Posts

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

विश्व ह्रïदय दिवस पर स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित

सिरसा, 29 सितंबर।


                स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर स्थानीय नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कैंप का अयोजन किया गया।  


                सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि ह्रदय रोगों के मुख्य कारण उच्च रक्त चाप, मधुमेह, मोटापा, रक्त की नाडिय़ों में चिकनाई का आना  है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपना वजन नियंत्रित करके, व्यायाम से, पौष्टिक भोजन (जिसमें वसा, नमक व तले पदार्थ कम हो) से ह्रदय रोग होने की संभावना को कम कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में ह्रदय रोगियों को विशेष सावधानियां जैसे नियमित रुप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना, बिना जरूरी काम के घर से बहार न निकलना आदि सावधानियां रखनी चाहिए, क्योंकि ह्रदय रोगियों की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण उन्हें करोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है।

For Detailed News-


                उन्होंने बताया कि सिरसा शहर के लोगों को ह्रदय रोगों के प्रति जागरुक करने के लिए एक प्रचार वाहन (ई-रिक्शा) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिक अस्पताल एवं जिला सिरसा के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। नागरिक अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप में डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी) डा. विपुल गुप्ता द्वारा इस मौके पर ह्रदय रोगों से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य कैंप में आने वाले मरीजों के रक्तचाप,  शूगर की जांच, ईसीजी व अन्य कई प्रकार के टेस्ट किए गए।

https://propertyliquid.com


                इस अवसर पर स्थानीय नागरिक अस्पताल में एनसीडी स्टाफ द्वारा मरीजों में ह्रदय रोगों के प्रति जागरुकता लाने के लिए पुस्तिकाओं व पर्चे वितरित कर जागरूक किया गया। इसके अलावा लोगों को सही खान-पान के तरीके, शारीरिक व्यायाम के फायदे, चिंता से कैसे दूर रहा जाए आदि विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर स्टाफ नर्स एनसीडी द्वारा आने वाले मरीजों का रक्त चाप की जांच की गयी।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

दूध डेयरी व गौशाला का पंजीकरण करवाना अनिवार्य : नगर आयुक्त

सिरसा, 29 सितंबर।

For Detailed News-


                नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला ने बताया कि नगर परिषद सीमा में दूध डेयरी व गौशाला का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार उक्त का पंजीकरण करवाना जरूरी किया गया है।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि नगर परिषद सीमा में सभी दूध डेयरी व गौशाला संचालक अपना रजिस्टे्रशन करवा लें। कोई दूध डेयरी या गौशाला बिना पंजीकरण के पाई जाती है तो संबंधित संचालक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

सीबीएसई से जुडेंगे जिला के सात राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल

सिरसा, 29 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से जिला के सात राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित विभाग मान्यता प्राप्त की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए सभी नोरम को समयबद्ध अवधि में पूरा करें, ताकि जल्द से जल्द इन सभी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल सके।

For Detailed News-


उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में शिक्षा, जनस्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को उनसे संबंधित सीबीएसई से मान्यता लेने के संबंध में सभी नोरम पूरे करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त कहा कि जिला सिरसा के सभी सातों खंडों में एक-एक राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्थापित किया गया है। इन सभी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्र्राप्त दिलाई जाएगी। जल्द से जल्द मान्यता मिले इसके लिए अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जो भी कार्रवाई हो, उसे गंभीरता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ इस प्रक्रिया को पूरा करें। जिस भी विभाग से एनओसी(अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किया जाना है, वे मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और जल्द से जल्द एनओसी जारी करें।


उन्होंने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले सत्र से स्कूलों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में फैक्लटी अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 29 सितंबर………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मह्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुरानी हाउसिंग बोर्ड, सिरसा क्षेत्र से आरसीबी और मुंबई इंडियस  के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को 20 हजार रुपये की सट्टा राशि, एक एल.ई.डी., दो लैपटोप, दो लैपटोप चार्जर, 12 मोबाईल फोन, 9 मोबाईल चार्जर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, तीन वाई-फाई राउटर व पांच मोबाईल ईयरफोन के साथ काबू किए है । इस संबधं में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू व नवदीप उर्फ कालू पुत्रान विजय कुमार निवासियान ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सिरसा व रमन कुमार उर्फ मोंटू पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी एफ-ब्लॉक, सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में इस संबंध में अभियोग दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि पुराने हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में कुछ लोग इकट्ठा होकर मोबाईल फोन व लैपटोप के माध्यम से आरसीबी और मुंबई इंडियस के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं । इस सूचना को पाकर सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने पुलिस टीम का गठन किया और गठित टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को सट्टा राशि व अन्य सामान के साथ मौका से काबू कर लिया । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में मुखबिरों का जाल फैलाकर क्रिकेट सट्टा करने वाले लोगों पर नजर रखें और जो भी इस धंधे में संलिप्त पाए जाए, उनके खिलाफ कारवाई की जाए । उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अगर उन्हें क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैर-कानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को बेझिझक सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके । 

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

किसान पराली को न जलाएं, कृषि सयंत्रों से इसका प्रबंधन कर लाभ कमाएं : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 28 सितंबर।

For Detailed News-


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि किसान धान की पराली न जलाएं बल्कि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर दी जा रही मशीनें लेकर लाभ उठाएं। किसानों अपनी समस्याएं फसल वैज्ञानिकों के समक्ष रखें, वे आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार अवशेष जलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण सोमवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार मे सीआरएम स्कीम के तहत जिला स्तरीय जागरुकता सेमिनार में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने भी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। सेमिनार में किसानों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलवाई गई।

https://propertyliquid.com


                       उपायुक्त बिढ़ाण ने किसानों से कहा कि जो किसान व पंचायत पराली को आग नहीं लगाएंगे उन्हें प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान कम से कम 10 किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान सीएचसी, स्ट्रा बेलर व व्यक्तिगत कृषि यंत्रों का प्रयोग पराली प्रबंधन के लिए करें जिससे खेत की उर्वरा शक्ति को बनाए रखा जा सके व वातारण भी स्वच्छ रह सके। उन्होंने कहा कि पराली में आग लगाने से वायु प्रदूषण से सांस, फेफडों से संबंधित बीमारियां तो होती हैं और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है तथा अस्थमा व कैंसरी जैसी बीमारियां भी हो रही है।


                       उपायुक्त बिढ़ाण ने किसानों से कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दी जाती है, इसलिए किसान इन यंत्रों का उपयोग करके पराली का प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि किसान पराली को न जलाएं बल्कि इसका सही प्रबंधन करके इसे लाभ का जरिया बनाएं। फसल अवशेष को चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसका उचित निपटान करके इसे खाद में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि फसल के अवशेष जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं पर्यावरण दूषित होता है। किसान फसलों को न जलाकर पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बनें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी की दिशा में आगे बढ़ें।


                       जागरुकता सेमिनार में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई-नई तकनीकी जानकारी दी गई ताकि किसान कम लागत में अधिक फसल पैदावार कर सके। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों के प्रयोग की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, केवीके डा. दवेंद्र जाखड़, डा. नरेश कुमार, एएई धर्मवीर यादव, क्यूसीआई डा. सुभाष चंद्र, एसडीओ सिरसा व डबवाली मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नकद इनाम व भीम अवार्ड के लिए आवेदन करने की तिथि 15 अक्तबूर तक बढी

सिरसा, 28 सितंबर।

For Detailed News-


              राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता/प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नकद ईनाम देने के लिए आवेदन करने की तिथि को बढाया गया है। अब पात्र खिलाड़ी 15 अक्तूबर तक किसी भी कार्य दिवस में भगत स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


              कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से एक जनवरी 2019 से 31 मार्च, 2020 तक राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता/प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नकद ईनाम व भीम अवार्ड देने के लिए 15 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि विभाग के संज्ञान में आया है कि बहुत से खिलाड़ी इस निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे खिलाडिय़ों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को 15 अक्तूबर तक बढाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी 15 अक्तूबर तक किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 से सायं 5 बजे के बीच शहीद भगत स्टेडियम में स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आंगनवाड़ी केंद्र में नशे से होने वाली बर्बादी पर विचार गोष्ठी का आयोजन, नशा छुड़वाने बारे ली शपथ

सिरसा, 28 सितंबर।


              जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशन इन गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 18 स्थित इंद्रपुरी मौहल्ला के आंगनवाड़ी केंद्र में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को नशा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया तथा उन्हें स्वयं नशा न करने व दूसरों को भी नशा छुड़वाने की शपथ भी दिलवाई गई।

For Detailed News-


              सीडीपीओ सरोज कंबोज ने बताया कि जागरूकता कैंप में नशे से हो रही बर्बादी पर एक विचार गोष्ठïी का भी आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर व महिलाओं को कहा कि वे अपने घरों, आसपास जो भी नशा करता है, उन्हें समझाएं व नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में काउंसलिंग करवाएं क्योंकि नशा करने से घर, समाज व समुदाय में बुरा असर पड़ता है। इसके लिए हमें मिलकर सामूहिक प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें। इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष्ष ध्यान दें, उन्हें समय दें व संस्कारी बनाएं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर बिंदु रानी, सहायिका किरण बाला, वीरपाल कौर सहित महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सांकेतिक भाषा जागरूकता सप्ताह का समापन, लोगों को सांकेतिक भाषा बारे किया गया जागरूक

सिरसा, 28 सितंबर।


              आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र द्वारा जिला में भाषा जागरूकता सप्ताह मनाया गया। गांव जमाल के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व गांव भंभूर में पंचायत के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

 
              सहायक निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय सांकेतिक भाषा जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जागरुकता सप्ताह के दौरान केंद्र के सभी कर्मचारी अलग-अलग विभागों में जाकर लोगों को सांकेतिक भाषा के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि मूक-बधिर व्यक्ति भी समाज की मुख्यधारा में अपनी भारतीय सांकेतिक भाषा के माध्यम से सामान्य जन की तरह वार्तालाप कर सकते हैं। उनका कहना है कि जहां भी उनको कोई कर्मचारी या फिर गांव के लोग मिले तो उनका भारतीय सांकेतिक भाषा सिखने में भरपूर सहयोग मिला।

https://propertyliquid.com


              इस मौके पर रेनू ग्रोवर, सुमन बाला, सुनीता सक्सेना, कुमारी भावना व रजनीश तिवारी ने गांव-गांव जाकर भारतीय सांकेतिक भाषा के बारे में लोगों को जागरूक किया। वहीं इस मौके पर कोराना काल के चलते लोगों के बिच सामाजिक दुरी बनाते हुए मुंह पर मास्क व सेनेटाइजर कर प्रयोग किया। गांव भंभूर में भी पंचायत के सहयोग से संकेतिक भाषा के लिए लोगों को प्रेरित व जागरूक किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 27 सितंबर।
                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 नजदीक संजीव फोटोस्टेट व गली नंबर 8, अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 8 (01666-237908), लघु सचिवालय स्टॉफ कॉलोनी जेडी-1 से जेडी-3 व सी-7 से सी-11, पुलिस लाइन 34बी से 36-सी व 31-बी से 33-बी (01666-247300), परमार्थ कॉलोनी गली नंबर 2 टाइलों वाला मकान बेगू रोड़, प्रीत नगर गली नंबर 7 नजदीक इंसा ब्यूटी पार्लर बेगू रोड़ (01666-246001), ऐलनाबाद में भगत सिंह कॉलोनी जीवन नगर रोड़ ढाणी बचन सिंह, वार्ड नंबर 10 गौशाला व नजदीक बस स्टैंड काशी का बास (01698-220352, 93066-78952), वार्ड नंबर 13 काला एमसी वाली गली, वार्ड नंबर 17 भादू मार्ग, वार्ड नंबर 1 तलवाड़ा-हनुमानगढ़ रोड़ मिनी बाइपास (01698-220690), मंडी डबवाली में एकता नगर गली नंबर 3, वार्ड नंबर 10 मोंगा वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 3 रामदेव मंदिर वाली गली (94165-86669), रानियां वार्ड नंबर 11 नजदीक जरनेल अस्पताल (01698-250316), मंडी कालांवाली नजदीक श्याम बीमा वाला वाटर वर्कस रोड़ (01696-222014), खंड रानियां के गांव सादेवाला वार्ड नंबर 7 (सरपंच 94167-69306, ग्राम सचिव 81683-78501), गांव सेनपाल कोठा वार्ड नंबर 6 (सरपंच 94666-97072, ग्राम सचिव 94163-05325), खंड डबवाली के गांव मुन्नांवाली कृष्ण मंदिर वाली गली (सरपंच 94165-07633, ग्राम सचिव 94161-57606), गांव रिसालियाखेड़ा (सरपंच 93556-86646, ग्राम सचिव 94169-25169), खंड ऐलनाबाद के गांव मिठनपुरा ढाणी सिद्धु (सरपंच 94163-55388, ग्राम सचिव 94164-91487), गांव तलवाड़ा खुर्द (सरपंच 94173-79909, ग्राम सचिव 94664-82483), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव गिगोरानी सत्यम पैलेस होटल कागदाना रोड़ (सरपंच 98131-17465, ग्राम सचिव 94667-36930), गांव नाथूसरी कलां नजदीक खेड़ी रोड़ (सरपंच 99964-32920, ग्राम सचिव 70152-44973), गांव नहराणा नजदीक एचएससी (सरपंच 94669-10673, ग्राम सचिव 98133-47153), गांव जमाल वार्ड नंबर एक (सरपंच 94166-18097, ग्राम सचिव 94669-13008) व खंड सिरसा के गांव कंगनपुर सुंदर नगर गली नंबर 4, गली नंबर 4 नजदीक चर्च (सरपंच 93542-12623, ग्राम सचिव 94679-59711) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला को नशा, गंदगी व बेसहारा पशु मुक्त बनाने में सामाजिक संस्थाएं व प्रबुद्ध व्यक्ति दें योगदान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 27 सितंबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला को नशा, गंदगी बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। सकारात्मक सोच के साथ किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। प्रशासन द्वारा जिला को अग्रणी बनाने की मुहिम में सामाजिक संस्थाएं व प्रबुद्ध लोग जुड़कर अपना योगदान दें।


              उपायुक्त रविवार को स्थानीय अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क के सामने यंग इंडिया ऑरगेनाइजेशन द्वारा आयोजित डस्टबीन वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने चाय दुकानदार, रेहड़ी चालक व सब्जी विक्रेताओं को डस्टबीन देकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक नरेंद्र ढिंगरा, नगर परिषद सचिव ऋषिकेश, संस्था के चेयरमैन मोहित सोनी, डा. तुषार, हर्ष मारोडिया, संदीप, विष्णु, हेमंत कक्कड आदि मौजूद थे।


                  उपायुक्त ने कहा कि आज के समय जिला की तीन मुख्य समस्याएं हैं, जिनमें नशा, गंदगी व सड़कों पर घुमते बेसहारा पशु है। इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। नगर परिषद द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बेसहारा पशुओं को नंदीशाला भेजा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को अपने दुधारू पशुओं को खुला न छोडऩे के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन इस मुहिम में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है, इसके लिए सभी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों का सहयोग जरूरी है।

For Detailed News-


                  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ प्रभावी मुहिम चलाई गई थी, जिससे नशा रोकने की दिशा में बेहतर परिणाम भी सामने आए। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग के कारण मुहिम धीमी पड़ गई थी। अब फिर दोबारा से इस दिशा में प्रभावी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान में सामूहिक प्रयास की अहम भूमिका होती है। नशा एक ऐसी बीमारी है, जिससे पैसा और व्यक्ति दोनों बर्बाद हो जाते हैं। नशा किसी व्यक्ति विशेष को  नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है।


                  उन्होंने कहा कि हमें आंख मंूदकर नहीं बैठना है, क्योंकि आज यह किसी दूसरे के बच्चे को बर्बाद कर रहा है, तो कल को तुम्हारे बच्चे को भी बर्बाद कर सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को नशा मुक्ति अभियान की मुहिम के साथ जुड़कर जिला से इसे जड़मूल से खत्म करने में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बेझिझकर होकर नशा बेचने वाले की सूचना प्रशासन द्वारा दिए टोल फ्री नम्बर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और प्रशासन द्वारा पांच व्यक्तियों को नशा छुड़वाने वाले को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                  उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थता के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। जहां स्वच्छ वातावरण होगा, वहां बीमारी नहीं होगी। वातावरण को सबसे अधिक प्रदूषित करने में पोलिथीन व प्लास्टिक की अधिक भूमिका है। पोलिथीन एक ऐसी वस्तु है, जोकि थल व जल दोनों को प्रदूषित करता है। यह गलता नहीं है और बारिश के पानी को धरती में नीचे जाने में अवरूद्ध पैदा करता है। इसलिए लोग पोलिथीन का प्रयोग न करें। कपड़े या जूट के बनें पोलिथीन का ही प्रयोग करें। दूसरी ओर सड़कों पर कूड़ा करकट डालने के के कारण अस्वच्छता फैलती है। यदि सड़क पर कूड़ा-करकट न हो तो पूरा शहर स्वच्छता के मामले में अग्रणी होगा। लोग कूड़ा-करकट के लिए विशेषक दुकानदार व रेहड़ी चालक अपने पास डस्टबीन रखें।


रेहड़ी चालक व दुकानदार कूड़ा-करकट के लिए रखें दो डस्टबीन :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण कहा कि प्राय: देखने में आया है कि दुकानदार, रेहड़ी चालक कूड़ा-करकट को सड़क पर फैंक देते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने पास दो डस्टबीन रखें, जिनमें गिला व सूख कचरा अलग-अलग करके डालें। उन्होंने कहा कि मौके पर उपस्थित नगर परिषद सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि अगले सप्ताह से कमर्शियल एरिया में भी दुकानों व रेहडिय़ों से भी कूड़ा-करकट उठाया जाए। इसके साथ-साथ इन्हें गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया जाए।