किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वïान के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासन की मुश्तैदी के चलते जिला में शांति व कानून व्यवस्था कायम है। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी पुख्ता तैयारी की हुई है। इसी कड़ी में उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला के पंजाब की सीमा के साथ लगते नाकों का निरीक्षण किया और अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। पंजाब सीमा पर लगते मलौट, बठिंडा व मुसाहिबवाला नाकों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। जिला के सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है और शांति व कानून व्यवस्था कायम है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसमें व्यवधान पैदा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में धारा 144 लागू है। आमजन जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी अफवाह व भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आए। यदि कोई व्यक्ति झूठी व गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनात की गई है। पंजाब की सीमा के साथ-साथ जिला में आवश्यक जगहों पर नाके लगाए गए हैं। नाकों पर पुलिस बल के साथ बैरिकेटस के साथ पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जो भी असामाजिक तत्व ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती हो, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-26 08:52:392020-11-26 08:52:42जिला में शांति व्यवस्था कायम, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने नाकों का किया निरीक्षण
मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक व राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने वेबीनार के माध्यम से आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव झिड़ी के शिक्षार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित किया। वेबीनार का आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महत्वाकांक्षी राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केंद्रों के अंतर्गत किया गया।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक समस्या समाधान हेतु निरंतर आयोजित किए जा रहे इसी कड़ी में ऑनलाइन कार्यक्रम सवाल आपके जवाब हमारे के अंतर्गत गांव झिड़ी स्थित आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक रूबरू हुए।
वेबिनार में विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों से प्राप्त विभिन्न श्रेणी के सवालों जिनमें मुख्यत: बिना किसी व्यवधान पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कैसे करें, पढऩे के लिए बेहतर समय कौन सा, परीक्षा तनाव प्रबंधन,सपने क्यों आते हैं, संगीत हमारे मन को तरोताजा करने में कैसे मददगार, आत्मविश्वास कैसे हासिल करें, लोगों की नकारात्मक टिप्पणियों से कैसे बचें, अवचेतन मन, तर्कसंगत, भावनात्मक और आध्यात्मिक ज्ञान के बारे में जानकारी हेतु विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए।
अनिल मलिक ने कहा कि बिना व्यवधान के पढ़ाई में ध्यान लगाने हेतु शांत वातावरण का चयन करें, अपने विचारों पर नियंत्रण रखें, बेहतर समय योजना बबनाएं, कभी भी नकारात्मक न हो, मल्टीटास्किंग से बचें, टालमटोल ना करें, समय सीमा निर्धारित करते हुए दिलो दिमाग से काम करें। परीक्षा तनाव प्रबंधन हेतु अच्छी नींद ग्रहण करें, समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें, सोशल मीडिया से दूरी कायम करें, हल्की शारीरिक एक्सरसाइज जरूर करें, पोस्टिक आहार ग्रहण करें द्य इंसान का शरीर एक मानसिक स्थिति है, जहां दिमाग आंशिक रूप से कार्यक्षम रहता है और संवेग, अनुभूति तथा आवेगो के जरिए हमें एक काल्पनिक अवस्था का एहसास कराते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास हासिल करने के लिए अपनी पिछली सफलताओं को हमेशा याद करें, खुद की योग्यता बढ़ाएं, खुद को विजुलाइज करें, सेल्फ केयर जरूरी है, गलतियों को स्वीकार करने की क्षमता भी रखें। सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जीवन में सफलता हेतु पहला कदम खुद बढ़ाने की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल प्रेम कंबोज ने की। सफल आयोजन में प्राध्यापक रितेश की विशेष भूमिका रही।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-25 16:38:282020-11-25 16:38:33आत्मविश्वास हासिल करने के लिए सफलताओं को रखें याद : अनिल मलिक
विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 व 27 नवंबर को दिल्ली कूच करने के आह्वान के मद्देनजर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछित तत्वों का जिला में प्रवेश रोकने के लिए जिलाधीश प्रदीप कुमार ने धारा 144 लगाने के आदेश दिए है।
जारी आदेशों में जिलाधीश प्रदीप कुमार ने कहा है कि जिला में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने तथा जिला की सीमा के अंदर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, भारतीय किसान यूनियन, किसान संगठनों तथा अन्य यूनियन व संगठनों द्वारा एकत्रित होने के कारण ट्रेफिक जाम, वाहनों के आवगमन व शांति प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इस सब के मद्देनजर जिला में तुरंत प्रभाव से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-25 16:34:412020-11-25 16:34:44किसान यूनियनों के दिल्ली कूच के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अनेकों योजनाएं लागू कर रहे हैं। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल का होना बहुत ही जरूरी है और वर्तमान परिदृश्य में यह और भी महत्वूपर्ण हो गया है।
सांसद मंगलवार को शहर में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत कर रही थी। इस दौरान सांसद ने शाहपुर बेगू स्थित प्रीमियम पानी के प्लांट का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चौपड़ा, जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया, भाजपा नेता सुरेश पंवार, नवीन रोडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक उपरांत शहर में आयोजित कई अभिनंदन कार्यक्रमों में शिरकत की। कार्यक्रमों में सांसद का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। सांसद ने प्रीत नगर में जगदीश खुराना, गांधी कालोनी में श्याम लाल मेहता के आवास पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की। सांसद ने अभिनंदन कार्यक्रमों में जलपान किया और लोगों का हालचाल जाना। इसके उपरांत सांसद ने शाहपुर बेगू में प्रीमियम पानी प्लांट का उद्घाटन भी किया।
सांसद ने प्रीमियम पानी प्लांट उद्घाटन पर कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल का होना बहुत ही जरूरी है। वर्तमान में कोरोनाकाल के परिदृश्य में स्वच्छता की उपयोगिता और भी अधिक हो गई है। स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल का होना भी स्वास्थ्य दृष्टि से जरूरी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित करने का काम कर रही हैं। हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसी सोच के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए ऐतिहासिक निर्णयों व फैसलों से आज भारत को दुनियां में अलग पहचान मिली है। कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनौती को अवसर में बदलने की दिशा में चलाए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान ने लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि हमें जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने को अपनी आदत बनाना है। कोरोना से स्वयं को भी बचाना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-25 16:22:002020-11-25 16:22:02जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : सांसद सुनीता दुग्गल
मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से करवाई जाए अनुपालना, बिना मॉस्क वालों के चालान करने में लाई जाए तेजी : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना को लेकर लोगों का लापरवाह होना कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण बनता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से मृत्यृ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना से मृत्यु होने वालों में उन लोगों की संख्या अधिक पाई गई है, जिन्होंने कोरोना की जांच व इलाज में देरी की। यदि लक्षण दिखने के साथ ही जांच व इलाज करवाया जाए तो कोरोना बीमारी का इलाज संभव है। लोग कोरोना की जांच के लिए आगे आएं और जिला में कोरोना नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त मंगलवार सायं को कैंप कार्यालय में जिला में कोरोना फैलाव के नियंत्रण को लेकर कोरोना बचाव हिदायतों व नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला में कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ-साथ इसके नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को एक क बार फिर से फ्रंट लाइन वॉरियर की भूमिका में काम करने बारे दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर लोग बेपरवाह हो रहे हैं। सर्दी के मौसम में लोगों की कोरोना के नियमों की अनदेखी संक्रमण के फैलाव का मुख्य कारण बन रही है। लोगों का मॉस्क न लगाना व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना न करने से कोरोना संक्रमण के दोबारा से फैलाव की आशंका बढ गई है। अधिकारियों व कर्मचारियों को एक बार फिर से फ्रंट लाईन वॉरियर की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से अनुपालना करवाई जाए। बिना मॉस्क वालों के चालान में तेजी लाएं। कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के नहीं होना चाहिए। कहीं पर भी बिना मॉस्क व्यक्ति दिखे, उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाए।
उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं और स्वयं क्षेत्र का दौरा कर हिदायतों व नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग के लिए जागरूक करें और उन्हें कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में बताएं। लोगों का कोरोना को लेकर लापरवाह होने के पीछे उनमें यह भ्रम भी है कि कोरोना बीमारी ज्यादा प्रभावी नहीं है। इसलिए लोगों को यह समझाना होगा कि कोरोना बीमारी को हलके में लेने की भूल न करें। संक्रमण के फैलाव के साथ-साथ मृत्यु का आंकड़ा भी बढ रहा है। कोरोना से मृत्यु उन व्यक्तियों की हो रही हैं, जिन्होंने जांच व इलाज में देरी की है। लोगों को जांच करवाने के लिए प्रेरित करें।
मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथ धोने को बनाएं आदत :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने को आदत बना लें। इन तीन नियमों की कड़ाई से अनुपालना की जाए तो कोरोना से बचाव संभव है। घर से बिना मॉस्क के बिल्कुल भी न निकलें। भीड़-भाड़ से बचें। एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना बीमारी को हल्के में लेने की कतई भी भूल न करें। लोगों का यह भ्रम कोरोना संक्रमण को फैलने का कारण बन रहा है। इसलिए इस वैश्विक महामारी की गंभीरता को समझें। कोरोना जांच में प्रशासन का सहयोग करें। लक्षण दिखते ही अपनी जांच करवाएं। देरी से जांच व इलाज करवाने पर यह बीमारी और अधिक खतरनाक हो जाती है, जिससे मरीज की मृत्यु तक हो जाती है। इसलिए अपनी कोरोना की जांच व इलाज समय पर करवाएं। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर स्वयं बचें और दूसरों को सुरक्षित रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-25 16:16:122020-11-25 16:16:15देरी से जांच व इलाज करवाना बन रहा कोरोना से मृत्यु का कारण : डीसी प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने 26 नवंबर को किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वïान के मद्देनजर मंगलवार को देर रात पंजाब सीमा से लगने वाले नाकों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि बैरिकेटिंग की थ्री लेयर में बनाया जाए, ताकि नाको को मजबूत किया जा सके। जिला की सीमा में कोई भी बिना जांच के व्यक्ति जिला की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा, सभी सीमाओं पूरी तरह को सील कर दिया गया है तथा नाके लगाए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में आमजन को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए विकल्प मार्ग को भी चिह्निïत किया गया है ताकि मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग होने से रुट को डायवर्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में किसी भी सूरत में कानून एवं व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए हर प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला को लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ अधिकारियों की भी ड्यूटियां लगाई जा रही है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों बिजली की समुचित सप्लाई, जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल, अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों को फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और जीएम रोडवेज को बसों की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मौके पर पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की ढील न बरतें और यह सुनिश्चित करें कि कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा बैरिगेटिंग व पुलिस फार्स कड़ें इंतजाम किए गए हैं।
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे कानून एवं शाति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अतिआवश्यक सेवाएं प्रभावित न होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन 25 व 26 नवंबर को राज्य एवं राष्टï्रीय राजमार्गों का कम से कम उपयोग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-25 16:11:522020-11-25 16:11:55उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पंजाब सीमा से लगते नाकों को किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि 26 नवंबर को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा की गई है, इसके मद्देनजर सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संबंधित जिलों में बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात जैसी अतिआवश्यक सेवाएं किसी भी सूरत में प्रभावित न हो। इसके अलावा कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी सभी मुख्य स्थानों को चिह्निïत करके अतिरिक्त सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें।
मुख्य सचिव विजय वर्धन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त प्रदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालावांली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह व नगराधीश संदीप कुमार मौजूद थे।
मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा के मद्देनजर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित न हो तथा अतिआवश्यक सुविधाएं बाधित न हो। इसके अलावा सेवाओं को बाधित करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे और विशेषकर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त इंतजाम करें।
तत्पश्चात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और 26 नवंबर को किसान संगठनों के संभावित दिल्ली कूच के आह्वïान के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने हैडक्वार्टर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नाकों का निरीक्षण करें और आवश्यक इंतजाम पुख्ता करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी पूरी निष्ठïा से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हो। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सभी नाकों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग व आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम वर्क से कार्य करें, आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो पाए। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखें कि कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को परेशानी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि राष्टï्रीय व राज्य राजमार्गों पर परिवहन व्यवस्था बाधित न हो। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कानून एवं शाति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अतिआवश्यक सेवाएं प्रभावित न होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन 25 व 26 नवंबर को राज्य एवं राष्टï्रीय राजमार्गों का कम से कम उपयोग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-24 17:41:532020-11-24 17:41:56आवश्यक सेवाएं किसी भी सूरत में न हो प्रभावित, जिला प्रशासन करें पुख्ता प्रबंधन : मुख्य सचिव विजय वर्धन
सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश ही नहीं पूरे विश्व को आर्थिक तौर पर नुकसान का सामना करना पड़ा है। रोजाना काम करके अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं। ऐसे लोगों को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक काम मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा में प्राथमिकता के साथ बजट उपलब्ध करवाया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में ऐसे लोगों को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य उपलब्ध करवाएं जाएं, ताकि वे बेहतर तरीके से अपनी आजीविका चला सकें।
सांसद सुनीता दुग्गल मंगलवार को चौधरी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। सांसद ने केंद्र द्वारा संचालित 35 योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक से पहले सांसद ने पांच वैंटिलेटर का उद्घाटन किया। एक वैंटिलेटर पर पांच लाख रुपये की लागत आई है। ये वैंटिलेटर सिरसा व डबवाली के नागरिक अस्पताल तथा कालांवाली, ऐलनाबाद व रानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे। कोरोना बीमारी के बीच इन वैंटिलेटरों का स्थापित होना जिलावासियों के लिए बड़ी राहत है। बैैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अश्वनी कुमार, सिटीएम संदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला, श्याम बजाज, प्रदीप रातूसरिया, भूपेश महता, निताशा सिहाग, पार्षद सुमन शर्मा, पार्षद सुनील बहल सहित पार्टी पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित थे। बैठक में कोरोना बीमारी से काल का ग्रास बनें लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
सांसद ने कहा कि अधिकारियों की यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले। अधिकारी आमजन की समस्या को ध्यान से सुनें और उनका समाधान प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी समस्याएं सुनने के लिए समय निर्धारित करें, ताकि लोगों को कोई असुविधान हो। उन्होंने बैंक संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि लोन से संबंधी कार्य को पांच दिन से अधिक लंबित न होने दें। हर पात्र व्यक्ति को लोन उपलब्ध करवाएं ताकि वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को कार्य दिया जाए, ताकि जरूरमंद लोग अपनी आजीविका चला सकें। मनरेगा में बजट की कोई कमी नहीं है।
सिंचाई विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते सांसद ने धिकतानियां व भंभूर चैनल उपायुक्त को एक कमेटी बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कमेटी में गांव की ओर से भी व्यक्ति को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी दिक्कत आती है तो उपायुक्त या उन्हें अवगत करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कार्य लंबित न रहे। सांसद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत 11 सड़कें मंजूर हुई थी। संबंधित अधिकारी ने बताया कि इनमें से 8 सड़कों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 130 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण पर 80 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत घोषित सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य को भी प्राथमिकता के साथ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
सांसद सुनीता दुग्गल ने परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्ेश्य हर पात्र व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें। परिवार पहचान पत्र के अपडेट करवाने का कार्य हर सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क करवाया जा रहा है। यदि कोई शुल्क लेता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कृषि विभाग संंबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को टपका सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी जाए। योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को ड्रिप सिस्टम उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने जिला के प्रत्येक गांव को जगमग योजना के दायरे में होने पर बिजली विभाग की प्रशंसा करते हुए बैठक में ताली बजवाई।
सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीएमओ से कोरोना के संबंध में विशेष तौर से स्टेटस जाना। उन्होंने कहा कि जो लोग पोजिटीव से नेगिटीव हो गए हैं, उनके माध्यम से जागरूकता कैंप लगवाए जाएं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक कोरोना को लेकर जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य हो चुके लोग अपना प्लाजमा डोनेट करें। यदि हम एक व्यक्ति की भी जिंदगी बचाने में कामयाब होते हैं, तो यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता की ओर अधिक ध्यान दिया जाए। सार्वजनिक स्थानों, शौचालयों की नियमित तौर पर सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के खुलने से पहले स्कूलों को सेनेटाइज, साफ-सफाई आदि का कार्य पूरा कर लिया जाए। सांसद ने एक-एक कर संबंधित विभागों से कुल 35 योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-24 17:10:422020-11-24 17:10:45मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को करवाएं कार्य उपलब्ध : सुनीता दुग्गल
राजकीय आईटीआई नाथूसरी चौपटा के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि 5वीं ऑनलाइन काउंसलिंग के पश्चात संभावित रिक्त रहने वाली सीटों के प्रति नए आवेदन विभागीय वैबसाइट आईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर भरे जाएंगे। पुराने आवेदनों के साथ 6वीं दाखिला काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठे चरण की दाखिला प्रक्रिया 2 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है। दाखिला प्रक्रिया के तहत मैरिट कम सीट अलॉटमेंट 2 दिसंबर को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 से 4 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की जाएगी तथा 7 नवंबर तक ऑनलाइन एडमिशन फीस जमा करवाई जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-23 12:52:542020-11-23 12:52:57राजकीय आईटीआई नाथूसरी चौपटा में दाखिला लेने के लिए 28 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त बकाया टैक्स जमा करवाने पर ब्याज पर छूट प्रदान करने बारे आदेश जारी किए हैं। निर्देशानुसार वर्ष 2010-11 से 2020-21 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर वर्ष 2010-11 से 2019-20 तक के प्रोपर्टी टैक्स पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार वर्ष 2010-11 से 2016-17 के प्रोपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान जाएगी। उन्होंने कहा कि यह छूट 31 दिसंबर 2020 तक बकाया टैक्स को एक मुश्त जमा करवाके उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष 2020-21 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी प्रॉपर्टी धारक प्रत्येक वित्त वर्ष में 31 जुलाई से पहले-पहले लगातार तीन वर्षों तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स अदा करता है, तो उस प्रॉपर्टी धारक को एक अच्छा अदाकार मानते हुए अगले वित्तवर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की जावेगी। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स 31 दिसंबर 2020 तक जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-11-23 12:25:572020-11-23 12:25:59एक मुश्त बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर शतप्रतिशत ब्याज पर मिलेगी छूट : सचिव नगर परिषद