Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

बरसाती पानी संरक्षण व पेयजल बचाव मुहिम में अपनी ऊर्जा लगाए युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


सिरसा, 8 अगस्त।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि पर्यावरण को बचाना तथा भू-जलस्तर में सुधार लाना आज समय की जरुरत है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल के लिए किसी संकट का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार द्वारा भूजल स्तर में सुधार व हर घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने की मुहिम में कई कारगर व ठोस कदम उठाए गए हैं। बरसाती पानी का संरक्षण के साथ-साथ आमजन को स्वच्छ पेयजल का महत्व भी समझना होगा। विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को इस मुहिम में आगे आ कर अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए और दूसरों को भी पानी का सदुपयोग व पानी को व्यर्थ न बहाने का संदेश देना चाहिए।

For Detailed News-


            उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के दौरान 5 बिंदुओं पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है, जिनमें पानी का सरंक्षण और बरसात के पानी का संचय, परंपरागत जल संसाधनों व तालाबों का जीर्णोंद्वार, पानी रीचार्ज के लिए बोरवेल का दोबारा उपयोग करना, वाटर शैड को विकसित करना और सघन पौधारोपण शामिल है।

https://propertyliquid.com/



जल शक्ति अभियान के तहत सिंचाई विभाग में लगाए गए छह वर्षा जल संचयन संयंत्र : उपायुक्त बिढ़ान


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में पर्यावरण को बचाने तथा बरसाती पानी के संरक्षण के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा हिसार रोड़ स्थित नहर कॉलोनी कार्यालयों में छह वर्षा जल संचयन संयंत्र लगाए गए हैं, प्रत्येक संयंत्र पर लगभग 2 लाख 90 हजार रुपये की लागत आई है। जिससे न केवल कार्यालय में बरसाती पानी से होने वाले जल भराव से मुक्ति मिली है बल्कि वर्षा जल संचयन संयंत्रों के माध्यम से स्वच्छ जल को धरती मां की गोद में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संयंत्र की गहराई लगभग 66 फुट बनाई गई है और लगभग 8 इंच मोटी प्लास्टिक की पाइप द्वारा पानी जमीन के अंदर जाता है। पाइप की जमीन वाली सतह पर तीन तरह की बजरी की परत बिछाई बिछाई गई है ताकि साफ पानी ही जमीन में जा सके, पहली परत में मोटी बजरी, दूसरी परत में बारीक बजरी तथा तीसरी परत में क्रेशर बजरी बिछाई गई है। प्रत्येक परत की मोटाई 20 इंच है। यह प्रणाली बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है, इसमें भू-जल संरक्षण के साथ-साथ भूजल स्तर भी बढ़ता है।

nbf



जल अनमोल है, इसका संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी : उपायुक्त बिढ़ान


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद अनमोल है, इसका संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने आमजन अपील करते हुए कहा है कि कभी भी नल को खुला न छोड़ें, जब पानी की आवश्यकता न हो तो नल को बंद अवश्य कर दें। यह हम सभी का दायित्व बनता है कि पानी की नलों को खुला न छोड़े, आवश्कता अनुसार ही पानी का उपयोग करें। यदि नल खराब है, पानी टपकता है तो उसे ठीक करवाएं। जल सरंक्षण करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहनें दें और दूसरों को भी इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करें। भूजल स्तर बढ़ाने के लिए वाटर रिचार्जर लगाएं व सिचाई के लिए सूक्ष्म सिचाई प्रणाली (ड्रिप तकनीक) का प्रयोग करें। इन छोटे-छोटे उपायों को अपना कर हम जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

वर्षा जल संचयन संयंत्रों के बनने से जल भराव से मिली मुक्ति : धर्मपाल


            कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग धर्मपाल ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत सिंचाई एवं जल संरक्षण विभाग के कार्यालयों में बरसाती पानी के सदुपयोग के लिए छह वर्षा जल संचयन संयंत्र बनाए गए हैं। इन संयंत्रों के माध्यम से कार्यालय परिसर में पहले जहां जल भराव हो जाता था और जमा पानी को निकालने के लिए अतिरिक्त खर्च करके पंपों के माध्यम से पानी की निकासी की जाती थी वहीं अब बरसाती पानी इन संयंत्रों के माध्यम से स्वच्छ होकर सीधे जमीन के भीतर चला जाता है। उन्होंने बताया कि इस पुणित कार्य में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

शुक्रवार को कोरोना के आए 13 नये केस, आंकड़ा बढकर हुआ 505

सिरसा, 7 अगस्त।

For Detailed News-

सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि शुक्रवार को सिरसा में कोरोना के 13 नये मामले आए हैं, जबकि 18 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 505 हो गई है। अभी तक 299 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के 200 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए अभी तक 25510 सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़-पौधे जरूरी, पौधारोपण हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 7 अगस्त।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्घ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। पौधारोपण करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है।

For Detailed News-


                यह बात उपायुक्त एवं चेयरमैन आरकेजे श्रवण एवं वाणी दिव्यांग केंद्र रमेश चंद्र बिढ़ान ने आज स्थानीय आरकेजे श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र में पौधारोपण के दौरान कही। उपायुक्त ने केंद्र परिसर में त्रिवेणी लगाई और स्कूल व पार्क का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण अभियान में हर व्यक्ति का सहयोग जरुरी है। पौधारोपण का कार्य सबका सामाजिक दायित्व है, जिसे हमें सामाजिक सरोकार की भावना के साथ निभाना चाहिए। पौधारोपण से हरियाली के साथ-साथ वातावरण तो स्वच्छ होता ही है, इसके अलावा स्कूल परिसर में सौंदर्यकरण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण की औपचारिकता न की जाए अपितु जब तक पौधा पेड़ का स्वरूप न ले तब तक उसके संरक्षण व संवर्धन में भी निरंतर सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है। जिस तरह का वातावरण बनता जा रहा है, वह संकेत दे रहा है कि हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए अभी से सजग होना होगा। यदि अभी सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढी को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंंगे। उन्होंने आह्वान किया कि नागरिक पौधरोपण करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इसके अलावा आमजन पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल का भी संकल्प लें। जिलावासी प्रशासन की पौधारोपण मुहिम में सहयोगी बनें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण के भागीदार बनें।
इस अवसर पर केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार, रेणू ग्रोवर, सुनीता सक्सेना, रीटा, किरण, गीता, संदीप कुमार, हरदीप सिंह, कपिल सक्सेना, मुकेश रानी, बबलू आदि मौजूद थे।


उपायुक्त नें केंद्र की खाली पड़ी जमीन पर नर्सरी बनाने की दी मंजूरी


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आरकेजे श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केन्द्र में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि होस्टल भवन निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्कूल प्रशासन को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की तरफ से केंद्र का हर संभव सहयोग किया जाएगा। उपायुक्त ने स्कूल की तरफ से होस्टल बिल्डिंग के पीछे खाली पड़ी जमीन पर नर्सरी बनाने की मांग को मंजूरी प्रदान करते हुए कहा कि नर्सरी के लिए जिला बागवानी विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने उपायुक्त को स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। 

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सड़कों पर फिर फर्राटा भरती दिखी जिंदगी—-फुल सीटिंग के साथ दौडऩे लगी बसें

सिरसा, 07 अगस्त।

विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही 60 से अधिक बसें, अभी सिरसा से दिल्ली-चंडीगढ बस सेवा रहेगी बंद

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुविधा व आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के उद्ेश्य से बसों को फुल सीटिंग के साथ चलाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में राज्य परिवहन विभाग के निदेशक ने हरियाणा रोडवेज की बसों को उनकी पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवहन निदेशक ने बसों के संचालन के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानकों के तहत बसों तथा बसों की सीटों को नियमित रूप से सैनेटाईज किया जाएगा। इसके साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस में यात्रियों को फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से जरूरी है। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी निर्देशों की अनुपालना कड़ाई से की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


  रोडवेज महाप्रबंधक रणसिंह पूनिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रदेश सरकार की ओर से बसों में फुल सीटिंग के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में हरियाणा परिवहन निदेशालय आदेश प्राप्त हुए हैं। आदेशों के तहत सिरसा डिपो से विभिन्न रूटों पर 60 से अधिक बस चलाई गई हैं। हालांकि अभी सिरसा से दिल्ली के लिए बस सेवा को बंद रखा गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते शुरूआत में बस में 30 सवारी के साथ बस चलाने की हिदायत दी गई थी। अब आमजन की परेशानियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरी क्षमता के साथ बसें चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब बस में पूरी क्षमता यानि की सभी 52 सीटों पर सवारी बैठाकर चलाई जा रही हैं, लेकिन बस में किसी को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

बस को सेनेटाइज व मॉस्क पहनना होगा अनिवार्य :


रोडवेज महाप्रबंधक रणसिंह पूनिया ने बताया कि विभिन्न रूटों पर फुल क्षमता के साथ बसें चल रही हैं। बस में कोरोना बचाव संबंधी उपायों का अनुपालना की जा रही है। सवारियों को बैठाने व उतारने के बाद बस को सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मॉस्क पहनना अनिवार्य है। बिना मॉस्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बैठने से पूर्व व उतरने के बाद बस को रोडवेज वर्कशॉप में ले जाकर सेनेटाइज किया जा रहा है। सेनेटाइज के लिए वर्कशॉप में पुख्ता व्यवस्था की गई है।

लोकल रूटों के साथ इन लंबे रूटों पर चल रही है बसें :


महाप्रबंधक रणसिंह पूनिया ने बताया कि सिरसा डिपो से विभिन्न लोकल रूटों के साथ लंबे रूटों पर भी बस सेवा शुरू की गई है। जिन लंबे रूटों पर बसें चलाई जा रही है, उनमें सिरसा-जयपुर, सिरसा पोखरन, सिरसा-गंगानगर, सिरसा-भादरा-नोहर, सिरसा-संगरिया, सिरसा-हिसार-रोहतक, सिरसा-गुरूग्राम-पंचकूला शामिल हैं। विभिन्न रूटों पर 60 से अधिक बसें चलाई गई हैं।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम

डबवाली, 06 अगस्त।

समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम अश्वनी कुमार ने अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश


एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों को की दृढता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

For Detailed News-


एसडीएम वीरवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों बारे उपमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम ने समारोह के सफलतपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटिया निर्धारित की।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम डबवाली के प्रांगण में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी। कोविड- 19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वतंत्रता  दिवस समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी सभी हिदायतों व सावधानियों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कोविड-19 के फैलाव को रोकने व बचाव कार्य में बेहतर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभाग के विभागीय अध्यक्ष अपने-अपने विभाग से 10 अगस्त तक पूर्ण विवरण सहित एसडीएम कार्यालय में नाम भिजवाए।


उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के आसपास वह शहर के प्रमुख स्थानों की सजावट तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को 10:30 बजे गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम के परिसर में होगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार, एस एम ओ एमके भादू, बीडीपीओ ओम प्रकाश, जुगांग जैन एसडीओ बिजली बोर्ड, नगर परिषद के जेई मानदेव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोरोना से बचाव : दो बातें बहुत जरूरी मुंह पर मॉस्क व दो गज की दूरी : उपायुक्त

सिरसा, 06 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। अभी तक इसकी कोई दवा इजात नहीं हुई, इसलिए इससे बचाव के लिए उपाय ही इसका इलाज है। इन उपायों में मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख है। इन दो बातों को अपनी जीवन की शैली का हिस्सा बनाकर कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है।


उन्होंने कहा कि प्रशासन की सजगता व जिलावासियों की जागरूगता तथा सहयोग के कारण लॉकडाउन में जिला में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली। इस दौरान लोगों ने भी प्रशासनिक हिदायतों व सावधानियों के प्रति गंभीरता दिखाई, जिसके चलते कोरोना के केस नहीं बढे। जब से अॅनलाक हुआ है और लोगों का आवगमन बढ़ा है, तब से जिला में कोरोना के केसों में बढोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा पंजाब व राजस्थान की सीमा से सटा है और अनलॉक के दौरान लगातार बाहर से आने वालों की तादाद बढी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जिला के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम रहा है कि लॉकडाउन में कोरोना के संक्रमण फैलाव की रोक पर नियंत्रण रहा। लेकिन प्राय: देखने में आ रहा है कि उस प्रकार की जागरूकता अब आमजन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर यह गलत धारणा बन रही है कि रिकवरी रेट बढ रहा है तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन इसका जितना अधिक फैलाव होगा, उतना ही हम सबके लिए चिंता का विषय बनेगा। इसलिए आमजन कोरोना को गंभीरता से लें और सभी सावधानियों व उपायों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, विशेषकर बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला व दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना वजह घर से बाहर न जाने दें। अति जरूरी होने पर ही मॉस्क या गमच्छे से अपने मुंह को अवश्य ढकें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

बुधवार को कोरोना के आए 33 नये केस, आंकड़ा बढकर हुआ 478

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में कोरोना के 33 नये मामले आए हैं, जबकि 2 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 478 हो गई है। अभी तक 278 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के 194 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक जिला में कोरोना संक्रमण से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए अभी तक 24017 सैंपल लिए गए हैं।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नवनियुक्त एसडीएम अश्वनी कुमार ने किया नंदीशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं व सुविधाओं का लिया जायजा

डबवाली, 05 अगस्त।

For Detailed News-


नवनियुक्त एसडीएम अश्वनी कुमार ने बुधवार को नंदीशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नंदीशाला पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं का बारिकी से निरीक्षण किया और नंदीशाला के प्रधान से इस बारे विस्तार से जानकारी ली।


गौरतलब है कि नवनियुक्त एडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को उपमंडलाधीश डबवाली का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को उन्होंने डबवाली की नंदीशाला का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नंदीशाला में पशुओं के चारे आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने नंदीशाला के प्रधान को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नंदीशाला में किसी भी सुविधा की आवश्यकता हो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा सके। एसडीएम ने अपने हाथों से पशुओं को चारा भी खिलाया।

https://propertyliquid.com/


नागरिक स्वच्छता में दें प्रशासन का सहयोग :


एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए साफ-सफाई का होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिक साफ-सफाई के प्रति जागरूक हों और इस दिशा में प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक हो गया है, इसलिए नागरिक स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

एक साथ 13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 13 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड बड़ागुढा का गांव सुखचैन गली चिडिय़ा मंगत वाली, सिरसा का वार्ड नम्बर 30 कपास मंडी, सिरसा का वार्ड नम्बर 30 गली जीनियस स्कूल वाली, खंड सिरसा का गांव शेखुपुरिया वाल्मीकि मंडी के सामने, सिरसा के वार्ड नम्बर 17 डबवाली रोड़ पी. दयाल अस्पताल के साथ वाली गली, सिरसा का वार्ड नम्बर 25 नजदीक खालसा हाई स्कूल गुरुद्वारा साहिब के सामने वाली गली, सिरसा का वार्ड नम्बर 14 अग्रसेन कॉलोनी गली टावर वाली, सिरसा के हुड्डïा सैक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड फ्लेट स्टिल्ट नम्बर 35, खंड सिरसा के गावं शाह सतनामपुरा ट्रयू-सोल कॉम्प्लेक्स एमएस-1, खंड रानियां के गांव खारियां वार्ड नम्बर 11 मुख्य चौक गली बेनीवाल वाली, सिरसा के वार्ड नम्बर 30 कपास मंडी (सी. जोन-2), सिरसा के वार्ड नम्बर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली छोटे गेट वाली व कालांवाली के मॉडल टाउन आर-1 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।


                  उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

15 वर्ष पुराने वाहनों का दौबारा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य : सचिव आरटीए

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


                 हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 15 वर्षों के बाद निजी वाहनों को दौबारा रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है। बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना अवैध है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए उत्तम सिंह ने दी।

https://propertyliquid.com/


                  सचिव आरटीए उत्तम सिंह ने बताया कि सरकार के जारी निर्देशों के अनुसार जिस वाहन के रजिस्ट्रेशन को 15 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनको बिना रि-रजिस्ट्रेशन के चलाना अवैध है। ऐसे वाहनों को बिना रि-रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।