Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

51 हजार की जाली करंसी बरामद, महिला सहित तीन लोग काबू

रंगीन प्रिंटर व स्कैनर भी बरामद

For Detailed News-

सिरसा, 25 जुलाई…………… जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीते दिवस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए भगत सिंह कालोनी, वार्ड नं. 6, मंडी डबवाली क्षेत्र के एक घर से 51 हजार रुपए की जाली करंसी बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गगनदीप पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी सक्ता खेड़ा, रविंद्र उर्फ रेदी पुत्र मंदर सिंह निवसी मिठड़ी (पंजाब) व रेखा रानी पत्नी तरूण कुमार वार्ड नं. 6, मंडी डबवाली के रूप में हुई है । पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है । डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि शहर थाना डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर मंदीप सिंह को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि भगत सिंह कालोनी, वार्ड नं. 6, मंडी डबवाली में एक महिला रेखा रानी के घर पर बड़े पैमाने पर जाली नोटों का धंधा चल रहा है तथा उक्त लोग जाली करंसी को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में है । उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर शहर थाना डबवाली प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और उक्त पुलिस टीम ने वार्ड नं. 6, डबवाली स्थित महिला रेखा के घर पर दबिश देकर मौका से महिला सहित तीन लोगों को रंगीन प्रिंटर, स्कैनर व 51 हजार रुपये की जाली करंसी के साथ काबू किया है । उन्होंने बताया कि बरामद किए नोटों में 25 नोट दो-दो हजार रुपये के जबकि 2 नोट 500-500 रूपये के हैं । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला सिरसा की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कें होंगी अपग्रेड : दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 25 जुलाई।

सिरसा की सड़कों के अपग्रेड पर खर्च होगी 84 करोड़ 93 लाख रुपये की धन राशि, प्लास्टिक कचरा का होगा उपयोग

जिला सिरसा की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कें होंगी अपग्रेड : दुष्यंत चौटाला


                 हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेड (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण ) पर  84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों के अपग्रेड का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा, इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति ले ली गई है। वे शनिवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

For Detailed News-


                  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जिला की 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इन 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेड पर लगभग 85 करोड़ रुपये की धन राशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड (मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबूतीकरण) के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके कारण सड़कों की गुणवत्ता में बढोतरी होगी और आमजनता को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा।


जिला की ये सड़के होंगी अपग्रेड :

                  उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला की जिन 11 सड़कों को अपग्रेड(मजबूतीकरण, चौड़ाकरण) किया जाएगा। इनमें ब्लॉक बढागुढडा की दौलतपुर खेड़ा वाया रघुवाना, गांव बप्प से पक्का से पंजाब बोर्डर वाया झीरी-पंजमाला-थीराज-देशू खुर्द फग्गू-कमाल वाया पुक्का, ब्लॉक डबवाली की गिददी खेड़ा से अबूबशहर की सड़क शामिल है। इसी प्रकार ऐलनाबाद ब्लॉक की ढाणी जाटान से बुढीमाड़ी वाया खारी सुरेरा-मिटठी सुरेरा-ममेरा, तलवाड़ा खुर्द से कुत्ताबढ वाया थोबरिया-बुढीमाड़ी-पट्टी कृपाल-हिमायुखेड़ा-रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद से दोलपालिया वाया ढाणी नैन सड़क शामिल है। ब्लॉक नाथूश्री चौपटा में डिंग से चाहरवाला वाया माखोसरानी-शक्करमंदोरी, शहीदांवाली से जोगीवाला से राजस्थान बॉर्डर वाया धिंकतानियां-अरनीयावाली-रंधावा-रूपाना खुर्द-लुदेसर-हंजीरा-रामपुरा ढिल्लों-गुसाईयां-खेड़ी कुम्हारियां-कागदाना-रामपुरा बागरिया-चारवाला सड़क शामिल  है। ब्लॉक ओढा की कालांवाली से माखा वाया आसीर, ब्लॉक रानियां की खारियां से नाखोरा वाया बालसर-भारोरानवाली, रानियां से ओटू वाया सुल्तानपुरिया धोतड़ झोरनवाली-धंनूर-अबूतगढ सड़क शामिल है।

https://propertyliquid.com/


                  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही काराबोरियों को भी फायदा होगा। सड़कों के अपग्रेड होने से यातायात सुगम होगा और समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसी कड़ी में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को सड़क निर्माण कार्य के साथ जोड़ा गया है। सड़कों के अपग्रेड कार्य में प्लास्टिक कचरा का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग पीडब्ल्यूडी को गांव से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से बनने व अपगे्रड होने वाली सड़कों की उम्र ज्यादा होगी और लागत कम आएगी।


                  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सडक़ तंत्र को मजबूत करने की दिशा में हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने 16000 करोड़ रूपए से अधिक के आठ राट्रीय राजमार्ग तथा 11 सडक़ों से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उदघाटन एवं शिलान्यास करवाने के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत आठ जिलों की 83 सडक़ों के लिए 383.58 करोड़ रूपए की राशि केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई है। इन सड़कों में से अकेले 11 सड़कें सिरसा जिला की हैं, जिनके अपग्रेड कार्य पर लगभग 85 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग 200 टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित करके लोक निर्माण विभाग को देगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राहत : शुक्रवार को नहीं आया कोरोना का नया केस, तीन को किया डिस्जार्च

सिरसा, 24 जुलाई।


           जिला प्रशासन के लिए शुक्रवार राहतभरा रहा। इस दिन कोई भी नया केस कोरोना का नहीं मिला। इसके साथ ही तीन को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन दी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिरसा में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 281 हो गई है। इनमें से 195 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 84 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

https://propertyliquid.com/


            उन्होंने बताया कि 13 हजार 496 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 12 हजार 824 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है, जबकि 258 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि 51 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4614 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7890 को ट्रेस कर लिया गया है। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सांसद सुनिता दुग्गल की अध्यक्षता में 29 जुलाई को होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

सिरसा, 24 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को प्रात: 12 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने बैठक से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बैठक में निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अधिकारी फ्लडी चैनलों का लगातार करें निरीक्षण, तटबंधों की मजबूती पर रखें निगरानी : चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 24 जुलाई।

बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने किया फ्लडी चैनलों व हैडों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


            हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में नहरों व फ्लडी चैनलों में क्षमता से अधिक पानी आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में अधिकारी इन चैनलों का लगातार निरीक्षण करते रहें और यह निगरानी रखें कि अगर कहीं पर कोई तटबंध कमजोर दिखाई देता है, तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाए ताकि अत्याधिक मात्रा में पानी आने पर भी स्थिति नियंत्रित रहे।  


            बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह बरसाती मौसम के चलते फ्लडी चैनलों व नहरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। चौ. रणजीत सिंह ने मल्लेवाला नहर, साहूवाला-कर्मगढ़ रोड़ पर पुल, खुईयां भागसर रोड़ पर पुल, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल, औटू हैड व चामल हैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता  आत्माराम भांभू, कार्यकारी अभियंता धर्मपाल, एसडीओ राजेंद्र खरब व एसडीओ संदीप सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।  


            बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने अपने दौरे के दौरान निर्माणाधीन घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा लिंक चैनल हैड का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री का प्रयोग करें ताकि नागरिकों को दीर्घकाल तक उनका लाभ मिलता रहे। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने ओटू हैड का निरीक्षण किया तथा पानी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ओटू हैड की क्षमता व नहरों में पानी सप्लाई की स्थिति, हैड से निकलने वाली नहरों व जल संचय क्षमता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।


            बिजली मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बरसाती मौसम में नहरों में अत्यधिक पानी आने से तटबंधों में कटाव आने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए अधिकारी नहरों का बारीकी से लगातार निरीक्षण करते रहें और कहीं कोई तटबंध कमजोर मिलता है तो उसे तुरंत दुरुस्थ करवाया जाए ताकि नहरों में अधिक पानी आने पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नहरों की सफाई पहले ही की जा चुकी है और सभी लडी नहरों में पानी की सप्लाई सुचारु रुप से हो रही है।


            बिजली मंत्री ने दौरे के दौरान किसानों से रुबरु होते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से फसल खरीद कार्य किया गया और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी। फसल खरीद का कार्य व उनकी फसल का भुगतान भी समय पर किया गया। इसके अलावा बुआई के समय भी बिजली का समय पर बढ़ाया गया था। इसके अलावा सरकार द्वारा किसान की फसल बुआई से लेकर फसल आने तक हर समस्या का समाधान सरकार द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।

टेल तक पानी पहुंचे इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध


            बिजली मंत्री ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार का प्रयास है कि टेल तक नहरी पानी पहुंचे और हर किसान को उसके हक का पानी मिले। किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिले और उनकी आय को दौगुनी करने का लक्ष्य पूरा हो। सरकार द्वारा किसान हित में अनेकों योजनाएं क्रियांवित की जा रही है, केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए फसल बीमा से ले बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए योजनाएं लागू की गई है। सरकार द्वारा किसानों आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं।



मिल रहा पूरा नहरी पानी, किसानों ने जताया बिजली मंत्री का आभार :


            बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह अपने दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर किसानों से मिले और उनसे उनकी समस्याएं भी जानी। इस दौरान कई किसानों ने कहा कि आपके प्रयासों से फसलों की सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचने के साथ पूरा नहरी पानी मिल रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को फसल बिजाई के लिए बिजली व नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया करवाया है। प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीर रहती है और इनके हितार्थ अनेक ठोस कदम उठाए हैं। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पीएमजीकेवाई के तहत अब गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को नवंबर 2020 तक दिया जाएगा निशुल्क राशन

सिरसा, 24 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के माध्यम से अब नवम्बर 2020 तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा अप्रैल से जून 2020 तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ा कर जुलाई से नवम्बर 2020 कर दिया गया है। सरकार द्वारा गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं तथा एक किलोग्राम दाल प्रतिमाह प्रति परिवार दिया जाता है।

For Detailed News-

                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जुलाई से नवंबर 2020 तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्डधारकों को वितरित किए जाने वाले गेहूं 2 रुपये प्रतिकिलो, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा, जोकि पहले की भांति रियायती दरों पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध होगा।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुलाबी रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो व 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीले रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो व 2 लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाकी रंग के राशन कार्ड धारक 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किए जाने वाला गेहूं 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा।


राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर डिपूधारक के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि यदि डिपूधारक इस योजना के तहत वितरित किए जाने वाले राशन पर लाभार्थियों से कोई राशि लेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 23 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।

https://propertyliquid.com/

सिरसा के वार्ड नम्बर 6 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-220525):


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 6 बंसल कॉलोनी, डा. तलवाड़ अस्पताल के पीछे वाली गली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। गली में प्रवीन मित्तल के घर (15/92बी) से अनिल राणा के घर तक व डा. एमएम तलवाड़ के घर से तलवाड़ अस्पताल तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बंसल कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए नगर परिषद सिरसा (01666-220525) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमई श्रवण कुमार (94161-36242) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक संदीप कुमार (94164-90933) व अध्यापक ब्रह्मï प्रकाश (90175-02347) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 29 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-240289/240091):


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 29, ए-ब्लॉक सीएमके महाविद्यालय के सामने वाली गली में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आने पर कॉलानी में मकान नम्बर 87 से मै. वीएम इंटरप्राइजेज (एक तरफ) व मकान नम्बर 52 से सुभाष चंद के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व ए-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक दलबीर सिंह दलाल (94163-63623) व डीपीई जोगिंद्र सिंह (94165-31715) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

खंड सिरसा के गांव शाह सतनामपुरा में मामला आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (97292-77700) :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव शाह सतनामपुरा ब्लॉक-ए में कोरोना  संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। गांव शाहसतनामपुरा के ब्लॉक-ए में फ्लेट नम्बर 46 से 64, फ्लेट नम्बर 75 से 78 व फ्लेट नम्बर 80 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव शाह सतनामपुरा ब्लॉक-ए के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए कंटेनमेंट जोन के समीप एक भवन (97292-77700) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर भारत भूषण (94660-00045) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुनिल व डब्ल्यूसीडीपीओ माधोसिंघाना सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी दर्शन लाल (94663-30545) व अध्यापक जांडु राम (94160-02770) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रुम इंचार्ज व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में बदलाव, नए अधिकारी नियुक्त

सिरसा, 23 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न गांवों व सिरसा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के उपरांत बनाए गए कंटेनमेंट जोन में बनाए गए कंट्रोल रुम में नए इंचार्ज व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


                जारी आदेशानुसार वार्ड नम्बर 27 के लिए राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में बने कंट्रोल रुम में ड्राईंग अध्यापक बलराम (94671-31089) कंट्रोल रुम इंचार्ज होंगे। इसके अलावा स्थानीय वार्ड नम्बर 25 के लिए खालसा हाई स्कूल में बने कंट्रोल रुम में ड्राईंग अध्यापक अशोक कुमार (94660-02352), गांव धौलपालिया के कंट्रोल रुम में पीजीटी दलजीत सिंह (94161-51983), गांव तलवाड़ा खुर्द में बने कंट्रोल रुम में पीजीटी सुनील कुमार (94676-51983) व स्थानीय एफ-ब्लॉक में बने कंट्रोल रुम में टीजीटी हरपाल सिंह (94164-23694) की बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट कंटेनमेंट जोन में कार्यों की देखरेख करेंगे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अर्थव्यवस्था के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 23 जुलाई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया बैंक शाखा का उद्घाटन


                केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में बैंकों की बड़ी भूमिका है। आज के युग में बैंकों द्वारा ग्राहकों का सरलता से सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जो सराहनीय है।


                यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने गत दिवस स्थानीय बरनाला रोड़ पर एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन  के दौरान कही। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे।

For Detailed News-


उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज के समय में बैंकिंग सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंची है। डिजिटलाइजेशन के कारण लोग घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं। अब शहर ही नहीं बल्कि गांव स्तर पर भी विभिन्न बैंकों की शाखाएं खोली जा रही है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। विशेषकर पैंशन लेने वाले बुजुर्गों को गांव में ही पैंशन उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा ग्रामीण भविष्य की बचत के लिए गांव के बैंक में ही अपने खाते खुलवा कर सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में डिजिटलाईजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे नागरिकों के धन व समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस बैंक के खुलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।

https://propertyliquid.com/


                इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नरेश तायल व क्लस्टर हेड दिनेश खुराना ने उपायुक्त का स्वागत किया और एचडीएफसी बैंक की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अन्य बैंक शाखाओं के प्रबंधक व सिरसा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से करें निपटान :आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 23 जुलाई।


              सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि 30 जुलाई तक सीएम विंडो के तहत लंबित शिकायतों की स्थिति व लंबित रहने का कारण, अधिकारी का नाम सहित लिखकर रिपोर्ट करें।

For Detailed News-


              ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              आयुक्त ने सबसे पहले सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध अवधि में करें, समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके बारे में भी अपने टिप्पणी अवश्य दें ताकि उसका समय रहते उसका उच्च स्तर पर समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पुरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।



सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का माह के अंत तक करें निपटान : उपायुक्त बिढ़ान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राजस्व से संबंधित कुल 28 शिकायतें थी जिसमें से 15 का निपटान कर दिया गया है तथा 13 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों का निपटान जुलाई माह में कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत है, उसकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट वे दो दिनों में उपायुक्त कार्यालय में भेजें। इसके अलावा इसी माह में लंबित शिकायतों का निपटान करने के भी निर्देश दिए।