Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

21 जून को अंतरराष्टï्रीय योग दिवस पर परिवार के साथ घर पर ही करें योग : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 20 जून

For Detailed News-

21 जून को घर पर ही रहकर सूर्य ग्रहण पर पूजा अर्चना करें


कोरोना महामारी के चलते इस बार छठे अंतराष्टï्रीय योग दिवस का आयोजन रविवार, 21 जून को योगा एट होम विद फैमिली के साथ होगा। जिलावासी स्वास्थ्य समृद्धि के लिए घर पर सुरक्षित रहते हुए ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल में सुबह 7 बजे से 7:45 तक भागीदार बनें। इसी प्रकार इस दिन सूर्य ग्रहण पर जिलावासी किसी प्रकार के आयोजन या कार्यक्रम न करते हुए घर पर ही रहकर पूजा-अर्चना करें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि योग हमारे स्वस्थ रहने के मार्ग को प्रशस्त करता है तथा हम अपने पारिवारिक तथा सामाजिक दायित्व को अधिक कुशलता से कर सकें इसके लिए हमें सक्षम बनना है। उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिïगत सरकार की ओर से ऑलनाइन योग प्रोटोकॉल का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी व आमजन घर पर ही रहकर योग प्रोटोकाल में सहभागी बनते हुए कोरोना से बचाव कर स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कदम उठाएंगे।


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता का सुदृढ़ होना अति आवश्यक है तथा मानसिक तनाव हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। ऐसे में अंतराष्ट्रïीय योग दिवस पर हमें यह प्रण लेना है कि हम प्रतिदिन योगाभ्यास को अपने जीवन में स्थान देंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष योग दिवस का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से किया जा रहा है। हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल के साथ जुड़ सकते हैं।


अपने योग अभ्यास की वीडियो करें अपलोड :


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने योग क्रियाओं की वीडियो या फोटो ऑनलाइन पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवीडॉटइन/योगा/सोशल-वॉल द्धह्लह्लश्चह्य://4शद्दड्ड.ड्ड4ह्वह्यद्ध.द्दश1.द्बठ्ठ/4शद्दड्ड/ह्यशष्द्बड्डद्य-2ड्डद्यद्य पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन भुवन मोबाइल एप पर भी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उन पोर्टल व एप पर योग अभ्यास की वीडियो व फोटो अपलोड करें ताकि जिला की प्रतिभागिता दर्शाई जा सके।


कुरूक्षेत्र में नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण मेला, आमजन घर ही करें पूजा-अर्चना :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के चलते 21 जून को सूर्यग्रहण के अवसर पर किसी धार्मिक आयोजन या कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। कुरूक्षेत्र प्रशासन की ओर से सूर्यग्रहण पर आयोजित होने वाले मेले पर भी रोक लगाई गई है। ब्रहसरोवर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के वहां जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए आमजन से अपील की है कि वे घर पर रह कर ही पूजा अर्चना करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोविड-19 के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए बेहतर कार्यों के लिए राज्यपाल ने की उपायुक्त की सराहना

सिरसा, 19 जून।

For Detailed News-


कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान की सराहना की है। राज्यपाल ने उपायुक्त को पत्र लिखकर उनके मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों की सराहा गया है।

https://propertyliquid.com/


महामहिम राज्यपाल ने लिखा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान रैडक्रॉस, सहयोगी संस्थाओं व स्वयंसेवकों द्वारा गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन, भोजन के पैकेट, फेस मास्क, हैंड सैनीटाईजर, सुरक्षा दस्तानों एवं जरूरी दवाईयों का वितरण सुव्यवस्थित रूप से करवाने तथा रक्तदान सेवाओं को भी सुचारू रूप से चलाए रखने का कार्य निरंतर जारी है। सिरसा जिला में सोसायटी ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के कुशल मार्गदर्शन में इन कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है।


जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा 8 हजार 600 फेस मास्क, 325 सैनिटाईजर, 14 किलो बिस्कुट, 4 हजार 200 दस्ताने, 96 साबुन तथा 4 हजार पैरासिटामोल की गोलियां रैडक्रॉस के स्वयंसेवियों के सहयोग से वितरित किए गए।


उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल सिरसा में जिन मरीजों का ईलाज चल रहा था उन्हें लॉकडाउन के दौरान मरीजों के घर पर ही दवाईयां पहुंचाने का कार्य स्वयंसेवकों के माध्यम से रैडक्रॉस द्वारा किया गया।  इसके अलावा उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला सिरसा में रक्त की कोई कमी नहीं आने दी गई तथा 44 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 2 हजार 322 यूनिट रक्त अब तक एकत्रित किया गया जा चुका है तथा निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है।


  उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टंैंसिंग की पालना करते हुए प्रतिदिन लगभग 10 रक्तदाताओं को अलग-अलग समय पर रक्त बैंक सामान्य अस्पताल सिरसा में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने के लिए भेजा जाता रहा। लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा 10 दिव्यांग व्यक्तियों को तिपहिया साईकिलें व 5 व्हील चेयर भी अब तक उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।


बैनीवाल ने बताया कि रैडक्रॉस के 200 स्वयंसेवियों द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों को लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क लगाने के बारे में, सैनिटाईजर का प्रयोग करने, गांवों को सैनीटाईज करवाने में नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

15 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 19 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र से कार सवार तीन व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान बलकरन सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र गुरमीत सिंह निवासी चकेरियां हाल मंडी कालांवाली, राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र मदन लाल व जॉली कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासियान मंडी कालांवाली के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक जगदीश राज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

2 जुलाई को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 18 जून।

किसान उत्पादक समूह के साथ-साथ नीलामी में ठेकेदार भी ले सकते हैं भाग


              फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में आगामी 2 जुलाई को प्रात: 11 बजे अनार, अमरुद व खजूर फलों की नीलामी की जाएगी। इस नीलामी प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के सदस्य व ठेकेदार भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


              उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे तथा 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह / ठेकेदार को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य व ठेकेदार को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94166-62510 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 18 जून।

For Detailed News-


             

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 के लिए साहसिक गतिविधियों में उपलब्धियां प्राप्त व्यक्तियों को तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार दिए जाने हैं। आवेदक 19 जून 2020 तक अपने आवेदन कर सकते हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार तीन वर्षों (2017, 2018 व 2019) में साहसिक गतिविधियों में उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने जल, थल व आकाश में साहसिक गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त की हों। इस पुरस्कार में एक कांस्य प्रतिमा, स्क्रोल ऑफ ऑनर, ब्लेजर/साड़ी सिल्क की टाई सहित व पांच लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार विमर्श नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार शास्त्री भवन नई दिल्ली से प्राप्त हिदायतों की फोटो प्रति व निर्धारित प्रपत्र कार्य दिवस में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोरोना के चलते कुरुक्षेत्र में नहीं होगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन, घर पर रहकर ही करें पूजा-अर्चना : उपायुक्त

सिरसा, 18 जून।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिïगत 21 जून को कुरूक्षेत्र के ब्रह्मïसरोवर मेंं लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिलावासी सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मïसरोवर में स्नान के लिए न जाएं तथा अपने घर ही रह कर पूजा-अर्चना करें।


https://propertyliquid.com/

              उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कुरुक्षेत्र प्रशासन की ओर से मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। आदिकाल से चली आ रही परंपरा एवं कोविड-19 के दृष्टिïगत विश्व शांति एवं कल्याण के लिए ब्रह्मïसरोवर पर पूजा अर्चना का एक छोटा से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे मेले में स्नान व पूजा अर्चना के लिए कुरूक्षेत्र न जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

‘योगा एट होम और योगा विद फैमिलीÓ थीम पर आधारित होगा अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस

सिरसा, 18 जून।

19 जून को हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव करवाया जाएगा योग प्रोटोकोल अभ्यास


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को लाइव मनाया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस का शीर्षक योगा एट होम और योगा विद फैमिली दिया है। इसी के तहत कोविड-19 के बचाव संबंधी नियमों की पालना करते हुए घर पर रहकर लाइव जुड़कर योग दिवस आयोजन में भाग लेंगे।  

For Detailed News-


19 जून को ऑनलाइन होगा योग प्रोटोकोल अभ्यास प्रसारण :


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि 3 जून से भिन्न-2 जिलों के योग प्रशिक्षकों की टीम द्वारा हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल का प्रसारण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जून को सिरसा की योग प्रशिक्षकों की टीम इस फेसबुक पेज पर लाइव होकर योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाएगी।   योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण प्रात: 7.45 बजे से 8.30 बजे तक करवाया जाएगा। उन्होंने आमजन का आह्ïवान किया कि वे फेसबुक पेज पर लाइव जुड़कर योग प्रोटोकोल का अभ्यास करें।


              उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कोच, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षक को निर्देश दिए कि वे हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुड़ें व अन्यों को भी प्रेरित करें। इसी प्रकार आयुष विभाग के भी स्टॉफ सदस्य योग प्रोटोकोल का अभ्यास करें व अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य आमजन को योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुडऩे के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


वेबसाइट से डाउनलोड करें कॉमन योगा प्रोटोकॉल की ई-बुक व वीडियो :
             

कॉमन योगा प्रोटोकॉल की ई-बुक व वीडियो वेब पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवी पर भी उपलब्ध है। आमजन इन्हें डाउनलोड करके लाभ उठाएं और 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर परिवार सहित घर पर रहकर योग करते हुए आयोजन का हिस्सा बनें।


अपने योग अभ्यास की वीडियो करें अपलोड :


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने योग क्रियाओं की वीडियो या फोटो ऑनलाइन पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवीडॉटइन/योगा/सोशल-वॉल https://yoga.ayush.gov.in/yoga/social-wall पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन भुवन मोबाइल एप पर भी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उन पोर्टल व एप पर योग अभ्यास की वीडियो व फोटो अपलोड करें ताकि जिला की प्रतिभागिता दर्शाई जा सके।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

1000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित चार लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 17 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 1000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रोड़ी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान काशीनाथ सिंह उर्फ मुसाफिर पुत्र भरत सिंह व प्रीतम सिंह पुत्र अरजन सिंह निवासियान गांव रोड़ी के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रोड़ी  क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।

https://propertyliquid.com/


  वही एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चकराईयां क्षेत्र से दो युवकों को 400 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सुभाष चंद्र पुत्र नानू राम निवासी ढाणी प्रताप सिंह, रानियां व जग्गा पुत्र कुलवंत निवासी चकराईयां के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव चकराईयां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 400 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

रानियां में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर प्रशासन ने बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन

सिरसा, 17 जून।

For Detailed News-

नियंत्रण कक्ष स्थापित, दूरभाष नम्बर 01698-250316 जारी


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रानियां के वार्ड नम्बर 10 के मोहल्ला सच्चा सौदा में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर मोहल्ला सच्चा सौदा में गली कृष्ण डिपो वाली में कृष्ण डिपो से लेकर सुखविंद्र के घर तक (एक तरफ) व नरेश छाबड़ा के घर से कृष्ण कंबोज के घर (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 10 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम ऐलनाबाद को कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


रानियां के फायर ब्रिगेड कैंपस में कंट्रोल रुम स्थापित (01698-250316) :

                        उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी जगदीश कंबोज व टीटीजी बलबीर सिंह (94161-55304) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। रानियां के फायर ब्रिगेड कैंपस में एक कंट्रोल रूम (01698-250316) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार (94160-76246) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अजय गुप्ता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।


                        उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

https://propertyliquid.com/

                        उन्होंने सचिव नगर पालिका रानियां को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।
                     

  उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
                        उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति गांव भरोखां में एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                        उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

किसान भवन में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू, 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन–बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने किया अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्ïघाटन

सिरसा, 17 जून।

For Detailed News-

अटल किसान-मजदूर कैंटीन से गरीब किसान-मजदूर को होगा लाभ, रियायती दरों पर भरपेट खा सकेंगे भोजन : सांसद


                  अनाज मंडी में आने वाले किसानों मजदूरों को रियायती दरों पर गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध करवाने के उद्ïेश्य से प्रदेश सरकार द्वारा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना चलाई है। योजना के तहत अनाज मंडियों में अटल कैंटीन खोली जा रही हैं। इसी कड़ी मेें बुधवार को अनाज मंडी स्थित किसान भवन में बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, बीजेपी नेता प्रदीप रातुसरिया, एसडीएम जयवीर यादव, भूपेश मैहता सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


                  सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसान एवं मजदूरों को रियायती दूरों पर भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य की विभिन्न मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन खोलने की सराहनीय पहल की है। इसी कड़ी में सिरसा में किसान भवन में अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली गई है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से अनाज मंडी में आने वाले किसान व मजदूरों को रियायती दरों पर गुणवत्तापरक भरपेट भोजन मिल सकेगा। किसान व मजदूर को इसका बहुत ही बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भोजन में रोटी, दाल, चावल, सब्जी व पानी शामिल होगा। एक थाली का खर्च 25 रुपये होगा। किसान व मजदूर को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से देने होंगे। बाकी 15 रूपये का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।

बिजली मंत्री व सांसद ने भी चखा अटल कैंटीन के भोजन का स्वाद :


                  बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने भी अटल किसान मजदूर कैंटीन के भोजन का स्वाद चखा। इनके साथ पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने भी थाली लेकर भोजन चखा। बिजली मंत्री व सांसद ने स्वयं कैंटीन की रसोई से खड़े होकर भोजन की थाली ली और साथ बैठक भोजन का स्वाद चखा। मंत्री व सांसद ने स्वयं भोजन चखने से पहले वहां पर उपस्थित मजदूर व किसान को अपने हाथों से भोजन की थाली दी।

अटल कैंटीन में मात्र 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना :
                 

किसान भवन की अटल किसान मजदूर कैंटीन की रसोई को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। रसोई का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जोकि खाना बनाने व परोसने का काम करेंगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार की तरफ से उन्हें हर दिन 300 थाली भोजन का भुगतान किया जाएगा। अटल कैंटीन में किसान व मजदूरों को मात्र 10 रुपये में खाना मिलेगा लेकिन प्रति प्लेट समूह की महिलाओं को 25 रुपये मिलेंगे। इनमें से 10 रुपये खाना खाने वाले से लिए जाएंगे और 15 रुपये सरकार की तरफ से समूह को दिए जाएंगे।

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेगा खाना :


                  अनाजमंडी में बने किसान भवन में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर के लिए इस कैंटीन की शुरुआत की है। इस कैंटीन में कोई भी किसान व मजदूर प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक मात्र 10 रुपये का टोकन लेकर भोजन प्राप्त कर सकता है।
 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!