Posts

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

अनुसूचित जाति वर्ग-ए के लिए शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना पर संत कबीर शिक्षा समिति ने उप मुख्यमंत्री का जताया आभार

सिरसा, 26 मई।


हरियाणा सरकार द्वारा शैक्षिणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग-ए को दिए जाने पर संत कबीर शिक्षा समिति ने गत 22 मई को पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक के साथ सिरसा पहुंचकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। संस्था ने उप मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका धन्यवाद किया।

For Detailed News-


संस्था के प्रधान रोशनलाल निनानिया ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति दोनों वर्गों के आरक्षण का बंटवारा जनसंख्या के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ग-ए की यह वर्षों पुरानी मांग है। सरकार ने वंचित वर्ग के हितों के मद्देनजर इस मांग को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं दीनदयाल उपाध्याय के सपने के आधार पर अब पूरा कर दिया है। इसी कड़ी में समिति के पदाधिकारियों व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ गत दिनों सिरसा पहुंचकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का उनके निवास स्थान पर आभार व्यक्त किया। समिति ने उप मुख्यमंत्री को फूल का गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/


राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि वर्ग-ए के आरक्षण का हिस्सा अलग होने से इस वर्ग में शामिल जातियों के बच्चों को शिक्षण संस्थाओं में दाखिला पाने में आसानी होगी और समाज के सभी वर्गों के समान इनका भी विकास हो सकेगा। इस अवसर पर संरक्षक जोगीराम खुंडिया, पूर्व प्रधान रतन कुमार बडगुजर, कोषाध्यक्ष कैप्टन तुलाराम, महासचिव अत्तर सिंह सुरलिया, सुंदर सिंह नागर, अमर सिंह दैत्य, बलराज प्रधान, रघुबीर, राजेश कुमार, चीमल लाल बागड़ी, गिरधारी लाल किराड़, वजीर, सूरजभान व चांदी राम खटक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

ऑनलाइन पोर्टेबलिटी आरम्भ होने से डीआरटी टोकन धारकों को राहत

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-

लोकल कमेटी द्वारा किए सर्वे के आधार पर चयनित हुए लाभार्थी परिवारों को राशन टोकन वितरण आरम्भ


डिस्ट्रेश राशन टोकन के नोडल अधिकारी नरेंद्र सरदाना ने बताया कि ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली आरम्भ होने से पोर्टेबलिटी भी आरम्भ हो गई है जो कि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। अब लाभार्थियों की सुविधा और राशन वितरण प्रणाली को पूर्ण पारदर्शी बनाने के लिए के ऑनलाइन व पोर्टेबलिटी प्रणाली को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने फिर से लागू कर दिया है। पोर्टेबलिटी से डीआरटी टोकन धारक अब अपने नजदीकी किसी भी डिपो धारक से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि डीआरटी टोकन पर डिपो धारक की जानकारी अंकित है। सिरसा जिला में 34 हजार 431 हजार से अधिक परिवारों के डीआरटी टोकन के प्रिंट आउट लोकल कमेटी को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कई दिन पहले ही उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अतिरिक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डीआरटी टोकन धारकों को राशन प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार वितरित करनी आरम्भ भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व नगर पालिका के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित बीडीपीओ की देखरेख में बीएलओ द्वारा लाभार्थियों को राशन टोकन वितरित किए जा रहे है।


उन्होंने बताया कि डीआरटी टोकन के लिए लाभार्थियों का चयन लोकल कमेटी द्वारा किए सर्वे के आधार पर बनाई गई सूचि के तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लाभार्थियों को नियमानुसार निरीक्षकों की देखरेख में राशन वितरण आरम्भ कर दिया है। राशन वितरण के समय लाभार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का पालन करने की अपील भी की गई है। उन्होंने बताया कि मई माह में बीपीएल परिवारों को प्रति यूनिट दस किलोग्राम गेहूं, दो लीटर सरसों का तेल, एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार और एक किलोग्राम नमक व एक किलो चीनी दिया जा रहा है। वहीं एएवाई / गुलाबी कार्ड धारकों को पहले चरण में इस माह 35 किलोग्राम गेहूं दी जा रही है और इसी माह दूसरे चरण में प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल, एक किलो दाल, एक किलो चीनी व एक किलो नमक निशुल्क दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ओपीएच कार्ड धारकों को दोनों चरण की कुल 10 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट और एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार निशुल्क वितरित की जा रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

40 लाख रुपये कीमत की 400 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन युवक काबू

40 लाख रुपये कीमत की 400 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा। जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एनएच-9 डिंग मोड क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 40 लाख रुपए की 400 ग्राम हेरोइन  के साथ काबू किया है ।

https://propertyliquid.com/

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा, गुरमेल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी भंभूर व निशान सिंह पुत्र धनराज सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर छह लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटियों के दौराने नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार को रोककर युवकों की  तलाशी लेने पर उक्त युवकों के कब्जा से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  प्रारंम्भिक पूछताछ में पता चला है  कि यह हेरोइन आरोपियों द्वारा दिल्ली से लाई गई थी । पकड़ी गई  हेरोइन  की कीमत  अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

दो अवैध शराब की चलती भट्टी बरामद, 220 लीटर लहान, 223 बोतल अवैध शराब व 72 बोतल देसी शराब सहित चार लोग काबू

सिरसा,25 मई…. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 220 लीटर लहान, 223 बोतल अवैध शराब, 72 बोतल देसी शराब दो अवैध शराब की चलती भट्टी सहित चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव कुताना क्षेत्र से एक युवक को 20 लीटर लहान 5 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह उर्फ गग्गू पुत्र दरिया सिंह निवासी कुत्ताना के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान गांव कुताना क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव ने विरेंद्र सिंह नाम का एक युवक घर में अवैध रूप से शराब निकाल रहा है । उक्त सूचना को पाकर पर तुरंत दबिश देकर उक्त युवक को काबू कर 20 लीटर लहान व 5 बोतल अवैध शराब व एक अवैध  शराब  की चलती भट्टी के साथ काबू किया है ।  

For Detailed News-

 

                . जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र से एक युवक को 200 लीटर लाहन,203 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किंद्र पुत्र वरयाम सिंह निवासी तलवाड़ा खुर्द जिला सिरसा के रूप में हुई है ।जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक समेत दो लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सूचना मिली कि कुलविंदर सिंह  उर्फ किंद्र नामक गांव का एक युवक अपने घर में अवैध शराब की भट्टी चला रहा हैं। इस सूचना को पाकर पुलिस ने उक्त युवक को 200 लीटर लाहन,203 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया है और उसके साथी फरार युवक की तलाश शुरू कर दी गई है ।    

https://propertyliquid.com/

          . जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव भावदीन क्षेत्र से एक युवक को 15 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र बख्शीश सिंह निवासी भावदीन के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना डिंग में आपकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है ।      

    .जिला की रानियां थाना पुलिस ने गस्त  व चेकिंग के दौरान गिंदडा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 72 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनदीप कुमार पुत्र भोमा राम निवासी केहरवाला के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम  भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

सिरसा, 25 मई।

टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका से जिला प्रशासन स्तर्क

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

For Detailed News-


                    टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, डीएसपी आर्यन, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में टिड्डïी दल के बारे में सूचना मिलने पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और टिड्डïी दल पर दवा का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित बीडीपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी किसानों को टिड्डïी दल से बचाव व दवा के छिड़काव के बारे में जागरूक करें। कृषि विभाग टिड्डïी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाएं और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिड़काव की मात्रा की जानकारी बारीकी से दें।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में तहसीलदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व गांवों में ग्राम सचिव व पटवारियों के माध्यम से सम्बन्धित सभी गांवों में पम्फलेट बांटकर प्रचार-प्रसार करके किसानों को जागृत करेगें व टिड्डी दल आने की स्थिति में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौका पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि टिड्डी दल आने की स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पास टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए विभाग के पास समुचित मात्रा में दवाई है। उन्होंने कहा कि किसान टिड्डी दल के प्रकोप से किसी प्रकार से घबराए नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं, उसके बारे में संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके और अपने स्तर पर भी समुचित मात्रा में टिड्डïी दल पर तुरंत कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी टिड्डी दल से बचाव के बारे में जागरूकता व इसे निपटने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।


                    उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों व नंबरदारों के सहयोग से गांव स्तर पर टिड्डी चेतावनी सूचना पंपलेट वितरित करवाएं और किसानों को जागरूक करें। इसे अलावा उपायुक्त ने दमकल विभाग को निर्देश दिए कि वे फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को तैयार रखें तथा कोई भी चालक मुख्यालय न छोड़ें। साथ ही चालक अपने मोबाइल को ऑन रखें और छुट्टी पर न जाए इसके साथ-साथ उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे सरकारी एजेंसियों एचएलआरडीसी व एचएसडीसी के पास पेस्टीसाइड क्लोरोफाईरीफोर्स दवा की समुचित व्यवस्था करवाऐं।


                    इस बारे में उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिला के सभी कृषि अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा अधिकारियों गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम रहे हैं। किसानों को दवाई के प्रयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान 2 एकड़ क्षेत्र के लिए 400 लीटर पानी में एक लीटर कीटनाशक दवा मिला कर टिड्डïी दल से बचाव बारे छिड़काव कर सकते हैं।

कंट्रोल रुम स्थापित 01666-222371


                    उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की सहायता के लिए जिला में कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 01666-222371 है। किसान टिड्डी के संबंध में कोई भी सूचना इस नम्बर पर दे सकते हैं। इसके अलावा सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी विजेंद्र पाल (94666-12403) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

टिड्डïी दल को दिन में फसल पर न बैठने दें और पीपे-ढोल आदि बजा कर फसल पर बैठने से रोकें


                    किसान टिड्डी दल से अपने स्तर पर निपटने के लिए आपस में सहयोग करें और टिड्डी को फसल पर बैठने न दें। इसके लिए वे पीपे, नंगाड़े, ढोल आदि बजाकर टिड्डी दल को बैठने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को दिन में न बैठने दें और जब रात को जब यह बैठे तो उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा किसी को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई दें उसके सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना उप मंडल कृषि अधिकारी सिरसा के 94162-51690,उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली के 94167-63366 तथा सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी सिरसा के मोबाइल नम्बर 94666-12403 पर दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

उपायुक्त ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन की भूमिका व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभा रहे से आह्ïवान किया कि संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव व गर्म हवाएं / लू से भी खुद को सुरक्षित रखें।

सिरसा, 24 मई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन की भूमिका चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभा रहे अधिकारियों, कामगारों, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से आह्ïवान किया कि संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव व गर्म हवाएं / लू से भी खुद को सुरक्षित रखें।

For Detailed News-


नियोक्ता व कर्मचारियों के लिए सुझाव :


                नियोक्ताओं ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाएं। साथ ही कार्य स्थल पर सीधी धूप से बचने के लिए सावधानी बरतें। यदि कर्मियों को खुले में काम करना पड़ता है (कृषि मजदूर, मनरेगा मजदूर आदि), तो सुनिश्चित करें कि वे हर समय अपना सिर और चेहरा ढकें, दिन के ठंडे समय में कार्य करें। गर्भवती महिला कामगारों व मेडिकल कंडिशन के तहत कार्य का रहे श्रमिकों का विशेष ध्यान रखें।


                कार्य स्थल पर सभी कामगार फेस मास्क पहने तथा एक से 1.5 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें। कर्मियों के बार-बार हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था करें तथा यह भी समझाएं कि कर्मी अपने हाथों को धोए बिना चेहरे को न छूएं। दोपहर / रात के भोजन के दौरान खाने के स्थान पर दो व्यक्तियों के बीच 1-1.5 मीटर की दूरी अवश्य हो। सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान सिर को ढंकना, मास्क लगाना और दस्ताने पहनना जरूरी है। उन्हें अपने हाथों को अच्छी तरह और बार-बार धोना चाहिए। काम के बाद घर जाने पर नहाना व अच्छी प्रकार से कपड़ों को जरूरी है। हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यदि कोई भी व्यक्ति बीमार है, तो उसकी सूचना तुरंत ड्यूटी सुपरवाइजर को दें। इसके अलावा कार्यस्थल पर तंबाकू का सेवन न करें और न ही धूम्रपान करें। न ही किसी से हाथ मिलाएं और न ही गले लगे।


पुलिस / यातायात पुलिस कार्मियों के लिए सुझाव :


                पुलिस / यातायात पुलिस कर्मी दिन में ड्यूटी के दौरान ठंडी जैकेट पहनें। लोगों व वाहनों को रोकते समय उनसे उचित दूरी बनाए रखें। जांचे के दौरान दस्तावेजों को न छुएं। इसके अलावा जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें। अपने हाथ को नियमित और अच्छी तरह से धोएं। यदि साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है तो सैनिटाइजर का उपयोग करें। साबुन या सैनिटाइजर से साफ करने के उपरांत ही अपने चेहरे को छुएं। ड्यूटी के दौरान फेस मास्क पहनें तथा मास्क को समय-समय पर बदले और उपयोग किए गए मास्क को सुरक्षित रूप से नष्टï करें। इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी जरूर पीएं। सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए शैड, धूप का चश्मा व सनस्क्रीन का उपयोग करें। काम के बाद घर जाने पर स्नान करें और इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को अच्छी तरह से धोएं।

https://propertyliquid.com/


वरिष्ठ नागरिक के लिए सुझाव :

                वरिष्ठï नागरिक घर में रहें और भीड़ भरे स्थान जैसे पार्कों, बाजारों और धार्मिक स्थानों पर न जाएं। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे और पंखे या कूलर का उपयोग करें। नियमित रूप से हाथ धोएं, खासकर भोजन करने से पहले स्वच्छता बनाए रखें। किसी भी प्रकार की बीमारी तेज सिरदर्द, शरीर के दर्द के साथ या उसके बिना उच्च तापमान, चक्कर आना, मितली या भटकाव, खांसी या सांस की तकलीफ की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वाले व्यक्ति नियमित तौर पर उनके हाथ धुलवाएं और समय पर भोजन व स्वच्छ पेयजल दें। जिनको बुखार / खांसी / सांस लेने में परेशानी हैं, तो ऐसे व्यक्ति वरिष्ठï नागरिकों के पास न जाएं। वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करते समय अपने मुंह व नाक को मास्क से कवर करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

पहल : शिक्षित बंदी अब अनपढ़ बंदियों को देंगे अक्षर ज्ञान

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


               बंदियों के उत्थान व उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य मानवतावादी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बिजली, अक्षय उर्जा व जेल मंत्री रणजीत सिंह के निर्देशानुसार अब सिरसा जेल में ‘अच्छे बनो और बाहर जाओÓ योजना की शुरूआत होगी। इसके अंतर्गत शीघ्र ही शिक्षा व संस्कार केंद्र की जेल में स्थापना होगी। इस योजना के प्रथम चरण में जेल में बंद अनपढ बंदियों को साक्षर बनाया जाएगा।


                नवनियुक्त जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि सिरसा जेल में आने वाले बंदी अधिकतर ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के कारण अनपढ या कम पढे-लिखे या संस्कारों के अभाव के कारण नशे की अंधेरी दुनिया में लिप्त हो जाते है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए शिक्षा अच्छे संस्कारों का होना अति-आवश्यक है। सिरसा जेल में पढ़े लिखे बंदी अशिक्षित 200 बंदियों को अक्षर ज्ञान देंगे।


                जेल अधीक्षक ने बताया कि सिरसा जेल में बंदियों को नशा व अपराध की दुनिया से दूर करने लिए बंदियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी भविष्य में प्रयास किए जाएंगे। जिसके तहत सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, साबुन निर्माण, सिलाई प्रशिक्षण व महिला बंदियों के लिए ब्यूटी पार्लर के तकनीकी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जिससे उनमें सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन आएगा और आत्मनिर्भर बनने व अपराध से दूर रहने में सहायक सिद्ध होगें। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में मूलभूत सुविधाओं को अधिक बेहतर करने के अलावा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी डा.ï अरूण सिंह व सिविल सर्जन के माध्यम से जेेल मे नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित करने के प्रयास किया जाएगा।


                जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को एकजुटता व संयम से ही जीता जा सकता है। मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना अतिमहत्वपूर्ण है। सिरसा जेल में बंदियों ने कपड़े के मास्क व कोरोना से जागरूक करने बारे पेंटिंग व होर्डिंग बनाकर, समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।  


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

अवैध शराब की चलती भट्टी सहित 25 लीटर लाहन बरामद

For Detailed News-

264 बोतल देशी शराब, 48 बोतल अवैध शराब व 72 बोतल बीयर सहित छः लोग काबू     

सिरसा, 24 मई……जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध शराब की चलती भट्टी सहित 25 लीटर लाहन, 264 बोतल शराब देशी शराब, 48 बोतल अवैध शराब व 72 बोतल बीयर के साथ छः लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की रानिंया थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव नगराना थैहड़ क्षेत्र मे दो अलग-अलग जगहों से तीन लोगों को 25 लीटर लाहन,18 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की एक चलती भट्टी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति त्रिलोक सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी नगराना थैहड़ के कब्जा से 25 लीटर लाहन 3 बोतल अवैध शराब व एक अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । जबकि रणजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 रानियां व अमरीक सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 रानियां को15 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना  रानिंया में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि रानिंया थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव नगराना थैहड़ क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव का व्यक्ति घर में अवैध रूप से शराब निकाल रहे हैं । उक्त सुचना को पाकर तुरंत दबिश देकर उक्त व्यक्ति को 25 लीटर लाहनव 3 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया ।


                                     वही एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को 240 बोतल देशी शराब व 72 बोतल बीयर के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश पुत्र साहब राम निवासी चौटाला के रूप में हुई है । जबकि दो अन्य व्यक्ति फरार हो गए थे ।इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर फरार व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है ।

https://propertyliquid.com/

वही एक अन्य घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देशुजोंधा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 24 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ निंदर उत्तर तीर्थ सिंह निवासी देसू जोधा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में आबकारी अधिनियम  व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।

वही एक अन्य घटना में जिला की शहर बडागुढा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ढाबा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 30 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र रामकुमार निवासी दौलतपुर खेड़ा रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बडागुढा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना बडागुढा में आबकारी अधिनियम  व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

बंद मकान से 66 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बंद मकान का ताला खुलवाकर ली तलाशी,आरोपी की तलाश शुरू          

For Detailed News-

सिरसा, 24 मई ……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान प्रेम नगर डबवाली क्षेत्र में स्थित एक घर से 66 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना मिली की राजकुमार  उर्फ  पप्पू पुत्र हेमराज  निवासी  प्रेम नगर डबवाली ने अपने घर के मकान  में  डोडापोस्त  का  भंडारण कर रखा है । उन्होंने बताया कि उक्त सूचना को पाकर सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने डबवाली तहसीलदार संजय चौधरी बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान मालिक राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र हेमराज निवासी प्रेम नगर डबवाली के बंद मकान का ताला खुलवाकर  तलाशी लेने पर बंद मकान से 66 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल  ने बताया  की आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी मकान मालिक की तलाश शुरु कर दी है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए सीआईए डबवाली पुलिस टीम का गठन किया गया है जो आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई

जिला में बाहर से आए 1956 हुए ट्रेस, 1519 के भेजे सैंपल में से 1314 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 23 मई।


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1956 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 692 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1519 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1314 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 186 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अब जिला में एक कोरोना पॉजिटिव केस है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!