जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसानों की सुविधा के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ये दुकानें प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खाद, बीज और कीटनाशक से संबंधित सभी सरकारी, कॉपरेटिव व निजी प्रतिष्ठïान की दुकानें प्रतिदिन खोली जा सकेंगी। उन्होंने सभी कीटनाशक विके्रताओं से कहा है कि निर्धारित समय प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकान खोले रख सकते हैं। निर्धारित समय अवधि के बाद दुकान खोले जाने पर लॉकडाउन की उल्लंघना मानते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठïानों पर सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग उप निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे किसानों की लॉकडाउन के दौरान खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध होने में कोई असुविधा न हो, इसके अलावा किसानों को जागरूक और प्रेरित करें कि खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और भीड़ एकत्रित न करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-13 14:09:312020-04-13 14:09:34दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी खाद, बीज और कीटनाशक की दुकान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को दिए गांव रोड़ी के हर घर को सैनिटाइज करने के निर्देश
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने उपमंडल कालांवाली के गांव रोड़ी में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटीव आने के बाद वायरस के फैलाव व रोकथाम के मद्देनजर गांव रोड़ी को कंटनमेंट जोन तथा गांव के साथ लगते 3 किलोमीटर के इलाके को बफर जोन घोषित किया गया है। पूरे क्षेत्र के साथ-साथ प्रत्येक मकान को सैनेटाइज करने तथा लोगों की जांच व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम कालांवाली कंटनमेंट व बफर जोन के ऑलऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गांव रोड़ी में तब्लीगी जमात के 25 व्यक्तियों के सैंपल कोर डायग्नोस्टिक्स गुरुग्राम भेजे गए थे। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटीव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर रह रहे तब्लीगी जमात के सभी व्यक्तियों को नागरिक अस्पताल सिरसा में चिकित्सा निगरानी के लिए रखा गया है। आशा वर्कर व एएनएम की 60 टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कन्टेनमेंट ज़ोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रत्येक टीम को 50 घरों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस कार्य की निगरानी के लिए दो आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और एक महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।
उपमंडल अधिकारी ना. कालांवाली निर्मल नागर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार गांव रोड़ी को कन्टेनमेंट जोन व इसके साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीडीपीओ बड़ागुढा इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाएं और कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा चिकित्सा जांच में लगे कर्मचारियों को मास्ट व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाए।
उन्होंने बताया कि रोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01696-240290 है। चिकित्सा अधिकारी रोड़ी डा. आशा जिंदल को इस कंट्रोल रुम का इंचार्ज बनाया गया है तथा पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह व श्रम निरीक्षक कमलेश रानी स्वास्थ्य जांच कार्यों में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने पर रोक के लिए लिए पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग की रहेगी। कानून व्यवस्थान बनाए रखने के लिए बीडीपीओ बड़ागुढा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक व आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने बताया कि एएफएसओ कालांवाली को निर्देश दिए कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति तथा सब्जियों, राशन / किराने की वस्तुओं, दूध आदि को बंद पैकेट में घर द्वार तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन व बफर जोन में बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। कंटनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि रोड़ी सरपंच लॉकडाउन की पालना व एहतियात के मद्देनजर प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करें और दूसरों को भी सहयोग के लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-13 09:35:102020-04-13 09:41:27गांव रोड़ी कंटनमेंट जोन तथा साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र को किया बफर जोन घोषित
लॉकडाउन : कोई लंगर लगाकर तो कोई गाड़ी से जरूरतमंदों की कर रहें हैं सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया संकट में है। इस बीमारी के रोकने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लॉकडाउन जरूरी है। लॉकडाउन की सफलता के लिए जरूरी है कि लोग घरों में रहें। इस बीच गरीब व जरूरमंद लोगों को भोजन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसलिए प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं व समाज सेवी सेवा भाव के साथ ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। शहर में विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवी लोगों द्वारा रोजाना हजारों जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों को सुबह-शाम भोजन मुहैया हो रहा है।
रेखा शर्मा ट्रस्ट रोजाना कर रहा 5 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था :
रेखा शर्मा ट्रस्ट जब से लॉकडाउन लगा है, अनाज मंडी में हजारों जरूरमंद व गरीब लोगों को सुबह-शाम भोजन करवा रहा हैं। इसके साथ-साथ प्रतिदिन पैकिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गरीबों को भरपेट खाना मिले इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। ट्रस्ट के एक सदस्य से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि रोजाना 5 हजार लोगों का खाना तैयार किया जाता है। खाना सुबह-शाम जरूरतमंद व गरीब लोगों को समय पर मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को खाना देते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए गोल घेरे बनाकर लोगों को उनमें खड़ा किया जाता है और उसके बाद ही भोजन दिया जाता है। इस कार्य में कई महिलाओं व व्यक्तियों को लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति भूखा न रहे।
सतगुरू प्रताप सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, बजरंग दल व हिंदू परिषद जरूरमंद व गरीब लोगों के लिए मोबाइल लंगर सेवा कर रहे हैं। रोजाना सुबह-शाम 500 व्यक्तियों को लंगर दिया जा रहा है। तीनों संस्थाएं मिलकर इस कार्य को पूरी सेवा भाव के साथ कर रहे हैं। पूरी टीम भावना के साथ समय पर जरूरतमंदों को गाड़ी से लंगर पहुंचाया जा रहा है।
स्कूटी पर कर रहे जनसेवा :
संकट के इस दौर में हर कोई गरीब व जरूरमंद व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार सहयोग कर रहा है। सेवा भाव के इस कार्य में दीपक मोंगा भी पीछे नहीं हैं। वे रोजाना साथियों के साथ स्कूटी पर जरूरमंदों को भोजन देने के लिए निकल पड़ते हैं। मोंगा के अनुसार वे रोजाना 250 लोगों तक सुबह-शाम खाना पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने घर पर ही खाना तैयार करके जगह-जगह जरूरतमंद व गरीब लोगों तक स्कूटी पर खाना पहुंचा रहे हैं। उनका मानना है कि इस संकट के दौर में एक-दूसरे को सहयोग करना बहुत ही जरूरी है। कोरोना वायरस की इस जंग को हम सभी को मिलकर जीतना है। इसके लिए सामूहिक सहयोग की नितांत जरूरत है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-12 14:02:292020-04-12 14:02:44पहल : सामाजिक संस्थाएं तथा समाजसेवी बनें जरूरतमंदों का सहारा, जरूरतमंदों को भोजन व पीला रहे हैं चाय-पानी
डाक विभाग हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग ने लोगों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप शुरु की है। इस मोबाइल एप के माध्यम से ग्राहकों के बहुत सारे कार्य आनलाइन ही सम्भव हो जाएंगे और लोगों को डाकघर तक आने की जरुरत नहीं होगी। इन तमाम वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस मोबाइल एप को शुरु किया गया है।
पोस्ट मास्टर सिरसा नवीन शर्मा ने बताया कि डाक विभाग हरियाणा परिमंडल द्वारा जनता को उनके द्वार पर सुविधा पहुंचाने के लिए हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप का शुभांरभ किया गया है। इसके माध्यम से ग्राहकों को बहुत सारे कार्यो के लिए घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं रहेगी और कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से आधार लिंक किसी भी बैंक खातें से 10 हजार रुपए तक की निकासी डाकघर के माध्यम से कोई भी हरियाणावासी अपने दरवाजे पर आधार एनब्लेड पेमेंट सेवा के माध्यम से बिना शुल्क प्राप्त कर सकते है। एक दिन में केवल एक ही अनुरोध स्वीकार्य होंगे। दोपहर 2 बजे तक प्राप्त अनुरोध का निपटान उसी कार्य दिवस और इसके बाद प्राप्त अनुरोध का निपटान अगले कार्य दिवस कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राहक आवश्यक वस्तुओं का डिजिटल माध्यम से उनका मूल्य भुगतान करने के बाद अपने द्वार पर प्राप्त कर सकता है। उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं को जल्द पहुंचाने के लिए स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठïानों से अनुबंध के साथ जल्द ही बहुत सारी अन्य आवश्यक वस्तु भी सस्ती मूल्यों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठïान बीडीडॉटएटदीरेटइंडियापोस्टडॉटजीओवीडॉटइन पर अनुबंध के लिए सम्पर्क कर सकता है। इसके साथ-साथ डाक जीवन बीमा निगम एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा निगम के सभी ग्राहक घर बैठे अपनी ई-मेल, मोबाइल नम्बर एवं अपनी पॉलिसी बांड की फोटो उपलब्ध करवाकर अपनी डिजीटल आईडी एक्टिवेट कर सकते है, जिससे माध्यम से घर बैठे ग्राहक किसी भी डिजीटल पेमेंट माध्यम से अपनी बीमा किस्त को जमा कर सकते है।
खाद्य व अन्य सामान संबंधी परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में करें सूचित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नागरिक हित में किए गए प्रबंधों व सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना व आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं। जरूरतमंदों व गरीब भूखा न रहे और अन्य नागरिकों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का चुनौतीपूर्ण ढंग से सामना करते हुए जिलावासी घरों में ही रह कर लॉकडाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा जहां रेहड़ी चालकों के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर ही सब्जियां व फल पहुंचाए जा रहे है वहीं जरूरी खाद्य सामग्री, गैस, किरयाणा संबंधी थोक विके्रताओं को भी सामान आसानी से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी सामान की उपलब्धता के संबंध में अगर कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विके्रताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विके्रताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा बेवजह वाहनों व पैदल घरों से बाहर न निकलें और प्रदेश सरकार की एडवाइजरी व हिदायतों की पालना में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की इस लड़ाई में हम सबको सामूहिक रुप से प्रयास करना होगा तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-12 12:44:242020-04-12 13:48:16खाद्य व जरूरी घरेलू सामान की कोई कमी नहीं : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रयोग किए गए मास्क, गलव्स इत्यादि को खुले में न फैंके, इससे वायरस फैलने का खतरा रहता है। इसलिए मास्क व गलव्स को मिट्टïी में दबाकर या जलाकर डिस्ट्रोय करें। उन्होंने कहा कि सड़को ओर मोहल्लों में प्रयोग किये गए मास्क व दस्ताने न फैंके, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण आए गंभीर संकट के चलते हमे ऐसी कोई भी ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। इसलिए प्रयोग में लाए गए मास्क, दस्ताने व अन्य इस प्रकार की सामाग्री को खुले में न फैंके और इसे मिट्टïी में दबाकर या जलाकर डिस्ट्रोय कर देना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवनों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए फोगिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समय सावधानी बरतने व सचेत रहने का है, आमजन किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चुनौती का सामना करने के लिए सावधानी ही बेहतर उपाय है। नागरिक बेवजह घर से न निकलें, केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाएं। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के साथ-साथ समाजिक व धार्मिक संस्थाएं व स्वयं सेवी जनसेवा में लगे हुए हैं और लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस प्रशासन भी मुख्य भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे लॉकडाउन की पालना करते हुए इन संघर्ष सैनानियों का मान करें और हौसला बढाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-11 15:20:092020-04-11 15:20:12सावधानी : आमजन प्रयोग किए गए मास्क व दस्तानों को खुले में न फैंके : उपायुक्त बिढ़ान
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान आमजन से सावधानी व स्वच्छता बरतने की कि जा रही है अपील
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनियादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।
उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथनागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें। शनिवार को गांव दारियावाला, जोधपुरिया, शेखुपुरिया, पंजुआना, मंगाला, माधोसिंघाना, बरुवाली द्वितीय, देसूजोधा, जमाल, खैरेकां, पंजुआना, साहुआला, ओढां, सालमखेड़ा, जंडवाला, चोरमार, किंगरे, मलिकपुरा, खुइयां मलकाना, दिवानखेड़ा, सावंतखेड़ा, डबवाली गांव व डबवाली, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फुल्लो, खोखर, माखा, पाना, हेबुआना, मांगेआना, नीलांवाला, पन्नीवाला रुलदु सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-11 15:09:232020-04-11 15:09:25गली-गली दे रहे हैं नारा, सावधानी से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम द्वारा जिला के सभी बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस टीम में उनके साथ चेयरपर्सन अनिता कुमारी व संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी भी शामिल हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि टीम द्वारा चाइल्ड सरवाइवल इंडिया, बाल गोपाल धाम व ओपन शैल्टर होम का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस के बारे में बच्चों व स्टॉफ को जानकारी दी गई। उन्होंने बाल गृहों में रह रहे बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चों की तबीयत खराब होती है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और उपचार करवाएं। उन्होंने स्टॉफ सदस्यों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए कुछ नया व रुचिपूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित करें तथा बच्चों को किसी भी प्रकार को कोई परेशानी है या मानसिक परेशानी है तो तुरंत एमरजेंसी नम्बर पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉफ सदस्य प्रशासन की हिदातयों की पालना करें तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति को बाल गृह में प्रवेश की अनुमति न दें।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा लावारिस अवस्था में मिलता है तो उसकी जानकारी चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर दें। इसके अतिरिक्त बच्चों के साथ यौन दुव्र्यवहार, बच्चों से मारपीट आदि की सूचना भी इस नम्बर पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर किसी भी समय (24&7) सूचना दी जा सकती है। संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी ने बच्चों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोने तथा हाथ धोने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-11 14:58:552020-04-11 17:59:37जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम ने किया बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण
संकट की घड़ी में सभी संस्थाएं आपस में सामजस्य बना एकजुट होकर जरूरतमंद का सहयोग करें : चौ. रणजीत सिंह
बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमें एकजुट होकर लडऩा है तभी हमारी कामयाबी संभव है। उन्होंने कहा कि अभी तक इसमें जिला की धार्मिक, समाजिक संस्थाओं / एनजीओ तथा समाजसेवी व्यक्तियों ने बढ़ चढकर प्रशासन का जो सहयोग कर रहे हैं, उसके लिए सरकार व प्रशासन सदैव आपके ऋणी रहेंगे।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में धार्मिक, समाजिक संस्थाओं / एनजीओ के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध व्यक्तियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी राजेश चेची सहित संस्थाओं के प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद थे।
बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने उपस्थित सभी संस्थाओं से आह्वïान किया कि प्रशासन द्वारा संस्थाओं को जो क्षेत्र लोगों की मदद या खाना भिजवाने के लिए अलॉट किए गए हैं, वे उसी क्षेत्र में रह कर जरूरतमंदों का सहयोग करें और साथ ही सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सुविधा पहुंचे और उनकी पहचान भी रखी जाए। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वïान करते हुए कहा कि इस नेक कार्य को करते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि लंगर बनाते समय सेवादारों के लिए मास्क, साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सभी निजी एम्बुलेंस संचालकों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक एम्बुलेंस के आने जाने की जानकारी 108 पर अवश्य दें। उन्होंने एम्बुलेंस चालकों से भी आह्वïान किया कि संकट की घड़ी में एम्बुलेंस को सवारी ढोने व अन्य अनावश्यक कार्यों में उपयोग में न लाएं, ऐसा करते हुए पाए जाने पर एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी संस्थाओं से कहा कि जहां पर भोजन इत्यादि बनता है वहां पर सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें तथा भोजन बनाने वाले स्थान पर ज्यादा भीड़ इक_ïी न होने दें। साथ ही लंगर वितरण कार्य में आमजन के घर द्वार पर भोजन पहुंचाने को प्राथमिकता दें ताकि भीड़ से बचा जा सके। उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाकों पर बाहर से आने व जाने वालों की स्वास्थ्य जांच भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा ने बताया कि बाहर से सब्जी सप्लाई करने वाले वाहन चालकों के आई कार्ड व पूरी डिटेल की जानकारी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बैठक में राधा स्वामी सतसंग घर सिकंदरपुर, श्रीबाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट, श्री विश्वकर्मा टिंबर मर्चेंट एवं आरा मशीन सोशल वैलफेयर ट्रस्ट, धिंगड़ा सोशल रिसर्च एवं डिवेलपमेंट फाउडेशन, गुरूद्वारा गुरू गोविंद सिंह जी, गुरूद्वारा चिल्ला साहिब, श्री अमरनाथ सेवा समिति, डेरा जगमालवाली से मैनेजर धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-10 14:37:102020-04-10 14:37:14कोविड-19 : बिजली मंत्री ने की धार्मिक, समाजिक संस्थाओं / एनजीओ के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ की बैठक
कोरोना वायरस की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपना सहयोग कर रहा है। संक्रमण की रोकथाम व फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन में जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं व समाजसेवी आगे आकर मानवता का परिचय दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो के कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से ऑटो मार्केट के नजदीक की बस्ती में रहने वाले लगभग 500 गरीब व्यक्तियों को प्रतिदिन प्रात: व सांय भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। रोडवेज महाप्रबंधक खूबी राम कौशल की देखरेख में गत 29 मार्च से सुबह-शाम इन लोगों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है।
महाप्रबंधक केआर कौशल ने कहा कि लॉकडाउन में किसी भी गरीब व जरूरतमंद को समय पर भोजन मिले, इसके लिए नागरिकों को आगे आना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी भूखा न रहे। कर्मचारियों के आपसी सहयोग से गरीबों को सुबह-शाम खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सभी को पालन करना चाहिए, तभी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि बस्ती में रहने वाले परिवारों को कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखने की अपील की जा रही है। लोग अपने स्वच्छता के प्रति छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर इस महामारी से अपने आपको सुरक्षित कर सकता है और दूसरों को भी इससे बचा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लोग बाहर न आएं और घर बैठकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-10 14:00:062020-04-10 14:07:30लॉकडाउन : रोडवेज सिरसा डिपो झुग्गी-झोपडिय़ों के लगभग 500 व्यक्तियों को सुबह-शाम उपलब्ध करवा रहे भोजन