Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 1 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :

                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में कीर्ति नगर गली नंबर 6 नजदीक भरत सिंह बेनीवाल के मकान (94162-57609), नजदीक पटेल चौक रानियां रोड़ (01666-240555), रानियां गेट मै. आजाद इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के सामने (94162-62812), सुरतगढिया चौक नजदीक श्री गुरुद्वारा साहिब गेट नंबर 2 (94162-84636), सी-ब्लॉक, ई-ब्लॉक रोहित पार्क वाली गली, अतिरिक्त अनाज मंडी नजदीक कबीर चौक वाली गली (01666-240289, 240091), एफ-ब्लॉक गेट नंबर 4 (01666-240724), भादरा बाजार शंखों वाली गली, गली शारदा स्कूल वाली गली तथा नोहरिया गेट नजदीक माता इच्छापूर्ति मंदिर (01666-220815), तेलियां वाली गली-गली नंबर 2 व चोपड़ा वाली गली नजदीक मुल्तानी धर्मशाला (01666-220613), खंड सिरसा के गांव झोंपड़ा नजदीक श्री गुरुद्वारा साहिब (सरपंच 94664-81815 / ग्राम सचिव 94660-57264), मंडी कालांवाली के मॉडल टाउन आर-1, आर-2, वार्ड नंबर 7 नजदीक रेलवे क्रोसिंग वाटर वर्कस रोड़, वार्ड नंबर 10 गली हरगोबिंद वाली, वार्ड नंबर 10 गली गीता भवन वाली (01696-222014), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 1 खु-वाली गली व बंद गली नजदीक डा. अमरजीत (01668-222784), वार्ड नंबर 3 बंद गली बाबा हरद्वारी वाली गली नजदीक माता वैष्णो देवी मंदिर (01668-222729), वार्ड नंबर 7 गुरु जंबेश्वर नगर व कोर्ट कॉम्प्लेक्स सरकारी क्वार्टर (01668-223719), वार्ड नंबर 21 बंगाली मिस्त्री वाली गली व चौहान नगर एमसी वाली गली (94667-79977) तथा वार्ड नंबर 13 नजदीक अन्नपूर्णा मंदिर व आदर्श नगर सिटी स्कूल वाली गली (01668-222784) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पोलिथीन स्वच्छता का दुश्मन, नागरिक न करें इसका इस्तेमाल : नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल

सिरसा, 1 सितंबर।

सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं के सहयोग से शहर के वार्डों, मुख्य बाजारों व चौक पर चलाया स्वच्छता अभियान

For Detailed News-


                 शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। स्वच्छता अभियान के साथ जुड़कर नागरिक शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें। यदि शहरवासी संकल्प के साथ इस अभियान के साथ जुड़ेगे, तो इस कार्य में सफलता जरूरी मिलेगी।


                 यह बात नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल मंगलवार सुभाष चौक से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने के दौरान कही। नगर परिषद द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से शहर में स्वच्छता अभियान की मंगलवार से शुरूआत की गई। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शहर के सभी मुख्य चौक, वार्डों व मुख्य बाजारों में पूरे जोर शोर से सफाई अभियान को गति दी।

https://propertyliquid.com/


                 नगर आयुक्त ने कहा कि सिरसा को साफ सुथरा व प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबका सामाजिक दायित्व है और सभी नागरिकों के सहयोग से ही यह अभियान सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ – साथ आमजन भी यह संकल्प लें कि स्वच्छता अभियान में वे अपनी पूरा योगदान देंगे और दूसरों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में डस्टबिन का प्रयोग करें तथा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करें। इसके अलावा दुकानदार भी बाजारों में खुले में कूड़ा कर्कट न फैंके, डस्टबिन के माध्यम से ही नगर परिषद की गाड़ी में बने अलग-अलग भागों में गीला व सूखा कचरा डालें। उन्होंने कहा कि साफ सुथरा होने से न केवल शहर का सौंदर्यकरण बढ़ता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी स्वच्छता बेहद जरुरी है। दूषित वातावरण होने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना रहती है, इसलिए अपने आस पास गंदगी न फैलने दें और पॉलिथीन का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक या पॉलिथीन स्वास्थ्य के लिए तो घातक है ही, पॉलिथीन सीवरेज व्यवस्था को भी ठप्प करता है।

                 नगर आयुक्त ने शहर वासियों से आह्वïान किया कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हर संभव योगदान दें। इसके अलावा प्लास्टिक व पॉलिथीन का बढ़ता प्रयोग भी शहर की स्वच्छता को प्रभावित करता है। इसलिए नागरिक पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक के थैलों के बजाय कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कपड़े के बने थैले मजबूत होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। सफाई का सबसे बड़ा दुश्मन पॉलिथीन है इसका प्रयोग न करे। छोटे-छोटे बच्चों को कचरा इधर-उधर न फैंकने दे उन्हें बताए कि कचरा डस्टबिन में ही फैंके। बच्चों को जागरूक करने से हमारे देश का भविष्य सुधरेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि यह सामुहिक कार्य है। स्वच्छता अभियान एक दिन की मुहिम नहीं है इसे निरंतर अपने व्यवहार में लाने की जरूरत है ये हमारे रोजाना ही गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है। इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शिक्षा दी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।


विभिन्न 11 स्थानों व वार्डों में चलाया गया सफाई अभियान :


                 नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि सुभाष चौक, शाह सतनाम चौक, रानियां चुंगी, बस स्टैंड, न्यू हाउसिंग बोर्ड चौक, बाल भवन, दूर्गा मंदिर बी-ब्लॉक, सिविल अस्पताल रोड़, गौशाला रोड़, पंचमुखी मंदिर चत्तरगढ़ पट्टïी, शाह मस्ताना जी धाम आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में भी सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को पॉलिथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी संदेश दिया गया।

स्वच्छता अभियान में इन संस्थाओं ने दिया सहयोग :


                 नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाली संस्थाओं में पीस कमेटी सिरसा, श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, डेरा बाबा भूमण शाह सिरसा, डेरा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब सिरसा, गुरुद्वारा श्री गोविन्द सिंह जी सिरसा, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा, श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति सिरसा, श्री राम सेवा समिति, सिरसा, श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, श्री अमरनाथ सेवा समिति सिरसा, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट, सिरसा, श्री अमीर सत्य फाउण्डेशन सिरसा, पंजाबी सतकार सभा, सिरसा, सखी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, श्री लक्षमण दास अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, धनराज सोशल रिसर्च एण्ड डबलमैन्ट फाउण्डेशन सिरसा, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा, छांया सोशल ग्रुप सिरसा, श्री विश्वकर्मा टिम्बर मरचैन्ट सोशल वैलफेयर ट्रस्ट सिरसा, श्री सालासर मासिक भण्डारा ट्रस्ट सिरसा, श्री ज्वाला जी सेवा समिति ट्रस्ट सिरसा, सन्त निरंकारी सत्सग समिति व निस्वार्थ सेवा संस्थान शामिल है।


*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

31 साल की सेवा उपरांत सुमेर सिंह हुए सेवानिवृत

सिरसा, 31 अगस्त।


                     जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के टीए(एमएंडएस) सुमेर सिंह आज अपनी 31 साल की सेवा सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


                     जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विरेंद्र वर्मा ने कहा कि सुमेर सिंह अपनी सेवाकाल के दौरान पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य किया। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाकाल के दौरान वे समय के पूर्ण रूप से पाबंद रहे तथा अपने कार्य को पूरी निपुणता से पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक मितव्ययी व्यक्ति हैं जिन्होंने नम्र व शांत स्वभाव के साथ कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारी भगवान से यही मनोकामना है कि परमात्मा उन्हें सुख समृद्धि व पारिवारिक खुशियां प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सुमेर सिंह का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टॉफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।

https://propertyliquid.com/


                     उल्लेखनीय है कि सुमेर सिंह टीए(एमएंडएस) महेंद्रगढ़, भिवानी व फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, राजेश, चालक जिले सिंह, राज कुमार सहित सभी लीडर व सदस्य भजन पार्टी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से शहर में चलेगा स्वच्छता अभियान

सिरसा, 31 अगस्त।

For Detailed News-


              शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरूआत मंगलवार से की जाएगी। अभियान को सहयोग देने के लिए शहर की 25 धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं आगे आई है। इन संस्थाओं ने अपनी स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान के साथ जुडऩे की सहमति जताई है। संस्थाओं के अभियान के साथ जुडऩे से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम को बल मिलेगा।

              यह जानकारी देते हुए जिला नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि शहर साफ सुथरा और स्वच्छ हो, इसके लिए सभी का सामूहिक प्रयास जरूरी है और स्वच्छता सामूहिक जिम्मेदारी से ही संभव हो सकती है। स्वच्छता के लिए सदैव जागरुक रहना बहुत जरुरी है। शहर हमारा है, इसे घर की तरह साफ सुथरा बनाए रखना है, इसी भाव के साथ कल से स्वच्छता अभियान शुरु किया जा रहा है और इसमेंं 25 सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि शहर स्वच्छ एवं सुंदर रहे, इसके लिए स्वच्छता कार्यों की निरंतरता बनाए रखनी जरूरी है, इसके लिए नगर परिषद गंभीर है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए नगर परिषद द्वारा एक सितंबर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जा रही है।

https://propertyliquid.com/



ये 25 संस्थाएं स्वच्छता अभियान में देंगी सहयोग


             स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाली संस्थाओं में पीस कमेटी सिरसा, राधा स्वामी सतसंग ब्यास सिकंदरपुर, श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, डेरा बाबा भूमण शाह सिरसा, डेरा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब सिरसा, गुरुद्वारा श्री गोविन्द सिंह जी सिरसा, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा, श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति सिरसा, श्री राम सेवा समिति, सिरसा, श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, श्री अमरनाथ सेवा समिति सिरसा, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट, सिरसा, श्री अमीर सत्य फाउण्डेशन सिरसा, पंजाबी सतकार सभा, सिरसा, सखी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, श्री लक्षमण दास अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा, धनराज सोशल रिसर्च एण्ड डबलमैन्ट फाउण्डेशन सिरसा, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा, छांया सोशल ग्रुप सिरसा, श्री विश्वकर्मा टिम्बर मरचैन्ट सोशल वैलफेयर ट्रस्ट सिरसा, श्री सालासर मासिक भण्डारा ट्रस्ट सिरसा, श्री ज्वाला जी सेवा समिति ट्रस्ट सिरसा, सन्त निरंकारी सत्सग समिति व निस्वार्थ सेवा संस्थान शामिल है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया संबंधी बिल होंगे ऑनलाइन जमा, कर्मियों को नहीं जाना पड़ेगा ट्रेजरी तथा बैंक

सिरसा, 31 अगस्त।

For Detailed News-


                     जिला ट्रेजरी अधिकारी नरेंद्र ढुल ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया के बिलों के लिए अब ट्रेजरी या बैंक नहीं जाना पड़ेगा। पूरी प्रक्रिया के तहत संबंधित कर्मचारी की अदायगी उसके खाते में हो जाएगी। इसके लिए सभी डीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया से संबंधित सभी बिल एक सितंबर से ऑनलाइन सबमिट करवाएंगे। अन्य सभी प्रकार के बिलों के लिए प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से इस प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है। इसलिए सभी डीडीओ वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया से संबंधित बिल ऑनलाइन ही सबमिट करवाना सुनिश्श्चित करें ताकि समय अवधि के तहत उनके विभाग से संबंधित कर्मचारियों को वेतन उनके खाते में स्थानांतरित हो सके।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मास्क न पहने वालों के लिए प्रशासन हुआ सख्त, चालान कार्य तेजी के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी

सिरसा, 31 अगस्त।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने की कोविड-19 के तहत बचाव संबंधी कार्यों व प्रबंधों की कि समीक्षा


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जिलावासी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिस कारण कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जोकि बेहद चिंता का विषय है, ऐसी परिस्थिति में अब सख्त निर्णय लेने बहुत जरुरी हो गए हंै। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं, इस कमेटी में क्षेत्र के संबंधित डीएसपी, तहसीलदार, एसएमओ व बीडीपीओ शामिल किए गए हैं। यह कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में तेजी लाएगी तथा इस कमेटी की जिम्मेवारी रहेगी की, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति की जांच हो व उनका डाटा पार्टल पर अपलोड अवश्य हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग महत्वपूर्ण पहलु है, इसलिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य शत प्रतिशत पूरा करवाएं।

For Detailed News-


                   वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कोविड-19 के तहत जिला में की जा रही गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, पीओआईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                उपायुक्त बिढाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांय के समय बाजारों का दौरा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकान निर्धारित समय पर ही बंद हो। यदि कोई दुकानदार समय की पालना नहीं करता है तो उसका चालान करें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व पुलिस विभाग के अधिकारी भी प्रतिदिन बाजारों का दौरा करें और नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि सैंपलिंग कार्य में तेजी लाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की सैंपलिंग हो।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला में प्लाज्मा बैंक बनाए तथा ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा लेकर जरुरतमंद लोगों को दें। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के काफी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग इस पर भी तेजी से काम करें। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए जागरूक किया जाए।   उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के 30 दिन बाद अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधीशों से कहा कि रेहड़ी, ऑटो रिक्शा, थ्री-व्हीलर चालकों की एसोसिएशन मालिकों की बैठक लें और उन्हें नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर होम क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की चैकिंग करें। यह कार्य थ्री-वे मॉनेटरिंग सिस्टम के माध्यम से करें जिनमें सीएमओ, पुलिस व लोकल कमेटी शामिल हैं। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिए कि जिला में औद्योगिक क्षेत्र अधिक नहीं है, फिर भी औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली लेबर की सैंपलिंग व टैस्टिंग अवश्य हो।

nbf

                    उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि पोर्टल पर डेली रिपोर्टिंग अपडेट करें ताकि मॉनेटरिंग कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति का डाटा आरोग्य से एप पर अपलोड अवश्य करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।


चालान कार्य में लाए तेजी :


                    उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि जिला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालान कार्य में तेजी लाई जाए। इस कार्य में जरा भी ढील बर्दाश्त नहीं होगी। अबतक 2051 लोगों चालान किए जा चुके हैं जिनमें ऐलनाबाद में 450, रानियां में 395, सिरसा में 905, कालांवाली में 144 तथा डबवाली में 157 व्यक्तियों के मास्क न पहनने के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद / पालिका व अन्य सभी संबंधित विभाग जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, ऐसे में नागरिकों की स्वयं की भी बड़ी जिम्मेवारी है कि वे इसमें अपना सहयोग करें।

 
लोगों को स्वयं भी होना होगा जागरुक : उपायुक्त बिढ़ाण


               उपायुक्त ने कहा कि यदि समय पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पता चल जाता है तो व्यक्ति की जान बच सकती है। इसके लिए कॉॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य में तेजी लानी होगी तथा लोगों को भी टैस्टिंग के लिए आगे आना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ट्रेसिंग, सैंपलिंग, टैस्टिंग, ट्रिटमेंट आदि महत्वपूर्ण बिंदु हैं, लेकिन अवेयरनेस भी बहुत जरुरी है। लोगों को चाहिए कि वे अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करें तथा मास्क अवश्य पहनेंं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, स्वच्छता व लगातार सैनिटाइजेशन से कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों, ढाबों, बाजारों, बस स्टेंड, सब्जी मंडी आदि स्थानों को लगातार सैनिटाइज करवाएं।


                   उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि उन्होंने कहा कि कोरोना जागरुकता के साथ-साथ अधिकारी नशा मुक्ति अभियान में भी कार्य करकें। अधिकारी अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी कम से कम एक गांव की जिम्मेवारी अवश्य लें तथा उसे नशा मुक्त बनाएं। उपायुक्त ने बताया कि गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभियान की शुरुआत की गई थी और एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें नशा छोडऩे व छुड़ाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया था।  उन्होंने कहा कि नशा छुड़वाने में सहयोग करने वाले वाले व्यक्तियों को भविष्य में राष्टï्रीय पर्व पर नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


                   डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट अपडेट करें। उन्होंने कहा कि इसका कोई भी शॉर्टकट नहीं है, इसलिए सभी अधिकारी अपने निर्धारित कार्य को पूरी लग्र व ईमानदारी से पूरा करें, तभी कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, सरकार, वैज्ञानिक व चिकित्सकों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में बहुत सहायक है। इसलिए सभी इन नियमों का स्वयं भी पालन करें और आमजन को भी भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है कि वे नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीण शहरी में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही आएं, इसके लिए पंचायत विभाग के अधिकारी सरपंचों, ग्राम सचिव व पटवारियों के माध्यम से लोगों को जागरुक करेंगे। इस कार्य में पशुपालना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना से सौ प्रतिशत परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि डीएसपी इसके नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, किसी भी अधिकारी को किसी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो वे डीएसपी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की अभीतक कोई दवा नहीं बनी है, इससे केवल सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व होम क्वारंटाइन से ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को 26 जनवरी व 15 अगस्त जैसे राष्टï्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को नशा न करने व अन्यों को भी न करने देने के लिए जागरुक करें। ऐसे लोग जो नशे से पीडि़त हैं, जिला प्रशासन द्वारा उनका ईलाज भी करवाया जाता है।



                   सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में अबतक 1419 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं तथा 798 ने रिकवर कर लिया है तथा 17 की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा अबतक 43 हजार 992 व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक केस सामने आ रहे हैं वहां पर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने की बजाए पूरे क्षेत्र को ही कंटेनमेंट जोन बनाया जाए तथा इन क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति की सैंपलिंग व स्क्रिनिंग की जाए। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कल से शुरू होगा भजन पार्टियों का नशा के प्रति जागरूकता प्रचार अभियान, उपायुक्त पंचायत भवन से झंडी दिखा करेंगे रवाना

सिरसा, 31 अगस्त।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की विभागीय भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर गीतों के माध्यम से लोगों को नशा के प्रति करेंगी जागरूक


लोगों को नशा के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की विभागीय भजन मंडलियां जागरूकता अभियान चलाएंगी। भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को गीतों, रागनियों व भजनों के माध्मय से नशा के दुष्प्रभाव व इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है, के बारे में जागरूक करेंगी। इसके साथ ही विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा गांवों में वीडियो शो के माध्यम से लोगों को नशे पर आधारित फिल्में दिखाकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। भजन पार्टियों के प्रचार अभियान को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण स्थानीय पंचायत भवन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त के दिशा-निर्देश में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला में भजन पार्टियां जागरूकता अभियान चलाएंगी। अभियान का शुभारंभ एक सितंबर से किया जाएगा। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण भजन पार्टियों को झंडी दिखाकर जिला के गांवों में नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि भजन पार्टियां नशा पर आधारित गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी।

नशा को जड़मूल से खत्म करने के लिए जागरूकता जरूरी : उपायुक्त  

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा को जिला से जड़मूल से खत्म करने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। जब तक लोगों के अंदर नशा के दुष्प्रभावों व इससे होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता नहीं बढेगी, तब तक इस प्रवृति को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसलिए जिलावासी नशा के खिलाफ एक जुटता दिखाएं और इस बीमारी को जिला से खत्म करने में सहयोग करें। जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां लोक गीतों के माध्यम से लोगों को नशा को लेकर जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व तमाम कोरोना बचाव संबंधी उपायों की दृढता से पालना की जाए। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 31 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम न बर जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में एडीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), हुडï्डा सैक्टर-20 प्राइमरी स्कूल वाली गली (01666-247135), बेगू रोड़ गली डा. वेद बेनीवाल वाली टी-प्वाइंट (01666-246001), बेगू रोड़ नजदीक बंसी सचदेवा के निवास (01666-246001), खैरपुर कॉलोनी नजदीक सैंट्रल स्कूल (01666-247300), खैरपुर दयाल नगर गली नंबर 3 तथा गुरु नानक नगर नजदीक भाटिया धर्मशाला (99922-55766), परशुराम चौक खाईवाली गली (01666-237908), नोहरिया बाजार वार्ड नंबर 26 गली श्री शनि देव मंदिर वाली (01666-220815), कंगनपुर रोड़ गली नंबर 4 (01666-246248), खन्ना कॉलोनी सवेरा वाली गली टी-प्वाइंट हिसार रोड़ (01666-222626), शक्ति नगर गली नंबर 2 बरनाला रोड़ (01666-247300), खंड सिरसा के गांव केलनियां के वार्ड नंबर 7 (सरपंच 94674-94549, ग्राम सचिव 97280-22239), ांड बड़ागुढा के गांव साहुवाला प्रथम वार्ड नंबर 5 (सरपंच 90507-00084, ग्राम सचिव 94169-28623), गांव छतरियां भंगु रोड़ (94166-72695), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 1 व 7 (01668-222784), खंड डबवाली के गांव झु_ïी ोड़ा (सरपंच 94660-04415 / ग्राम सचिव 94161-57606), गांव रत्ताखेड़ा (सरपंच 98124-85894, ग्राम सचिव 94174-86033), ांड ओढां के गांव पन्नीवाला मोटा के वार्ड नंबर 2 (सरपंच 89014-28112 / ग्राम सचिव 98126-06333), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 (01698-220690), वार्ड नंबर 10 नजदीक गली शिव मंदिर वाली (01698-220352 / 93066-78792) व मंडी कालांवाली के मॉडल टाउन गली आर-1 (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सोमवार व मंगलवार को पूर्व की भांति खुलेंगी दुकानें : रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 30 अगस्त।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर सोमवार मंगलवार को दुकानों को बंद करने के आदेश को वापिस लिया है। अब पूर्व की भांति सोमवार व मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सभी दुकानें खुल सकेंगी।

For Detailed News-


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें व शॉपिंग मॉल को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। अब प्रदेश सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन व आमजन की सुविधा के चलते इन आदेशों को वापिस लेने का निर्णय लिया है। नये आदेशों के तहत अब सोमवार व मंगलवार को पूर्व की भांति शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानें व शॉपिंग मॉल को खोला जा सकेगा। 

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

शनिवार को आए कोरोना के 52 मामले

For Detailed News-

सिरसा, 29 अगस्त।सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि शनिवार को सिरसा में 52 नये कोरोना मामले आए हैं और 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

https://propertyliquid.com/

जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1303 हो गई है, इनमें से 787 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 503 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 42713 लोगों की सैंपलिंग की गई है।