Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सभी विभाग तीन दिन में करें सीएम विंडो व सोशल मीडिया पेडेंसी जीरो : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 12 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि सोशल मीडिया व सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। अगले तीन दिन में सभी विभाग पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निपटारा कर पेंडेंसी को जीरो करने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को नियमित रूप से चैक करें।

For Detailed News-


उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लें और व्यक्तिगत तौर पर इस दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन में किसी भी विभाग की सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। इन अवधि में गंभीरता के साथ कार्य करते हुए पेेंडेंसी को जीरो किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट हर रोज दी जाए।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर विभाग की रिपोर्ट की निगरानी करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिए कि वे हर रोज मोनिटरिंग और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उन्हें प्रस्तुत की जाए।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देश में स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीडीपीओ औमप्रकाश ने वितरित की लाल डोरा मुक्त जमीन की रजिस्ट्री

सिरसा, 11 अक्तूबर।


स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा से मुक्त की गई जमीन के स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देश पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औमप्रकाश ने रविवार को ई-दिशा केंद्र में स्वामित्व कार्ड(रजिस्ट्री) संबंधित मालिक को वितरित किए। इससे पहले स्वामित्व योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से संदेश को सुन गया।

For Detailed News


अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व कार्ड न केवल संबंधित परिवार  की उन्नति में सहायक होगा, बल्कि यह देश के विकास में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में आत्म विश्वास बढ़ा है कि वे अपनी जमीन के मालिक बने हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन परिवार की समृद्धि के लिए योजनाएं बनाने व सुनहरी सपने देखने का दिन है। श्री मोदी ने कहा कि स्वामित्व कार्ड से गरीब से गरीब व्यक्ति को उनका हक मिला है, जो कि बहुत बड़ी बात है।  

https://propertyliquid.com


बीडीपीओ औमप्रकाश ने बताया कि स्वामित्व योजना के जिले के 11 गांवों को कवर किया गया है। इनमें खंड बडागुढा के 5 व सिरसा खंड के 6 गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुसाहिबवाला,फरवाईं कलाँ, नेज़ाडेला कलाँ,भरोखाँ, पनिहारी, दड़बी, मल्लेवाला,नागोकी,सहारनी,बुर्ज कर्मगढ़,नेज़ा डेला खुर्द को लाल डोरा मुक्त के लिए कवर किया गया है। इन सभी गांव के स्वामित्व कार्ड बनाए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को संबंधित मालिकों को उनकी लाल डोरा मुक्त जमीन के स्वामित्व कार्ड यानि रजिस्ट्री वितरित की गई। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार, ग्राम सचिव अजयन्त गोदारा, विष्णु, स्मिता शर्मा, नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा मुक्त होने से जमीन की रजिस्ट्री बनेगी, जिससे अनेक प्रकार के विवादों से आमजन को निजात मिलेगी। रजिस्ट्री होने से कोई भी दूसरा व्यक्ति उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि सालों से लोगों की जमीन लाल डोरे के  अंदर रही है, जिसमें मकान भी बने हैं और खाली प्लाट भी हैं, लकिन उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं बनती थी। अब स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा है।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

किसान पराली प्रबंधन कर पर्यावरण सरंक्षण में बनें सहयोगी : उपायुक्त

सिरसा, 11 अक्तूबर।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि प्रदूषित वातावरण का मानव के साथ-साथ हर जीव-जंतु के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ही जरूरी है। पर्यावरण की स्वच्छता को बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस दिशा में किसान भाई भी पराली को जलाने की बजाए इसका प्रबंधन करके न केवल पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बनें, बल्कि इसे अपने लाभ का भी जरिया बनाएं।


उपायुक्त ने कहा कि पराली जलाने से उठने वाला धुंआ पर्यावरण को तो प्रदूषित करता ही है, साथ में मानव स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। बुजुर्ग, बच्चों व दमा के रोगियों के लिए तो यह और भी भयंकर साबित होता है। पराली जलाने से होने वाले इन दुष्परिणों के चलते सर्वोच्च न्यायालय भी सख्त  है और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में गंभीरता से कार्य कर रही है और यही प्रयास है कि पराली को न जलाया जाए और ऐसी घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जाए। इसके लिए जहां किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं पराली के उचित प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। गांव में कस्टम हायर सैंटरों के माध्यम से लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता के साथ फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरण दिए जा रहे हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश सरकार जीरो बर्निंग संकल्प के साथ इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर हर प्रकार से निगरानी के लिए योजना बनाई गई है। हरसेक सेटेलाइट से पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रख रहा है, जहां भी पराली जलने की घटना होगी, उस समय वहां की इमेज हरसेक को मिल जाएगी। इसके बाद गांव स्तर पर गठित टीम मौके पर जाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कोई भी पराली जलाता है, तो उसका चालान कर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं जागरूक बनकर पराली को जलाने की बजाए इसके उचित निपटान की दिशा में आगे बढें।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में बहुत से किसान हैं, जोकि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से अनुदान पर मिलने वाले फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरणों से पराली का उचित प्रबंधन कर लाभ कमा रहे हैं। इन किसानों का मानना है कि पराली प्रबंधन करने से न केवल उन्होंने लाभ कमाया है, बल्कि भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढी है, जिससे उनकी पैदावार में भी बढोतरी हुई है। इन किसानों से दूसरे किसान प्रेरित होकर पराली प्रबंधन की दिशा में कार्य करें। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अभिभावक बच्चों में करें आत्मनिर्भरता के गुण विकसित : अनिल मलिक

सिरसा, 10 अक्तूबर।


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत निरंतर किए जा रहे आयोजित वेबीनार के माध्यम से आज मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी, रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक ने अरनियांवाली गांव स्थित स्वामीविवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से संबंधित विद्यार्थियों, अभिभावकों शिक्षकों व आम जनमानस को स्कूल फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित करना जरूरी है और इसके लिए माता-पिता अपनी परवरिश के तौर तरीकों में एक नई सर्जनात्मक सोच के साथ पहल करें। बच्चे अपनी रूचि और योग्यता अनुसार शिक्षा क्षेत्र से होते हुए भविष्य निर्माण की तरफ बढ़े और इसके लिए बहुत ही जरूरी है घर, परिवार, समाज, दोस्तों की बातचीत, व्यवहार, भाव भंगिमा को समझने की माता पिता समय रहते संतान की समझ विकसित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि नई तकनीकों को जानते हुए कदम आगे बढ़ाने होंगे। परवरिश के लिए बेहतर समझ बूझ की जरूरत के साथ-साथ एक बेहतर कार्य योजना भी हमारे पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे वहीं सीखते हैं, जो हम करते हैं। इसलिए व्यवहारिक आचरण का इसमें बहुत बड़ा महत्व है। बच्चों को बाल्यावस्था से ही अनुशासित जिंदगी के मायने समझाएं, स्नेह पूर्ण व्यवहार, गुणवत्ता पूर्वक समय, खुले विचार, मित्रवत व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं। बच्चों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनें और उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कभी भी बच्चों में ऐसा मनोभाव ना पनपने पाएं कि वह खुद को अकेला असुरक्षित और डरा हुआ समझे।

nbf


अनिल मलिक ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव -2020 का लिंक चाइल्डवेलफेयरहरियाणा डॉट कॉम/बालमहोत्सव शेयर करते हुए बताया कि संबंधित जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से विस्तृत प्रतियोगिता की जानकारी हासिल करें और प्रतिभागीता सुनिश्चित कर अपनी वीडियो और फोटो उक्त लिंक पर भेजें। यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से शुरू की जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल प्रबंधक रामकृष्ण कोथ, प्रवीण व सहायक बाल कल्याण परिषद प्रेम शर्मा की विशेष भूमिका रही।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में 1976.5 मीट्रिक टन धान व 433.35 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 10 अक्तूबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि शुक्रवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1976.5 मीट्रिक टन धान व 433.35 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


https://propertyliquid.com

              उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि डबवाली मंडी में 388 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 648 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 83 मीट्रिक टन, सुरतिया में 6 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 9 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 29 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 270 मीट्रिक टन तथा सिरसा मंडी में 543.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 216 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 14 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 20 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 16 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 95.4 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 71.95 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। सिरसा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन द्वारा 17.9 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिला की विभिन्न 22 खरीद केंद्रों पर धान, 6 खरीद केंद्रों पर बाजरा तथा 5 खरीद केंद्रों पर मूंग फसल की खरीद की जा रही है।


              उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि अधिकारी फसल की नमी मापते समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दें और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि आवक के तुरंत बाद खरीद होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में फसल लेकर आएं। मंडी में फसल लेकर आते समय यह ध्यान रखें कि फसल सुखी हो, ताकि मंडी में फसल बेचते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि दिए गए समय अनुसार ही किसान मंडी में अपनी फसल लेकर आएं, ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मंडियों में कोविड-19 के संरक्षण के लिए सभी प्रकार के इंतजामों की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। मंडी में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों व अन्य लोगों से भी अपील की कि वे भी मंडी में मॉस्क व सामाजिक दूरी के नियमों को आवश्यक रूप से पालन करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उद्योगिक जरूरतों के अनुरूप करें युवाओं में कौशल विकास : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 10 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चद्र बिढाण ने कहा कि औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप युवाओं में कौशल विकास करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। कौशल विकास केंद्रों में स्थानीय औद्योगों की जरूरतों के अनुसार युवाओं को तैयार किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर अपने आस-पास के ही क्षेत्र में उपलब्ध हो सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त शुक्रवार को युवाओं में कौशल विकास को लेकर जिला कौशल विकास ऐजेंसी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में उद्योगिक जरूरतों के अनुरूप युवाओं को सक्षम बनाने की दिशा में व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य किया जाए। कौशल विकास को लेकर अपार संभावनाएं हैं, राज्य सरकार ने भी इस क्षेत्र को प्राथमिकता के तौर पर लिया है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में अपना ध्यान केंद्रित करना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला में युवाओं को उद्योगों की मांग अनुसार दक्ष बनाने के लिए कार्य किया जाए। इसके लिए जिला कौशल विकास अभिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द स्किल डेवलेपमेंट ट्रेनिंग के सहभागियों की एक बैठक बुलाएं। बैठक में जिला उद्योग केंद्र इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन तथा नए उद्योग स्थापित करने की इच्छा रखने वाले एंटरप्रन्योर भी शामिल किया जाए। बैठक एसडीएम जयवीर यादव, जिला स्किल कोर्डिनेटर देशपाल, उप निदेशक जिला उ्रद्योग केंद्र ज्ञानचंद, परमजीत जोशी, सचिन अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


जिला में कार्यरत कौशल प्रशिक्षण केंद्र  :


जिला में इस समय सात कौशल प्रशिक्षण केंद्र कार्यरत हैं। इनमें दि-यूनिक कौशल केंद्र चौटाला रोड सिरसा, एलकेएल प्रशिक्षण केंद्र रानियां, एलकेएल प्रशिक्षण केंद्र बेगू रोड़ सिरसा, सीपीआईटी कौशल प्रशिक्षण केंद्र सांंगवान चौक सिरसा, एमएससी सीएलडीएसआईईटी पन्नीवाला मोटा, एक्सपर्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र कालांवाली व एक्सपर्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र मेन बाजार रानियां शामिल हैं।


*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने सिरसा, डिंग व रानियां अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों का किया दौरा

सिरसा 9 अक्तूबर।

           
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों का दौरा करते हुए बाजरा तथा धान की फसलों की आवक, खरीद और उठान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध व फसल की सुचारू रूप से खरीद को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों व आढतियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही तुरंत समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया, डीएमईटो चरणजीत व मनोज दहिया भी मौजूद थे।

For Detailed News-


  उपायुक्त ने मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की फसल को मंडियों में प्राथमिकता के साथ खरीदा जाएगा। उनकी फसलों को बेचने में कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी दी जाएगी। किसानों को फसल बेचने के लिए मंडियों में तमाम आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में पीने के पानी, साफ-सफाई, शौचालय आदि के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शौचालयों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए दिन में समय-समय पर इनकी साफ-सफाई करवाई जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।


पत्रकारों द्वारा किसानों को समय शलॉट को लेकर आ रही दिक्कत के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पोर्टल पर समय शलॉट में चेंज के लिए ऑप्शन दिया गया है। कई किसानों ने गलत समय शलॉट डाल दिया है। इस समस्या के समाधान के लिए पोर्टल पर समय चेंज का ऑप्शन दिया गया है। किसान इसमें अपना समय शलॉट चेंज कर सकते हंै। इसके अलावा जो भी पोर्टल संबंधी अन्य कोई भी दिक्कत होगी, उसे तुरंत प्रभाव से दूर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मंडियों व खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हिदायत अनुसार धान की फसल निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है और उठान कार्य भी समयबद्ध रूप से किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने मंडी में निरीक्षण के दौरान बाजरा व धान की फसलों में नमी की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नमी मापते समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दें। किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि आवक के तुरंत बाद खरीद होनी चाहिए। किसान अपने शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में फसल लेकर आएं।


उन्होंने किसानों से अपील की कि मंडी में फसल लेकर आते समय यह ध्यान रखें कि फसल सुखी हो, ताकि मंडी में फसल बेचते समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि दिए गए समय अनुसार ही किसान मंडी में अपनी फसल लेकर आएं, ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभ मंडियों में कोविड-19 के संरक्षण के लिए सभी प्रकार के इंतजामों की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। मंडी में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों व अन्य लोगों से भी अपील की कि वे भी मंडी में मॉस्क व सामाजिक दूरी के नियमों को आवश्यक रूप से पालन करें।


उन्होंने किसानों व आढतियों से भी बातचीत करते हुए कहा कि सुनियोजित ढंग से मंडियों में फसलों की खरीद की व्यवस्था की गई है। आवक के साथ उठान व पेमेंट आदि की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। किसानों व आढतियों द्वारा उनके समक्ष रखी समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश जारी किए।


मंडी में एसोसिएशन आढतियान की जल सेवा की उपायुक्त ने की सराहना :


अनाज मंढी सिरसा में दि एसोसिएशन आढतियान की ओर से जल सेवा लगाई है। जल सेवा का उद्ेश्य मंडी में आने वाले किसानों व अन्य काम करने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने शुक्रवार को अपने अनाज मंडी निरीक्षण दौरे के दौरान इस जल सेवा के लिए दि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सराहना की। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया, उप प्रधान सुधीर ललित, कीर्ति गर्ग, विनोद खत्री व अमर सिंह भाटीवाल, महासचिव कश्मीर कंबोज व कोषाध्यक्ष रविंद्र बजाज उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गांव कंगनपुर में रैली निकाल ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

सिरसा, 09 अक्तूबर।


              जल स्वच्छता सहायक संगठन एव जनस्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रुप से ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव कंगनपुर में रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। विभाग द्वारा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देश में जिला के ग्रामीण व शहरी ईलाकों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रतिदिन सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत जिला में 17 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सभी वार्डों, मुख्य बाजारों, चौक चौराहों पर स्वच्छता गतिविधियों लगातार चलाई जाएंगी।

For Detailed News-


              गांव कंगनुपर में स्वच्छता रैली का शुभारंभ गांव की सरपंच सुखजिंदर कौर ने किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गुरविंदर सिंह, जिला सलाहकार राकेश सोगलान, खंड संसाधन संयोजक राजेश कुमार, पंच, नंबरदार, आंगनवाड़ी वर्कर व सक्षम भी उपस्थित थे।


              सरपंच सुखजिंदर कौर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही मानव के विकास का आधार है, बिना स्वच्छता के मानव अपने जीवन का विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को निरंतर अपने व्यवहार व आदतों में शामिल करके जीवन का हिस्सा बनाना होगा तभी जाकर हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व गंदगी मुक्त रखने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हमें पॉलिथीन के थैलों का प्रयोग करने की बजाय कपड़े या जूट के बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि वे अधिक मजबूत होते हैं और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को जलाना नहीं चाहिए और ना ही मिट्टी में दबाना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक जलाने से भिन्न प्रकार की जहरीली गैसें निकलती है जिससे कैंसर जैसी भयंकर रोगों का खतरा बढ़ जाता है और प्लास्टिक को मिट्टी में दबाने से हमारी भूमि की उपजाऊ शक्ति नष्ट हो जाती है।

https://propertyliquid.com


              स्वच्छता रैली से पूर्व ग्राम सचिवालय में जल एवं सीवरेज समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड संसाधन संयोजक डॉ बलदेव राज ने कहा कि जिस ग्रामीण परिवार में पीने के पानी की सुविधा नहीं है, उस परिवार को जल जीवन मिशन के तहत नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल, नल के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2022 तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए जल एवं सीवरेज समिति को सक्षम बनना होगा ताकि जनभागीदारी बढ़ाकर गांवों में पीने के पानी से संबंधित समस्या न रहे।


             प्रशिक्षण दौरान खंड संसाधन संयोजक हरी सिंह भिंढासरा ने बताया कि जल जीवन मिशन का संबंध केवल पानी के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के विषय से ही नहीं है बल्कि इसमें भिन्न-भिन्न हित धारकों का क्षमता संवर्धन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जल सीवरेज समिति की जिम्मेदारी और उत्तरदायी नेतृत्व की क्षमता को प्रशिक्षण के माध्यम से बढ़ाया जाएगा ताकि पंचायत अपने स्तर पर पानी संबंधी सारी योजनाओं का संचालन कर सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बिना एसएमएस के कंबाईन हारवेस्टर से धान कटाई करने पर रोक : उपायुक्त

सिरसा, 9 अक्टूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिले में धान की कटाई कंबाईन हारवेस्टर बिना एसएमएस लगाए नहीं की जा सकती। सभी कंबाईन हारवेस्टर मालिक अपनी मशीन के साथ एसएमएस फिट करें। इससे धान अवशेष छोटे-छोटे टुकड़ों में कटने उपरान्त मिट्टी में आसानी से मिलाए जा सकते हैं। इससे जहां पराली जलाने की जरूरत नहीं होगी, वहीं नई फसल की बिजाई भी समय पर हो सकेगी। इस प्रक्रिया से भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बिना एसएमएस के कम्बाईन हारवेस्टर से धान की कटाई करने पर वायु अधिनियम 1981 की धारा 31ए के तहत कार्यवाही की जाएगी।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करें। किसान स्वयं भी फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक हों और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्ेश्य से जहां प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं एक कमेटी भी गांव स्तर पर बनाई गई हैं, जोकि पराली जलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखेगी। इसके साथ ही हरसेक सैटेलाईट से निगरानी का कार्य भी किया जा रहा है। पराली जलाने वालों पर उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण बाबू लाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरणों के इस्तेमाल बारे भी प्रेरित किया जा रहा है। किसानों को इन उपकरणों के सही इस्तेमाल बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कंबाईन मशीन पर एसएमएस सिस्टम लगाना जरूरी है। कंबाईलन हारवेस्टर पर एसएमएस लगा होना जरूरी करने का उद्ेश्य फसल अवशेषों का उचित निपटान करना है। उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी कंबाईन मशीन बिना एसएमएस के धान की कटाई नहीं कर सकती है। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियन्ता डीएस यादव ने बताया कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के तहत जिले में एसएमएस के लिये ऑनलाइन आवेदन कर चुके किसानों को अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि केवल एसएमएस लगे हुए कम्बाईन हारवेस्टर से ही कटाई करवाएं। पुलिस नाकों पर एसएमएस न लगा हो। उन्होंने बताया कि उपायुक्त निर्देशानुसार कंबाईन हारवेस्टर पर एमएमएस लगा हो, को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से जिला की सीमा पर सभी नाकों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी कंबाईन हारवेस्टर बिना एसएमएस के जिला में प्रवेश न कर पाए।

 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बाल कल्याण परिषद् की आनॅलाइन प्रतियोगिताएं 10 अक्तूबर से

सिरसा, 09 अक्तूबर।


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा कोविड-19 महामारी के चलने राज्यस्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

For Detailed News-


                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये हैं। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जैसे एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि जिला सिरसा इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, सभी सरपंचों तथा युवा क्लबों, संस्था के आजीवन सदस्यों, सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होने बताया कि जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे के इच्छुक है वे 10 से 20 अक्तूबर तक विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटचाइल्डवेलफेयरहरियाणाडॉटकॉम (http://www.childwelfareharyana.com/balmahosav) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपनी वीडियो या फोटो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा कार्यालय या पवन कुमार (9034446322), भूषण कुमार (9466615551), अंशु (7015574839), बहादुर सिसोदिया (8950606105), जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल (9996352382) से संपर्क कर सकते हैं।