Posts

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 24 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में हुड्डïा सेक्टर-20 पार्ट-2 (01666-247135), वार्ड नंबर 6 बंसल कॉलोनी तलवाड़ अस्पताल के पीछे (01666-220525), प्रीत नगर गली नंबर 9 नजदीक हनुमान मंदिर (01666-246001), बेगू रोड़ जिंदल बुक स्टोर वाली गली नजदीक डा. वेद बेनीवाल निवास (01666-246001), एमएसजी कॉलोनी नजदीक डेरा सच्चा सौदा (81683-46679), नंदन वाटिका नजदीक अंबेडकर चोक गली तोमर नर्सिंग होम वाली (01666-237908), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 1 व 4 (93069-06808), वार्ड नंबर 10 व 12 (97296-91511) तथा खंड ऐलनाबाद के गांव मि_ïी सुरेरां गली बुधराम वाली (सरपंच 94163-35172, ग्राम सचिव 70152-80858) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 अगस्त को गांव बड़ागुढा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व आधारशिला रखेंगे।

सिरसा, 23 अगस्त।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 अगस्त को गांव बड़ागुढा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व आधारशिला रखेंगे। 

For Detailed News-

यह जानकारी देते हुए बीडीपीओ बड़ागुढ़ा ओमप्रकाश ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे गांव बड़ागुढा में एक करोड़ 72 लाख रुपये की लागत बने नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री यहीं से कालांवाली में नगर पालिका द्वारा बनाई गई विभिन्न सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे तथा कम्यूनिटी सैंटर की आधारशिला भी रखेंगे।

https://propertyliquid.com/

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

लाखों रुपए की एक किलो 100 ग्राम अफीम सहित मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 22 अगस्त …………. जिला भर में पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान फिरोजाबाद रोड, रानियां क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को लाखों रुपए की एक किलो 100 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मलकीत सिंह उर्फ आंधी पुत्र जीत सिंह निवासी ढाणी आशा सिंह, रानियां के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लयार की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान फिरोजाबाद रोड, रानियां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांव माधोसिंघाना विकास एवं स्वच्छता में बना अग्रणी

सिरसा, 22 अगस्त।

गांव के युवा सरपंच की प्रगतिशील सोच ने दिलवाई गांव को नई पहचान


                    जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा गांव माधोसिंघाना जहां प्रगति के पथ पर अग्रसर है वहीं यह गांव स्वच्छ गांव के रुप में भी विख्यात है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इस गांव में करोड़ों रुपए की ग्रांट से अनेकों विकास कार्य किए गए हैं जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है। सरपंच पवन कुमार बेनीवाल ने बताया कि विकास कार्यों, स्वच्छता व अन्य सामाजिक कार्यों में गांव की जिला में अलग ही पहचान है।

For Detailed News-


                    गांव के युवा सरपंच पवन कुमार बेनीवाल के अनुसार गांव माधोसिंघाना जहां विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है वहां करीब 12 हजार की आबादी व 6300 मतदाताओं वाला यह गांव स्वच्छ, सुंदर, पूर्णत: खुले में शौच मुक्त, शांति प्रिय, सौहार्दपूर्ण व आदर्श गांव है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि गांव माधोसिंघाना लगभग 300 वर्ष पहले बसा था। यह माधो सिंह के नाम पर बसा हुआ है। गांव में स्थापित गौरव पट्टï से साफ झलकता है कि गांव में जैलदार, भांभू, बिरड़ा, बेनीवाल, कस्वां, जान्दु, पूनिया, ब्राह्मïण, कंबोज, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति व अन्य अल्प संख्यक वर्गों के लोग भी मिलजुल कर रहते हैं। गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती बाड़ी व पशुपालन है। गांव में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व गऊशाला बने हुए हैं। गऊशाला में ही प्राचीन टाली बाबा का मंदिर है जहां पर हर वर्ष 31 जनवरी को विशाल सत्संग व भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग 30 हजार लोग अपनी आस्था व्यक्त करने पहुंचते हैं।

https://propertyliquid.com/


                    इस गांव में राजकीय पशु औषधालय, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, जलघर, पार्क, शिवधाम, 132 केवी बिजलीघर, बस क्यू शैल्टर, आंगनवाड़ी केंद्र, डाकखाना व टेलीफोन एक्सचेंज व अन्य सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा गांव में शानदार मुख्य चौक बनाया गया है और चौक में लोगों के बैठने की सुविधा के लिए बैंच स्थापित किये गए हैं। साथ ही चौक में हरे भरे पौधे व ट्री-गार्ड भी लगवाए गए हैं, जो गांव की सुंदरता को निखारते हैं। गांव में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।


                    इस गांव में किसानों की सुविधा के लिए दी माधोसिंघाना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि., हैफेड, केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा, भारतीय स्टेट बैंक व अन्य सुविधाएं भी हैं। इनमें खाद, बीज, कृषि रसायन, पशु आहार व अन्य सुविधाएं माधोसिंघाना व आसपास के गांव के किसानों को दी जाती हैं। गांव के लोग शिक्षा के प्रति बेहद जागरुक है विशेषकर बेटियों की शिक्षा को विशेष महत्व देते हैं। ग्रामीणों को जागरुक करने के उद्देश्य से गांव के स्कूल, अस्पताल व अन्य जगहों पर स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण व अन्य सामाजिक समरसता का संदेश देते नारे लिखे गए हैं, जो ग्रामीणों को सामाजिक कार्य करने के प्रति निरंतर प्रेरित करते हैं।

होनहार युवक विजय वर्धन सारस्वत ने यूपीएससी 2018 परीक्षा में प्राप्त किया 104वां रैंक


                   इस उच्च शिक्षा व महान खिलाडिय़ों की भूमि है। गांव के होनहार युवक विजय वर्धन सारस्वत ने संघ लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में 104वां रैंक प्राप्त करके जिला व गांव का नाम रोशन किया, विजय वर्धन सारस्वत को गुजरात में आईपीएस कैडर मिला है और इन दिनों वे हैदराबाद में अंडर ट्रेनिंग है। इसके अलावा इस गांव के गौरव पट्टï पर आईआईटी दिल्ली से बीटैक विक्रम धायल, राष्टï्रीय स्तर हैंडबाल के खिलाड़ी अशोक जान्दु, राष्टï्रीय स्तर निशानेबाज खिलाड़ी हर्ष बेनीवाल व कृपा राम बेनीवाल के नाम अंकित हैं। इसके अलावा यह गांव महान विभूतियों का गांव रहा है। यहां के व्यक्तियों ने आजाद हिंद फौज व भारतीय सेना में देश के लिए विशेष योगदान दिया। इनमें आजाद हिंद फौज के आसाराम बीरडा, पन्नाराम, जगराम, दुल्लाराम पूनिया, भारतीय सेना के पूर्णा राम स्वामी, राम सिंह बीरडा, हरबंस सिंह, बाज सिंह, राम स्वरुप यादव, लखी राम स्वामी, सीआरपीएफ के असिस्टैंट कमांडर गगनदीप धायल, जल सेना के संजीव सुथार, वायु सेना के बलबीर बैनीवाल के नाम अंकित हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला सिरसा में शीघ्र ही स्थापित होगा फर्नीचर क्लस्टर, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 22 अगस्त।


                 हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम स्तर के उद्योगों को कोविड-19 महामारी के दौरान भी पूरा सहयोग कर रही है। सरकार ने इस दिशा में फोकस करते हुए दो ग्रामीण एमएसएमई कलस्टरों में अत्याधुनिक Óकॉमन फैसिलिटी सेंटरÓ(सीएफसी) स्थापित करने की मंजूरी दी है। इससे बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयाँ नई आधुनिक तकनीकों से लाभांवित होंगी।

For Detailed News-


                  डिप्टी सीएम ने बताया कि नए सीएफसी से जिला सिरसा में फर्नीचर क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा जिला पानीपत में हैंडलूम एवं टेक्सटाइल क्लस्टर को लाभ होगा। उन्होंने एमएसएमई निदेशालय द्वारा मंजूर की गई इन परियोजनाओं के बारे में राज्य सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि कुल 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली इन दोनों परियोजनाओं के डिजाइन व फिनिशिंग से संबंधित सामान्य सुविधाओं को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार 3.50 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि ये सीएफसी अगले छह महीनों के भीतर स्थापित कर दिए जाएंगे और इससे संबंधित जिलों में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे, जबकि साथ ही साथ इनसे हजारों सूक्ष्म इकाइयों को अपनी उत्पादन लागत कम करने और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करने में फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि एमएसएमई राज्य के आर्थिक परिदृश्य का एक अभिन्न हिस्सा हैं और राज्य सरकार इन एमएसएमई पर फोकस करके इनको पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इन सीएफसी की मंजूरी से न केवल एमएसएमई इकोसिस्टम मजबूत होगा बल्कि तीसरे पक्ष के सेवा प्रदाताओं पर सूक्ष्म उद्योगों की निर्भरता कम करने में भी मदद मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


                  श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ‘राज्य मिनी क्लस्टर विकास योजनाÓ के तहत गठित 10 वीं राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक के दौरान इन सीएफसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत इन सीएफसी में सामान्य सुविधाएं स्थापित करने के किए राज्य सरकार 90 प्रतिशत अनुदान देगी। उन्होंने बताया कि राज्य मिनी क्लस्टर विकास योजना के तहत, एक कलस्टर जिसमें कम से कम 10 सूक्ष्म और लघु इकाइयां हैं, वहां अधिकतम 2 करोड़ रुपये की लागत से सीएफसी स्थापित किया जा सकता है जिसमें 90 प्रतिशत वित्तीय सहायता राज्य सरकार देती है। राज्य सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई इस योजना को बड़ी सफलता मिली है।


                  हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, जो राज्य स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में एमएसएमई इकोसिस्टम  को मजबूत करने के लिए एक क्लस्टर बनाने का दृष्टिकोण अपनाया है। इसके तहत सूक्ष्म, लघू व मध्यम स्तर के उद्योगों में तकनीकी स्तर को बढ़ाने, बाजार तक पहुंच में सुधार, वित्तीय लिंकेज को सक्षम करना और एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की कई पहल की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य मिनी क्लस्टर विकास योजना के तहत 65 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ कुल 25 परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया है और 12 हजार से अधिक एमएसएमई को लाभान्वित करने के लिए राज्य में 14 सीएफसी शुरू किए गए हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांव नटार में सीवर में गिरे 25 वर्षीय संदीप ऊर्फ काला सिंह का शव मिला

सिरसा, 21 अगस्त।


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सिरसा जिला के गांव नटार के पास सीवरेज में गिरे व्यक्ति 25 वर्षीय संदीप ऊर्फ काला सिंह के शव मिल गया है। संदीप ऊर्फ काला सिंह का शव गांव नटार में निरंकारी भवन के पास बने टी प्वाइंट पर मिला है। लगभग 10 दिनों से संदीप ऊर्फ काला सिंह की तालाश की जा रही थी।


For Detailed News-

                   गत 12 अगस्त रात्रि में सिरसा जिला के गांव नटार निवासी पूर्ण सिंह व 25 वर्षीय संदीप ऊर्फ काला सिंह खेतों में पानी लगाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से पूर्ण सिंह व संदीप ऊर्फ काला सिंह सीवर लाइन में गिर गए थे, जिनमें से पूर्ण सिंह नामक व्यक्ति को रात को ही निकाल लिया गया था और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान पूर्ण सिंह की मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन द्वारा सीवर में गिरे दूसरे व्यक्ति संदीप ऊर्फ काला की तालाश के लिए गत 10 दिनों से लगातार सर्च अभियान चल रहा था, आज दूसरे व्यक्ति का शव मिल गया है।

https://propertyliquid.com/


                   उल्लेखनीय है कि सीवर में गिरने वाले व्यक्तियों की सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण ङ्क्षसह ने स्वयं सर्च अभियान की कमान संभाली और मौके पर ही अधिकारियों को सर्च अभियान के दौरान किसी प्रकार की देरी न करने और हर संभव प्रयास के निर्देश दिए। सर्च अभियान के दौरान देर रात्रि को ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण हिसार केंट स्थित आर्मी के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर सर्च अभियान में मदद के लिए आर्मी को बुलाया गया। इसके उपरांत एनडीआरएफ को भी सर्च अभियान के लिए तलब किया गया। आज शुक्रवार देर सांय जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों व जिला प्रशासन के सहयोग से पिछले 10 दिनों से व्यक्ति की तालाश में प्रयास किए जा रहे थे, आज संदीप ऊर्फ काला सिंह का शव मिल गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 21 अगस्त।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुक्रवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 7 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में ईरा ग्रुप रिहायशी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), मंडी डबवाली के एकता नगर गली नंबर-एक नजदीक डा. ओम प्रकाश शर्मा (01666-222784), फ्रेंड्स कॉलोनी गली नंबर 8 (01666-243459), खंड डबवाली के गांव पाना नजदीक राजकीय मिडल स्कूल (सरपंच 94164-05049, ग्राम सचिव 98752-00068), खंड सिरसा के गांव चत्तरगढ पट्टी झोपड़ा रोड़ (94161-07504), खंड रानियां के गांव धनूर (सरपंच 90506-68394, ग्राम सचिव 94681-70640) व मंडी कालांवाली के वार्ड नंबर 12 डुंगर पटवारी वाली गली (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


सिरसा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कंटेनमेंट जोन का किया विस्तार :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि गत 18 अगस्त को सिरसा के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कोरोना संक्रमण का मामला आने पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब इसी कॉलोनी में नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन का विस्तार अनिल सिहाग के मकान नंबर 564 से आत्म प्रकाश खट्टïर के मकान नंबर 561 (एक तरफ) व शरन कुमार के मकान नंबर 525 से न्यू हाउसिंग बोर्ड पार्क तक किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण   ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में होगा साढे पांच लाख से अधिक पौधों का रोपण : रमेश चंद्र विढ़ाण

सिरसा, 21 अगस्त।

सड़कों के किनारे 110 किलोमीटर क्षेत्र व 277.47 हैक्टेयर भूमि क्षेत्र में किया जा रहा है पौधारोपण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि वन विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में जिला में 5 लाख 79 हजार 717 पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधों के निर्धारित लक्ष्य को जिला के सभी खंडों में पौधा रोपण कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला में पौधारोपण पर 5 करोड़ 58 लाख 49 हजार 54 रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया थ जिसमें से 1 करोड़ 60 लाख 5 हजार 178 रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने बताया कि यह बरसात का मौसम है और पौधारोपण के लिए अनुकूल समय है। जिला को हरा-भरा बनाने के उद्ïेश्य से पौधारोपण किया जा रहा है। विभिन्न स्कीमों व अभियान के तहत सभी खंडों में पौधा रोपण होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में से 3 लाख 15 हजार 970 पौधों को जिला के सभी खंडों में रोपित किए जाएगा। इनमें खंड सिरसा में 14 हजार 750, खंड डबवाली में 74 हजार 720, खंड रानियां में 43 हजार 600, खंड बड़ागुढा में 69 हजार 250, खंड ऐलनाबाद में 33 हजार 150, खंड नाथूसरी चौपटा में 49 हजार तथा खंड ओढ़ां में 31 हजार 500 पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अलावा 2 लाख 30 हजार पौधे निशुल्क या बिक्री के माध्यम से लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण अभियान के दौरान वर्ष 2018-19 व 2019-20 में लगाए गए पौधों में अनुमानित आधार पर नष्टï हुए पौधों के स्थान पर दोबारा पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए 33 हजार 747 नए पौधे भी रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान / पौधगिरी अभियान के तहत जिला में 2 लाख 30 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से एक लाख 10 हजार पौधे स्कूलों व एक लाख 20 हजार पौधे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगवाए जा रहे हैं। ये पौधे निशुल्क मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा सरकारी वन भूमि में पौधारोपण, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण, सरकारी संस्थानों तथा किसानों की निजी भूमि में पौधारोपण के लिए भी योजनाएं क्रियांवित की जा रही है।


                उपायुक्त बिढाण ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे एक-एक पौधा जरूर लगाएं और उनकी देखभाल का भी संकल्प लें। पेड़ों का सरंक्षण भी आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे उतना ही वातावरण शुद्घ होगा। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए पौधा रोपण अभियान से जुड़कर पौधे लगाएं और जिला को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से जिला में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई थी। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।


इन 11 नर्सरियों से प्राप्त कर सकते हैं पौधे :


                जिला सिरसा में वन विभाग की 11 नर्सरियां हैं जिनमें गांव नाथूसरी, नहराणा, भावदीन, डबवाली, खुईयां, ओटू, जीवन नगर, उमेदपुरा, कालांवाली, खैरेकां व दौलतपुर खेड़ाकी नर्सरियां शामिल हैं। इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं। वन विभाग द्वारा सड़कों, राजमार्गों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों में भी मॉनसून सीजन के दौरान पौधारोपण करवाया जा रहा है। आमजन इन नर्सरियों के माध्यम से अमरुद, अनार, बर्मा डेक (बकैण), गुलमोर, सुहांजना आदि की पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विधानसभा सत्र में प्रदेश का जनहित मामलों पर होगा गंभीरता से विचार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 21 अगस्त।


                बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी 26 अगस्त से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश हित व जनहित के मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और विपक्षी दलों के सुझावों के साथ सरकार द्वारा निर्णय लिए जाएंगे।

For Detailed News-


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सतलुज-यमुना लिंक नहर(एसवाईएल) के मुद्दे पर बोलते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि इस मामले का निपटारा सौहार्दपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंद्र सिंह की संयुक्त बैठक भी हो चुकी है और इस विषय पर दोनों मुख्यमत्री अपना-अपना पक्ष रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को नकारा नहीं जा सकता, पंजाब सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे। बिजली मंत्री ने कहा कि पानी राष्टï्रीय संसाधन है तथा कोई भी इसे रोक नहीं सकता। अब यह मामला अब अंतिम चरण में है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राष्ट्र की कई प्रमुख समस्याओं को सुलझाने का काम किया है, एसवाईएल के मुद्दे समाधान भी जल्द ही आपसी सहमति से कर लिया जाएगा।


                बरौदा उप चुनाव के बारे में सवाल का जवाब देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। देश की जनता ने भी बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए केंद्र व हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेक कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है जिनके सराहनीय परिणाम मिल रहे हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के समान रुप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि बरौदा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिसे अपना प्रत्याशी बनाएगी जनता उसे बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए भारी मतों से विजय दिलाएगी। महेंद्रगढ़ में बिजली कनेक्शन को लेकर भ्रष्टïाचार की शिकायत पर बोलते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर कोई लिखित में इस बारे कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच करवाई जाएगी और रिपोर्ट तलब की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने कहा कि नागरिकों ने कोरोना की चुनौती को स्वीकारते हुए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में रिकवरी रेट काफी बढ़ा है, हरियाणा में लगभग 90 प्रतिशत रिकवरी रेट है। जबतक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती तबतक नागरिक सावधानी बरतें और बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनाएं। सरकार व प्रशासन द्वारा नागरिकों को कोराना संक्रमण के बारे में लगातार जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन भी कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर प्रशासन की हिदायतों की पालना में सहयोग करे। बिना मास्क पहने बाजार आदि में न जाए और सोशल डिस्टेंंसिंग के साथ-साथ भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब कोरोना के साथ जीना सीखना पड़ेगा, सावधानी व सुरक्षा अपना कर ही अपने जीवन को बचाया जा सकता है।



बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करें और नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सरलता से सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में हो कोरोना से बचाव उपायों की सख्ती से अनुपालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 21 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला में कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए इससे बचाव के नियमों व सावधानियों की सख्ती से अनुपालना करवाना जरूरी है। इसके साथ ही आमजन भी लॉकडाउन की भांति अनलॉक में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के बीच कोरोना बचाव के संबंध में प्रशासनिक हिदायतों व सावधानियों का जिम्मेवारी के साथ पालन करें और जिला में कोरोना पर अंकुश लगाने में सहयोग करें।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने संयुक्त रुप से वीरवार देर सांय कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन का दौरा कर वहां पर कोरोना से बचाव संबंधी सभी उपायों व व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया और अधिकारियों को प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों व निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने देर सांय जीटीएम कॉलोनी व खैरपुर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सुरक्षा इंचार्ज सत्यवान, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग केसी कंबोज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


For Detailed News-

                    उपायुक्त ने कहा कि जहां भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आता है, वहां पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। इसलिए कोरोना फैलाव के दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र होता है, जहां पर बचाव संबंधी उपायों व व्यवस्थाओं को दृढता के साथ सुनिश्चित करना होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की ढिलाई न होने दी जाए। यदि कोई नियमों व निर्देशों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती बरतते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। कंटेनमेंट जोन में मॉस्क, सेनेटाइज व सोशल डिस्टेंस आदि की पालना पूर्ण से करवाना सुनिश्चित किया जाए।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन आमजन के स्वास्थ्य संंबंधी सुरक्षा के तहत बनाए जा रहे हैं। आमजन की सुविधा को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिन से घटाकर 14 दिन की गर्ई है। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना संक्रमण के प्रभाव की गंभीरता को समझें। जिला में भले ही कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इससे मिलकर व आपसी सहयोग के साथ निपटना होगा, ताकि इसका और अधिक फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि इसके फैलाव को तभी रोका जा सकता है, जब हम इससे बचाव के सभी उपायों व सावधानियों को गंभीरता से अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करेंगे।


                उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों से कहा कि नागरिक घर से बाहर न निकलें। उनकी सभी दैनिक आवश्यक वस्तुओं व सामग्री के लिए प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। यदि किसी को कोई दिक्कत या असुविधा होती है, तो उसके लिए कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकता है, उसका तुरंत प्रभाव से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन वासी स्वास्थ्य विभाग की टीम का पूर्ण सहयोग करें, अपनी व अपने परिवार की सैंपलिंग व स्वास्थ्य जांच जरुर करवाएं। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा व आर्थिक गतिविधियों के संचालन हेतू सरकार द्वारा अनलॉक किया गया है। अनलॉक का मतलब ये नहीं है कि अब कोरोना का प्रभाव खत्म हो गया है। आमजन ऐसी भूल न करें और जिस प्रकार की सावधानी व उपायों की अनुपालना लॉकडाउन में की थी, उसी प्रकार से अब भी करें। मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व सेनेटाइज आदि उपायों को सुचारू रूप से अपनाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


                    डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नाकों पर पूरी तरह से मुस्तैद रहें। कंटेनमेंट जोन में न तो कोई अंदर जाए और न ही कोई बाहर आए। यदि कोई उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क न हो। यदि कोई बिना मॉस्क के दिखाई दे उसका चालान किया जाए। कहीं पर भी भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को आवश्यक सावधानी बरतने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए ड्यूटी करें। साथ ही पुलिस के जवानों ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य कर रहे हैं और कोविड-19 के नियमों का गंभीरता से पालन करवाया जा रहा है।