Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जेजे कालोनी में घर-घर जाकर की जाएगी स्वास्थ्य जांच: उपायुक्त

सिरसा, 1 जुलाई।

For Detailed News-

कालोनीवासी चैकिंग टीम का करें पूरा सहयोग, लोगों के हित में की जा रही स्वास्थ्य जांच


कोरोना महामारी का फैलाव रोकने व इसके बचाव के लिए जेजे कालोनी के कंटनेमेंट जोन व बफर जोन दोनों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाएगी, ताकि यहां कोरोना का फैलाव न हो और हालात को बिगडऩे से पहले ही काबू में किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जेजे कालोनी में कोरोना केस मिलने पर बनें कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में की जा रही स्वास्थ्य जांच के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कालोनी के वार्ड एमसी भी उपस्थित रहे।


उपायुक्त ने कहा कि जेजे कालोनी में कोरोना के 3 मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। यहां पर 10 से 15 हजार की जनसंख्या में लोग रहते हैं। भीड़-भाड़ का क्षेत्र होने के कारण यहां पर कोरोना के फैलाव की ज्यादा आशंका के मद्देनजर पूरी कालोनी में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व एएनएम की टीम बनाकर चैकिंग कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि चैकिंग कार्य की हररोज रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने नगर परिषद सचिव को निर्देश दिए कि कालोनी को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।

कोलोनीवासी घरों से बाहर न निकलें, जरूरतमंद को नहीं आने दी जाएगी राशन की दिक्कत


उन्होंने कालोनीवासियों से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य जांच टीम का पूरा सहयोग करें। स्वास्थ्य जांच लोगों के हित के लिए की जा रही है, ताकि संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि अभी हालात काबू में है, हालात बिगड़े न इसके लिए जरूरी है कि कालोनीवासी प्रशासनिक टीम का सहयोग करें। इस कार्य में एमसी व गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से भूमिका निभाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित एमसी को कहा कि वे लोगों को समझाएं कि यह स्वास्थ्य चैकिंग कार्य हम सबकी भलाई के लिए किया जा रहा है। लोगों को घर में ही रहने के लिए कहें और उन्हें अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कालोनी में बनें कंटेनमेंट जोन के लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसी जरूरमंद को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में लोगों को राशन उनके घर द्वार पर पहुंचाया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार तीन व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 1 जुलाई………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक, हिसार रोड, सिरसा क्षेत्र से कार सवार तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जा से 11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ अमर पुत्र रेशम सिंह निवासी मुबारकपुर जिला अलवर, राजस्थान, सिंधु सिंह उर्फ काका पुत्र कृपाल सिंह निवासी खारेता जिला अलवर, राजस्थान व श्रवण सिंह उर्फ सोनू पुत्र काका सिंह निवासी जसटरूदीन जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक, हिसार रोड, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोक कर उक्त कार सवार तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सिरसा के वार्ड नम्बर 14 में मिला कोरोना पॉजिटीव केस

सिरसा, 1 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 14 (गली आरएसडी बंसल पैट्रोल पंप वाली) में कोरोना पॉजिटीव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत 25 जून को उक्त वार्ड में कोरोना संक्रमण का केस सामने आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया पहले ही बनाया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अंजनी गोयल के घर से सुमित अग्रवाल के घर तक (एक तरफ) व दुकान मै. सात्विक से पवन मित्तल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


                उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

अनलॉक-2 : रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी : जिलाधीश बिढ़ान

सिरसा, 1 जुलाई।

धारा 144 लागूू, आदेश की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई


                जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान द्वारा जारी आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। जिलाधीश ने अनलॉक-2 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त आदेश जारी किए हैं। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में  लाई जाएगी।

For Detailed News-


                जिलाधीश बिढ़ान द्वारा जारी आदेश के तहत अनलॉक-2 के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक अनावश्यक उद्देश्य के लिए व्यक्तिगत मूवमेंट की मनाही रहेगी। इस दौरान के अतिआवश्यक सेवाओं, कई शिफ्टों में औद्योगिक इकाइयों का संचालन, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और माल की आवाजाही, माल की ढुलाई व माल उतारना तथा बसों, हवाई जहाजों व ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों को छूट दी गई है।

https://propertyliquid.com/


                अगर कोई व्यक्ति इन आदेश का उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, 269 व 270 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला के सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी इन आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

एक साथ 14 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 1 जुलाई।


                जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटीव मामले सामने आने पर प्रशासन द्वारा 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, अब निर्धारित अवधि पूरी होने पर सभी प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में स्थानीय रानियां रोड़ वार्ड नम्बर 24, गली मोचीयांवाली नोहरिया बाजार, बेगु रोड़ स्थित गली नम्बर 6 वार्ड नम्बर 14, कंगनपुर रोड़ स्थित आरे वाली गली, एमसी कॉलोनी, शिव चोक पर भगत सिंह पार्क के पीछे, डबवाली में हुड्डïा कॉप्लेक्स नजदीक बीएसएनएल एक्सचेंज, वार्ड नम्बर 7 प्रेम नगर, खंड नाथूसरी चोपटा के गांव माखोसरानी, खंड बड़ागुढा का गांव नागोकी, खंड सिरसा का गांव कोटली, जेल कॉलोनी सिरसा, जिला जेल सिरसा, ऐलनाबाद खंड का गांव निमला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया है। प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

For Detailed News-

सिरसा,30 जून……….. जिला पुलिस के सेवा निर्वृत हुए 14 पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया । जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए निरीक्षक कृष्ण लाल, पाल सिंह,उप निरीक्षक राजकुमार,रामचन्द्र,जगमाल सिंह,सुरेश कुमार,रतन सिंह,सरस्वती,शिव रत्न,सीता राम,हंस राज ,बलवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह व जगमेल सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने जिला पुलिस की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह ने सेवा निर्वृत पुलिस कर्मियों से कहा कि जिसा तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढचढ कर भाग ले । उन्होने कहा की पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दुर रहते है और विभिंन परिस्थितियो में नौकरी करने का अवसर मिलता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस कर्मी जंहा भी नौकरी करते है सहरानीय कार्य कर पुलिस विभाग कि छवि के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, लाइन अफसर सब इंस्पेक्टर काशीराम, सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यावान, स्टैनो सुभाष चंद्र, ओएसआई संदीप कुमार, टीएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

डबवाली खंड में पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18 वार्ड हुए आरक्षित

डबवाली, 30 जून।

For Detailed News-


एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड डबवाली की पंचायत समिति सदस्यो के लिए वार्डों को लोट के माध्यम से आरक्षित किया गया। कुल 30 वार्डों में से 18 वार्ड को आरक्षित रखा गया है। पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वार्डों को लोट के माध्यम से आरक्षित करने की प्रक्रिया खंड डबवाली के विभिन्न गांवों के सरपंच, पंचायत समिति अध्यक्ष सहित गणमान्य व्यक्ति की मौजूदगी में पूरी की गई। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम डा. विनेश कुमार ने बताया कि खंड डबवाली में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जाति महिला, 6 महिला के लिए व एक वार्ड को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि 12 वार्डोंं को अनारक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 5, 7, 8, 6, 19, 26 व 27 को अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 10, 20, 1 व 22 वार्ड को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नम्बर 11, 16, 3, 13, 17 व 25 को महिला के लिए तथा वार्ड नम्बर 15 को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 12, 29, 18, 23, 24, 2, 30, 14, 9, 4, 21 व 28 को अनारक्षित रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

अनलॉक-2 की नई गाइडलांइस : स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक रहेंगे बंद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 30 जून।

For Detailed News-

नई गाइडलाइंस के अनुसार अब रात्रि 10 से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यु रहेगा जारी


                    गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अनलॉक-2 के दौरान नई हिदायतें जारी की गई है।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन के बाहर विभिन्न गतिविधियों पर छूट दी गई है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर कुछ गतिविधियों पर रोक पहले की भांति जारी रहेगी। आदेशों के अनुसार स्कूल, महाविद्यालय, अन्य शिक्षण संस्थान व कोचिंग सैंटर 31 जुलाई तक बंद रहेेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं व दुरस्थ शिक्षा जारी रहेगी। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण केंद्र 15 जुलाई से खुल जाएंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, इंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमा, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल व आदि बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और शैक्षणिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होंगी जहां अधिक लोग इंक_ïा होने की संभावना हो।


                    नई गाइडलांइस के अनुसार रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा, इस दौरान जरुरी चिकित्या सुविधा को छोड़ कर बाकी सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी। नेशनल और स्टेट हाइवे पर यात्रियों और सामान की आवाजाही की अनुमति होगी। बस, ट्रेन और विमान से उतरकर अपने घर जाने वाले लोगों को भी रात के कफ्र्यू से छूट मिलेगी। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, दस वर्ष आयु तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।

https://propertyliquid.com/


                    कोविड-19 से बचाव के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) की जारी हिदायतों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


इन बातों का रखना होगा ध्यान :


                   जारी हिदायतों के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों व यातायात के दौरान फेस मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 6 फिट की सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) बनाए रखना जरुरी है। अत्यधिक संख्या में एक स्थान पर लोग इक_ïा नहीं हो सकते, विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा दाह संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व थूकने पर जुर्मानें का प्रावधान है। कार्यस्थलों के एंट्री, एग्जिट प्वाइंटों व अन्य प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश व सैनिटाजर होना जरुरी है। सार्वजनिक व सामान्य स्थानों व अन्य बार-बार छूए जाने वाले स्थानों को लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आंगनवाड़ी वर्कर ने मॉस्क बनाकर जरूरतमंदों को किया वितरण

ऐलनाबाद, 30 जून।

For Detailed News-

खंड ऐलनाबाद में आंगनवाड़ी वर्कर 5029 मॉस्क का कर चुकी वितरण

आंगनवाड़ी वर्कर ने मॉस्क बनाकर जरूरतमंदों को किया वितरण


कोरोना वैश्विक महामारी में हर कोई अपनी क्षमता अनुसार संक्रमण बचाव में सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में आंगनवाड़ी वर्कर जरूरतमंदों को मॉस्क का वितरण कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यौद्धा की भूमिका निभा रही हैं।

https://propertyliquid.com/


सीडीपीओ प्रवीण भाटिया ने बताया कि खंड ऐलनाबाद में आंगनवाड़ी वर्करों ने 5029 मॉस्क का वितरण जरूरमंदों को किया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर अपने घर पर ही मॉस्क तैयार करके अपने क्षेत्र में ही जरूरमंदों को मॉस्क दे रही हैं। कोरोना बचाव में मॉस्क बहुत ही उपयोगी है। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करके काफी हद तक कोरोना से बचा जा सकता है। इसी सोच के साथ आंगनवाड़ी वर्कर ने जिम्मा उठाते हुए लोगों को मॉस्क वितरण किए। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर ने मॉस्क वितरण के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव बारे भी जागरूक किया और लोगों को प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आंगवाड़ी वर्कर ने लॉकडाउन के दौरान भी अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभाया। लोगों को घर-घर जाकर संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोरोना से बचाव में आयुष विभाग बन रहा रक्षा कवच

सिरसा, 30 जून।

For Detailed News-

कंटोनमेंट जोन में कर रहा रोग प्रति रोधक औषधियों का वितरण


कोरोना वैश्विक महामारी से पूर विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। संक्रमण के खिलाफ हर कोई अपने स्तर पर लड़ते हुए सहयोग रूपी आहूति डाल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए विभिन्न विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग भी कंटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औद्याधियों का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव में रक्षा कवच की भूमिका निभा रहा है।


50 कंटोनमेंट जोन में 6726 व्यक्तियों को हो चुका आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर आयुष अधिकारी डॉ. गिरिश के अनुसार विभाग की ओर से 50 कंटोनमेंट जोन में 6726 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा चुका है। कंटनमेंट जोन में औषधि वितरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि आयुष महानिदेशक आयुष हरियाणा अतुल द्विवेदी के दिशा निर्देश पर विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण बनाए जा रहे सभी कान्टेनमैंन्ट जोन में रोग प्रतिरोग क्षमता वर्धक आयुर्वेदिक औषधियां बांटी जा रही है। इसी कड़ी में विभाग जिला में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में बनाए जा रहे कंटोनमेंट जोन में औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटोनमेंट जोन में तैनात कर्मचारियों को भी औषधियों का वितरण किया जा रहा है।


आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से बढती रोग प्रतिरोधक क्षमता : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है। कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। आयुर्वेद औषधियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है। आयुष विभाग की ओर से औषधियों का वितरण किया जा रहा है, जोकि बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आमजन आयुष विभाग की सलाह अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कोरोना से बचाव संबंध में उपायों व सावधानियों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथों को धोते रहें। स्वयं भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com/


कोरोना से बचाव के लिए ये अपनाएं औषधिय उपाय :


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरिश कुमार ने बताया कि औषधियों के सेवन से शरीर में सक्रमण जनित रोगो से लडऩे की शक्ति बढ़ सकती है, जिन से रोगो से बचने की सम्भवना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि लोग कोष्ण जल का सेवन करें। एक कप पानी में 5एम.एल. अदरक का रस मिला कर गरारे करें। एक कप दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिला कर दिन में 1-2 बार सेवन करें। घर में उपलब्ध किसी भी तेल की 2-2 बूंद नांक में डालें। धनिया, जीरा, सौफ लहसुन इत्यादि का सेवन करें।

Watch This Video Till End….