्थ व जरूरी वस्तुओं की कमी न हो।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस नाजुक दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सबको आश्रय मिले। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों व स्वयं सेवकों के माध्यम से तत्काल सुविधाएं पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए मेरे घर के दरवाजे दिन – रात खुले हैं। सिरसा जिले में अगर किसी भी गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति या परिवार को खाना, राशन, दवाई, सैनिटाइजर या मास्क आदि सामान की जरूरत है तो वे सीधे फोन के माध्यम से उनसे सम्पर्क करें।
शहर के साथ-साथ गांवों की गलियों को भी सैनिटाइज किया जाए : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रानियां हलके में पहुंच कर तहसीलदार, बीडीपीओ, एसएचओ व नगर पालिका प्रधान से हलके में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के संबंध में किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट तलब करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों व शहरी क्षेत्र में गली वाइज सफाई के साथ-साथ दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाए। सार्वजनिक भवन व स्थलों को भी सैनिटाइज करते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हलके में लोगों को बिजली व पीने की पानी की कमी न हो और स्वास्थ्य विभाग भी सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। आमजन को जरूरी सामान आसानी से मिले और पशुचारे की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जी जान से लगे अधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवक भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
लॉकडाउन के दौरान सरकार की एडवाइजरी की पालना करें नागरिक : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने नागरिकों से आह्ïवान किया कि वे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी व हिदायतों का दृढता से पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी एकजुटता दिखाते हुए घर पर रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन के दौरान आमजन संयम बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा घरेलू सामान आदि खरीदने के लिए निर्धारित समय अनुसार ही घर का एक सदस्य ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि नागरिक दुकानों व मेडिकल हाल पर भीड़ न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री लेने के दौरान में संयम बरतें और एकत्रित न हों। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और एक साथ बैठकर हुक्के का सेवन न करें और ताश भी न खेलें।
पहल : जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए बिजली मंत्री ने फेसबुक व ट्वीटर पर अपना फोन नम्बर किया सार्वजनिक
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए आगे आते हुए शानदार पहल की है। उन्होंने शनिवार को फेसबुक व ट्वीट के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर 9416048386 सार्वजनिक करते हुए अपील की कि गरीब व जरूरतमंद भूखा न सोए और रहने संबंधी समस्या होने पर तुरंत उन्हें फोन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको मिलकर लडऩी है और लॉकडाउन के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ-साथ खाद्य पदार्थ, मॉस्क, सैनिटाइजर व दवाईयों का समुचित मात्रा में प्रबंध किया गया है। बिजली मंत्री ने रानियां हलके के गांवों में वितरित करवाए सैनिटाइजर व मास्क
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए स्वयंसेवकों के माध्यम से रानियां हलके के गांव पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ, खारियां, मम्मडख़ेड़ा, संतनगर, भड़ोलावाली, ओटू, जीवन नगर, शेखुपुरिया गांवों में ग्रामीणों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित करवाए। इसके साथ-साथ स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के बारे में बताया और लॉकडाउन के दौरान हिदायतों की पालना व घर से न निकलने की अपील भी की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 08:13:582020-03-29 08:14:00लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को जरूरी सामान की उपलब्धता में न हो परेशानी : चौ. रणजीत सिंह
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला में अब तक कुल 321 व्यक्ति बाहर से आए। इनमें से 98 ने अपना क्वारंनटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इस दौरान 22 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। आईसोलेशन में किसी भी व्यक्ति को नहीं रखा गया है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 15:36:362020-03-28 15:36:39कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं :सीएमओ
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी की लड़ाई में आमजन सहयोग करें और लॉकडाउन में जारी हिदायतों का पालन करें। ग्रामीण एक साथ न बैठें और एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें। सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए ग्रामीण ताश खेलना, एकत्रित होकर बैठना आदि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों का बार-बार धोएं और परिवर के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गांव में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दें। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है। लॉकडाउन में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेगी। इसलिए लॉकडाउन में आमजन संयम बरते और घरों में ही रहे। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में घर में रहकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई व आमजन तक इनकी पहुंच सुगमता से हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलावासियों को उनकी रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए नागरिक विचलित न हो और लॉकडाउन तक अपने घरों में ही रहकर इस वैश्विक महामारी की खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना सहयोग करें।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी प्रबंधों की जानकारी की हासिल
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी राजेश कुमार, एमडी हैफेड संदीप पुनिया, डीईटीसी आलोक पाशी से सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए मुलाकात की और जिला में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी किए गए प्रबंधों व तैयारियों की जानकारी हासिल की।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान आमजन को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था की जाए। जिला में बिजली, पानी की समुचित सप्लाई के साथ-साथ लोगों को अपने घर द्वार पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि पशु पालकों को पशु चारा आसानी से मिले और थोक विक्रेताओं तक सामान पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बिजली मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गली वाइज सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए ब्लीचिंग पाउडर से तैयार घोल का छिड़काव करवा कर सैनिटाइज किया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिला में सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा गंभीरता से कदम उठाते हुए सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को खाद्य पदार्थ व जरूरी वस्तुओं की कमी न हो।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस नाजुक दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सबको आश्रय मिले। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों व स्वयं सेवकों के माध्यम से तत्काल सुविधाएं पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए मेरे घर के दरवाजे दिन – रात खुले हैं। सिरसा जिले में अगर किसी भी गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति या परिवार को खाना, राशन, दवाई, सैनिटाइजर या मास्क आदि सामान की जरूरत है तो वे सीधे फोन के माध्यम से उनसे सम्पर्क करें।
शहर के साथ-साथ गांवों की गलियों को भी सैनिटाइज किया जाए : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रानियां हलके में पहुंच कर तहसीलदार, बीडीपीओ, एसएचओ व नगर पालिका प्रधान से हलके में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के संबंध में किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट तलब करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों व शहरी क्षेत्र में गली वाइज सफाई के साथ-साथ दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाए। सार्वजनिक भवन व स्थलों को भी सैनिटाइज करते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हलके में लोगों को बिजली व पीने की पानी की कमी न हो और स्वास्थ्य विभाग भी सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। आमजन को जरूरी सामान आसानी से मिले और पशुचारे की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जी जान से लगे अधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवक भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
लॉकडाउन के दौरान सरकार की एडवाइजरी की पालना करें नागरिक : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने नागरिकों से आह्ïवान किया कि वे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी व हिदायतों का दृढता से पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी एकजुटता दिखाते हुए घर पर रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन के दौरान आमजन संयम बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा घरेलू सामान आदि खरीदने के लिए निर्धारित समय अनुसार ही घर का एक सदस्य ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि नागरिक दुकानों व मेडिकल हाल पर भीड़ न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री लेने के दौरान में संयम बरतें और एकत्रित न हों। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और एक साथ बैठकर हुक्के का सेवन न करें और ताश भी न खेलें।
पहल : जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए बिजली मंत्री ने फेसबुक व ट्वीटर पर अपना फोन नम्बर किया सार्वजनिक
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए आगे आते हुए शानदार पहल की है। उन्होंने शनिवार को फेसबुक व ट्वीट के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर 9416048386 सार्वजनिक करते हुए अपील की कि गरीब व जरूरतमंद भूखा न सोए और रहने संबंधी समस्या होने पर तुरंत उन्हें फोन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको मिलकर लडऩी है और लॉकडाउन के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ-साथ खाद्य पदार्थ, मॉस्क, सैनिटाइजर व दवाईयों का समुचित मात्रा में प्रबंध किया गया है। बिजली मंत्री ने रानियां हलके के गांवों में वितरित करवाए सैनिटाइजर व मास्क
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए स्वयंसेवकों के माध्यम से रानियां हलके के गांव पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ, खारियां, मम्मडख़ेड़ा, संतनगर, भड़ोलावाली, ओटू, जीवन नगर, शेखुपुरिया गांवों में ग्रामीणों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित करवाए। इसके साथ-साथ स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के बारे में बताया और लॉकडाउन के दौरान हिदायतों की पालना व घर से न निकलने की अपील भी की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 15:12:052020-03-28 15:12:07लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को जरूरी सामान की उपलब्धता में न हो परेशानी : चौ. रणजीत सिंह
रेहड़ी चालक से फल सब्जियों की खरीददारी करते हुए नागरिक
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई लडऩे के लिए जहां लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा अब लोगों के घर घर सब्जियां व फल पहुंचाने के लिए रेहड़ी चालकों को चयनित किया है। ये रेहड़ी चालक शहर के सभी वार्डों में पहुंच कर आमजन तक फल व सब्जियां पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विक्रेताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विक्रेताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा फल – सब्जियों के साथ अगर अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता में कोई समस्या हो तो प्रशासन द्वारा जारी की गई दुकानदारों व रेहड़ी चालकों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 14:24:462020-03-28 14:24:49घर घर पहुंच रही है फल व सब्जियां