Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मैनेजमेंट कार्य तथा रखरखाव आदि के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं।

सिरसा, 21 मई।

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मैनेजमेंट कार्य तथा रखरखाव आदि के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्कूलों में प्राचार्य/हैडमास्टर, एक लिपिक, एक कम्प्यूटर ऑप्रेटर व एक सेवादार / माली के प्रवेश की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के मद्देनजर ड्यूटी पर आने वाले स्टॉफ सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है तथा अपने कार्य स्थल पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों की गंभीरता से पालना की जाए और ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

9 बसों के माध्यम से 300 श्रमिकों को हिसार के लिए किया रवाना

सिरसा, 21 मई।

प्रवासी श्रमिकों को हिसार से रेल द्वारा भेजा जाएगा बिहार के किशनगंज

9 बसों के माध्यम से 300 श्रमिकों को हिसार के लिए किया रवाना


           कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान जिला में फंसे 300 प्रवासी श्रमिकों को वीरवार को सिकंदरपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 9 बसों से हिसार भेजा गया। मूलत: बिहार के रहने वाले इन 300 श्रमिकों को हिसार से रेल द्वारा किशनगंज (बिहार) भेजा जाएगा। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं व सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए श्रमिकों को बस में बैठाया गया। श्रमिकों ने आभार जताते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन ने जो हमारा सहयोग किया है और हमें घर जाकर अपनो से मिलने की खुशी दी है उसे हम हमेशा याद रखेंगे। इसके अलावा श्रमिकों ने कहा कि जिला सिरसा प्रशासन द्वारा उन्हें मुहैया करवाई गई सुविधाओं व सहयोग को कभी नहीं भुलेंगे। प्रशासन ने न केवल हमारे स्वास्थ्य का ध्यान रखा है बल्कि खाने-पीने की भी कोई कमी नहीं रहने दी।

For Detailed News-


            जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान जिला में फंसे लगभग 3200 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जा चुका है। अबतक भेजे गए श्रमिकों में मुख्यत: बिहार, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए।

https://propertyliquid.com/


तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :


            प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :


            प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, तहसीलदार श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लॉकडाउन में घरेलू हिंसा मामलों में महिलाओं की सहायता के लिए व्हाटसअप नम्बर जारी

सिरसा 21 मई।

महिलाएं व्हाटसअपन नम्बर 95600-80115 पर कर सकती हैं घरेलू हिंसा की शिकायत

For Detailed News-


लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के विरूद्ध होने वाले घरेलू हिंसा मामलों में महिलाओं की सहायता के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा व्हाटसअप नम्बर लॉच किया गया है। कोई भी महिला किसी भी प्रकार के घरेलू हिंसा की शिकायत व्हाटसअप नम्बर 95600-80115 पर भेज सकती है।

https://propertyliquid.com/


यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के विरूद्ध होने वाले घरेलू हिंसा मामलों को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग गंभीर है। इसी कड़ी में आयोग द्वारा घरेलू हिंसा मामलों में महिलाओं की सहायता उपलब्ध करवाने के उद्ेश्य से व्हाटसअप नम्बर 95600-80115 लॉच किया है। घरेलू हिंसा से पीडि़त कोई भी महिला इस नम्बर पर मैसेज के जरिये अपनी शिकायत भेज सकती है, ताकि उसे सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि यह केवल व्हाटसअप नम्बर है। महिलाएं इस पर मैसेज से ही अपनी शिकायत भेज सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह व्हाटसअप नम्बर लॉकडाउन के दौरान ही संचालित रहेगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

किसानों को मक्का बिजाई मशीन पर दिया जाएगा अनुदान :- यादव

सिरसा 21 मई।

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत दिया जाएगा अनुदान, 26 मई तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन


सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डी.एस यादव ने बताया कि कृषि विभाग ने मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत मक्का बिजाई मशीन मक्का रेज्ड बैड प्लान्टर  पर अनुदान देने का फैसला किया है। फसल विविधीकरण योजना-मेरा पानी, मेरी विरासत स्कीम के तहत किसानो को मक्का बिजाई के लिए उक्त मशीनो पर अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

For Detailed News-


उन्होने बताया कि मक्का बिजाई मशीन पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 30000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा 24000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान स्वरूप मिलेगा। इसी प्रकार मक्का बिजाई के लिए रेज्ड बैड प्लान्टर मशीन पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंवम महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 40000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की  कीमत का 40 प्रतिशत अथवा 32000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान स्वरूप मिलेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि विभाग की बैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई है। लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। किसानो को उक्त मशीन विभाग द्वारा मंजुर शुदा निर्माता से ही खरीदनी होगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पूर्व सैनिकों की नवंबर में दर्ज की जाएगी व्यक्तिगत उपस्थिति: डागर

सिरसा 21 मई।

नवंबर माह में खंड अनुसार जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में दर्ज की जाएगी व्यक्तिगत उपस्थिति(हाजिरी)


जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि विभाग से वित्तीय लाभ प्राप्तकर्ता पूर्व सैनिक/विधवाओं की कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थिति अब नवंबर माह में दर्ज की जाएगी। पहले यह उपस्थिति अप्रैल माह में दर्ज की जाती थी। उन्होंने बताया कि अब यह उपस्थिति(हाजिरी) नवंबर माह में खंड अनुसार दर्ज की जाएगी।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि 5 व 6 नवंबर को ऐलनाबाद, रानियां व डबवाली, 10 व 11 नवंबर को नाथुसरी चौपटा, सिरसा ग्रामीण ब्लॉक तथा 17 व 18 नवंबर को ओढां, बड़ागुढा व सिरसा शहरी ब्लॉक के पूर्व सैनिकों/विधाओं की व्यक्तिगत उपस्थिति (हाजिरी) दर्ज की जाएगी। सभी पूर्व सैनिक/विधवाएं उक्त तिथि अनुसार जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग सिरसा के कार्यालय में अपनी व्यक्तिगत हाजिरी दर्ज करवाएं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गेहूं की आवक जारी, जिला की मंडियों में पहुंचा 8 लाख 81 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं

सिरसा, 20 मई।

For Detailed News-


              रबी फसल की आवक जिला की विभिन्न मंडियों खरीद केंद्रों पर जारी है। 19 मई तक जिला की अनाज मंडियों 8 लाख 81 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। फसल का उठान कार्य भी साथ की साथ किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


              यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में 19 मई तक 8 लाख 81 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 5 लाख 905 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 14 हजार 377 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 40 हजार 832 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 25 हजार 689 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गायन में शिवांश व नृत्य में तेजस ने मारी बाजी

सिरसा, 20 मई।

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा करवाई गई बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं


             जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं गायन, नृत्य, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति बनाना, पेपर क्राफट तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओ में 850 बच्चों ने भाग लिया।

For Detailed News-


              जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिषद द्वारा 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि गायन प्रतियोगिता तीन समूहों में करवाई गई जिसमें 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रथम समूह, 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए द्वितीय समूह तथा 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए तृतीय समूह बनाया गया था। प्रथम समूह में शिवांश शर्मा प्रथम, नव्या सिंह द्वितीय तथा नायरा सेठी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार द्वितीय समूह में प्रथम पुत्र सुरेश कुमार प्रथम, कृतिका बब्बर द्वितीय तथा अजय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। तृतीय समूह में शकुंतला ने प्रथम, पलक कंबोज ने द्वितीय तथा कृति चुघ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

https://propertyliquid.com/


              नृत्य प्रतियोगिता तीन समूहों में करवाई गई जिसमें प्रथम समूह पर तेजस साहुवाला प्रथम, दिव्यांशी शर्मा द्वितीय तथा आर्यन सिंह तृतीय स्थान पर रही। द्वितीय समूह में सात्विक प्रथम, वेदांश नागपाल द्वितीय तथा पंथनि शर्मा तृतीय स्थान पर रही। साथ ही तृतीय समूह में डोरीन मेहता प्रथम, पलक कंबोज द्वितीय तथा समृद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के दो समूहों में करवाई गई जिसमें 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए द्वितीय समूह तथा 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए तृतीय समूह बनाया गया था। द्वितीय समूह में अकशिता अरोड़ा प्रथम, यशिका द्वितीय तथा अर्शी तृतीय स्थान पर रही। तृतीय समूह में प्रांजल प्रथम, नमन द्वितीय तथा मान्या उतरेजा तृतीय स्थान पर रही।


              कविता पाठ प्रतियोगिता के प्रथम समूह में नवरीत कौर प्रथम, सात्विक द्वितीय तथा पंथनि तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार द्वितीय समूह में कृष्ठी प्रथम, अक्षिता अरोड़ा द्वितीय तथा ख्वाहिश कामरा तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में अर्नव गुप्ता प्रथम, अक्षिता अरोड़ा द्वितीय तथा अनन्या तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा तृतीय समूह में कमलप्रीत ने प्रथम, प्रांजल ने द्वितीय तथा शोभा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहानी प्रतियागिता के प्रथम समूह में पावनी ने प्रथम, शिवांश शर्मा ने द्वितीय तथा पंथनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही  द्वितीय समूह में कृष्ठी ने प्रथम, शिवांशी ने द्वितीय तथा अभय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


              यूज आफ वेसट मैटीरियल प्रतियोगिता के तृतीय समूह में सिया ने प्रथम, दिव्या जैन ने द्वितीय तथा मिष्ठीï ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेपर क्राफट वाई वेस्ट पेपर प्रतियोगिता के तृतीय समूह में मिष्ठी सुखिजा ने प्रथम, ईशा ने द्वितीय तथा अलिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता के प्रथम समूह में सीरत बब्बर ने प्रथम, शिवांशी शर्मा ने द्वितीय तथा तृशा गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में शाश्वत ने प्रथम, हरमन ने द्वितीय तथा महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय समूह में शगरीत कौर ने प्रथम, लावण्या ने द्वितीय तथा कात्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सड़क पर कूड़ा-करकट डालने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई: सचिव

सिरसा 20 मई।


नगर परिषद सचिव गुरशरण ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के फैलने से रोकने इसके बचाव के लिए स्वच्छता का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार अपनी दुकान से निकलने वाले कूड़ा-करकट के लिए डेस्टबीन रखें। इसके अलावा रेहड़ी वाले भी अपने साथ डस्टबीन रखें। यदि कोई दुकानदार सड़क पर इधर-उधर कूड़ा-करकट डालता पाया जाता है तो उसके खिलाफ हरियाणा नगरपालिका अधिनियम 1973 तथा एनजीटी द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

For Detailed News-


सचिव ने बताया कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी के दौर में साफ-सफाई की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। नगर परिषद साफ-सफाई को लेकर गंभीर है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा घर-घर जाकर वाहनों के माध्यम से कूड़ा-करकट एकत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़ा-करकट डालने के लिए स्थान भी निर्धारित किए गए हैं। देखने में आया है कि दुकानदार व रेहड़ी चालक कूड़ा-करकट को इधर-उधर सड़कों पर डाल देते हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदार व रेहड़ी संचालक डेस्टबीन रखें और कूड़ा-करकट इन्हीं डस्टबीन में डालें। डेस्टबीन का कूड़ा-करकट नगर परिषद द्वारा निर्धारित स्थान पर डाला जाए। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ हरियाणा नगर पालिका अधिनिरयम 1973 तथा एनजीटी के निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार व रेहड़ी संचालक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरतापूर्वक पालन किया जाए। दुकानदार मॉस्क अवश्य लगाए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कृषि विभाग धान बीजाई मशीन पर देगा सब्सिडी : यादव

सिरसा 20 मई।

कृषि विभाग धान बीजाई मशीन पर देगा सब्सिडी : यादव

धान बीजाई मशीन सहित चार कृषि यंत्रों पर भी मिलेगा अनुदान, मशीन खरीद कर 30 जून तक विभागीय वेबसाइट पर बिल करना होगा अपलोड


विश्वभर में कोरोना महामारी के संकट का दौर चल रहा है। ऐसे में देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिक मजदूर अपने-अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं। श्रमिक/मजदूरों के अभाव में धान रोपाई का कार्य बाधित हो, इसके कृषि विभाग ने किसानों को धान बीजाई मशीन पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। धान बीजाई मशीन के साथ ही अन्य चार और कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसानों को विभागीय वैबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा।

For Detailed News-


यह जानकारी सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डी.एस.यादव ने दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच किसानों को मजदूरों के अभाव में धान की बीजाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कृषि विभाग सीधे धान बीजाई वाली मशीन पर अनुदान देगी। इसके साथ ही न्यूमेटिक प्लांटर(ट्रेक्टर चालित), मल्टी क्रोप प्लांटर(मक्का), पैडी ट्रांसप्लांटर (4 रो तक), पैडी ट्रांसप्लांटर (5 से 8 रो तक) पर भी अनुदान दिया जाएगा। उक्त स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान को गत 4 वर्षों में इन मशीनों पर अनुदान नही लिया हुआ होना चाहिए तथा उसके नाम संबंधित जिले में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर होना चाहिए।


किस मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान :


  डी.एस.यादव ने बताया कि सीधी धान बिजाई (डी.एस.आर) मशीन पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 20000 रूपये जो भी कम हो, सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिषत अथवा 16000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। न्युमेटिक प्लांटर (ट्रेक्टर चालित) मषीन पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिषत या 2,25,000 रूपये जो भी कम हो तथा सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिषत अथवा 1,80,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा।
  इसी प्रकार मल्टी क्रोप प्लांटर (मक्का) पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 40000 रूपये जो भी कम हो, सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिषत अथवा 32000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। पैडी ट्रांसप्लांटर (4 रो तक) पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिषत या 1,50,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को उक्त मषीन की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा 1,20,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा।

https://propertyliquid.com/


पैडी ट्रांसप्लांटर (5 रो से 8 रो तक) पर अनुसुचित जाति, लघु एंव मध्यम किसान एंव महिला किसानो को मशीन की कीमत का 50 प्रतिशत या 5,00,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को मशीन की कीमत का 40 प्रतिशत अथवा 4,00,000 रूपये जो भी कम होगा अनुदान स्वरूप मिलेगा।


ऐसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ :


  इंजीनियर यादव ने बताया कि किसानो को उक्त मशीने ऐसें निर्माताओं से खरीदनी होगी जो अपनी मशीन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त परीक्षण संस्थानों से टेस्ट करवा चुके हैं। मशीन खरीद कर किसान को  विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएग्रीसीआरएमडोटकोम पर रजिस्टर्ड करके 30 जून 2020 तक उसका खरीद का बिल एवं ई-वे बिल उक्त विभागीय वेबसाईट पर ही अपलोड करना होगा। संबधिंत निर्माता द्वारा सत्यापित किए गए बिल ही अनुदान के लिए मान्य होगें। उन्होंने बताया कि मशीनों के भौतिक सत्यापन के दौरान पैनकार्ड, बैंक की कापी, आधार कार्ड, जिला में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर की वैध आर.सी, पटवारी रिपोर्ट व सभी प्रकार के दस्तावेज चैक किए जाएगें। यदि दस्तावेज सही नही पाए गए तो किसान अनुदान का पात्र नही होगा तथा उसका बिल मान्य नही होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।

सिरसा। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति व लॉकडाउन की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत डीस्ट्रेस राशन टोकन के तहत यूनिट लेवल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के पश्चात जिला सिरसा में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन के लिए चयन किया गया है। डीआरटी धारकों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं व एक किलो दाल ओपीएच राशन कार्ड धारकों की तर्ज पर दी जायेगी। डीस्ट्रेस राशन टोकन के प्रिंट आउट दोहरी प्रति में लाभार्थियों तक पहुंंचान के लिए सम्बन्धित लोकल कमेटी (खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद, सिरसा) को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। लोकल कमेटी द्वारा डीस्ट्रेस राशन टोकन यानि टीआरटी लाभपात्रों को वितरित किए जा रहे हैं जोकि एक डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर करवाकर या अंगूठा लगवाकर खाद्य एवं पूर्ति विभाग में जमा करवायेंगे तथा डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति उपभोक्ता को प्रदान करेंगे। इस राशन का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से किया जायेगा और इसमें सप्लाई चैन मैनेजमेंट की सारी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। जून माह के राशन वितरण के बाद डिपूधारक सभी डीस्ट्रेस राशन टोकन को खाद्य एं पूर्ति कार्यालय में जमा करवायेगा। इस कार्य के लिए श्री नरेन्द्र सरदाना, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।

For Detailed News-

लोकल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर 11935 परिवारों को चिन्ह्ति किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 9735 परिवार हैं और ऐसे 1310 परिवार जिनके द्वारा बीपीएल के लिए आवेदन किया हुआ था और वे जिला स्तरीय कमेटी द्वारा वैरिफाईड किए जा चुके हैं परन्तु उनको बीपीएल कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इस प्रकार सिरसा जिला में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन देने के लिए चुना गया है। मूल डी आर टी टोकन लाभार्थी डिपूधारक को दिखायेगा तथा उसे अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। डिपूधारक इनको राशन वितरण के लिए एक मैनुअल रजिस्टर लगायेगा तथा इसमें लाभार्थी के सम्पूर्ण विवरण सहित पूर्ण आधार कार्ड का नंबर दर्ज करेगा। इन कूपन को डिपू होल्डर को दिखाकर लाभार्थी मई व जून माह का राशन प्राप्त कर सकेंगे। सभी लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वे राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का प्रयोग करें।   

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!