Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

लोकल कमेटियां डाटा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव बारे भी करेंगी जागरूक : उपायुक्त

सिरसा, 16 जून।

For Detailed News-

लोकल कमेटियां डाटा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव बारे भी करेंगी जागरूक : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में परिवारों का डाटा व्यक्ति को बिंदू मानकर तैयार किया जा रहा है। इस डाटा के तैयार होने से प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी। इस सर्वे के लिए जिला स्तर, लोकल कमेटी, जोनल कमेटी व सैक्टर कमेटी बनाई गई हैं। यह कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है, इसलिए इसे पारदर्शिता व प्रमाणिकता के साथ किया जाए। इसके लिए जरूरी है कि कमेटी में सेवाभाव व स्वेच्छा से काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया जाए।


उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में लोकल कमेटियों द्वारा किए जा रहे डाटा एकत्रित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम डॉ. विनेश, डीएसपी आर्यन चौधरी, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


कमेटियों द्वारा सर्वे कार्य सतत चलने वाली प्रक्रिया :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कमेटियां द्वारा डाटा एकत्रित करने का कार्य एक सत्तत चलने वाली प्रक्रिया है। यह मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए इस दिशा में गंभीरता के साथ कार्य किया जाए। कमेटी में स्वेच्छा से सेवाभाव वाले व्यक्ति को शामिल किया जाए। जो भी डाटा एकत्रित किया जाए वो पूरी तरह से प्रमाणिक व तथ्य आधारित हो। उन्होंने कहा कि कमेटियों के माध्यम से एकत्रित डाटा के आधार पर ही आगामी समय में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से पात्र तक पहुंचेगा।


कमेटियों को दिया जाए प्रशिक्षण :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सर्वे कार्य के दौरान कमेटी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और सुचारू रूप से कार्य हो। इसके लिए जरूरी है कि कमेटियों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि जोनल कमेटी पांच-पांच सैक्टर कमेटियों के हिसाब से प्रशिक्षण दें। इसी प्रकार सैक्टर कमेटियां लोकल कमेटी को प्रशिक्षण दें। यह कार्य संबंधित एसडीएम की निगरानी में दो दिनों में किया जाए।


https://propertyliquid.com/

लोकल कमेटी होम क्वारंटाइन वालों पर रखे नजर, कोविड-19 बचाव बारे लोगों करें जागरूक :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लोकल कमेटी डाटा एकत्रित कार्य के साथ-साथ अपने एरिया के लोगों को कोरोना से बचाव बारे भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया हुआ है, कमेटी ऐसे लोगों की निगरानी रखे। यदि कोई बाहर निकलता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। ऐसे लोगों के खिलाफ 188 के तहत पर्चा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी उनके क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना सीएमओ को तुरंत दें, ताकि उसे सीधा अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया जा सके।  


मॉस्क न लगाने वालों किए जाएं चालान :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। मॉस्क लगाकर कोरोना से 95 प्रतिशत तक बचाव की संभावना रहती है। इसलिए आमजन अपने जीवन की सुरक्षा के दृष्टिïगत मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचें। प्रशासन द्वारा मॉस्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश कि मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर उनके चालान किए जाएं। इसी प्रकार यदि कोई जीम चला रहा है तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज कर 188 के तहत कार्रवाई की जाए।


सरपंच, नंबरदार, पार्षद या नागरिक बाहर से आने वाले व्यक्ति की दें सूचना :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। सरपंच, नंबरदार, पार्षद या कोई भी नागरिक बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर देंं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुख्यमंत्री हरियाणा 17 जून को ऑनलाइन करेंगे अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन

सिरसा, 16 जून।

For Detailed News-

 स्थानीय अनाजमंडी के किसान भवन में बनाया गया है अटल किसान मजदूर कैंटीन


मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल कल 17 जून को प्रात: 11 बजे चंडीगढ़ से स्थानीय किसान भवन में बने अटल किसान मजदूर कैंटीन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय किसान भवन में प्रदेश के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद रहेगी।

https://propertyliquid.com/


यह जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने बताया कि अनाजमंडी में बने किसान भवन में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर के लिए इस कैंटीन की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल कल 17 जून को प्रात: 11 बजे चंडीगढ़ से इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन में कोई भी व्यक्ति प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक मात्र 10 रुपये का टोकन लेकर भोजन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन में बनने वाला भोजन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया जाएगा। 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए ई-दिशा केंद्रों में हेल्प डेस्क स्थापित, कार्य करने बारे ले सकते हैं जानकारी

सिरसा, 16 जून।

For Detailed News-


                      कोविड-19 के चलते जिला में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए उपमंडल व तहसील स्तर पर परामर्श केंद्र/हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। यहां पर प्रवासी मजदूर कार्य करने या अन्य प्रशासनिक सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं।


                      जिला राजस्व अधिकारी वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को जिला में किसी प्रकार की असुविधा या समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रवासी मजदूरों के सहयोग हेतू जिला के उप मंडल व तहसील स्तर पर ई-दिशा केंद्रों पर परामर्श केंद्र / हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


                      उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से प्रशासन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का हर संभव सहयोग किया जा रहा है। प्रवासी मजदूर सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। प्रवासी मजदूर यहां पर कार्य करके अपनी रोजी-रोटी कमा सकते हैं। इस दिशा में सहयोग के लिए प्रशासन द्वारा परामर्श केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां से प्रवासी मजदूर कार्य करने या अन्य किसी प्रकार की प्रशासनिक सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं।  यदि कोई प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य में आना चाहते है तो उसका विवरण भी परामर्श केंद्र / हैल्प डेस्क पर तैयार किया जा रहा है ताकि आवश्यकता अनुसार उनके लिए ट्रेन / बसों की व्यवस्था करवाकर उनके गृह राज्यों में भिजवाया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सिरसा शहर के वार्ड नम्बर-2 में एक व गांव कोटली में मिले तीन कोरोना केस, क्षेत्र को किया कंटनमेंट व बफर जोन बनाए

सिरसा, 16 जून।

For Detailed News-


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 2 में एक व गांव कोटली में तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


सिरसा के वार्ड नम्बर 2 में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, समर किड्स वैली प्ले स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित :


                      उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 2 गली शिव मंदिर वाली प्रेम नगर में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। वार्ड नम्बर 2 में गली में शिव मंदिर से बुरा राम के घर तक (एक तरफ), जगदीश के घर से दलीप सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तथा कोरोना संक्रमित के घर के पीछे की तरफ नरेश कुमार अटवाल के घर से कृपा शंकर के घर तक (एक तरफ) व राजबीर के घर से अनिल कुमार के प्लॉट (शिव मंदिर के पीछे की दीवार) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 2 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी द्रोण प्रशाद कोइराला (94162-62855) व पीटीजी कुलदीप सिंह (99914-11511) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा समर किड्स वैली प्ले स्कूल में  कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल भीम सिंह (97296-87274)होंगे। इसके अलावा नागरिक अस्पताल से डा. निधी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com/


गांव कोटली में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में कंट्रोल रुम (94161-85980, 94637-55581) स्थापित:


                      उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड बड़ागुढा के गांव कोटली में तीन कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव में दुर्गा मंदिर से नंद कुमार के घर (एक तरफ) तक तथा रजत तंवर के घर से गोपाल दास के घर (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी पृथ्वी राज (94163-79636) व पीटीजी विक्रम सिंह (97286-85993) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में कंट्रोल रुम (94161-85980, 94637-55581) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार चुघ (94166-20736) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. रेणु व डब्ल्यूसीडीपीओ शुचि सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                      उन्होंने सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 4 में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा तथा गांव कोटली में बीडीपीओ सिरसा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                      उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                      उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 2 में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा तथा गांव कोटली में एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                      उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 9 में कोरोना पोजिटीव मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित

सिरसा, 15 जून।

For Detailed News-


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 9 में कोरोना संक्रमित होने का एक मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर श्याम लाल वर्मा के घर से ऋषि ढूडी के घर (एक तरफ), गुरमेल सिंह के घर से अरुण मिश्रा (दूसरी तरफ) की ओर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि वार्ड नम्बर 9 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम ऐलनाबाद कंटेनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


नगर पालिका ऐलनाबाद में कंट्रोल रुम स्थापित, दूरभाष नम्बर 93066-78952


                    उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी धर्मपाल (94169-41908) व टीटीजी सुभाष चंद्र (94164-90286) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ऐलनाबाद में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 93066-78952 है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सचिव नगर पालिका होंगे। इसके अलावा डा. सुरेश गोदारा व डब्ल्यूसीडीपीओ प्रवीण भाटिया सहायक के तौर पर सहयोग रहेगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहें।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सचिव नगर पालिका ऐलनाबाद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने व बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी।


कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऐलनाबाद यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।

                    उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

45 किलो डोडापोस्त व 3 किला 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,14 जून ……… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने  विभिन्न जगहों से 45 किलो  डोडापोस्त व 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 45 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गंगा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर तलाशी लेने पर कार में से 45 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ ।

https://propertyliquid.com/

                           
वहीं एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव देसू जोधा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 3 किलो 100 ग्राम चुरापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली की देसू जोधा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देसूजोंधा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान डोडा चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । 

    Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

25 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 14 जून………….जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव थैहड़ शहीदां वाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 25 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान इशर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी सुरेवाला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान व शेर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रानिंया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव थैहड़ शहीदा वाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

3200 रुपये की सट्टा राशि के साथ युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,13 जून………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक युवक को 3200 रुपयों के साथ काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र मदन लाल निवासी वार्ड नं. 4, हांसी हाल कालोनी रोड मंडी डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित स्कूटी सवार युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 13 जून ………… जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र से स्कूटी सवार एक युवक को 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मंगा सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि थाना सदर डबवाली की चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त स्कूटी सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

रोहतक पीजीआई से भागे आरोपी को सीआईए सिरसा पुलिस ने धर दबोचा

For Detailed News-

सिरसा, 13 जून……………जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 9 जून 2020 को सिरसा जेल से ईलाज के लिए ले जाए गए पीजीआई एम एस रोहतक से भागे आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पीजीआई रोहतक से भागे इस आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने सीआईए सिरसा पुलिस टीमों का गठन किया था । उन्होंने बताया कि काबू किया गया आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी गांव नेजियाखेड़ा जिला सिरसा को फरवरी 2020 में सीआईए सिरसा पुलिस ने 2600 नशीलें कैप्सूलों के साथ पकड़ा था । इस संबंध में आरोपी के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और इस संबंध में वह सिरसा जेल में था । उन्होंने बताया कि बीती 9 जून 2020 को विकास उर्फ विक्की पीजीआई रोहतक से पुलिस कस्टडी से भाग गया था । इस संबंध में थाना पीजीआई एम एस रोहतक में अभियोग दर्ज किया गया था । सिरसा पुलिस द्वारा आरोपी विकास को सिरसा जेल से पैर के ईलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया  गया था । डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने के बाद विकास रोहतक, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, भट्टू, चौपटा तथा ऐलनाबाद इत्यादि क्षेत्रों में घूमता रहा । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी विकास को ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू कर लिया । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को महत्तवपूर्ण सुचना मिली कि विकास उर्फ विक्की ऐलनाबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है और राजस्थान भागने की तैयारी में है । इस सुचना को पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने उसे ऐलनाबाद से काबू कर लिया । गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर पुन: न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विकास उर्फ विक्की अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है । वर्ष 2015,2016,2017 में उसके खिलाफ राजस्थान के थाना नोहर में चोरी के अभियोग दर्ज हुए थे । वर्ष 2016 में आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में चोरी का अभियोग तथा वर्ष 2019 में शहर थाना सिरसा में एनडीपीएस का अभियोग दर्ज हुआ था । आरोपी विकास के खिलाफ फरवरी, 2020 में नाथूसरी चौपटा थाना में एनडीपीएस का अभियोग दर्ज हुआ था और इसी मामले में वह सिरसा जेल में बंद था ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!