Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नशे के खिलाफ एकजुटता बनेगी जिला के नशा मुक्त का आधार : उपायुक्त

सिरसा, 07 सितंबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला से नशे को जड़मूल से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर नशे के खिलाफ लडऩा होगा। नशे के खिलाफ लोगों की एकजुटता ही जिला के नशा मुक्त का आधार बनेगी। जिला में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के साथ जुड़कर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि जिला को नशा मुक्त बनाया जा सके।

For Detailed News-


                उन्होंने कहा कि नशा को जिला से खत्म करने के लिए सभी को इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आना होगा। नशे के खिलाफ हर वर्ग व समाज के लोगों को एकजुट होकर लडऩा होगा। नशा को खत्म करना व्यक्तिगत नहीं बल्कि सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए हर व्यक्ति संकल्प ले कि जिला से नशा को खत्म करने के लिए काम करेंगे, ताकि सिरसा स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल बनें और एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज का भी निर्माण हो सके।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने कहा कि जिला के कई युवाओं ने नशे की दलदल में फंसकर न केवल स्वयं को बल्कि अपने परिवार को ही बर्बाद कर लिया। कई युवा तो नशे के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। नशा व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि जिला में नशे के प्रभाव का अंदाजा इस बात से सहज रूप से लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के लिए जिन जिलों को चुना है, उनमें सिरसा भी शामिल है। केंद्र सरकार ने नशा प्रभावित 272 जिलों को चिन्हित किया गया है। इन जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है, ताकि लोग नशे को लेकर जागरूक हो सकें। इसी कड़ी में जिला में भी प्रशासन द्वारा सभी के सहयोग के साथ नशा मुक्त अभियान चलाया है। अभियान के साथ जुड़कर जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दें।


                उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त अभियान में युवा शक्ति अहम भूमिका निभा सकती है। युवा ऊर्जावान होता है, जो रचनात्मक कार्य करने में सक्षम है। नशा के खिलाफ युवा शक्ति एकजुट हो और नशा मुक्त अभियान के सहयोग के लिए आगे आए। उन्होंने कहा युवाओं को यदि सुख व समृद्ध जीवन जीना है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा व्यक्तिगत ही नहीं अपितु सामाजिक व आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाता है। यदि व्यक्ति संकल्प करें तो नशे को छोड़ा जा सकता है। बहुत से लोगों ने ये करके भी दिखाया है। बहुत व्यक्तियों ने न केवल नशे का छोड़ा है बल्कि आज वो दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पांच व्यक्तियों का नशा छुड़वाने में सहयोग करता है, तो प्रशासन द्वारा विशेष दिवसों के अवसर पर उसे सम्मानित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 7 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में खन्ना कॉलोनी गली नंबर 4 नजदीक सवेरा वाली गली (93557-96000), स्टाफ कॉलोनी लघु सचिवालय (01666-247300), राम कॉलोनी मंदिर वाली गली बरनाला रोड़ (01666-247300), डीसी कॉलोनी मॉर्डन स्कूल वाली गली (01666-247300), आंनद विहार नजदीक प्रेम नगर व बाटा कॉलोनी (01666-247300), वार्ड नंबर 25 चंडीगढिय़ा मौहल्ला नजदीक वाल्मिकी चौक (01666-240555), राजकीय बहुतकनीकी संस्था (ब्वायज) कैंपस नजदीक नागरिक अस्पताल (01666-240724), भादरा बाजार खजानंचियों वाली गली नजदीक श्री गंगा माई मंदिर (01666-220815), फ्रेंडस कॉलोनी गली नंबर एक हिसार रोड़ (01666-243459), हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट-1 व पार्ट-3 (01666-247135), बी-ब्लॉक गेट नंबर एक व सी-ब्लॉक नजदीक तुरियानंद आश्रम (01666-240289, 240091), वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी नजदीक पुरानी कचहरी (01666-220525) व मंडी कांलावाली मॉडल टाउन आर-1, आर-2, वार्ड नंबर 12 नंदनपुरी वाली गली व एसडीएम कार्यालाय (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 6 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में एमआईटीसी कॉलोनी गली नंबर 3 (99916-08584), हुड्डा सैक्टर-20 पार्ट-1 (01666-247135), खन्ना कॉलोनी तनवर वाली गली (93557-96000), प्रीत नगर बेगू रोड़ गली नंबर 8 (01666-246001), ऐलनाबाद की ढाणी बचन सिंह नजदीक ममेरा चौक बाई-पास (01698-220352, 93066-78952), हुड्डा सैक्टर-19 (85728-78206), वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी नजदीक तलवाड़ नर्सिंग होम की पार्किंग व नजदीक जिंदल होम्योपेथिक क्लिनिक (01666-220525), मेला ग्राउंड गली नंबर 1 बेगू रोड़ (01666-246001), हरी विष्णु कॉलोनी नजदीक चौ. देवीलाल पार्क गली नंबर 15 (01666-246248), राम कॉलोनी (01666-247300), गांव बाजेकां के वार्ड नंबर 8 (सरपंच 99929-04711, ग्राम सचिव 94169-57730), गांव कंगनपुर राजपूत मौहल्ला वार्ड नंबर एक (सरपंच 93542-12623, ग्राम सचिव 94679-59711), गांव ओटू सुलतानपुरिया रोड़ व वार्ड नंबर 11 (सरपंच 94161-55030, ग्राम सचिव 94673-30023), दयाल नगर ऑटो मार्केट नजदीक रेलवे लाइन (01666-222626), एडीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी गजल स्वीट्स वाली गली (01666-220525), बंसल कॉलोनी गली नंबर 3 (01666-220525), अग्रसेन कॉलोनी नजदीक विकास हाई स्कूल हरदयाल मोंगा वाली गली (01666-237908), शिव चौक खुंगर स्वीट्स के सामने भगत सिंह पार्क वाली गली (01666-240555), रानियां चुंगी नजदीक सुखिजा पैट्रोल पंप गली सुथार इंस्ट्री वाली (01666-240555), जनकल्याण कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान के पीछे (01666-240724), नजदीक सांगवान चौक शर्मा पैट्रोल पंप के पीछे डबवाली रोड़ (91044-42444), खैरपुर नजदीक दुर्गा मंदिर हिसार रोड़ व गोविंद नगर गली नंबर 7 हिसार रोड़ (93557-96000), जीटीएम कॉलोनी नजदीक प्रीतम पैलेस हिसार रोड़ (01666-243459), नोहरिया बाजार नजदीक ट्यूबवेल प्रेम चंद जेन वाली गली व नजदीक श्री शनि देव मंदिर (01666-220815), हुड्डïा सैक्टर 20-॥ (01666-247135), सी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), रानियां वार्ड नंबर 5 नजदीक पुलिस स्टेशन, नजदीक पंवार फ्रूट चाट वाली गली व नजदीक बीडीपीओ कार्यालय (01698-250326), खंड डबवाली के गांव सावंतखेड़ा मनोहर लाल की ढाणी (सरपंच 94161-67293, ग्राम सचिव 94660-51119), मंडी कालांवाली नजदीक महाजन धर्मशाला व वार्ड नंबर 11 नीम वाली गली (01696-222014), वार्ड नंबर 7, 8 व 9 (01696-222014), खंड रानियां के गांव बाहिया वार्ड नंबर 2 (सरपंच 94165-07590, ग्राम सचिव 94673-30023) व खंड ऐलनाबाद के गांव कुत्ताबढ़ वार्ड नंबर 9 (सरपंच 98120-32370, ग्राम सचिव 86074-24718), थेड़ी बाबा सावन सिंह (सरपंच 98964-63707, ग्राम सचिव 94666-83995) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

दृढ इच्छाशक्ति व संकल्प से ही नशा मुक्त अभियान को मिलेगी सफलता : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण



सिरसा, 6 सितंबर।

नशा त्याग कर स्वस्थ व सभ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएं युवा : उपायुक्त


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि आज जिला को नशे की समस्या से मुक्त करवाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है और दृढ इच्छाशक्ति व संकल्प से ही जिला से नशे का जड़मूल से खात्मा किया जा सकता है। नशा न केवल हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकारमय बनाता है बल्कि राष्टï्र के विकास में भी सबसे बड़ी बाधा है। नशा मुक्त व स्वस्थ युवा ही स्वस्थ व सभ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। नशा एक ऐसी बीमारी है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है, इसलिए युवा नशे से दूर रहें और अपने जीवन का आनंद लें। नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है।

For Detailed News-


              उन्होंने कहा कि आज नशा व्यक्तिगत समस्या नहीं है बल्कि यह सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से पूरे समाज पर प्रभाव डालता है। इसलिए समाज के साथ-साथ हम सबको इस पर गहनता से विचार करना चाहिए और इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने युवाओं से खुद नशे से दूर रहने के अलावा अन्य लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की भी अपील की। उन्होंने कहा नशा न केवल युवा पीढ़ी को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है बल्कि यह देश को कमजोर करने का प्रयास है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और खेलों तथा शिक्षा की तरफ अग्रसर होकर देश की मजबूती में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मुनष्य को नियमित रुप से योगा, दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियां करते रहना चाहिए ताकि स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।



नशा छुड़ाने वाले युवा को किया जाएगा पुरस्कृत व नशे में लिप्त लोगों को नशा त्यागने व इलाज के लिए किया जाएगा प्रेरित: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि जो व्यक्ति नशे में लिप्त पांच व्यक्तियों को नशे की गिरफ्त से निकालेगा उसे 15 अगस्त व 26 जनवरी राष्टï्रीय पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में 5100 रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा जो पंचायत अपने गांव को पूर्णत: नशा मुक्त बनाएगी उसे न केवल सम्मानित किया जाएगा बल्कि विकास व अन्य कार्यों के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान नशा करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हे उपचार और इसे छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही लोगों को इससे होने वाले नुकसान को लेकर जागरुक भी किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


नशा मुक्त भारत अभियान में सीडीएलयू निभाएगा विशेष भूमिका : वीसी प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी


– अभियान की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय के सभी 22 विभागों में नोडल अधिकारी किए जाएंगे नियुक्त  


              सीडीएलयू के उप कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि आज जिला में बढ़ रहा नशा एक गंभीर चिंता का विषय है और इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए समाज के हर वर्ग को गहनता से मंथन करना होगा। सामूहिक प्रयास से ही हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त से 31 मार्च 2021 तक पूरे देश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देश के 272 जिलों का चयन किया गया है जिसमें सिरसा जिला भी शामिल है। प्रशासन के साथ-साथ सभी संस्थाओं व आमजन के योगदान से ही इस मुहिम को सफल बनाया जा सकता है।


              उन्होंने बताया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय भी इस यज्ञ में अपनी पूर्ण आहुति देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सीडीएलयू से जुड़े सभी 200 महाविद्यालयों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरुकता में अहम भूमिका निभाएंगे तथा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसी प्रकार विश्वविद्यालय के सभी 22 विभागों में नोडल अधिकारी की नियुक्त कर प्रोसेस चल रहा है जिसके तहत पहले फेज में यूथ व शिक्षण कार्य से जुड़े व्यक्तियों से नशा से दूर रहने व समाज में नशा दूर करने के लिए उनकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी। विशेष रुप से इस अभियान के तहत गांवों को जोडऩे पर फोकस किया जाना चाहिए क्योंकि भोलेपन व कम पढ़ा लिखा होने के कारण लोग नशे के दुष्परिणामों को समझ नहीं पाते जो बाद में इस जहर के आदी हो जाते हैं। विशेषकर गांव की युवा शक्ति व पंचायतों को प्रेरित करते हुए इस अभियान को बल देने की जरुरत है। जिला को नशा मुक्त बनाना किसी एक विभाग का काम नहींं है बल्कि सभी विभागों व महाविद्यालयों की सामूहिक जिम्मेवारी है क्योंकि सामुहिक प्रयास व एकजुटता से ही नशे की इस चुनौती से पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति नशे के दलदल में फंस कर अपने जीवन के सुनहरे अवसरों को खराब न करें बल्कि अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों के साथ-साथ समाज हित में लगाएं। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति सामाजिक तौर पर चेतना शुन्य हो जाता है तथा समाज में अपराध व घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी हरकतों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग से न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ता है बल्कि उसको भयंकर बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशे से जन व धन की दोनों की हानी होती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चलती भट्टी पकड़ी, 50 बोतल अवैध शराब व 90 लीटर लाहन सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 5 सितंबर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त चैकिंग के दौरान गांव अमृतसर कलां क्षेत्र से एक युवक को 90 लीटर लाहन, 50 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजू पुत्र हरबंस निवासी अमृतसर कलां, ऐलनाबाद के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव अमृतसर कलां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव में राजू नाम का एक युवक व दो अन्य लोग ढाणी स्थित अपने घर में अवैध शराब निकाल रहे है । उक्त सूचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर एक युवक राजू को 90 लीटर लाहन,50 बोतल अवैध शराब व अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ काबू कर लिया जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 5 सितंबर।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुक्रवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में खन्ना कॉलोनी नजदीक कुटिया आश्रम (93557-96000), हुड्डा सैक्टर-19 हाउसिंग बोर्ड फ्लेट (85728-78206), मोहता गार्डन नजदीक गोलछा पैलेस गली नंबर 4 बेगू रोड़ (01666-246001), जंडवाला मोहल्ला नजदीक प्रभात पैलेस (01666-220778), जनता भवन रोड़ सरकारी बीज बिक्री केंद्र नजदीक इंडियन बैंक (01666-220613), स्टॉफ कॉलोनी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय (01666-247300), वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी हरियाणा गेस्ट हाउस वाली गली (01666-220525), विष्णुपुरी कॉलोनी डबवाली रोड़ (01666-241140, 220101), एफ-ब्लॉक (01666-240724), भादरा बाजार गली नंबर एक गोपाल कांडा के कार्यालय के पीछे (01666-220815), बी-ब्लॉक जीआरजी स्कूल वाली गली व सी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), डबवाली रोड़ परमेश्वरी पैट्रोल पंप एसबीआई बैंक के सामने (91044-42444), डीसी कॉलोनी व राम कॉलोनी (01666-247300), हुड्डïा सैक्टर-20 पार्ट-1 बरनाला रोड़ (01666-247135), पुरानी नहर कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन (01666-231285), एमसी कॉलोनी नजदीक भारत सैनिक स्कूल (01666-222626), भाटिया धर्मशाला वाली गली हिसार रोड़ (93557-96000), खंड ओढ़ां के गांव पन्नीवाला मोटा के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 15 व 16 (सरपंच 89014-28112, ग्राम सचिव 98126-06333), गांव दादू नजदीक श्री गुरुद्वारा साहिब (87083-65803), गांव रोहिड़ांवाली के वार्ड नंबर 2 (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333), मंडी कालांवाली के मॉडल टाउन आर-2 (01696-222014), खंड ऐलनाबाद के गांव तलवाड़ा खुर्द सरपंच के घर के पास (सरपंच 94163-79909, ग्राम सचिव 94664-82483), खंड रानियां के गांव कुस्सर नजदीक दूध की डेयरी (सरपंच 99915-78516, ग्राम सचिव 90509-94600), गांव भून्ना के वार्ड नंबर 4 (सरपंच 94161-85471, ग्राम सचिव 94164-02692) व मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 15 बग्गा राम वाली गली (01668-227253), वार्ड नंबर 17 ईजी-डे के सामने (01668-227253) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

For Detailed News-

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बिजली बचत के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक है सौर ऊर्जा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 5 सितंबर।

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि नवीनीकरण के इस युग में सौर ऊर्जा का महत्व और अधिक बढ़ गया है जिससे आर्थिक बचत के साथ-साथ बिजली की बचत भी होती है। इसके अलावा सौर ऊर्जा पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी सहायक है। विशेषकर छोटी-छोटी ढाणियों व खेतों में सौर ऊर्जा बेहद कारगर साबित हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई हैं जिससे आमजन को सौर ऊर्जा के उपकरणों को विशेष सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। सौर ऊर्जा को भविष्य की बिजली भी कहा जाता है, क्योंकि सौर ऊर्जा के माध्यम से नागरिक अपनी जरुरत अनुसार घर में ही बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

मनोहर ज्योति योजना के तहत जिला में 340 सौर ऊर्जा उपकरण किए वितरित


            उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा विभाग / हरेड़ा द्वारा मनोहर ज्योति योजना के तहत जिला में 400 उपकरण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से 340 उपकरण प्रदान किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत विद्युत रहित ढाणी में रह रहे परिवार अथवा ग्रामीण महिला मुखिया परिवार, स्कूल जाने वाली एससी जाति से संबंधित छात्राएं, बीपीएल परिवार, पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थी को प्राथमिकता पर व अन्य ग्रामीण परिवारों को यह सुविधा अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना में, 150 वॉट का सौर मॉड्यूल, 80 एएचच/12वॉट की लीथियम बैंटरी, एक छत्त का पंखा तथा तीन एलइडी लाइट तथा संबंधित अन्य सामान उपलब्ध करवाया जाता है। इसकी कुल कीमत 22 हजार 500 रुपये है जबकि अनुदान के पश्चात यह सिर्फ 7 हजार 500 रुपये में प्रदान की जाती है।


इसी प्रकार 300 वॉट व 500 वॉट के घरेलू इंवर्टर चार्जिंग सिस्टम व संबंधित उपकरणों पर 6 हजार व 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इसमें लाभार्थी के पास अपना इंवर्टर एवं बैंटरी होनी चाहिए। जिला में इस योजना के अंतर्गत अबतक लगभग 800 परिवारों ने इस सिस्टम को अपनाया है। खेतों में बिना डीजल एवं सौर ऊर्जा से चलने वाला सिंचाई पंप आज सबसे आज किसानों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है। इसमें 3एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी तक सौर पंप उपलब्ध है। इस योजना के तहत जिला सिरसा में 6200 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा प्रथम चरण में 3150 पंप का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिन कंपनियों को इन पंप के स्थापना के लिए लक्ष्य दिए गए हैं उन्होंने लगभग 1800 साइटस का सर्वे कर लिया है तथा अन्य साइटों का सर्वे जारी है। इन पंपों पर सरकार की ओर से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जो  अपने खेत में स्प्रिंकलर सैट (फव्वारा सिस्टम), ड्रिप सिस्टम (टपका सिंचाई) अथवा भूमिगत पाइप लाइन का उपयोग करता हो।


ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप पावर प्लांट:


            उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि जिला में घरेलू, संस्थानिक एवं वाणिज्य भवनों के बिजली बिलों में कमी लाने के लिए ग्रिड आधारित रूफ टॉप पावर प्लांट काफी संख्या में लगाए गए हैं, जिससे बिजली बचत के साथ-साथ उनके बिजली बिलों में काफी कमी आई है। इसके तहत इसमें एक से 10 केडब्ल्यू के घरेलू पावर प्लांट पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

https://propertyliquid.com/


            उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 300 किलो वॉट का पावर प्लांट लगाया गया है जिससे विश्वविद्यालय सोलर पावर प्लांट की कुल क्षमता 600 किलो वॉट हो गई है। इसके अतिरिक्त 2800 से 3000 यूनिट बिजली तथा महीने में कुल उत्पादन 80 हजार यूनिट से अधिक हो गया है। इससे विश्वविद्यालय में बिजली बिल में लगभग 7 से 8 लाख रुपए प्रतिमाह की कमी आई है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष सभी मुख्य सरकारी भवनों में आरईएससीओ मॉडल में सोलर सिस्टम पावर प्लांट लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है, जिससे इन सभी भवनों में विद्युत आपूर्ति की जा सके एवं इनके बिजली बिलों में कमी लाई जा सके।


ऐसे करें आवेदन :

सरल हरियाणा पोर्टल या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से कर सकतें हैं आवेदन


            उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि सिरसा जिला में सौर ऊर्जा के प्रयोग में अग्रणी है तथा यहां के नागरिक इसके प्रयोग में बढ़-चढ़कर रूचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन इन सभी योजनाओं के लिए इच्छुक आवेदक सरल हरियाणा के पोर्टल पर किसी भी अटल सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक किसी भी फ्रॉड वेबसाइट पर आवेदन न करें और किसी भी व्यक्ति को पैसे न दे। सौर ऊर्जा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में ही संपर्क कर सकते हैं।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

हरियाणा के सिरसा जिला के गांव चौटाला में महाग्राम योजना को इस ढ़ंग से लागू किया जाएगा कि यह गांव एक मॉडल के तौर पर पूरे प्रदेश में स्थापित हो – उपमुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 4 सितंबर।


                हरियाणा के सिरसा जिला के गांव चौटाला में महाग्राम योजना को इस ढ़ंग से लागू किया जाएगा कि यह गांव एक मॉडल के तौर पर पूरे प्रदेश में स्थापित हो। यही नहीं इस गांव में महाग्राम योजना के सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरे किए जाने के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निर्देश दिए हैं।

For Detailed News-


                हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास विकास एवं पंचायत विभाग का प्रभार भी है, ने प्रदेश में शुरू की गई महाग्राम योजना की समीक्षा के लिए आज चंडीगढ़ में हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा विकास एवं पंचायत विभाग के वरिष्ठï अधिकारियों के साथ चर्चा की और योजना के तहत चल रहे प्रगति-कार्यों का जायजा लिया। डिप्टी सीएम को अधिकारियों ने बताया कि चौटाला गांव में महाग्राम योजना के लिए डीपीआर यानि विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना ली है और जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस गांव में सोलिड ट्रिटमैंट प्लांट के साथ ही सूक्ष्म सिंचाई परियोजना भी शुरू करेगी ताकि प्लांट से निकला हुआ पानी किसानों की खेती में सिंचाई के काम आ सके। उपमुख्यमंत्री को बैठक में बताया गया कि राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के उन गांवों के लिए महाग्राम योजना शुरू की गई थी जिनकी आबादी 10 हजार से ज्यादा हो। इस योजना के तहत इन गांवों में शहरों की तर्ज पर सीवरेज सिस्टम चालू करना था। इसमें 129 गांवों का चयन किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत के लोगों, कुछ विषय विशेषज्ञों तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर एक वर्कशॉप आयोजित की गई, साथ ही उन क्षेत्रों का अध्ययन किया गया जहां पर गांवों में सीवरेज सिस्टम पहले से चल रहे हैं। उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी लेने के बाद कहा कि महाग्राम योजना में ऐसा कार्य होना चाहिए कि जिस गांव में इस योजना के तहत सीवरेज सिस्टम लगे तो वहां सफाई-व्यवस्था इतनी दुरूस्त हो कि लोगों को लगे कि वास्तव में यह महाग्राम ‘महानÓ ग्राम बन गया है।

https://propertyliquid.com/


               उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाग्राम योजना के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, काम को यथाशीघ्र शुरू करो और जल्द पूरा करो। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्वच्छता के लिए कई कदम उठाए हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जहां राज्य को खुले में शौच-मुक्त किया गया वहीं अब महाग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में बड़े गांवों में स्वच्छता की तैयारी है। बैठक में हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ मेनपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

नशे के दुष्परिणामों को समझें युवा, समाज हित में लगाएं अपनी ऊर्जा : डीएसपी संजय बिश्रोई

सिरसा, 4 सितंबर।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार जिला में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश व नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। इस मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाएं भी सहयोग कर रही है। इसके अलावा नशा को जड़मूल से खत्म करने व अभियान को सफल बनाने के लिए विभागों द्वारा भी एक-एक गांव को गोद लिया जा रहा है। इन गांवों में गोद लेने वाले विभाग की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंच-सरपंच के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने के लिए पे्ररित किया जाएगा।

For Detailed News-


                  इसी कड़ी में जिला मत्स्य विभाग द्वारा गांव खैरेकां में वीरवार देर सांय गांव के पंचायत भवन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई, सरपंच निशांत कंबोज, पंचायत सदस्य सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।


                  उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्रोई ने बताया कि युवा शक्ति अपनी ऊर्जा सकारात्मक व समाजहित के कार्यों में लगाएं जिससे स्वस्थ व सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में सभी वर्गों के लोग अपना पूरा सहयोग व योगदान करें। कोई भी अभियान आपसी सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सेवा भाव से नशे में लिप्त युवाओं को इस दलदल से निकालने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी ज्ञान दें और बच्चों से निरंतर संवाद के साथ-साथ उनकी रुचि व देखभाल का भी ख्याल रखें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण योगदान व सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा तीन टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 जारी किए गए हैं, इन नंबरों पर नशा बेचने वालों की सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है।

https://propertyliquid.com/


                  जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव में जागरुकता कैंपों, योग शिविरों व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमें आज ही संभलना होगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी नशे से दूर रहते हुए अपने जीवन को सही दिशा दे सके। इसके अलावा नशे से पीडि़त युवाओं व उनके परिवारों को भी मुख्यधारा में लाने के लिए अपना दायित्व समझते हुए हर नागरिक को सम्पूर्ण योगदान देना होगा। नशे में लिप्त लोगों को न केवल नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें बल्कि उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रो में लाएं। उन्होंने गांव के मौजिज व्यक्तियों, बुर्जुगों से कहा कि जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा नशा आज बेहद गंभीर विषय है और हमें अपने जिला व गांव को नशामुक्त बनाने के लिए गंभीरता से चिंतन करना होगा। इसके साथ-साथ समय-समय पर युवाओं को प्यार से समझाते हुए नशे की ओर न बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। ग्रामीणों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

आयुर्वेदिक औषधि व नियमित योग कोरोना से बचाव में कारगर : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 4 अगस्त।


               आयुष विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर विभिन्न कनटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरित की जा रही हैं। आयुष विभाग सिरसा द्वारा अब तक जिला में 43 हजार 793 किट वितरित की जा चुकी है। आयुष विभाग द्वारा दी जा रही किट में आयुष क्वाथ (इम्यूनिटी बुस्टर) व गुडुची घन वटी नामक गोलियां शामिल है।

For Detailed News-


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आयुष विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सभी को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए। एकजुटता व संकल्प से ही हम इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग का रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरण कार्य सराहनीय है और विभाग इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। कोरोना महामारी की इस चुनौती का सामना करने के लिए स्वस्थ शरीर व व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होना बहुत जरूरी है। आयुर्वेदिक औद्यधि का उपयोग व नियमित योग करने से शरीर के साथ-साथ व्यक्ति का बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव भी बहुत जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया है कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कोविड-19 के उपायों की गंभीरता से पालना करें। जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम छह फिट की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और घर वापिस आने पर नहा-धोकर ही अपने परिवार के सदस्यों से मिलें। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अपनी ड्यूटी के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com/


                   जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा शीघ्र ही यह औषधि किट आयुष विभाग के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायकों, एएनएम, आशा वर्करों के लिए भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा आमजन के लिए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक जिले में आयुर्वेदिक संस्थाओं के माध्यम से वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नागरिकों को सावधानी के साथ-साथ कोसा जल ताजा व सुपाचय भोजन, हल्दी, जीरा, लहसुन, धनिया का प्रयोग 150 ग्राम दूध में उबालकर उसमें तुलसी, सौंठ, दाल चीनी, काली मिर्च का काढा बनाकर प्रतिदिन लेना चाहिए। इसके अलावा प्रात: 10 ग्राम च्वनप्राश, गिलो का काढा, आंवला, हल्का व्यायाम, प्राणायाम  करना चाहिए। इसके साथ-साथ नागरिक सामाजिक दूरी बनाकर रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।