एसडीएम निर्मल नागर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कालांवाली में शहरी क्षेत्र में नगर पालिका व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वाहनों के माध्मय से आमजन को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इन वाहनों द्वारा लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंस की पालना, मास्क पहनने तथा भीड़ से बचने की अपील की जा रही हैं। नगर पालिका के कूड़ा-कर्कट उठाने वाले वाहन घर-घर पहुंच कर कूड़ा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों से कोविड-19 की हिदायतों की पालना का संदेश भी दे रहे हैं। नगर पालिका कालांवाली द्वारा 5 गाडिय़ों के माध्यम से शहर की गली-गली में पहुंच कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
एसडीएम नागर ने कहा कि आमजन कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और अनावश्यक रुप से घर से न निकलें। बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क या अंगोछे से मुंह को जरुर ढकें। एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें और अपनी आंख, नाक व मुंह को बार-बार न छुएं। अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह धोएं अथवा सैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:14:472020-07-15 17:19:22कोविड-19 : स्वच्छता के साथ-साथ गली-गली गूंज रहा है कोरोना से बचाव का संदेश
खंड सिरसा के गांव भरोखां में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:07:192020-07-15 17:07:22खंड सिरसा का गांव भरोखां आज हुआ कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।
सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में अमित सोलानी (मकान नम्बर 311) से सुंदर लाल (मकान नम्बर 316) तक (एक तरफ) व संजीव शर्मा (मकान नम्बर 289) से दुली चंद (मकान नम्बर 286) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हुड्डïा कार्यालय (01666-247135) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार (80595-04134) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी रोहित मेहता (80598-33027) व पीटीजी सूरज भान (94163-51206) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में मनोज के मकान से योगेश लुना के मकान (एक तरफ) व सुरेश यादव के मकान से फकीर चंद के घर तक तथा बिल्लु राम के घर के सामने रास्ते तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कांडा कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए एमडीके इंटनेशनल स्कूल (92541-36641, 42) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार (99969-36690) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर रमेश कुमार (96712-70847) व सहायक प्रोफेसर सोनू राम (99925-18526) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के एफ-ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित:
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के एफ-ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में मोहिंद्र कुमार (43-बी) के घर से विजय फुटेला के घर (मकान नम्बर 38) व आसपास के खाली प्लाटों सहित तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एफ-ब्लॉक के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) सिरसा (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज फायर इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी प्रेम कुमार (94166-44032) व पीजीटी हरीश कुमार (99927-76177) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 23 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट गली नामधारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में परमजीत कौर के घर से विनोद कुमार के घर तक (एक तरफ) व ख्याली राम के घर से शंकर बंसल के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल रानियां रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार (93094-68294) व सहायक प्रोफेसर संजय कुमार (97180-48060) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
खंड डबवाली के गांव लोहगढ़ में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव लोहगढ़ में गली सोहन लाल साइकिल वाला में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में श्री सोम के घर से प्रकाश के घर तक (एक तरफ) व प्रकाश के घर से बलबीर के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव लोहगढ़ में गली सोहन लाल साइकिल वाला के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल लोहगढ़ में कंट्रोल रुम (सरपंच 94664-85586/ग्राम सचिव 98128-63236) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी निर्मल सिंह (70154-56769) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. एमपी जैन व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी संदीप कुमार (94662-67021) व टीजीटी बलविंद्र सिंह (98134-67221) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 16:59:592020-07-15 17:00:04कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता जरूरी : एसडीएम दिलबाग सिंह
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव व इससे बचाव के लिए सावधानियों व उपायों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इसी उद्ेश्य के साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उप मंडल ऐलनाबाद क्षेत्र में नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि उपायों व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक कर रहा है। विभाग द्वारा शहर के साथ-साथ गांव तलवाड़ा, नीमला, कांसीका बास, दौलपालिया, बेहरवाला, अमृतसरकला आदि गांवों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किय गया।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसके प्रभाव की गंभीरता को समझना चाहिए। यदि व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व उपाय बरतता है तो वह न केवल स्वयं सुरक्षित होगा बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेगा। इसलिए आमजन मॉस्क, बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेसिंग आदि उपायों को गंभीरता के साथ अपनाएं। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी हिदायतें व दिशा-निर्देश आमजन के हित के लिए हैं, इसलिए एक जिम्मेवार नागरिक की भांति इन हिदायतों का अनुपालन करें।
उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपायों में से एक है। आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि मॉस्क का प्रयोग भी सही प्रकार से करें। मॉस्क से मूंह व नाक को पूरी तरह से ढंके। मॉस्क को आगे से न छूएं और एक-दूसरे के मॉस्क का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ की जगह पर जाने से बचें। कोई जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें। बाजार या सार्वजनिक स्थान पर दूसरे व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें।
एसडीएम ने कहा कि लोगों ने कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों के प्रति जो गंभीरता लॉकडाउन में दिखाई थी, उसी प्रकार अब भी दिखाने की आवश्यकता है। देखने में आ रहा है कि लोग अनलॉक में कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों को संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझना चाहिए और कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों की अनुपालना के लिए कटिबद्ध होना चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 16:46:482020-07-15 17:01:04उप मंडल ऐलनाबाद में लोगों को कोरोना के प्रति प्रचार कर किया जा रहा जागरूक
हरियाणा कृषि विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अनुसूचित जाति के किसान 30 जुलाई तक विभागीय पोर्टल डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह जानकारी देते हुए सिरसा के सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि जिला के लिए 10 बैटरी संचालित स्प्रे पम्प का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैटरी संचालित स्प्रे पम्प खरीदने पर पम्प की लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रुपय जो भी कम हो, उस पर अनुदान दिया जाएगा। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक सिरसा जिले का स्थायी निवासी हो। आवेदक के पास अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र हो। जिन किसानों ने पिछले चार वर्षो के दौरान इस कृषि यंत्र पर अनुदान ले रखा है वे अनुदान के पात्र नही होगें। इस उपकरण की खरीद किसी भी जीएसटी धारक विक्रेता से की जा सकती है। किसान इस बारे में किसी अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियन्ता, सिरसा के कार्यालय संपर्क कर जानकारी ले सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 16:24:312020-07-14 16:24:36अनुसूचित जाति के किसानों के लिए अनुदान पर बैटरी चालित स्प्रे पम्प के लिए आवेदन आमंत्रित : डीएस यादव
सिरसा के प्रेम नगर के वार्ड नम्बर 2, गांव कोटली तथा ऐलनाबाद के शास्त्री मार्केट में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर सिरसा के प्रेम नगर का वार्ड नम्बर 2, गांव कोटली तथा ऐलनाबाद के शास्त्री मार्केट के वार्ड नम्बर 9 को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 16:14:382020-07-14 16:14:42प्रेम नगर का वार्ड नम्बर 2, गांव कोटली व ऐलनाबाद के शास्त्री मार्केट के प्रभावित क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।
सिरसा के वार्ड नम्बर 5 गुरू नानक नगर में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 5 गुरू नानक नगर नजदीक गुरूद्वारा साहिब में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर ब्लू डार्क कॉरियर सर्विस कार्यालय से भूपेंद्र गर्ग के मकान तक (एक तरफ) व मंगल सेठी से मकान से आशा के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 5 में गुरूनानक नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर धर्मपाल (94161-06637) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रूपिंद्र भारद्वाज (93153-07088) व अध्यापक विकास यादव (94167-79558) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर अनिल कुमार के घर से अनिल चुघ के घर तक (एक तरफ) व रमेश कुमार के घर से मै. रातुसरिया जरनल स्टोर (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 19 में गली मस्जिद वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीपीई सुधीर कौशिक (94162-16286) व ईएसएचएम मोहिंद्र सिंह (94165-89896) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के भादरा गेट नजदीक प्रभात पैलेस में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि भादरा गेट नजदीक प्रभात पैलेस में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर मै. आरएन वैराइटी स्टोर से सब्जीमंडी तक (एक तरफ) व जगदंबा / विशाल सिलेक्शन स्टोर से जूस की दुकान तक (मंदिर के गेट तक) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व भादरा गेट / कस्सी बाजार व प्रभात पैलेस सिरसा के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महाराजा अग्रसेन स्कूल बेगू रोड़ सिरसा (01666-220778) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर पवन कुमार (98123-03264) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी अंकुर छाबड़ा (98964-45121) व पीजीटी भूप सिंह (94169-24113) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 21 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि डबवाली के वार्ड नम्बर 21 बठिंडा रोड़ गली नम्बर 2 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर प्रेम चंद के घर से राज कुमार के घर तक (एक तरफ) व सोहन लाल के घर से बलदेव के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 21 बठिंडा रोड़ की गली नम्बर 2 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए बीडीपीओ डबवाली कार्यालय (01668-227253) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज एसईपीओ भगवान दास (94165-91081) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अनु राजा व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी राजेश कुमार (94667-79977) व टीजीटी अरुण कुमार (93551-64724) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
खंड रानियां के गांव मौजदीन में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव मौजदीन के वार्ड नम्बर 6 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर प्रेम कुमार के घर से देशराज के घर तक (एक तरफ) व राम किशन के घर से जवाहर राम व श्रवण राम के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव मौजदीन के वार्ड नम्बर 6 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मौजदीन (सरपंच 98136-46700, ग्राम सचिव 94660-01121) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर देश दीपक (93548-63964) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. साहिलदीप व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी निशान चंद (94673-62347) व टीजीटी सुखविंद्र सिंह (92555-98821) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 12:32:242020-07-15 18:17:49कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व सजगता जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 209 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 130 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 78 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 12155 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 10556 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 166 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें व सजग रहते हुए बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को हराया जा सकता है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए अब दूसरे जिला से आने वाले रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी देना अनिवार्य है। इस कार्य में गांव में सरपंच व शहरी क्षेत्र में संबंधित पार्षद सहयोग करें और बाहर से आने वालों की सूचना दें। दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 11:56:192020-07-14 11:56:21जिला में 130 कोरोना संक्रमितों ने किया रिकवर, अब 78 एक्टिव केस
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विभाग महत्वपूर्ण कार्यों का जिम्मेवारी से कर रहा निर्वहन : डॉ. दर्शना सिंह
कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न विभाग अपना दायित्व निभा रहे हैं। इन्हीं में से महिला एवं बाल विकास विभाग भी एक हैं, जोकि दोहरी भूमिका के साथ कोरोना के खिलाफ यौद्धा की भूमिका निभा रहा है। विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जहां जरूरमंदों को मॉस्क वितरण कर रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना से बचाव व इसकी रोकथाम में एक सहयोगी की भूमिका के दायित्व को पूरी जिम्मेवारी के साथ पूरा कर रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 59 हजार से अधिक मॉस्क का जरूरमतंदों में कर चुके वितरण, 8 हजार मॉस्क और किए जा रहे तैयार
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने लॉकडाउन से लेकर अनलॉक के दौरान अपनी जिम्मेवारियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने घर में मॉस्क तैयार करके जरूरमंदों को वितरित कर रही हैं। अब तक 59 हजार 646 मॉस्क वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मॉस्क बनाने का कार्य अब भी जारी है। 8 हजार मॉस्क और तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आंगवाड़ी कार्यकर्ता न केवल मॉस्क तैयार कर रही हैं, बल्कि लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय व प्रशासन की हिदायतों की अनुपालना बारे भी जागरूक कर रही हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सहयोगी की भूमिका में सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी वर्कर :
डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि कोरोना के फैलाव व इसकी रोकथाम को लेकर उपायुक्त की ओर से विभाग को दी जा रही जिम्मेवारियों को कर्मचारी फ्रंट लाइन यौद्धा की भूमिका में रहकर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच आदि महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोगी की भूमिका निभा रही हैं।
आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर पहुंचा रही सूखा राशन, 12 हजार लोगों के फोन में डाउनलोड करवाया आरोग्य सेतु एप :
डा. दर्शना सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर ने लॉकडाउन के दौरान विभाग की ओर से दिए जाने वाले सूखे राशन का वितरण पात्र परिवारों को घर-घर जाकर किया। यह कार्य अब भी आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क लगाकर किया जा रहा है। विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छह मास से लेकर 6 वर्ष तक की आयु के 42 हजार 43 बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त 12 हजार 143 गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को भी पूरक पोषाहार प्रदान किया गया।विभाग द्वारा माह में दो बार राशन वितरित किया जाता है। इसमें चावल, गेहूं, सोयाबीन, तेल, चीनी, मुरमुरे आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर लोगों को कोरोना बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर ने अब तक 22 हजार 120 लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाया है। कोरोना काल के चलते विभाग की डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर द्वारा स्क्रीनिंग, सैंपलिंग संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा उनके द्वारा सर्वे व जागरुकता का कार्य भी किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए लगाए गए राहत कैंपों में भी उनकी काउंसलिंग की गई है और इन केंपों में महिलाओं सैनेटरी पैड भी वितरित किए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 11:31:502020-07-14 11:31:53कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महिला एवं बाल विकास विभाग दोहरी भूमिका में निभा रहा दायित्व
फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के आयुक्त एवं आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी के सीईओ अशेाक कुमार मीणा ने कहा कि सिरसा जिला में कोरोना मामले को लेकर स्थिति सामान्य है, लेकिन संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जिला में कोरोना के संभावित हालात के मद्देनजर कार्य योजना बनाएं ताकि स्थिति गंभीर होती है तो उसे नियंत्रित किया जा सके।
आयुक्त अशोक कुमार मीणा सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान जिला में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई रणनीति पर चर्चा करते हुए इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम कुलभूषण बंसल, सीएमओ सुरेंद्र नैन सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
आयुक्त अशोक कुमार मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी है कि जिला में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान व स्वास्थ्य जांच का कार्य त्वरित हो। इसके लिए स्थानीय स्तर पर गठित यूनिट टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीमें आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और यह सुनिश्चि करें कि प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच अवश्य हो। उन्होंने कहा कि सिरसा में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है, लेकिन संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। हमें कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें और संभावित हालात के मद्देनजर कार्य योजना बनाएं ताकि ऐसे हालात में समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करें कि कोरोना को हल्के में न लें और शुरूआती अवस्था में ही इसका इलाज शुरू करवाएं। यदि समय रहते कोरोना का इलाज शुरू करवाया जाए तो मृत्यु दर पर अंकुश लगाया जा सकता है।
श्री मीणा ने कहा कि बूथ स्तर पर बनाई गई यूनिट टीमें यदि अपने एरिया में बाहरी जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखें और उनकी स्वास्थ्य जांच करवाएं तो कोरोना संक्रमण पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। इन टीमों को ई-दिशा की वेबसाइट पर अपडेट होने वाली वह सूची नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाए जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी होती है। ऐसे लोगों की पहचान के लिए यूनिट कमेटी आरडब्ल्यूए व कालोनी के निवासियों द्वारा गठित कमेटियों की भी मदद ले। इसके अलावा जो व्यक्ति कोरोना जैसे लक्षण प्रकट होने पर अपनी जांच करवाना चाहें, उनके फोन कॉल्स का समुचित रिकॉर्ड रखा जाए जिससे पता चल सके कि व्यक्ति की जांच व इलाज के लिए सही प्रक्रिया अपनाई गई अथवा नहीं।
श्री मीणा ने कहा कि अनलॉक में लोग कोरोना के प्रति लापरवाह हुए हैं जोकि सरासर गलत है। यह धारणा भी गलत है कि कोरोना से केवल वृद्घजन व गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति ही मृत्यु का शिकार होते हैं। ऐसे कई केस देखने में आए हैं जिनमें स्वस्थ व जवान व्यक्ति भी कोरोना से मृत्यु का शिकार हुए हैं। यदि व्यक्ति कोरोना संक्रमण की शुरूआती अवस्था में ही अपना इलाज शुरू करवा देता है तो उसके ठीक होने की संभावना अधिक होती है लेकिन यदि देरी की जाती है और संक्रमण विभिन्न अंगों में फैल जाता है तो व्यक्ति की मृत्यु होने की संभावना बढ जाती है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपने व परिजनों के स्वास्थ्य पर नजर रखें और अस्वस्थ होते ही जांच करवाएं। उन्होंने आमजन से अपने घरों में ऑक्सीमीटर रखने की भी अपील की जिससे सैचूरेशन लेवल पर नजर रखी जा सके।
आयुक्त मीणा ने कहा कि कोरोना टेस्ट के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मोबाइल नंबर व पता जरूर नोट किया जाए ताकि बाद में उसे ट्रेस किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है उन्हें सुबह-शाम कंट्रोल रूम से फोन करके उनकी तबीयत व चिकित्सक की विजिट के संबंध में पूछा जाए। कंट्रोल रूम में चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई जाए ताकि यदि कोई मरीज स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेना चाहे तो उसे तुरंत मिल सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ाया जा रहा है। सौभाग्य की बात है कि हरियाणा में कोरोना शुरू होने से पहले ही चिकित्सकों के सभी रिक्त पदों को (आरक्षित वर्ग के कुछ पदों को छोड़कर) भरा जा चुका है। कोरोना से निपटने के लिए हमें आपदा की भांति रणनीति बनाकर आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को अपनाए।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आयुक्त अशोक कुमार मीणा को जिला में कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई रणनीति से अवगत करवाया। उन्होंने जिला में उपलब्ध संसाधनों, टेस्टिंग सुविधाओं, जन जागरूकता के लिए किए गए कार्यों, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सैंपल स्टेटस, डैथ ऑडिट केस आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अभी 46 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 11:23:312020-07-14 11:23:35कोरोना के संभावित हालात के मद्देनजर करें योजना तैयार : अशोक मीणा