उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गत 25 व 30 जून को स्थानीय वार्ड नम्बर 14 में डा. जेके अग्रवाली वाली गली में कोरोना संक्रमण के मामले आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के आधार पर सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए तिरुपति अस्तपाल की सेवाएं पुन: शुरु करने के आदेश जारी किए हैं। इस गली में डा. जीके अग्रवाल के निवास से कंटेनमेंट जोन क्षेत्र को कम किया गया है। अस्पताल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी है कि स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दौरान सभी कर्मी फेस मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य स्वच्छता मानदंडों की पालना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-12 12:15:272020-07-12 12:15:28जनहित में वार्ड नम्बर 14 के कंटेनमेंट जोन मेंं आने वाले निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल: उपायुक्त बिढ़ान
गत 13 व 14 जून को स्थानीय शिव चौक सिरसा में गली नामधारी गुरुद्वारा वाली, खंड सिरसा का गांव भरोखां, खंड बड़ागुढा का गांव फग्गु तथा डबवाली के वार्ड नम्बर 14 व 21 में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला नहीं आया है, इसलिए प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर गत 13 व 14 जून को स्थानीय शिव चौक सिरसा में गली नामधारी गुरुद्वारा वाली, खंड सिरसा का गांव भरोखां, खंड बड़ागुढा का गांव फग्गु तथा डबवाली के वार्ड नम्बर 14 व 21 के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित 28 दिन की अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर प्रभावित एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी। उन्होंने बताया कि यह टीम क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-12 12:11:472020-07-12 12:11:49एक साथ 5 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगते क्षेत्रों को भी किया बफर जोन मुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि शनिवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना व कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कार्य में सहयोग करें।
सिरसा के वार्ड नम्बर 15 लोहिया बस्ती बेगू रोड़ में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 बेगू रोड़ की गली नम्बर 2 लोहिया बस्ती में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर साथ लगती मेडिकल शॉप से भागीरथ सोनी के घर तक (एक तरफ) व फलों की दुकान से श्रवण कानूनगों के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 15 में लोहिया बस्ती के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महाराजा अग्रसेन स्कूल (01666-220778) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर पवन कुमार (98123-03264) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी सुनिल कुमार (80597-66533) व डीपीई मुकेश कुमार (98134-67884) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक नजदीक आनंदपुर कुटिया में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कॉलानी में मकान नम्बर 248 से 253 (गली के अंत में प्लॉट सहित) (एक तरफ) व मकान नम्बर 148 से 153 तक (गली के अंत में प्लॉट सहित) (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व सी-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल गल्र्स महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक राजेश कुमार (92552-77741) व अध्यापक अजीत कुमार (93542-22301) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
रानियां के वार्ड नम्बर 6 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रानियां के वार्ड नम्बर 6 नजदीक सीएचसी में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जगदीश के घर से महेंद्र के घर तक (एक तरफ) व सीएचसी रानियां के गेट से सुनिल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 6 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए फायर ब्रिगेड कैंपस रानियां (01698-250316) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार (94160-76246) होंगे। इसके अलावा डेंटल सर्जन डा. अजय गुप्ता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सरोज कंबोज सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी राजेंद्र सिंह (94161-07986) व टीजीटी राजपाल (96715-56612) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-12 12:07:082020-07-12 12:07:11कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन
प्रशासन व कृषि विभाग अलर्ट मोड पर, टिड्डी दल के दिखाई देने पर किया जा रहा खत्म
गत सांय जिला में प्रवेश हुए टिड्डी दल की आधे से ज्यादा टिड्डिïयों को खत्म कर दिया गया है। टिड्डी दल के शनिवार शाम को जिला में प्रवेश की सूचना मिलते ही प्रशासन व कृषि विभाग की टीमें खेतों में पहुंच गई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने स्वयं इन टीमों की आगवानी की। उपायुक्त रात तक टीमों के साथ खेतों में डटे रहे। एसडीएम जयवीर यादव भी साथ मौजूद थे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल की 70 प्रतिशत टिड्डियों को खत्म कर दिया है। रविवार को टिड्डियों ने राजस्थान की ओर रूख कर लिया है। अभी भी प्रशासन अलर्ट है और कृषि विभाग की टीमें द्वारा जहां पर भी टिड्डी दिखाई दे रही हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील की है कि वे सावधान रहें और ढोल, बर्तन, पीपा आदि की आवाज कर टिड्डियों को बैठने न दें।
70 प्रतिशत टिडीयों का किया खात्मा, उपायुक्त ने स्वयं की ऑपरेशन की आगवानी :
शनिवार शाम को गांव रंगड़ीखेड़ा, शहीदंावाली, मंगाला, माधोसिंघाना में ट्डिडी दल नजर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान स्वयं बचाव टीमों की आगवानी करते हुए संबंधित गांवों के खेतों में पहुुंच गए। देर रात तक टिड्डी दल से बचाव व इसके खात्मे का ऑपरेशन चलता रहा। उपायुक्त 6-7 घंटे खेतों रहे और टीमों को दिशा-निर्देश देते रहे। इस ऑपरेशन में टिड्डी दल के 70 प्रतिशत टिड्डिïयों को खत्म कर दिया गया। रविवार सुबह टिड्डी दल ने राजस्थान की ओर रूख कर लिया है, लेकिन प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है। जहां पर भी टिडीयां दिखाई दे रही हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है।
10 टीम, 50 ट्रेक्टर स्प्रे पंप व 12 फायर ब्रिगेड गाडिय़ा टिड्डी दल के खात्मे के लिए अलर्ट :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि टिड्डी दल के बचाव व इसको खत्म करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रशासन ने जैसे ही जिला में टिड्डी दल दिखाई देने का पता चला, तुरंत टीमें अपने काम में जुट गई। प्रशासन की सजगता व तत्परता के चलते देर रात तक चले ऑपरेशन में आधे टिड्डी दल को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा 50 ट्रेक्टर स्पे्र पंप व 12 फायर बिग्रेड की गाडिय़ां हैं, इनमें दो गाड़ी साथ के जिला फतेहाबाद की है। उन्होंने बताया कि टिडडी दल के रविवार को राजस्थान की ओर रूख करते हुए दिखाई दिया है, लेकिन प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है। जहां कहीं भी टिड्ीयां दिखाई दे रही हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है।
शनिवार शाम को जिला के गांव चिलकणी में प्रवेश करते हुए गांव रंगड़ीखेड़ा, शहीदंावाली, मंगाला, माधोसिंघाना, चौबुर्जा, धिंगतानियां, शहीदांवाली, नटार आदि गांव में दिखाई दिया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान रात को गांव उमेदपुरा, कुत्ताबढ, केसूपुरा व माधोसिंघाना में टिड्डी दल के खात्मे के ऑपरेशन को लीड करते रहे। इस दौरान वे अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों को टिड्डी दल से बचाव व इसके खात्मे के लिए जागरूक करते रहे। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर टिड्डियों को खत्म करने में प्रशासन का सहयोग दिया।
किसान घबराएं ना सावधानी बरतें, टिडडी दल को बैठने न दें :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे टिड्डी दल से घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें। प्रशासन के पास टिड्डी दल के बचाव व इसके खात्मे के लिए पुख्ता प्रबंध है। उन्होंने पटवारियों, कानूनगों, ग्राम सचिवों, सरपंचों तथा किसानों से कहा है कि वे सचेत रहें, जहां भी टिड्डïी दल दिखाई दें तो उसे एक स्थान पर बैठने न दें। सरपंच व ग्रामीण टिड्डïी दल के दिखाई देने की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। ग्रामीण टिड्डी दिखाई देने पर अपने खेत में पहुंचे और थाली, प्लेट, परात, पीपी, ड्रम, ढ़ोल-नगाड़े या अन्य यंत्र जो ज्यादा आवाज व शोर करें, उनको खेतों में बजाए जहां टिड्डी दिखाई दे रही हंै।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-12 12:01:032020-07-12 12:01:0570 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा, उपायुक्त ने रात को किया ऑपरेशन को लीड
पंचकूला 11 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम व स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस साल बरसात के मौसम में 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएगें ताकि पंचकूला शहर को पर्यावरण की दृष्टि से ओर अधिक हरा भरा बनाया जा सके। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास फाऊंडेशन के परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से शनिवार को यहां सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राऊंड के आसपास पौधारोपण अभियान का श्रीगणेश कर रहे थे। उन्होंने अपने हाथों से औषधीय गुणों वाले और फूल एवं छायादार पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि हमें पौधारोपण कार्यक्रम को अपनी दिनचर्या से जोडने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने घरों में होने वाले विवाह, जन्म दिन एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए और उस दिन को खुशहाल और सुखमय बनाने के साथ साथ उस दिन की स्मृति सदैव बनाए रखने के लिए ऐसे विशेष कार्यक्रमों पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ओर उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। इस प्रकार उनके जीवन के पहलु से जुड़े हुए उन पौधों से सीधा उनका लगावा होगा और उनका नियमित तौर पर रखरखाव भी करेंगें।
नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह एवं पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण कर पंचकूला की हरियाली बनाए रखने में भरपूर सहयोग किया। विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में 121 पौधे लगाए गए। उनके साथ विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, भाजपा जिला अध्यक्ष, दीपक शर्मा, महासचिव हरिंदर मालिक, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह समेत सभी ने पौधरोपण किया। श्री गुप्ता ने विश्वास फाऊंडेशन के सेवाभाव को सराहा व उम्मीद जताई कि लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छाया देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और इस एरिया में बदबू भी कम होगी।
विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि आने वाले समय में पंचकूला शहर व आसपास क्षेत्र में और भी कई जगह पौधे लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि इन पौधों पर ट्री गार्ड लगाकर इनकी पूरी देखभाल संस्था की ओर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है ओर उनकी पूरी देखभाल भी करता है।
इसके बाद श्री गुप्ता ने डम्पिंग ग्राउंण्ड पर बनाए जा रहे बायो रेमिडेशन प्लांट का अवलोकन किया और उसकी विस्तार से जानकारी हासिल की। इस प्लांट का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। शीघ्र ही सेग्रिगेशन का कार्य शुरू कर खाद बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के दिनों में डम्पिंग ग्रांउण्ड में पौधारोपण कर इसे हरा भरा बना दिया जाएगा। इसके बाद लोगो के लिए यह एक सुन्दर के रूप में विकसित हो जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 17:04:542020-07-11 17:04:57विवाह, जन्म दिन आदि विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं-गुप्ता
सिरसा, 11 जुलाई ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान दादू क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को 6 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जगमेल सिंह उर्फ जग्गा पुत्र मनजीत सिंह निवासी तिलोकेवाला व जसबीर सिंह उर्फ बग्गा पुत्र हरबंस सिंह निवासी दादू के रुप में हुई है । सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान दादू क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार दोनों युवकों को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
सिरसा, 11 जुलाई…………. जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 9 जुलाई को गांव मौजगढ़ निवासी जितेन्द्र उर्फ मोनू की हत्या के मामले में महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के पांच आरोपियों को चंद ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल व सदर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बंदगी राम पुत्र मुल्ख राज, सुखपाल उर्फ काला पुत्र गुरपाल सिंह, जगदीप उर्फ गौरू पुत्र सुखराम, बुधराम पुत्र चिमनलाल व गुरपाल उर्फ पाला पुत्र ओम प्रकाश निवासियान गांव सुखेरा खेड़ा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस घटना के आरोपियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जिला के पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महनिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने सदर डबवाली व सीआईए डबवाली की पुलिस का गठन किया था । डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमों ने आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और घटना के पांच आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे । गौरतलब है कि बीती 9 जुलाई को जितेंद्र उर्फ मोनू गांव अबूबशहर में स्थित एक होटल में अपने एक अन्य दोस्त अरूण कुमार के साथ बैठा था तो उसी समय मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों पर सवार करीब 15/16 लोगों ने जितेंद्र उर्फ मोनू का अपहरण कर लिया था और उसे तलवार व लाठी-डंडों से पूरी तरह घायल कर उसे गांव सुखेरा खेड़ा की एक गली में फेंककर मौका से फरार हो गए, जिसकी बाद में मौत हो गई थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 16:55:032020-07-11 16:55:05गांव मौजगढ़ निवासी युवक की हत्या के मामले में पांच काबू
संबंधित गांवों के पटवारी, कानूनगो, ग्राम सचिव व सरपंच रहें सचेत : उपायुक्त बिढ़ान
जिला में टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की अगुवाई में बनाई गई टीम ने जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल व संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे। टिडï्डी दल जिला के गांव रंगड़ीखेड़ा, शहीदांवाली, मंगाला, माधोसिंघाना में नजर आया है। प्रशासनिक अमले द्वारा टिड्डïी दल को जिला से बाहर करने के हर संभव प्रयाए किए जा रहे हैं।
उपायुक्त बिढ़ान ने पटवारियों, कानूनगों, ग्राम सचिवों, सरपंचों तथा किसानों से कहा है कि वे सचेत रहें, जहां भी टिड्डïी दल दिखाई दें तो उसे एक स्थान पर बैठने न दें। इसके अलावा ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डïी दल को एक स्थान पर बैठने न दें। उन्होंने कहा कि किसान घबराए नहीं, टिड्डïी दल को लेकर जिला प्रशासन व कृषि विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि टिड्डïी दल के कहीं पर भी बैठने की सूचना मिलती है तो तुरंत स्प्रे किया जाए। इसके साथ-साथ सरपंच व ग्रामीण भी सचेत रहें और टिड्डïी दल पहुंचने की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
गांवों में टिड्डी दल के आगमन की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी खेतों में पंहुचने लगे। किसान, बच्चे, जवान, महिला, बुजुर्ग देखते की खेतों में पंहुचे और टिड्डिïयों को फसलों पर बैठने नहीं दिया, इसके अलावा किसानों ने टिड्डïी दल पर स्प्रे का छिड़काव भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा कई दिन पहले ही टिड्ïडी दल को लेकर किसानों सजग व सतर्क कर दिया था। शनिवार को जैसे की टिड्डी दल के मूवेमेंट की स्टीक जानकारी प्रशासन को मिली। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान स्वयं प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव ने भी अपनी गाड़ी का हुटर बजवाया ताकि ये टिड्डïी एक स्थान पर बैठे नहीं। इसके अलावा प्रशासनिक अमले में शामिल गाडिय़ों ने भी अपनी गाडिय़ों के हुटर बटाए गए ताकि टिड्डïी दल एक स्थान पर न बैठें और उसे जिला से बाहर किया जा सके।
डीसी का आहवान, टिड्डियों को न बैठने दें अपने खेतों में :
उपायुक्त ने कहा कि ज्यादातर टिड्डी बड़े झुंड बनाकर चलती है। फिर भी थोड़ी बहुत मात्रा में टिड्डी रह गई हैं उनको अपने खेतों में न बैठने दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अभी सजग रहें और टिड्डी दिखाई देने पर अपने खेत में पहुंचे और थाली, प्लेट, परात, पीपी, ड्रम, ढ़ोल-नगाड़े या अन्य यंत्र जो ज्यादा आवाज व शोर करें, उनको खेतों में बजाए जहां टिड्डी दिखाई दे रही हंै।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 16:39:282020-07-11 16:39:32सामूहिक प्रयासों से टिड्डी दल से हुआ जिला में फसलों का बचाव : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है। प्रचार वाहन गांव – गांव जाकर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरुरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है।
शनिवार को विभाग के प्रचार वाहनों ने खंड बड़ागुढा के गांव पंजुआना, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, मोड़ांवाली, भागसर, खाई शेरगढ़, खुइयां नेपालपुर, कर्मगढ़, साहुआला, छतरियां, रघुआना, बड़ागुढा, बीरुवाला गुढा, सुबाखेड़ा, भादड़ा, दौलतपुर खेड़ा, सुखचैन, कुरंगावाली, बुर्जभंगु, ढाबां, खंड रानियां के गांव जोधपुरिया, बुखाराखेड़ा, दारिया, खारिया, मोड़ांवाली, भून्ना, घोड़ावाली, गिंदड़, भड़ोलांवाली, ढाणी सतनाम सिंह, दलीप नगर, नाइवाला, ढुढियांवाली, चक्कां आदि गांवों में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया।
कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की समयावधि बढाई व कुछ नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना व कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कार्य में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। इनमें से कुछ क्षेत्रों मेें कोरोना के मामले मिलने के बाद पहले से ही कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ था, अब कुछ और कोरोना के मामले मिलने के बाद उन क्षेत्रों की समय अवधि के साथ-साथ क्षेत्र का दायरा भी बढ़ाया गया है।
कीर्ति नगर में एक नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का बढ़ाया दायरा
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 9 व 10 कीर्ति नगर बेगू रोड़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का दायरा बढ़ाया गया है। पहले से बने कंटेनमेंट जोन डीएसपी मोहन लाल वाली गली से ओपी लडवाल के घर तक एक तरफ व दूसरी तरफ धर्मपाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि कीर्ति नगर में गत 2, 6, 7 व 8 जुलाई को कोरोना संक्रमण के मामले आने से पहले ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। अब नए मामले सामने आने पर उक्त क्षेत्र की अवधि बढ़ा दी गई है। कंटेनमेंट व बफर जोन में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कीर्ति नगर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पहले से बनाए गए कंट्रोल रुम की अवधि बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी देवेंद्र कुमार (98121-65035) हैं।
सिरसा की फै्रंड्स कॉलोनी में दो मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 4 फ्रेंड्स कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। फ्रेंड्स कॉलोनी की शनि देव मंदिर वाली गली में सुच्चा सिंह के घर से मंजु के घर तक (एक तरफ) व शनि देव मंदिर से शनि देव धर्मशाला तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए प्रीतम पैलेस (01666-243459) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राजेंद्र भादू (79889-92501, 94169-24504) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक प्रिंस कुमार (98963-20820) व अध्यापक जोगिंद्र सिंह (97283-92750) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के भादरा बाजार में दो नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में भागीरथ गुप्ता के गौदाम से मै. नितिन ट्रेडिंग कंपनी (एक तरफ) व बलबीर सोनी के घर से मै. हर्ष ट्रेडिंग कंपनी तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व भादरा बाजार में गली खजांचियों वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक पवन कुमार (94163-51846) व टीजीटी सत्यपाल (99960-20923) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड में दो नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में गली नम्बर 3 व 5 के बीच में राम चंद्र के घर से फूल सिंह के घर तक (एक तरफ) व धर्म चंद्र के घर से राम कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व मेला ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कल्याण वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम सरुप चंद (94660-91521) व ईएसएचएम बनवारी लाल (70823-42404) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक में दो नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में मै. मदन लाल योगेश्वर से मै. चानन मल सुरेश कुमार तक (एक तरफ) व बाला जी जरनेट सर्विस से मंडी क्षेत्र के खुले ऐरिया तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व ई-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल गल्र्स कॉलेज (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम गोपाल कृष्ण (94166-45655) व ईएसएचएम राम सिंह (98965-18290) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
https://propertyliquid.com/
खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोधकां में एक मामला सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोधकां में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। गांव में गली जय सिंह खाती वाली में संदीप के घर से महेंद्र के घर तक (एक तरफ) व महेंद्र के घर से अमर सिंह जाखड़ के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व जय सिंह खाती वाली गली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गांव की गोस्वामी धर्मशाला (सरपंच 94165-07495, ग्राम सचिव 94667-36930) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल भीम सिंह (94167-87274) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक प्यारे लाल (98137-70065) व अध्यापक संदीप (94169-44003) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 16:20:012020-07-11 16:20:10कंटेनमेंट जोन में प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें नागरिक : उपायुक्त बिढ़ान