Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एसडीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

डबवाली ,15 दिसंबर।

For Detailed News-


एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सक्षम, सरल केंद्र व कोविड-19 बचाव प्रबंधों की समीक्षा की।


उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को लड़कियों के हितार्थ प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। सबसे अधिक उस क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं जहां पर लिंगानुपात कम है। प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनको स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित  किया है। सरकार ने आपकी बेटी हमारी बेटी, हमारी बेटी सब की बेटी ,सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा है कि नागरिक बेटा -बेटी में कोई अंतर न समझे। महिला के शिक्षित होने से 2 परिवारों का भला होगा इसलिए बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता  कैंप लगाकर भी जागरूक कर रहा है।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं संबंधी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। सरल केंद्र में आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो जाए। उन्होंने जिला में डबवाली सरल केंद्र के की प्रथम रैंकिंग के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सरल केंद्र को प्रदेश में पहले नंबर की रैंकिंग दिलाना है।

एसडीएम ने सक्षम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना समय में भी स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए संबंधित अधिकारी कोविड-19 से बचाव के पुख्ता प्रबंध रखें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समीक्षा ऐप, दीक्षा ऐप के बारे  खंड शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम अच्छा प्रयास कर रही है। ऑनलाइन के माध्यम से भी बच्चों को और अधिक जागरूक करें । बच्चों के अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेलों तथा अन्य गतिविधियों से भी भाग लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु भी बच्चों को प्रेरित करें। उन्होंने  एबीआरसी ,बी आर सी द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की और उन्होंने भविष्य में ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, एस.एचओ दर्शना रानी, खंड शिक्षा अधिकारी रानी देवी, सुभाष कुमार, लक्ष्मण दास प्रिंसीपल, सभी एबीआरसी, बीआरसी, सुपरवाइजर अनीता, सुशीला रानी, भूप सिंह, हेल्थ डिपार्टमेंट से सुदीप गोयल, एवं सरल केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

20 दिसंबर से ऑनलाइन देखी जा सकेगी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की झलकियां : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 दिसंबर।


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 20 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक कुरूक्षेत्र में मनाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस दौरान कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम ऑनलाइन दिखाए जाएंगे। इंटरनेट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे ही अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से जिला में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स तथा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर विनायल प्रिंट भी लगाए गए हैं तथा आमजन से ऑनलाइन जुडऩे के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


गीता महोत्वस के उपलक्ष्य में स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित :


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शिक्षा विभाग की ओर से गीता पर आधारित ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा संवाद प्रतियोगिता, श£ोकाचारण, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्वस के उपलक्ष्य में गीता मंत्रोचारण, गीता पर विचार चर्चा, प्रतियोगिताएं, सैमिनार / वैबीनार आदि कार्यक्रम आयोजित कर गीता का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।


20 दिसंबर को शुरू होगा महोत्सव :


                     उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 इस बार 20 से 25 दिसंबर तक होगा। प्रतिदिन गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर पर गीता पाठ होगा। ब्रह्मïासरोवर पर संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गीता पर ग्लोबल चैटिंग का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ब्रह्मïासरोवर व महाभारत से संबंधित 134 तीर्थों पर दीपोत्सव भी होगा।


घर पर बैठकर सोशल मीडिया पर देखें गीता महोत्सव कार्यक्रम :

                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलावासी घर पर बैठकर ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं टविट्र पर /केडीबीकुरुक्षेत्रा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की वैबसाइट 48कोसकुरुक्षेत्राडॉटकोम पर उपलब्ध है। इसके अलावा यूटयूब पर इंटरनेशनलगीतामहोत्सव, फेसबुक पर इंटरनेशलगीतामहोत्सव2020 तथा ट्वीटर आईजीएमकेकेआर2020 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटइंटरनेशलगीतामहोत्सवडोटइन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूकेयूआरयूयूकेएसएचइटीआरएडोटजीओवीडोटइन तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोट48केओएसकेयूआरयूकेएसएचइटीआरएडोटकोम वैबसाइट से जुड़कर गीता के संदेश को देख व सुन सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नशे के खिलाफ सबकी सांझी लड़ाई, एकजुटता से ही होगा जिला नशामुक्त : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से काफी हद तक नशे पर काबू पाया है। जिला से नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा और अपना हर संभव योगदान देना होगा तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचा कर सभ्य समाज का निर्माण कर पाएंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को हमें एक आंदोलन का रुप देकर लोगों को जागरुक और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करना होगा, क्योंकि नशा के खिलाफ लड़ाई सबकी सांझी है और एकजुटता से ही हम इस लड़ाई को जीतकर जिला को नशामुक्त बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अंजाने में और लोग जागरुकता के आह्वïान में नशे की दलदल में फस जाते हैं जिस कारण युवा पथभ्रष्टï होकर दिशाहीन हो जाते हैं जिससे न केवल उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है बल्कि परिवार की स्थिति भी आर्थिक रुप से कमजोर होती जाती है।


अधिकारियों ने लिया 120 गांव को गोद :


नशामुक्त भारत अ िायान के तहत उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को गांव गोद दिए गए हैं। अधिकारी अब तक 120 गांव को गोद ले चुके हैं। संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी है कि योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करें और नशा न करने के लिए प्रेरित करें। अधिकारी गांव में ग्रामीणों को समय-समय पर जाकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं व नशे के चुंगल से निकलने के लिए प्रेरित करते हैं।


जागरूता के लिए महिलाओं की 300 कमेटियां गठित :


नशे से पीडि़त परिवार में सबसे ज्यादा प्रभावित महिला होती है। महिलाएं नशे के खिलाफ जागरूकता में अहम भूमिका निभा सकती है। एक जागरुक महिला ही थोड़ी सी सजगता से अपने परिवार को नशे से दूर रख सकती है। इसलिए महिलाएं समय-समय पर अपने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताए और उन्हें सकारात्मक संवाद के माध्यम से अपना भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित करें। नशामुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल विभाग की ओर से प्रत्येक गांव में महिलाओं की कमेटी गठित की गई हैं। इस तरह की 300 कमेटियां गठित की जा चुकी है। कमेटी की सदस्य महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक कर रही हैं। कमेटी सदस्य महिलाओं का विशेष फोक्स नशे से पीडि़त परिवार है। ये कमेटियां ऐसे परिवारों को चिह्निïत कर उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करती हैं और प्रशासन द्वारा नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली में बने नशा मुक्ति केंद्रों में निशुल्क ईलाज व काउंसलिंग सुविधा के बारे में अवगत करवाती है।


हस्तियां सोशल मीडिया पर दे रही संदेश :


नशा व्यक्ति विशेष की समस्या नहीं है, अपितु यह एक सामाजिक बुराई है, जिसे समाज के हर वर्ग को मिलकर लडऩा होगा तभी जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढा जा सकेगा। इसी कड़ी में जिला की प्रमुख हस्तियां विशेषकर खेल क्षेत्र से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर नशा न करने का संदेश दे रहे हैं। इनमें भारतीय टीम गोलकीपर सविता पुनियां, राजकीय नेशनल कॉलेज प्रवक्ता रविंद्र पुरी, सिविल अस्पताल से डॉ. पंकज शर्मा आदि शामिल हैं।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

तहसील/उपतहसील के कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 15 जनवरी तक करवा सकते हैं आपत्ति दर्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा जिला से संबंधित तहसीलों/उपतहसीलों के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट को वैब साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटसिरसाडोटजीओडोटइन पर डाल दिया गया है। किसी भी प्रोपर्टी डीलर या अन्य किसी भी आमजन को इन कलैक्टर रेट से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह 15 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिला की तहसीलों व उपतहसीलों के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट निर्धारण हेतू प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें उक्त सरकारी वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन कलैक्टर रेटों से संबंधित आपत्ति 15 जनवरी तक जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा और कमेटी द्वारा प्रस्तावित कलैक्टर रेट वर्ष 2021-22 को नियमानुसार लागू कर दिया जाएगा। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष विभाग कंटनमेंट जोन में बांट चुका 48 हजार 65 लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधि किट

सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सभी को अपना सहयोग देना होगा और एकजुटता से ही हम इस चुनौती पर पार पा सकते हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में दिया गया हर सहयोग इसके फैलाव को नियंत्रित करने का काम करेगा। प्रशासन की ओर से हर विभाग अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कंटनमेंट जोन व आम लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरित की जा रही हैं। आयुष विभाग सिरसा द्वारा अब तक जिला में बने कंटनमेंट जोन में 48 हजार 65 किट वितरित की जा चुकी है। आयुष विभाग द्वारा दी जा रही किट में आयुष क्वाथ (इम्यूनिटी बुस्टर) व गुडुची घन वटी नामक गोलियां शामिल है।

https://propertyliquid.com


                   उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि एकजुटता व संकल्प से ही हम इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीत सकते हैं। आयुष विभाग  रोग प्रतिरोधक औषधि किट वितरित कर लोगों में इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम कर रहा है। कोरोना महामारी की इस चुनौती का सामना करने के लिए स्वस्थ शरीर व व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होना बहुत जरूरी है। आयुर्वेदिक औद्यधि का उपयोग व नियमित योग करने से शरीर के साथ-साथ व्यक्ति का बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव भी बहुत जरूरी है।


उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया है कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सभी सहयोग करें और प्रशासन की हिदायतों का पालन करें। मास्क का प्रयोग जरुर करें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम छह फिट की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि आमजन कोविड-19 के नियमों की पालना करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

                   जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कंटनमेंट जोन में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए औषधि किट वितरित की जा रही है। अब तक जिला में बने सभी कंटनेमेंट जोन में यह किट वितरित की गई है और अब भी यह किट कंटनमेंट क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है। इसके अलावा आमजन के लिए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक जिले में आयुर्वेदिक संस्थाओं के माध्यम से वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार नागरिकों को सावधानी के साथ-साथ कोसा जल ताजा व सुपाचय भोजन, हल्दी, जीरा, लहसुन, धनिया का प्रयोग 150 ग्राम दूध में उबालकर उसमें तुलसी, सौंठ, दाल चीनी, काली मिर्च का काढा बनाकर प्रतिदिन लेना चाहिए। इसके अलावा प्रात:10 ग्राम च्वनप्राश, गिलो का काढा, आंवला, हल्का व्यायाम, प्राणायाम  करना चाहिए। इसके साथ-साथ नागरिक सामाजिक दूरी बनाकर रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में लाएं तेजी : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्ेश्य पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सरकार के लिए यह योजना कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि योजना की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। अधिकारी परिवार पहचान के कार्य में तेजी लाएं और सरकार द्वारा रखे निर्धारित समय अवधि में योजना कार्य को पूरा करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करें।


अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में परिवार पहचान पत्र कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, एनआईसी डीआईओ रमेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहे कि परिवार पहचान पत्र कार्य में तेजी लाई जाए। अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें, ताकि जल्द से जल्द जिला में परिवार पहचान पत्र कार्य को सौ प्रतिशत पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही या ढिलाई न बरती जाए। प्रत्येक अधिकारी परिवार पहचान पत्र कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की दिशा में बेहतर योजना है। इसका उद्ेश्य परिवार का डाटाबेस तैयार करने के साथ-साथ पात्र व्यक्ति को पारदर्शी रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को परिवार पहचान पत्र के महत्व व योजनाओं के लाभ के लिए इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दें, ताकि वे स्वयं आगे आकर अपना परिवार पहचान पत्र बनवाने या अपडेट में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गांव में सरपंच व शहर में एमसी का सहयोग लिया जाए। इसी के साथ ग्राम सचिव गांव में सरपंच के माध्यम से ग्रामीणों के माध्यम से मुनादी करवाएं, ताकि लोग अपना परिवार पहचान बनवा सकें। उन्होंने कहा कि शहर में वार्ड वाइज व गांव में सक्षम युवाओं के माध्यम से लोगों से परिवार पहचान पत्र से संबंधित जानकारी एकत्रित कर फैमली आईडी अपडेट किया जाए। तेजी के साथ इस कार्य को किया जाए और इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।


उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें। उन्होंने बताया कि योजना का भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन आदि स्कीम को पहले ही इसे जोड़ा जा चुका है। आगामी समय में प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के साथ ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपना परिवार पचान पत्र को अपडेट करवा लें और अभी तक किसी ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो भी जरूर बनवा लें। परिवार पहचान पत्र का अपडेट करने का कार्य सभी सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीआईए सिरसा की टीम पर जानलेवा हमला करने के प्रयास में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

For Detailed News-

सिरसा : जिला की सीआईए सिरसा की टीम पर चैकिंग के दौरान टाटा सफारी गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से गाड़ी चढाने के प्रयास में दो व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है । जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि कल सीआईए सिरसा की एक टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रानिया चुंगी पर मौजूद थे। टीम को सूचना मिली की एक गाड़ी टाटा सफारी नम्बर HR 22G 9400 जिस में दो व्यक्ति सवार है गाड़ी के अन्दर गैर कानूनी सामान है । सूचना मिलने पर सीआईए टीम ने बांदरा वाली पुलिया पर नाका बन्दी शुरु की थोड़ी देर बाद भम्भूर गांव की तरफ से एक टाटा सफारी गाड़ी HR 22G 9400 आती दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे । सीआईए टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवारों ने सीआईए कर्मचारी हवलदार सुनील कुमार को जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मारनी चाही। हवलदार सुनील कुमार ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई जिसे गिरने के कारण चोटें लगी है। सीआईए टीम द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में हत्या के प्रयास व सरकारी डयूटी में बाधा डालने पर धारा 307,332,353,186 भारतिय दण्ड संहिता के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान उक्त टाटा सफारी गाड़ी को बरामद कर लिया है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सीआईए सिरसा की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही

लाखों रुपए कीमत की 2 किलो 800 ग्राम अफीम सहित दो तस्कर काबू

सिरसा : जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने करीब पांच लाख रुपऐ कीमत की अफीम बरामद कर दो तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुपेन्द्र सिंह ने बताया कि सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार की पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो अफीम तस्करों को काबू कर उनके कब्जा से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि प्रथम घटना में सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिलने पर गांव माधोसिघाना क्षेत्र से कार सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है । उन्होंने बतलाया की पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दिलप्रीत सिहं उर्फ गोना पुत्र सुखदेव सिहं वासी मल्लेकां के रुप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर इस संबंध में सदर थाना सिरसा में सप्लायर समेत दो व्यक्तियो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।

https://propertyliquid.com

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी घटना में सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक औमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रानियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है । उन्होंने बतलाया की पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरोतम कुमार उर्फ बब्बू पुत्र मुलखराज वासी वार्ड न. 5 रानियां के रुप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर इस संम्बंध में थाना रानियां में दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके बारे में भी कार्यवही की जाएगी।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

सिरसा, 12 दिसंबर।


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने बताया ने बताया कि इस लोक अदालत मे कुल 748 केस निपटाने के लिए रखे गए जिसमें से 402 केसों का निपटान कर 60 लाख 49 हजार 643 रुपये की राशि समायोजित की गई। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय लोक अदालत में मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 261 केस रखे गए जिनमें से 93 केसों का निपटारा किया गया, जिनमें 46 लाख 49 हजार 643 रुपये की राशि समायोजित की गई। इसके अलावा 487 प्री-लिटिगेटिव केसों में 309 केस का निपटारा हुआ जिनसे 14 लाख रुपये की राशि समायोजित की गई।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

https://propertyliquid.com


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इस लोक अदालत के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया, जिसमें सिरसा में जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, प्रिंसिपल जज जसबीर सिंह कुंडू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पीके लाल, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सविता कुमारी, ऐलनाबाद में सिविल जज जूनियर डिविजन संदीप कुमार तथा डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिविजन विनय शर्मा की अध्यक्षता में बैंच शामिल हैं।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पात्र व्यक्तियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए करें प्रेरित, गांवों में मुनादी के माध्यम से करें जागरुक : मंडलायुक्त चंद्रशेखर

सिरसा, 12 दिसंबर।

For Detailed News-


हिसार मंडलायुक्त एवं मतदाता रोल ऑब्जर्वर चंद्रशेखर ने शनिवार को जिला के गांव पतलीडाबर, भावदीन, मोरीवाला, भंभूर व खैरपुर के बूथ पर पहुंच कर विशेष अभियान के तहत बनाए जा रहे नए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों के कार्य का निरीक्षण किया और बीएलओ को जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ नगराधीश संदीप कुमार, तहसीलदार चुनाव हनुमान दास, तहसीलदार सिरसा श्री निवास, कानूनगो सतपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला में विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर कैंप लगा कर 13 दिसंबर रविवार को भी मतदाता पहचान पत्र बनाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com


निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि अपने-अपने बूथों पर ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठïा से ड्यूटी की पालना करें और पात्र व्यक्तियों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए, इसके लिए गांवों में मुनादी व प्रचार के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाए।


मंडलायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर 15 दिसंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चलेगा। इसी कड़ी में 12 व 13 दिसंबर रविवार को जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैंप लगा कर पात्र व्यक्तियों के वोट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के इस अभियान के अन्तर्गत मतदाता सूची शुद्ध व त्रुटिरहित तैयार करने हेतू निरंतर स्तत प्रयास जारी है। चन्द्रशेखर ने बताया कि एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके (जिनका जन्म एक जनवरी 2003 से पूर्व हो हुआ है) वे सभी पात्र पुरूष/महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाये हैं, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।