उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भजन पार्टियों व सिनेमा यूनिट गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व नशे के दूष्परिणामों के बारे में जागरुक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जुगती राम एंड पार्टी ने जिला के गांव झिड़ी व ढाबां में ग्रामीणों को गीतों व भजनों के माध्यम से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने में सहयोग करने व नशा स्वयं न करने तथा दूसरों को भी न करने देने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों द्वारा आमजन को बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, दो गज की सामाजिक दूरी व स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है। इसके अलावा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आमजन से आह्वïान किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों से लगातार संवाद करें तथा उन्हें खेलों व अन्य मनोरंजक गतिविधियों की तरफ प्रोत्साहित करें ताकि युवा पीढ़ी को इस दलदल में जाने से रोका जा सके। इसके अलावा कलाकारों द्वारा आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। भजन पार्टियां भाषण, गीत के माध्यम से महिला व बाल विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, जिला कल्याण, पंचायत, शिक्षा, खेल सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-12 17:13:532020-12-12 17:13:56लोक सम्पर्क विभाग के कलाकार आमजन को सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव तथा नशा के दूष्परिणामों के बारे में कर रहे जागरुक
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि हम सब सभ्य समाज का हिस्सा हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की अपने परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी जिम्मेवारी बनती है कि नशे जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज समाज के सामने अनेक बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें हम सबकी एकजुटता से ही खत्म किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला में नशा रोकने के लिए विभिन्न विभागों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा युवा क्लबों द्वारा बढ़चढ़ कर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों की सफलता सभी की एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर नशे से पीडि़त लोगों का निशुल्क इलाज व काउंसलिंग द्वारा नशा छुड़वाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंस गया है, तो उसे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा उसे इलाज के लिए जागरूक करें। इसके अलावा जो भी व्यक्ति नशा की बिक्री करता है, उसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया वे नशे से दूर रहें, यह केवल परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए भी खतरनाक है।
उपायुक्त ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण का फैलाव हो या बढ़ता हुआ नशा, दोनों इस समय हमारे लिए बड़ी चुनौतियां हैं। अगर प्रत्येक व्यक्ति नशा व कोरोना के प्रति जागरुक व सजग रह कर नियमों की पालना करता है तो इन चुनौतियों से निपटा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि अब सरकार द्वारा लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों को शुरु किया जा चुका है। ऐसे में कोविड-19 की हिदायतों की पालना करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है और इसके फैलाव पर काबू पाया जा सकता है। आमजन घर से बाहर निकलते समय मास्क व सामाजिक दूरी की पालना करें तथा लगातार स्वयं व अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखे तो कोरोना संक्रमण रोका जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-12 17:09:542020-12-12 17:09:56सामाजिक भागीदारी से ही नशे का खात्मा व कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक संभव : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। नागरिकों को सुविधाओं का लाभ देने में कोई लापरवाही या कोताही न बरती जाए।
उपायुक्त शुक्रवार को ई-दिशा का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम संदीप कुमार, डीआईओ रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सबसे पहले ई-दिशा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी ऑपरेटरर्स व अन्य कर्मचारियों से उनसे संबंधित कार्य व ई-दिशा में नागरिकों को दी जाने वाली योजनाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि ई-दिशा केन्द्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कार्य को तुरंत करना सुनिश्चित किया जाए और किसी भी व्यक्ति को कार्य के लिए रतिभर भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस मामले को सभी अधिकारी और कर्मचारी गम्भीरता से लेंगे। जो कर्मचारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई भी की जाएगी।
उपायुक्त ने ई-दिशा में निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों से ई-दिशा केन्द्र में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का विशेष फोकस है कि ई-दिशा केन्द्र पर राज्य सरकार की तमाम सेवाओं का तुरंत लाभ आम नागरिक को दिया जाए। किसी भी व्यक्ति को परेशानी न आने दी जाए और किसी भी कार्य के लिए बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ई-दिशा केंद्र में आने वाले नागरिकों का कार्य सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस दौरान उन्होंने ई-दिशा में सरकारी सेवाओं के लिए आए नागरिकों से भी बात की और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं आ रही है, के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने ई-दिशा के निरीक्षण उपरांत लघुसचिवालय के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त कार्यालय की सभी ब्रांच का जायजा लेते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी आमजन को सरकारी सेवाओं को समयअवधि में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी व्यक्ति को सरकारी सेवाओं के लिए चक्कर न लगाने पड़ें। सरकारी सेवाओं के लिए आने वाले हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने से संबंधित कार्य को जनसेवा भाव के साथ करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-11 17:37:252020-12-11 17:37:29उपायुक्त ने किया ई-दिशा का औचक निरीक्षण
उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव व नशा न करने बारे जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभागीय भजन मंडलियां व सिनेमा यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन करके नागरिकों से कोविड-19 के तहत जारी हिदातयों की पालना की अपील की जा रही है, साथ ही नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस दौरान कलाकारों द्वारा आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ाी अवगत करवाया जा रहा है ताकि ग्रास रुट तक के लोग इनसे लाभांवित हो सके।
विशेष प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को लाला राम एंड पार्टी ने सिनेमा यूनिट के माध्यम से गांव नागोकी , बप्पा व अलीका में तथा जुगती राम एंड पार्टी ने भजनों के माध्यम से जिला के गांव दारेवाला,आसाखेड़ा,भारूखेड़ा व चौटाला में ग्रामीणों को गीतों व भजनों के माध्यम से जागरुक किया। इस दौरान सरपंच बलबीर सिंह, जयवीर सिंह पटवारी, डा. नरेंद्र कुमार व अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रचार-प्रसार के दौरान कलाकारों द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि वे कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें ताकि कोरोना संक्रमण न फैले। आमजन को बताया जा रहा है कि वे घर से बाहर जाते समय मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। इसके अलावा घर पर आते ही अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें।
कलाकारों द्वारा आमजन को नशे के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों व उपचार करवाने के बारे में जागरुक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि नशा परिवार व समाज को खोखला कर रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए हम सभी को एक साथ लडऩा होगा। प्रचार के दौरान लोगों को नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में निशुल्क ईलाज व काउसलिंग सुविधा के बारे में बताया जा रहा है। कलाकारों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे बगैर किसी डर के पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर कॉल करके नशा बिक्री करने वाले लोगों के बारे में सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उसे पुरस्कृत किया जाएगा और नशा बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में ब शा नहीं जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-11 17:33:072020-12-11 17:33:27लघु फिल्म के माध्यम से किया नशे पर कटाक्ष,भजन गा कर किया कोरोना से बचाव का आह्वïान
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न पैंशन योजनाओं के तहत अब तक कुल एक लाख 70 हजार 273 लाभार्थी लाभ उठा रहे हैं। जिला में सबसे अधिक बुढापा सम्मान भत्ता योजना के तहत 106683 व्यक्ति लाभ ले रहे हैं। इन लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि 37 करोड़ 59 लाख 7 हजार 50 रुपये बनती है, जोकि हर माह लाभार्थी के खाते में सीधे डाली जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में वृद्धावस्था सम्मान पैंशन योजना के तहत एक लाख 6 हजार 683 लाभार्थियों को 24 करोड़ 36 हजार 750 रुपये की राशि तथा दिव्यांग पैंशन योजना के तहत 11 हजार 840 लाभार्थियों को 2 करोड़ 66 लाख 40 हजार रुपये की राशि बैंक के माध्यम से उनके खाते में भेजी जा रही है। इसी प्रकार विधवा पैंशन योजना के तहत 40 हजार 866 महिलाओं को 9 करोड़ 19 लाख 48 हजार 500 रुपये, निराश्रित आर्थिक सहायता योजना के तहत 7598 बच्चों को एक करोड़ 25 लाख 7 हजार 300 रुपये, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत 2655 लाभार्थियों को 59 लाख 73 हजार 750 रुपये, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता योजना के तहत 615 लाभार्थियों को 10 लाख 14 हजार 750 रुपये, किन्नर भत्ता योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 22 हजार 500 रुपये तथा बौना पैशन योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 13 हजार 500 रुपये की राशि दी जा रही है। इसके अलावा विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, निशक्त छात्रवृति योजना, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना बीमा योजना, वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र उपलब्ध करवाने जैसी योजनाएं क्रियांवित हैं।
उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान पैंशन योजना, दिव्यांग पैंशन योजना, विधवा पैंशन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, किन्नर भत्ता योजना व बौना पैशन योजना के तहत लाभार्थियों को 2250 रुपये मासिक पैंशन दी जाती है। इसके अलावा निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता योजना के तहत 1350 रुपये प्रति बच्चा तथा दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता योजना के तहत 1650 रुपये मासिक पैंशन दी जाती है।
बुढापा व दिव्यांग पैंशन के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी, ऐसे करें आवेदन:
जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा ने बताया कि अब बुढापा व दिव्यांग पैंशन बनवाने के लिए पहले परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है। प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र को बुढापा व दिव्यांग पैंशन योजना के साथ जोड़ दिया है। इसलिए अब बुढापा व दिव्यांग पैंशन आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र लगाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि नई पैंशन बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति को सबसे पहले सीएचसी केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना होगा। परिवार पहचान पत्र बनवाने के बाद ही आवेदक नई पैंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। नई पैंशन के लिए आवेदक अपने साथ आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता कापी की फोटो प्रति लेकर संबंधित सीएससी में आवेदन कर सकता है। आवेदन के उपरांत आवेदक को अपने सभी दस्तावेज समाज कल्याण विभाग में जमा करवाने होंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-11 17:28:312020-12-11 17:28:33जिला में एक लाख 70 हजार से अधिक लाभार्थी उठा रहे विभिन्न पैंशन योजनाओं का लाभ : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकना सभी का सामूहिक दायित्व है। कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जब तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक मॉस्क से ही कोरोना का बचाव संभव है। इसके लिए बार-बार हिदायतें जारी की जाती है। इसके बावजूद भी बहुत से लोग बाजार या मार्केट में बिना मॉस्क लगाए घुमते रहते हैं। कई दुकानदार भी मॉस्क नहीं लगाते हैं और न ही दुकान पर आए ग्राहक को मॉस्क लगाने के लिए कहते हैं। इसलिए सभी दुकानदारों को मॉस्क को लेकर गंभीर होना होगा। स्वयं भी मॉस्क लगाएं और दुकान पर बिना मॉस्क ग्राहक को पहले मॉस्क लगाने के लिए कहें उसके बाद सामान दें।
उपायुक्त सोमवार को अपने कार्यालय में कोरोना नियंत्रण को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस अवसर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, प्रधान जिला स्वर्णकार संघ प्रधान सुखविंद्र सोनी, व्यापार मंडल प्रधान हीरा लाल शर्मा, सब्जी मंडी से प्रदीप व गुरविंद्र, रोशन लाल, गुरप्रीत सिंह सहित अधिकारी व व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि गत दिनों बाजार में मॉस्क वितरण किया गया था। इस दौरान देखा गया कि कई लोग बिना मॉस्क सामान खरीद रहे थे। इसके साथ ही कई दुकानदार भी बिना मॉस्क थे। ऐसे में सभी व्यापारी संगठनों का दायित्व है कि वे दुकानदारों को मॉस्क के लिए जागरूक करें और दुकान पर आने वाले ग्राहक व आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन के लोग जिम्मेवार लोग हैं, जिनके कहे का दुकानदारों व बाजार में आने वाले आमजन पर अच्छा प्रभाव होता है। सभी व्यापारी संगठन दुकानदारों व आमजन को मॉस्क के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकान पर बिना मॉस्क आए ग्राहक को पहले मॉस्क लगाने के लिए कहे, मॉस्क लगाने के बाद ही सामान दें।
़ उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की अभी तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई है। इसलिए अभी मॉस्क, बार-बार हाथ धोना व सोशल डिस्टेसिंग ही इससे बचाव के उपाय हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति मॉस्क लगाकर रखे तो कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। कोरोना बीमारी के खिलाफ लड़ाई सबकी सामूहिक लड़ाई है। इसमें सभी को योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना नियंत्रण को लेकर दिन-रात गंभीरतापूर्वक लगा हुआ है। लेकिन कोरोना नियंत्रण को लेकर जारी हिदायतों की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए आमजन का सहयोग बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़-भाड़ रहती है, इसलिए बाजार में कोरोना संक्रमण के फैलाव का अधिक संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान या बाजार में मॉस्क लगाना बहुत ही जरूरी हो जाता है। व्यापारी संगठन दुकानदारों में मॉस्क के लिए जागरूकता लाएं और मॉस्क के महत्व के बारे में अवगत करवाएं। इसके साथ ही दुकानदार स्वयं भी व दुसरों को मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभी मॉस्क से ही कोरोना से बचाव संभव है। इसलिए मॉस्क लगाएं स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
शहर में (चौक-चौराहों) स्थान चिन्हित कर हाथ धोने की करें व्यवस्था :
उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों से कहा बार-बार हाथ धोना भी कोरोना से बचाव के प्रमुख उपायों में से एक है। उहोंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि शहर व बाजार में स्थान चिन्हित कर वहां पानी की टंकी व साबुन रखने की व्यवस्था करें, ताकि आमजन में हाथ धोने की आदत बनें। उन्होंने कहा कि आमजन को सुविधानुसार यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। इस कार्य में व्यापारी संगठन अपना सहयोग दें ताकि हर प्रकार से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुलिस बैरिकेटस पर बिना मॉस्क वालों पर विशेष नजर रखी जाए और मॉस्क भी रखे जाएं ताकि किसी जरूरतमंद को वितरित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि आने जाने वालों को मॉस्क के लिए जागरूक करें और यदि कोई इसकी उल्लंघना करता है, तो उसका चालान किया जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:05:592020-12-07 17:06:03दुकानदार स्वयं मॉस्क लगाएं व ग्राहकों को भी करें प्रेरित : उपायुक्त प्रदीप कुमार
जिला को कचरा एवं गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में जोरों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जहां प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं, वहीं शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने अभियान के साथ जुड़कर इसे मजबूत किया है। नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान को प्रमुखता से आगे बढाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्षम युवा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सूखा व गीला कूड़ा डालने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। नगर परिषद अधिकारियों ने सोमवार को सक्षम युवाओं को साथ लेकर वार्ड 9 में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें सूखा व गीला कूड़ा को अलग-अलग डालने के महत्व की भी जानकारी दी। इस दौरान सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दन, सैनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे और आमजन को सूखा-गीला कूड़ा कहां डाले इत्यादि की जानकारी वाली सामग्री भी वितरित की गई। नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि साफ-सफाई सभी के लिए जरूरी है। यदि हर व्यक्ति अपने घर व आसपास सफाई रखेगा तो स्वयं ही पूरा शहर व जिला स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में सक्षम युवाओं की टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सक्षम युवा लोगों सूखा व गीला कूड़े को अलग-अलग डालने के लिए विशेष रूप से जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सक्षम युवा घर-घर जाकर लोगों को सूखा व गीला कूड़ा को डालने के लिए जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से घर-घर से कूड़ा-कचरा उठाया जाता है। कूड़ा उठाने की गाड़ी में अलग-अलग दो खाने बनाए गए हैं। जिसमें एक में तो गीला व दूसरे में सूखा कूड़ा डाला जाता है। इसलिए आमजन जब भी कूड़ा-कचरा डाले तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि गीले वाले खाने में गीला व सूखे वाले में सूखा कचरा ही डालें। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर छोटी-छोटी बातें बरतकर हम अपने शहर व जिला को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बना सकते हैं।
आदत डालो, सूखा कूड़ा अलग-गीला अलग :
नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि घर, दुकान या रेहड़ी आदि पर दो डस्टबीन रखने की आदत बना लें। एक सूखे के लिए व दूसरा गीले कचरे के लिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाले वाहन में सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डालने के लिए दो खाने बनाए हुए हैं। इनमें एक में गीला व दूसरे में सूखा कचरा डाला जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। इसलिए सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। इसके लिए हर व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:02:052020-12-07 17:02:08सक्षम युवा घर-घर जाकर कर रहे लोगों को सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग डालने को लेकर जागरूक
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपना परिवार पचान पत्र को अपडेट करवा लें और अभी तक किसी ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो भी जरूर बनवा लें। परिवार पहचान पत्र का अपडेट करने का कार्य सभी सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय सही-सही विवरण दें, गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के सभी निवासियों का परिवार पहचान पत्र बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
एडीसी ने कहा कि भविष्य में सभी सरकारी स्कीमों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाना है। परिवार पहचान पत्र केवल गरीब परिवारों के लिए ही नहीं अपितु प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक है जिन्हें अपने जीवन में कभी न कभी सरकारी योजना के लाभ की आवश्यकता भविष्य में पड़ेगी। अभी तक बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन जैसी योजना के लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक पैन्शन, लाडली, विवाह शगुन योजना तथा राशन आबंटन में भी इसे आवश्यक किया जाना है। इसी प्रकार भविष्य में नये बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), बेरोजगारी भत्ता, सक्षम योजना, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कालेजों में प्रवेश के लिए शर्तों अनुसार वेटेज देने जैसी योजनाओं में भी इसे जरूरी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 16:58:302020-12-07 16:58:32परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार के लिए जरूरी : एडीसी उत्तम सिंह
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत जिला में गांव पंचायत के मकानों और आवासीय भूमि का ड्रोन से सर्वे करवाकर अभिलेख तैयार करवाने और ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत अबतक जिला के 97 गांवों में ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है। इसके अलावा अबतक जिला के 11 गांवों में ग्रामीणों को सर्वे उपरांत रजिस्ट्री भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए अधिकारी सर्वे का कार्य को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाएं ताकि आमजन को योजना का लाभ जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्टैप की जानकारी के साथ-साथ हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी होनी चाहिए ताकि ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक जल्द मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही है। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा चुना मार्किंग की जाती है। तत्पश्चात सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन को उड़ाकर एक मैप तैयार करती है। ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम स्तरीय कमेटी को नक्शा तथा आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कमेटी इसका सर्वे करेगी ताकि किसी भी प्रकार की गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे। इस दौरान लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा और उसमें आपसी बंटवारे के हिसाब से फिलहाल की स्थिति अनुसार कमेटी उन्हें चेक करेगी। अगर इस दौरान किसी मकान मालिक को इस पर आपत्ति है तो वह संबंधित एसडीएम को अपने दावे व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि ड्रोन को गांव के बाहर किसी एक जगह से उड़ाया जाता है और फिर पूरे गांव में कुछ प्वाइंट फिक्स किए जाते है ताकि नक्शा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 16:53:592020-12-07 16:54:03स्वामित्व योजना के तहत जिला के 97 गांवों का किया जा चुका है ड्रोन से सर्वे : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मौसम बदलने के साथ ही सर्दी-जुखाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों फैलने का अंदेशा रहता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के भी बढऩे के आसार बढ़ सकते हैं, इसलिए बीमार, बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवति महिलाओं को अधिक ऐहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब तक दवाई नहीं आती है तब तक फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग रख कर ही इससे बचाव का उपाय है। इसलिए आमजन प्रशासन का सहयोग करें तथा गृह विभाग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी हिदायतों की पालना करके संक्रमण से स्वयं बच सकते हैं तथा दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सभी को आपसी सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए। एकजुटता व संकल्प से ही हम इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब सर्दी का मौसम है, जिसमें संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वे न तो मास्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों का पालन कर रहे। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें। उनकी छोटी से लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक फेस मास्क ही इससे बचाव का उपाय है। उन्होंने कहा कि गृह विभाग की गाइडलाइन अनुसार बिना फेस मास्क वालों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के पाया जाता है, तो उसको 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
छोटी-छोटी सावधानियां अपना कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है : उपायुक्त प्रदीप कुमार – आयुर्वेदिक औषधि व नियमित योग कोरोना से बचाव में कारगर : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखकर कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए नागरिक जब भी बाहर से घर पर आएं अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन से धोएं तथा सैनिटाइज करें। बाहर जाते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं तथा सार्वजनिक छूए जाने वाली जगहों पर हाथ न लगाएं तथा दो गज की सामाजिक दूरी की पालना करें। इन सावधानियों को अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नागरिकों को सावधानी के साथ-साथ कोसा जल ताजा व सुपाचय भोजन, हल्दी, जीरा, लहसुन, धनिया का प्रयोग 150 ग्राम दूध में उबालकर उसमें तुलसी, सौंठ, दाल चीनी, काली मिर्च का काढा बनाकर प्रतिदिन लेना चाहिए। इसके अलावा प्रात: 10 ग्राम च्वनप्राश, गिलोय का काढा, आंवला, हल्का व्यायाम, प्राणायाम करना चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-06 16:19:322020-12-06 16:19:35कोविड-19 : बदलते मौसम में बीमार, बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवति महिलाओं को रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त प्रदीप कुमार