Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

सिरसा, 4 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 4 मई से जिला में छूट का दायरा बढ़ाते हुए कुछ शर्तों के साथ दुकानें आदि खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। दुकानदार सोशल डिस्टेंस व हिदायतों की पालना का विशेष ध्यान रखें। नियमों की उल्लंघना करने वालों को मिली छूट पर अंकुश लगाया जा सकता है और दुकानदार  की दुकान खोलने की अनुमति रद्द की जा सकती है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अनावश्यक रुप से घर से बाहर  न निकलें, सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क अवश्य लगाएं और बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न करें।


https://propertyliquid.com/


दूध, डेयरी उत्पाद व वीटा बूथ प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से सांय 7 बजे तक रहेंगे खुले


दूध और डेयरी उत्पाद की दुकानें व वीटा बूथ के खुलने का समय प्रात: 7.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक रहेगा।  इसके अलावा साइकिल विक्रय/मुरम्मत, सर्विस स्टेशन व दर्जी की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। साथ ही स्पोर्टस शॉप, फोटोग्राफर/वीडियोग्राफर, प्रिंटिंग प्रैस/कम्प्यूटर डिजाइनिंग की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लॉकडाउन : शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अति आवश्यक कार्य के लिए होगा आवागमन : बिढ़ान

सिरसा, 4 मई।

लॉकडाउन में आदेशों की कड़ाई से अनुपालना को लेकर जिलाधीश ने जिला में की धारा 144 लागू


कोविड-19 संक्रमण के फैलाव व इसकी रोकथाम को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। अब लॉकडाउन को 17 मई तक किया गया है। जिला में लॉकडाउन के तहत जारी आदेशों की अनुपालना को कड़ाई से लागू करने के उद्ेश्य से जिलाधीश रमेश चंद्र बिढान ने धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

For Detailed News-


जिलाधीश ने लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला में धारा 144 के तहत लोगों को आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों के तहत कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए इस दौरान सार्वजनिक स्थान पांच या पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते।

https://propertyliquid.com/


जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा है कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक लॉक डाउन के नियमों की पालना करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान अति आवश्यक कार्य को छोड़कर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन पर पाबंदी रहेगी। जिलाधीश ने अपने आदशों में कहा है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग, क्रॉनिकल बीमारी से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं और दस साल के कम आयु के बच्चे केवल मेडिकल जरूरत पर ही घरों से बाहर निकलें। जिलाधीश के आदेशानुसार किसी भी सार्वजनिक जगह पर पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में 8 मई को होगी फलों की नीलामी

सिरसा, 3 मई।

किसान उत्पादक समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग


                   हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 8 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) ही भाग ले सकेंगे।


                   उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 8 मई को प्रात: 11 बजे फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में विभिन्न फलों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किन्नों, माल्टा, अनार, अमरुद, बेर एवं खजूर आदि फसलों की नीलामी की जाएगी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 से 13 वर्ष आयु के 13 एकड़ में 1968 नींबू वर्गीय (सिट्रस) के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे तथा 26 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 100 बेर के पौधे की फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                   उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफ.पी.ओ. सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94466-62540 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग ने तैयार की औषधीय किट

सिरसा, 3 मई।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग ने तैयार की औषधीय किट


                   आयुष विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में रह कर जन-सेवा करने वाले नगर-पालिका/नगर-परिषद के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, पंचायत विभाग के कर्मचारियों जन-प्रतिनिधियों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उद्देश्य से औषधियों की विशेष किट तैयार की गई है। इसमें दस दिन की आयुर्वेदिक औषधियां है। आयुष विभाग द्वारा जिला में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कुल 12098 किट संबंधित विभागों के अधिकारियों को संपूर्ण दिशा-निर्देशानुसार उपलब्ध करवा दी है।

For Detailed News-


                   जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक उपमंडल व खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जो कि संबंधित विभागों के माध्यम से उनके कर्मचारियों तक औषधियां पहुंचवाने के लिए समन्वय स्थापित करेंगे तथा इस संबंध में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए खंड सिरसा/बड़ागुढा के लिए डा. राज कुमार, खंड डबवाली के लिए डा. लोकेश्वर दत्त, खंड ऐलनाबाद के लिए डा. शिव प्रकाश, खंड कालांवाली/ओढां के लिए डा. पूनम, खंड रानियां के लिए डा. गंगा विष्णु तथा खंड नाथूसरी चौपटा के लिए डा. पवन कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

https://propertyliquid.com/


                   उन्होंने बताया कि आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा इस महामारी से बचने के लिए जन साधारण को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए उपाय बताए गए हैं। इस सलाह के अनुसार सभी को कोसे जल का सेवन करना चाहिए, ताजा व घर में बना सुपाचय भोजन करना चाहिए, भोजन में लहसुन, जीरा, धनिया इत्यादि का प्रयोग उचित मात्रा में करना चाहिए, दिन में एक/दो बार आधा चम्मच हल्दी दूध में मिला कर पीना चाहिए। इसके अतिरिक्त, सौठ, तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, पिप्पली का काढ़ा बना कर पीना चाहिए। इन विधियों से जन साधारण में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग, स्वयं की व सामुदायिक स्वचछता आदि नियमों का निरंतर रूप से पालन करें व लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक की सलाह आवश्य लें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राज्यों से आने वाले वे व्यक्ति जो जिला सिरसा से होकर अपने गंतव्य (अन्य जिला/राज्य) की ओर जा रहे हैं तथा उनके पास वैध मुवमेंट पास / अथोरिटी लैटर है तो ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।

सिरसा, 3 मई।

For Detailed News-


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला सिरसा की सीमाएं पंजाब व राजस्थान से लगती हैं जिसमें पंजाब के जिले मानसा, बठिंडा, मुक्तसर व फाजिल्का तथा राजस्थान राज्य के जिला हनुमानगढ शामिल है। ऐसे में प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र व आमजन की आवाजाही लॉकडाउन की पालना को प्रभावित कर सकते हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की संभावना बढ़ा सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


                   उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले वे व्यक्ति जो जिला सिरसा से होकर अपने गंतव्य (अन्य जिला/राज्य) की ओर जा रहे हैं तथा उनके पास वैध मुवमेंट पास / अथोरिटी लैटर है तो ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। ये नियम उन व्यक्तियों पर लागू नहीं होंगे, जिनके आवास जिला सिरसा की सीमा के भीतर हैं, लेकिन कटाई / बुवाई आदि के लिए सीमा पार स्थित अपने कृषि फार्मों / खेतों में जाना पड़ता है। सीमा व नाकों पर ऐसे व्यक्तियों के का पूर्ण ब्यौरा (आना-जाना, समय व मोबाइल नम्बर) देना होगा। इसके लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली को इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों में कार्य करने वाले कर्मचारी चाहें वे सरकारी, पब्लिक, प्राइवेट सैक्टर या केंद्रीय व जनरल पब्लिक सैक्टर में काम कर रहे हैं वे उसी कैंपस या उसके आसपास के क्षेत्र में ही अपने रहने की व्यवस्था करें तथा किसी भी स्थिति में राज्य की सीमा को पार न करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

करीब 14 लाख रु कीमत की 140 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो युवक काबू

करीब 14 लाख रु कीमत की 140 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो युवक काबू

सिरसा ,2 मई ……….  जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक ड़ॉ अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने कार सवार दो हेरोइन तस्करो को करीब 14 लाख रुपए की 140 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गस्त चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए NH-9 डिंग मोड क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब 14 लाख रुपए की 140 ग्राम हेरोइन  के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान विजय कुमार पुत्र राजकुमार वासी वार्ड नंबर 3 तलवाड़ा रोड ऐलनाबाद व वेद प्रकाश उर्फ तारी पुत्र सोहन लाल वासी गली नंबर 10 ऐलनाबाद के रूप में हुई है । उन्होने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगो के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । इस संबंध मे उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटियों के दौराने नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही वरना गाड़ी को शक के बिनहा पर रोक कर गाड़ी  की  तलाशी लेने  पर  गाड़ी के  डैशबोर्ड  में से 140 ग्राम  हेरोइन बरामद हुई ।  प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है  कि यह हेरोइन आरोपियों द्वारा ऐलनाबाद व रानिंया क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़ी गई  हेरोइन  की कीमत  अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अन्य राज्यों के लोग अपनी घर वापसी के लिए 1950 व हॉरट्रोन के कॉल सैंटर नम्बर 1100 पर करें संपर्क

सिरसा, 2 मई।

जिला सिरसा से संबंध रखने वाले दूसरे राज्यों में रुके व्यक्ति ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर अपना आवेदन करें दर्ज व ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर सूचित कर सकते हैं

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों के लोग जो दूसरे राज्यों के भिन्न-भिन्न जिलों में फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

For Detailed News-


                 जिला राजस्व अधिकारी एवं नोडल अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच कोई श्रमिक जो जिला सिरसा का रहने वाला है और अपने घर आना चाहता है तथा दूसरे राज्य के लोग जोकि जिला सिरसा में फंस गए है और अब अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन द्वारा एक पहल की गई है। ऐसे व्यक्ति अपनी सूचना टोल फ्री नम्बर नम्बर 1950 व हॉरट्रोन के कॉल सेंटर नम्बर 1100 पर दे सकते हैं। इसके अलावा ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर ऑनलाइन सूचना दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर भी सूचना बारे पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकता है, इसके लिए गुगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो जिला सिरसा से संबंध रखते है और दूसरे राज्य में किसी कारणवश रुक गए हैं तो ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन/ईफार्म/माइग्रेंटसर्विस (https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService) पर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं व ‘जनसहायक हैल्प मीÓ एप पर सूचित कर सकते हैं।

propertyliquid


                 उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक अपने साथ रह रहे अन्य श्रमिकों की संख्या की जानकारी को भी सांझा करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रमिक सिरसा आना चाहता है या सिरसा से अपने गृह स्थान पर वापिस जाना चाहता है, वो उपरोक्त दिए गए दूरभाष नम्बरों पर सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि आगामी कार्रवाई करवाई जा सके और उनकी सूचना राज्य सरकार को भेजी जा सके। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सब्जी मंडी में अधिकृत पास धारक लोग व दुकानदार ही करेंगे प्रवेश : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 2 मई।


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए मास्क पहनना, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

For Detailed News-


              उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि सिरसा शहर में फल / सब्जी मंडी रानियां रोड़ स्थित एमडीके स्कूल पर स्थापित की गई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सब्जी खरीदने वाले अधिकृत पास धारक लोग ही प्रवेश करें और उचित दूरी बना कर रखें। इसके अलावा स्कूल से पहले हनुमान मंदिर के पास तथा स्कूल के दूसरी तरफ रामनगरिया के पास पुलिस नाका लगा कर अधिकृत पास धारकों व दुकानदारों को ही सब्जी मंडी में बोली के दौरान प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि सब्जीमंडी के मुख्य गेट पर प्रवेश से पहले जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क पहने हो और हाथों को सैनिटाइज की व्यवस्था की है।

propertyliquid


              उन्होंने बताया कि उक्त कार्य की गंभीरता से पालना के लिए एसएमएस कृषि विभाग महावीर प्रसाद रानियां रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास बनाए गए नाके पर निगरानी करेंगे और अधिकृत पास धारकों की चैकिंग उपरांत ही प्रवेश, उनके वाहनों की उचित दूरी पर पार्किंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार गांव राम नगरिया पर बनाए गए नाके पर वन विभाग रानियां के रेंज ऑफिसर प्रेम कुमार की देखरेख में चैकिंग, प्रवेश व पार्किंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर एपीपीओ कृषि विभाग विजेंद्र पाल पर पास धारकों को प्रवेश की अनुमति व जांच की जिम्मेवारी रहेगी। सब्जीमंडी के अंदर बोली स्थल पर दुकानदारों, खरीददारों द्वारा फल व सब्जी की ढेरियां उचित दूरी पर हो व सभी मास्क पहने हो और हाथ सैनिटाइज किए गए हो, इनकी निगरानी रेंज ऑफिसर पुनीत कुमार करेंगे। उक्त अधिकारी की ड्यूटी प्रात: 3 बजे से प्रात: 10 बजे तक लगातार रहेगी। इसके अलावा सचिव मार्केट कमेटी सिरसा उक्त सभी अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए कार्यालय का एक-एक कर्मचारी भी तैनात करें ताकि व्यवस्था बनी रहे। सभी जगह पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए इन सब कार्यों की देखरेख के लिए उपमंडल अधिकारी ना. एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा ओवरऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों की पालना में अधिकारी, कर्मचारी, दुकानदार, रेहड़ीवालों द्वारा किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने दिए मंडियों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

सिरसा, 2 मई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने फसल खरीद में लगे सभी अधिकारियों खरीद एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों मौसम परिवर्तनशील है और लगातार बदल रहा है। बारिश की संभावना के मद्देनजर मंडियों में फसल को ढकने के लिए तिरपाल आदि उठान के व्यापक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा मंडियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि जलभराव न हो तथा सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर किया जाए।

For Detailed News-


उपायुक्त बिढ़ान ने आढ़तियों से कहा कि मंडियों में आई फसल बारिश के दौरान खराब न हो इसके लिए समुचित मात्रा तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने मंडियों में खुले में रखी सरसों, गेहूं की फसल को बचाव के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

propertyliquid


उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में अनावश्यक रुप से भीड़ जमा न हो इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मंडी में आने वाले किसान व श्रमिक मास्क जरूर पहने। इसके अलावा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए शौचालयों की भी प्रतिदिन सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में सभी नागरिक सहयोग करें। हिदायतों की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय सिकंदरपुर में बने राधा स्वामी सत्संग घर में जाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों के ठहरने व उनके लिए दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

सिरसा, 1 मई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय सिकंदरपुर में बने राधा स्वामी सत्संग घर में जाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों के ठहरने व उनके लिए दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय सिकंदरपुर में बने राधा स्वामी सत्संग घर में जाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों के ठहरने उनके लिए दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, तहसीलदार श्रीनिवास व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

For Detailed News-


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से सिरसा के रहने वाले श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा आज हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में लाया गया। राजस्थान से आज श्रमिकों को स्थानीय सिकंदरपुर राधा स्वामी सत्संग घर में अलग-अलग ब्लॉक बना कर तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ठहराया गया है। इन श्रमिकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा स्क्रिनिंग की गई। इसके लिए उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव को ओवरऑल इंचार्ज तथा इनकी देखरेख के लिए जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक को आदेश दिए कि इन मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए और खाने-पीने तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए और इन श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने बारे भी जागरूक किया जाए।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!