Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 4 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में रोड़ी बाजार नजदीक सेठी कॉफी हाउस गली मथुरा दास वाली (94162-84636), गांधी कॉलोनी रानियां रोड़ (01666-240555), विष्णु कॉलोनी नजदीक एयर फोर्स स्टेशन गली नंबर 4 (01666-241140/220101), गुरु नानक नगर नजदीक रानियां गेट खालसा स्कूल के सामने (94162-62812), प्रीत नगर बेगू रोड़ गली नंबर 9 (01666-246001), हुड्डïा सैक्टर 20 बरनाला रोड़ (01666-247135), ए-ब्लॉक (01666-240289, 240091), कीर्ति नगर गली एमसी सचदेवा वाली गली नंबर 6 (94162-57609), नोहरिया बाजार विजय डेयरी वाली गली नजदीक शारदा पब्लिक स्कूल (01666-220815), राम कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), सी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), हुड्डïा सैक्टर 20 पार्ट 3 (01666-247135), सदर बाजार सपरा वाली गली (94162-84636), सुरतगढिय़ा चौक सोढी इलेक्ट्रिक वाली गली (94162-84636), पुराना डेरा परमार्थ कॉलोनी बेगू रोड़ गली नंबर 1 (01666-246001), औद्योगिक ऐरिया पुराने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने (01666-241140/220101), प्रीत नगर गली नंबर 13 बेगू रोड़ (01666-246001), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 3 नजदीक नव ज्योति स्कूल (01698-220352/93066-78952), वार्ड नंबर 9 विजय क्लॉथ हाउस वाली गली व सतलुज स्कूल वाली गली (01698-220690), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव शकरमंदोरी नजदीक बस स्टेंड रुपाणा बिश्रोइयां रोड़ (सरपंच 82951-51651, ग्राम सचिव 98133-47153), खंड रानियां के गांव कुस्सर कुस्सर-ढुढियांवाली रोड़ (सरपंच 99915-78516, ग्राम सचिव 90509-94600), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 8 (01668-223902) व वार्ड नंबर 14 (01668-222784), वार्ड नंबर 11 राकेश वधवा वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 16 नजदीक विश्वकर्मा मंदिर वाली गली (01668-227253) व खंड डबवाली के गांव दिवानखेड़ा बृज लाल की दुकान व मौजगढ़ रोड़ (सरपंच 94163-56357, ग्राम सचिव 94174-66066) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

आईटीआई के विद्यार्थियों को अब औद्योगिक क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण : सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन

सिरसा, 4 अगस्त।


                 स्किल डिवेलपमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (एसडीआईटी) विभाग द्वारा अब विद्यार्थियों के लिए दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली शुरु की गई है जिसके तहत अब आईटीआई के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों में उनकी ट्रेड के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। इसी कड़ी में स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग सुकन्या जनार्दनन, जीएम डीआईसी गुरप्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई (महिला) हरीश चंद्र मौजूद थे।

For Detailed News-


                     सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के मार्गदर्शन में जिला में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाणी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न उद्योगों के साथ एमओयू किए जा रहे है ताकि छात्रों को प्रशिक्षण के साथ निजी संस्थानों में रोजगार मिल सके। इससे जहां उद्योगों में कामगारों की मांग अनुसार पूर्ति होगी वहीं छात्रों को जिला में ही रोजगार मिल सकेगा। इसमें डीएसटी प्रणाली के तहत अब शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को प्रेक्टिकल ट्रेनिग भी करवाई जाएगी। इसके लिए संस्थान व उद्योग प्रबंधन आपस में तालमेल स्थापित करेंगे जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ट्रेनिग भी संभव हो सके, जबकि छात्र की शिक्षा आईटीआई में ही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण ट्रेनी व औद्योगिक क्षेत्रों में स्किल गैप को कम करने के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि डीएसटी प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली इस ट्रेनिंग से पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा भी मुहैया करवाई जाए जिससे न केवल छात्र स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सके।

https://propertyliquid.com/


                     प्राचार्य आईटीआई (महिला) हरीश चंद्र ने बताया कि आईटीआई विद्यार्थियों को उनकी ट्रेड के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलवाने के लिए प्राईवेट सैक्टर में औद्योगिक ईकाइयों के साथ एमओयू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी आईटीआई में एक साल के कोर्स कर रहे हैं उन्हें कम से कम 3 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दो वर्ष के कोर्स में कम से कम 6 माह का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।


                     इसी कड़ी में गांव दड़बी में निटवियर एंड गारमेंट सोसायटी दड़बी के साथ समझोता (एमओयू) किया गया है। यहां पर 35 विद्यार्थियों को कटाई, सिलाई व कढाई ट्रेड के व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय बंसल कॉलोनी स्थित हारट्रोन  के साथ भी एमओयू किया गया है। यहां पर 45 विद्यार्थियों को कम्प्यूटर ट्रेड के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हिसार रोड़ स्थित सालासर प्लाइवूड के साथ कारपेंटर ट्रेड के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलवाने के लिए तालमेल बनाया गया है, यहां पर 20 विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त डबवाली रोड़ स्थित एचएसएफ फूड प्रो प्राइवेट लिमिटेड के साथ वैल्डर ट्रेड के विद्यार्थियों के लिए एमओयू किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कई अन्य औद्योगिक ईकाईयों के साथ समझौता किया जाएगा।


                     इस अवसर पर निटवियर एंड गारमेंट सोसायटी दड़बी के प्रधान रोहताश, एमडी हारट्रोन अरुण मेहता, प्लेसमेंट अधिकारी बुधराम, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर जितेंद्र व संदीप, सिविंग टैक्रोलॉजी अनीता, पूनम व एसओटी सुनीता मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हजारों रुपये की जुआ व सट्टा राशि के साथ चार लोग काबू

सिरसा,3 सितंबर………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से चार लोगों को 24 हजार साठ रुपए की जुआ व सट्टा राशि के साथ काबू किये है । प्रथम घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान प्रेम नगर मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे तीन लोगों को 16,900/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किए है । इस संबधं में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया की पकड़े गए लोगों की पहचान पवन उर्फ जादूगर पुत्र कश्मीरी लाल निवासी प्रेम नगर मंडी डबवाली, जगदीश पुत्र गुरदीप सिहं निवासी अलीकां व रमेश पुत्र माड़ू राम निवासी वार्ड़ न.4 मंडी डबवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

For Detailed News-


                                        जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को 7160/ रुपए के साथ काबू किया है। इस संबधं में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर औमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुंदर लाल पुत्र रामेशवर लाल निवासी वार्ड़ न.8 ऐलनाबाद के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ई-लर्निंग : अध्यापक ईमानदारी से निभाएं अपना दायित्व : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 3 सितंबर।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने की सक्षम हरियाणा (शिक्षा) व सरल प्रोग्राम की समीक्षा


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए ई-लर्निंग सबसे बढिया माध्यम है। इससे निर्बाध रुप से बच्चों को पढाया जा सकता है और उनकी शिक्षा सुचारु रुप से चल सकती है। जिला में पहली से 12वीं तक के बच्चों को एजुसेट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज की धूरी है, वे अज्ञानता के अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। शिक्षक केवल किताबी शिक्षा ही नहीं देता अपितु जिंदगी जीने की कला भी सीखाने का काम करता है।

For Detailed News-


                      उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण बुधवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय कक्ष में सक्षम हरियाणा (शिक्षा) व सरल प्रोग्राम के तहत अधिकारियों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुकन्या जनार्दनन, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित सर्व शिक्षा अभियान, श्रम विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग से अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन ने सक्षम हरियाणा (शिक्षा) व सरल प्रोग्राम के तहत एजेंडा प्रस्तुत किया।

https://propertyliquid.com/


                      उपायुक्त ने कहा कि जिला में जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है ऐसे बच्चों को चिह्निïत करें और शिक्षा मित्र के माध्यम से उन्हें शिक्षित करें ताकि उनकी शिक्षा सुचारु रुप से चले। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्र का कार्य परिवार पहचान पत्र कैंपेन के साथ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरुरी है कि किसी के पास मोबाइल नहीं है तो उनके लिए शिक्षा मित्रों की सहायता से उन्हें शिक्षित किया जाए। जिला में किताबें वितरण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में 842 स्कूल हैं जिनके बच्चों को एजुसेट के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। ये बच्चे अपने-अपन टाइम टेबल के अनुसार टेलिविजन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
                      उन्होंने कहा कि बच्चों और अध्यापकों के बीच दूरी को खत्म करने के लिए समय-समय पर ई-पीटीएम का आयोजन किया जाना जरुरी है। इसके लिए अध्यापक व्हाट्सएप, फोन या मैसेज आदि के माध्यम से अभिभावकों  व बच्चों से संवाद कर सकते हैं। जिला में अबतक 3 ई-पीटीएम का आयोजन किया जा चुका है तथा अगली ई-पीटीएम 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा की प्रगति जानने के लिए समय-समय पर क्वीज का आयोजन करें। इसके लिए अध्यापक सभी विषयों पर समान रुप से फोकस करें। जिला में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह के दो दिनों में कक्षा तीसरी से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित व विज्ञान विषय को छोड़कर क्वीज का आयोजन किया जाएगा।

                      उन्होंने बताया कि दीक्षा एप ऑनलाइन शिक्षा को लेकर सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षकों के लिए भी काफी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि इस एप पर डिजिटल कंटेंट के रुप में लाईब्रेरी भी उपलब्ध है। इस एप का उपयोग अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए भी किया जा रहा है, वे अपनी एम्प्लॉई आईडी के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं। जिला के प्राथमिक, माध्यमिक व स्कूल हेड को दीक्षा एप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ है ज्ञान देना है, शिक्षा व्यक्ति के जीवन के सर्वांगिण विकास में सहायक होती है जिससे न केवल व्यक्ति का स्वयं का बल्कि समाज का भी सुधार होता है।


                      उपायुक्त ने सरल हरियाणा पार्टल पर विभिन्न विभागों के पोर्टल पर आए आवेदन पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से आमजन से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का लाभ समयबद्ध देना तय किया गया है। सभी संबंधित विभाग सेवा का अधिकार नियम के तहत तय समय में सभी सेवाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन आवेदनों का जल्द से जल्द निपटान करें।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सीडीएलयू की थ्यूरी परीक्षाएं कल से, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परीधी में 144 लागू

सिरसा, 2 सितंबर।


                 जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ाण ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की थ्यूरी की परीक्षाओं के मद्देनजर 3 सितम्बर से विभिन्न परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है।

For Detailed News-


                 जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ाण द्वारा जारी आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में  फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा के शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर जिलाधीश ने आपराधिक दंड प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 2 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में फ्रेंड्स कॉलोनी गली नंबर एक हिसार रोड़ (01666-243459), आरसी होटल के सामने डा. पूनिया वाली गली हिसार रोड़ (01666-237908), आनंद विहार नजदीक प्रेम नगर गली नंबर 6 बरनाला रोड़, बाटा कॉलोनी नजदीक राधा महादेव मंदिर व न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), अग्रसैन कॉलोनी गली नंबर 8 श्री हनुमान मंदिर के पीछे व गली नंबर 10 (01666-237908), श्री अस्पताल डबवाली रोड़ (91044-42444), कोर्ट कॉलोनी डा. प्रवीण वाली गली वार्ड नंबर 6 (01666-220525), हुड्डïा सैक्टर-20 पार्ट-1, 2 व 3 (01666-247135), खंड सिरसा के गांव वैदवाला गली बनपीर वाली (सरपंच 98965-29131), चत्तरगढ़ पट्टïी बाई-पास रोड़ नजदीक चत्तरगढ़ पट्टïी वाटर वर्कस (01666-247300), रानियां वार्ड नंबर 13 नकोड़ा बाजार (01698-250316), खंड रानियां के गांव ओटू रेस्ट हाउस कॉलोनी (सरपंच 94161-55030, ग्राम सचिव 94673-30023), गांव जोधपुरिया वार्ड नंबर 8 नजदीक श्री कृष्ण मंदिर (सरपंच 86070-71713, ग्राम सचिव 94673-30023), खंड ऐलनाबाद के गांव मोजू की ढाणी नजदीक राजकीय मिडल स्कूल (सरपंच 97287-20504, ग्राम सचिव 94161-73407), मंडी कालांवाली वार्ड नंबर 8 रंजीत चहल वाली गली वाटर वर्कर रोड़ व वार्ड नंबर 15 गली शिव जी राम वाली व मॉडल टाउन आर-1 (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :

                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

भजन पार्टियों ने ग्रामीणों को किया नशा को लेकर जागरूक

सिरसा, 02 सितंबर।


नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देशन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियों के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

For Detailed News-


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मंगलवार को कार्यालय के भजन पार्टी लीडर रविंद्र कुमार ने गांव डिंग मंडी, जुगती राम ने गांव खैरकां व लाल राम ने गांव नेजाडेला में ग्रामीणों को संवाद के माध्यम से नशा न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के चलते राष्ट्रीय शोक होने के कारण भजन पार्टियां लोगों को गीतों व भजनों की बजाए आपसी संवाद से लोगों को नशा के प्रति जागरूक कर रही हैं। राष्ट्रीय शोक पूरा होने उपरांत सभी भजन पार्टियां हरियाणवी लोक गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से लोगों को नशा के दुष्परिणामों व इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगी।


जिला के हर गांव को किया जाएगा कवर :


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देश पर विभाग की भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव को कवर करेंगी। सभी पार्टियों द्वारा नशे पर आधारित गीत तैयार किए हैं। इन गीतों के माध्यम से ही ग्रामीणों को नशा के नुकसान व दुष्परिणों के बारे में बताया जाएगा और इससे बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ विभाग की तकनीकी यूनिट गांव-गांव जाकर वीडियो शो दिखाएगी, जिसमें नशे पर आधारित लघु फिल्में होंगी। उन्होंने बताया कि विभाग के इस प्रचार अभियान का उद्ेश्य अधिक से अधिक लोगों को नशा के प्रति जागरूक करना है।


https://propertyliquid.com/

कोरोना को लेकर भी लोगों को कर रहे सजग :


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि भजन पार्टियां नशा जागरूकता के दौरान लोगों को कोविड-19 नियमों व इसके बचाव के बारे में सजग कर रही हैं। भजन पार्टी सदस्य लोगों को मॉस्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग व संक्रमण से बचाव के अन्य उपायों को लेकर लोगों को समझा रहे हैं। लोगों को दो गज की दूरी व मॉस्क जरूरी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों में जितनी जागरूकता बढेगी, उतने ही लोग कोविड-19 के बारे में समझेंगे और विभाग का यही प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक कोविड-19 के नियमों व हिदायतों की जानकारी पहुंचे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सिरसा पुलिस की बड़ी सफलता

जाली करंसी छापने की मशीन पंजाब से बरामद 

For Detailed News-

सिरसा,01 सितंबर………….पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के द्वारा गठित एसआईटी की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए जाली करंसी छापने की मशीन पंजाब के भोगपूर क्षेत्र से बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि एसआईटी की टीम ने रिमाण्ड पर लिए गए आरोपी गगनदीप,अनुराग व अरविंद की निशान देही पर जाली करंसी छापने की मशीन (प्रिंटर) तथा काफी मात्रा में नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाली शीट भी बरामद की है । उन्होने बताया कि अब तक पकड़े गए आरोपियों से तीन लाख 15 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए जा चुके है । गौरतलब है की बीती 25 अगस्त को सीआईए की एक पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल पर सवार हरपाल कौर पत्नी जगदीश निवासी नहर कालोनी सिरसा व गगनदीप पुत्र करतार सिंह निवाली धमुली पंजाब को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए थे । पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने नकली नोट छापने के इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था, जिसमें सीआईए सिरसा एंव थाना सदर सिरसा के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था । एसआईटी टीम ने हरपाल व गगनदीप के इलावा इस नेटवर्क से जुडे तीन अन्य आरोपियों शमशाबाद पट्टी निवासी राजेश,नेजाडेला निवासी अरविंद तथा रानिंया निवासी अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि आरोपी गगनदीप, अनुराग व अरविंद दो सितंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर है जिनसे गहनता से पुछताछ की जा रही है । पुछताछ के दौरान नकली नोटो के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में खुल्लासा होने तथा और जाली करंसी बरारमद होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ।

https://propertyliquid.com/

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अनलॉक-4 : कंटेनमेंट जोन से बाहर मिली छूट, अंदर रहेंगे कड़े नियम लागू : उपायुक्त

सिरसा, 01 सितंबर।

अब प्रात: 9 से सायं 8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, पैट्रोल पंप, दूध की दुकान व मेडिकल खुलेेंगे प्रात: 7 से सायं 8 तक


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार ने अनलॉक-4 के नये नियम जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देशों के तहत शहर में दुकानों के खोलने व बंद करने के समय में बदलाव किया गया है। अब दुकानों के खुलने का समय प्रात: 9 से सायं 8 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार पैट्रोल पंप, दूध की दुकान व मेडिकल हाल के खुलने का समय प्रात: 7 से सायं 8 बजे तक का होगा, जबकि होटल/रेस्टोरेंट/ढाबा में प्रात: 9 से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों के संचालन की अनुमति रहेगी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि नये नियमों के तहत कंटेनमेंट जोन से बाहर जहां राहत दी गई है, वहीं कंटेनमेंट जोन में पहले की भांति कड़े नियम लागू रहेंगे। आज से नये नियम लागू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अनलॉक-4 में 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद ही रखे गए हैं. दिशा-निर्देशों के तहत 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है. दिशा-निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस चरण में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर और इसी तरह के स्थान बंद रहेंगे, हालांकि दिशा-निर्देशों के अनुसार 21 सितंबर से ओपन-एयर थिएटरों को खोलने की अनुमति होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नये नियमों के तहत सामाजिक स्थलों और कार्यक्रमों में इक_ा होने वाले लोगों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है. 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी. इस तरह के कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा.
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन्स में नियमों में सख्ती रहेगी. 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। अति आवश्यक होने पर भी मॉस्क लगाकर ही बाहर जाना अनिवार्य रहेगा। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कोरोना और नशे के खात्मे में अग्रणी भूमिका निभाएं युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 1 सितंबर।

नशे में ग्रस्त मासूमों को मुख्यधारा में लाने के लिए अपनी ऊर्जा लगाएं युवा : उपायुक्त


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि आज हमारे सामने कोरोना महामारी और जिला में नशे का फैलाव दो गंभीर चुनौतियां है और इन चुनौतियों से निपटने के लिए समाज के हर वर्ग को अपना सम्पूर्ण सहयोग देना होगा तभी इन पर काबू पाया जा सकता है। जिला को नशा मुक्त बनाने में युवा वर्ग अपनी सार्थक भूमिका निभाते हुए अहम योगदान दे सकता है। युवा साथी नशे के जाल में ग्रस्त मासूमों को दोस्त बनकर समझाएं और नशे के दूष्परिणामों के बारे में बताएं ताकि ऐसे युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाते हुए समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके और वे स्वस्थ जीवन जी सकें।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नेहरु युवा केंद्र व एंटी क्रप्शन महिला विंग के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डीएसपी संजय कुमार, सिविल सर्जन सुरेंद्र नैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। उपायुक्त ने कहा कि नशा बेचने वाले समाज के दुश्मन है और ऐसे लोगों से सजग रहने की जरुरत है, क्योंकि ऐसे लोग मासूम युवाओं को नशे की लत में डाल कर समाज को खोखला बना रहे हैं। नशे की लत में पड़े युवा दिशाहीन होकर अपने शरीर के साथ-साथ परिवार व समाज का भी नुकसान कर रहे हैं। युवा शक्ति अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करते हुए न केवल नशे से ग्रस्त युवा को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए प्रेरित करें बल्कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन के टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 पर दें।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि आज का युवा आनंद की परिभाषा को भूल गया है। अंजाने में युवा नशे को आनंद समझते हुए नशे का उपयोग करता है लेकिन नशे का आदि होने पर वह अपने परिवार को तबाही के रास्ते पर धकेल देता है। इसके साथ-साथ दिन प्रतिदिन समाज में बढ़ रहे अपराध का मुख्य कारण भी नशा ही है। नशे की लत का शिकार व्यक्ति नशे के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर अपराध की दिशा में चला जाता है। नेहरु युवा क्लब के सदस्य ऐसे भटके युवाओं का रुख बदलते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण का रास्ता दिखाएं और लग्र व मेहनत से इस अभियान में अपना सम्पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को नशे के दूष्परिणामों के बारे में बताते हुए प्यार से संवाद करें और उन्हें शिक्षा, खेल के साथ-साथ साहित्य का महत्व बताते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान युवा ऐसे लोगों को भी शामिल करें, जो नशा छोड़ कर सामान्य जीवन जी रहे हैं ताकि अन्यों के लिए वे प्रेरणा स्त्रोत बन सके। नशा छोडऩे वाले व्यक्ति लोगों को नशे के दुष्परिणाम व आपबीती बताएं जिससे लोग स्वयं, परिवार व समाज को नशे से होने वाले नुकसान की गंभीरता को समझें।

जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए मेहतन व लग्र से निभाएं अपना दायित्व : उपायुक्त बिढ़ाण


                उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि युवाओं में नशे का बढ़ता हुआ रुझान बेहद चिंता का विषय है। नेहरु युवा केंद्र के युवा एक-एक गांव का चयन कर लोगों को जागरुक करें। एक युवा अगर दस लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए जागरुक करेगा और वे दस युवा आगे लोगों को जागरुक करेंगे तो एक कड़ी के रुप में हम जिला के प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक कर पाएंगे और निसंदेह जिला को नशा मुक्त बनाने में कामयाब होंगे। युवा शक्ति नशे के जाल में फंसे मासूम युवाओं को इलाज के लिए प्रेरित करें और उन्हें जिला के नशा मुक्ति केंद्रों में लेकर आएं। प्रशासन का यह प्रयास है कि जिला में और भी नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएं ताकि युवाओं को नशे की लत छुड़वाई जा सके। नशा मुक्त अभियान में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले युवा व क्लबों को जिला प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा।

कोरोना की गंभीरता के बारे में भी लोगों को जागरुक करें युवा शक्ति : उपायुक्त


                उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए जागरुकता के साथ-साथ युवा क्लब लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में भी जागरुक करें। उन्होंने कहा कि पहले लोग कोरोना के प्रति अधिक संवेदनशील थे लेकिन जैसे-जैसे आवागमन बढ़ा है, कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है, साथ ही लोगों ने इसे गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। उन्होंने जिलावासियों से गुजारिश की कि वे कोरोना के शुरुआती लक्षण के दौरान ही अपनी जांच करवाएं, इसमें किसी प्रकार की देरी न करें। समय पर अगर इसका इलाज करवाया जाए तो इससे न केवल बचा जा सकता है बल्कि इसके फैलाव को भी रोका जा सकता है। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत सामान्य अस्पताल में जाकर अपनी सैंपलिंग करवाएं और इलाज में सहयोग करे। इलाज में लापरवाही का परिणाम है कि जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ-साथ मृत्यु दर भी बढ़ी है। नागरिक छोटी सी लापरवाही से अपना व दूसरों का जीवन संकट में न डालें। उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाना गलत है, क्योंकि इलाज में की गई देरी खतरनाक रुप धारण कर सकती है। घर से बाहर जाते समय मास्क जरुरी लगाएं और दूसरे व्यक्ति से कम से कम छह फिट की दूरी बना कर रखें। घर वापस लौटने पर सीधे अपने परिवार के पास जाने की बजाय पहले नहा-धोकर ही परिवार के अन्य सदस्यों से मिले, इस प्रकार के नियमों की पालना कर कोरोना से बचा जा सकता है।